गोविन्दपुर में दो बच्चों की मां की हत्या, सास-ससुर गिरफ्तार
नवादा : नवादा के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के अम्बेडकर नगर गांव में दहेज दरिंदों ने शनिवार की देर शाम दो बच्चों की मां की हत्या कर दी । साक्ष्य को नष्ट करने के लिए शव को आनन फानन में जला दिया गया । इस बाबत मृतक के पिता के बयान पर थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आठ को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर सास-श्वसुर को गिरफ्तार किया है । शेष फरार होने में सफल रहा है ।
जहानाबाद जिले के कोच निवासी जहानाबाद न्यायालय के अवकाश प्राप्त पेशकार कमला सिंह का आरोप है कि उन्होंने अपनी पुत्री नीतू कुमारी की शादी वर्ष 2015 में गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के अम्बेडकर नगर गांव में सुनील सिंह के पुत्र कृष्णा सिंह के साथ की थी। शादी के बाद से ही दहेज के रूप में बुलेट मोटरसाइकिल के अलावा रोजगार के लिए दो लाख रूपये नकद की मांग की जा रही थी। इस क्रम में दो पुत्र का जन्म हुआ । सबसे छोटा पुत्र आठ माह का है। हरबार समझौता के बावजूद प्रताङित किये जाने की सूचना मोबाइल पर लगातार प्राप्त हो रही थी।
शनिवार की देर शाम श्वसुर सुनील सिंह, सास किरण देवी, पति कृष्णा सिंह, रामप्रवेश सिंह समेत आठ लोगों ने मिलकर पुत्री की हत्या कर शव को बगैर सूचना दिये जलाकर साक्ष्य को नष्ट कर दिया । पुत्री की हत्या की सूचना पङोस वालों ने मोबाइल पर दी।
थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि पिता के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज दर्ज कर त्वरित कार्रवाई कर सास-श्वसुर को गिरफ्तार कर लिया गया है । शेष अभियुक्त घर छोङ फरार हो ने में सफल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं । छोटे बच्चे को फिलहाल नानी के हवाले किया गया है जबकि बङा लङका अपनी बुआ के पास बिहारशरीफ में है।
अंडर 19 के लिए नवादा टीम घोषित
नवादा : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए नवादा टीम की घोषणा कर दी गई है। दीपक कुमार को टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि राजीव नयन उपकप्तान बनाए गए हैं। टीम के अन्य सदस्यों में समीर राज, अभिषेक कुमार, इरशाद रहीम, प्रदुमन कुमार ,लव कुश कुमार विकेटकीपर ,नाजिश इकवाल, अजय यादव , अदीब खान, अदनान, ऋतिक रोशन, रॉनित कुमार, अभिषेक रंजन, अल हफीज, भीष्म पितामह शामिल हैं। वहीं सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में पंकज यादव, सुभाष तेंदुलकर, राहुल कुमार तथा सोनू मौर्या को रखा गया है।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद ने टीम की घोषणा की। इस टीम के कोच सुरेश यादव तथा मैनेजर अजय कुमार नियुक्त किए गए हैं। विगत 10 दिनों से अंडर-19 जिला की टीम का कैंप कादिर गंज तथा लौंद क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहा था।
अंडर-19 टीम के सिलेक्टर यशवंत सिन्हा, अरुण यादव एवं सुनील कुमार ने खिलाड़ियों का चयन किया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, उपाध्यक्ष रंजीत पटेल, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव आशुतोष चंद्र, कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, राजेश कुमार मुरारी, राजेश कुमार, प्रशांत रॉय, श्यामदेव मोदी, विकास कुमार, दिनेश प्रसाद ने टीम में शामिल खिलाड़ियों को बधाई दी है।
आग लगने से दस बीघे में लगी गेहूं की फसल राख़
नवादा : नवादा के काशीचक थाना क्षेत्र केे लालबीघा गांव के पारवती नदी खंधा में आग लग जाने से दस बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। सूचना पाकर आग बुझाने दौड़े ग्रामीणों ने अथक प्रयास से धधकती आग पर काबू पाया तबतक देर हो चुकी थी ।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त खंधा में पहले कुछ खेत में हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई की गई थी । गेहूं की खूंटी को जलाने के लिए किसानों ने जो आग जलाई थी उसकी बची चिंगारी ने नजदीक रहे खेत के गेहूँ की फसलों को अपनी चपेट में ले लिया । जिससे ग्रामीण रामानुज सिंह , फुल्ली , शैलेंद्र सिंह , मौली सिंह आदि किसानों के करीब दस बिगहा खेत में लगी फसल जल गई । रामनवमी होने के कारण अधिकांश ग्रामीण महावीरी पताका फहराने में व्यस्त थे । लिहाजा इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया । खंधा में मवेशी चरा रहे चरवाहों ने गांव जाकर खेत में आग लगने की सूचना दी । तबतक आग विकराल रूप धारण कर चुका था ।
आनन फानन में बोरिंग चालू कर आग पर काबू पाया गया। घटना बाद शाहपुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुँची तबतक ग्रामीण मामला निबटा चुके थे। मुखिया प्रतिनिधि कैलाश पासवान ने आगलगी से पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
गोविन्दपुर में युवती की दहेज़ दरिंदों ने की हत्या?
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के डुमरी गांव में 19 वर्षीया युवती की दहेज़ दरिंदों ने हत्या कर दी। साक्ष्य को नष्ट करने के बाद उन्होंने शव को जला दिया। शनिवार की देर शाम घटित घटना की जांच पुलिस ने आरंभ की है ।
बताया जाता है कि 19 वर्षीया प्रीति कुमारी की शादी तीन वर्ष पूर्व डुमरी के कृष्णा प्रसाद सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे। शनिवार की देर शाम उसकी हत्या कर शव को आनन फानन में बगैर परिजनों को सूचना के ही जला दिया गया ।
इस बावत थानाध्यक्ष ज्योति पुंज ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दी गयी है। उनके आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है । ग्रामीण डायरिया से हुई मौत का हवाला दे रहे हैं।
आग लगने से दो बीघे में लगी फसल नष्ट
नवादा : नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मेघिपुर के बधार में आग लगने से दो बीघे में लगी गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई। इस अग्निकांड की घटना में कृष्णा सिंह एवं संजय सिंह ने घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमम दस्ते को बुलाया गया। तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
आग की इतनी तीव्रता थी कि देखते-देखते लगभग दो बीघे गेंहू की फसल जलकर स्वहा हो गयी। हालांकि आग की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने भी आग पर काबू पाने के लिये भरसक प्रयास किया। लोग जैसे हुआ वैसे कोई समरसेबल से तो कोई अपने डीजल पम्प सेट से आग बुझाने का प्रयास किया। आग लगने के कारणों का सही पता नही लग पाया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी शुक्रान्त राहुल ने अपने हल्का कर्मचारी को भेजकर मामले की जांच करवाई।
42 एकङ भूमि में लगी फसल राख
नवादा : तापमान में बृद्धि के साथ अग्निकांड की घटनाएं भी बढ़ गईं हैं। पिछले दो दिनों के अंदर नवादा जिले में करीब सौ एकड़ भूमि में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो चुकी है। ऐसे में किसानों के घरों में अन्नसंकट के साथ पशुओं के बीच चारा का संकट भी उत्पन्न होना तय माना जा रहा है।
ताजा मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव पंचायत की है। कंधा गांव में रविवार की दोपहर बाद गेंहू की फसल लगी खेत में अचानक आग लग जाने से करीब डेढ़ दर्जन किसानों के 40 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई।उधर हाजीपुर गांव में दो किसानों का करीब एक एकड़ गेंहू जल गई । इस प्रकार अबतक 42 एकङ से अधिक की गेहूं फसल जलकर खाक हो गया । जबकि अभी अन्य स्थानों से समाचार आने शेष है।
ऐसा बिजली के तारों के फसल लगी खेतों में टूटकर गिरने व उससे उठी चिंगारी के कारण हो रहा है। बिजली विभाग इस मामले में चुप्पी साधे हुए है । यह तब हो रहा है जब विभाग जर्जर तारों को बदलने का दावा करती हैं ।
दूसरी ओर नारदीगंज, डोमाबर गांव में भी गेहूं के खेत में आग लगने से तकरीबन 6 से 7 एकड़ में लगी फसल व बोझा जलकर राख हो गया। घटना 3 बजे दोपहर की है। आग बुझाने के प्रयास में जुटे किसानों ने बताया कि इस घटना में किसान आनन्दी कुमार,गाजो महतो,मोहन चौहान, श्री महतो,,बलिराम प्रसाद,अर्जुन चौहान,भीम नारायण प्रसाद समेत अन्य किसानों का 20 से 25 एकड़ में लगी गेहूं की फसल आग से क्षतिग्रस्त होने का अनुमान है।