व्यवसायियों ने कहा नेशन फर्स्ट, गिरिराज को समर्थन
बेगूसराय : मारवाड़ी मोहल्ला स्थित एक धर्मशाला में जिला व्यवसायी महासंघ के बैनर तले 22 व्यवसायी संघों ने बीती रात एक साथ बैठक कर एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह को अपना समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर कई बार मोदी—मोदी एवं भारत माता की जय के नारे भी लगे। व्यवसायियों ने हाथ उठाकर तथा तालियों की गड़गड़ाहट से गिरिराज सिंह के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। इस अवसर पर विस्तारित बैठक को संबोधित करते हुए बड़े व्यवसायी रामू खेमका ने कहा कि देश पहले, व्यवसाय बाद में है। देश को सुरक्षित हाथों में रखने के लिए जिले के तमाम व्यवसायी एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में अपना मतदान करेंगे। साथ ही अपने आसपास के मोहल्लों में एनडीए के पक्ष में मतदान करने को लेकर जनसंपर्क अभियान भी चलाएंगे। मौके पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं स्वर्ण व्यवसायी जयराम दास ने कहा कि 29 अप्रैल तक शहर के एक—एक व्यवसायी अपने को गिरिराज सिंह मानकर लोगों के बीच एनडीए के पक्ष में मतदान के लिए काम करेंगे। परिणाम निकलने के बाद हमारी समस्याओं को लेकर गिरिराज सिंह आगे काम करेंगे। इस अवसर पर कोलकाता से एनडीए के पक्ष में प्रचार करने आए बड़े व्यवसायियों ने कहा कि हमें यह ध्यान रखना है कि बेगूसराय के व्यवसायियों को पलायन नहीं करना पड़े। ऐसे में माहौल व्यवसायियों के पक्ष में रहे। इसके लिए एनडीए प्रत्याशी को जिताना है। उन्होंने कहा कि कभी बेगूसराय के व्यवसायियों को अपराधियों के डर से पलायन करने की नौबत आई थी। उस स्थिति को पुनः बहाल नहीं होने देना है। इस अवसर पर एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह काे बुके एवं अंग वस्त्र से महासंघ अध्यक्ष गंगा डेयरी के निदेशक अखिलेश कुमार एव महासंघ के महासचिव हंस मोटर के प्रबंधक अजीत गौतम ने सम्मानित किया।
क्या कहा गिरिराज सिंह ने
बैठक को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में जब भी मोदी की बात आती है तो उससे गिरिराज सिंह का नाम अवश्य जुड़ जाता है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने विकास योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि अब गांव की लाखों माताओं को धुएं की समस्या नहीं झेलनी पड़ती, ये विपक्ष काे दिखाई नहीं पड़ता है। साथ ही जात धर्म पूछे बगैर 5 लाख के स्वास्थ्य कार्ड, चमचमाती सड़क और बेगूसराय के लिए योजनाओं की एक लंबी फेहरिस्त एकमुश्त देना विपक्षियों को दिखाई नहीं पड़ता है। आज पूरी दुनिया में देश का नाम बुलंदियों पर ले जाने और हर देश के लोगों द्वारा मोदी से हाथ मिलाने को आतुर होना, हम देशवासियों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है और विरोधी पाकिस्तान को खुश करने वाले बयान दे रहे हैं।
इस अवसर पर पूर्व मेयर आलोक अग्रवाल, भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज शर्मा, चुनाव प्रभारी बाबूलाल, व्यवसायी नेता लखीसराय के नरेश साहू, गायक संतोष पोद्दार, आरएसएस के प्रेम शंकर, मारवाड़ी सम्मेलन के जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार, मृत्युंजय कुमार, नेत्री अनिता राय, वीरेंद्र चौधरी, पूर्व वार्ड पार्षद सह व्यवसायी रंजीत दास, जदयू नेता संजय दिवाकर सहित शहर के काफी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे।
महागठबंधन प्रत्याशी डॉ. तनवीर हसन ने किया जनसंपर्क
बेगूसराय : महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ तनवीर हसन के नेतृत्व में आज एक जनसंपर्क अभियान बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों—खातोंपुर, सूजा, भररा, सांख, तरैया, तुलसीपुर, ब्राइट, नीमा चांदपुरा, शेरपुर परना, अझोर, बन्दुआर, किल्ली, वासुदेवपुर, कोरिया, मोहनपुर, खम्हार, जीनतपुर, राजोरा में चलाया गया। जनसंपर्क अभियान सुबह दस बजे पार्टी कार्यालय बाघा से शुरू किया गया। सैकड़ों मोटर साइकिल व अन्य वाहनों पर सवार कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विभिन गांवों का दौरा किया। भावी सांसद एवं चहेते महागठबंधन प्रत्याशी डॉ तनवीर हसन को अपने बीच देख कर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। लोग महागठबंधन जिंदाबाद, डॉ तनवीर हसन जिंदाबाद, राहुल—सोनिया जिंदाबाद, उपेंद्र कुशवाहा जिंदाबाद, मुकेश साहनी जिंदाबाद, जीतन राम मांझी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। डॉ तनवीर हसन के रूप में बेगूसराय की जनता एक आशा की किरण देख रही है जो यहां के शोषित, वंचित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, युवा, किसान एवं जनता के लिए रात—दिन काम करने का माद्दा रखता है। डॉ तनवीर हसन को सांसद बनने के बाद उन्हें इंसाफ मिलेगा साथ ही साथ वे जुमलेबाजों से छुटकारा दिलायेंगे और देश में महागठबंधन की सरकार राहुल गांधी के नेतृत्व में बनेगी। इस जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए मोहम्मद मासूम खान युवा राजद नेता मुखी भगत राजद नेता मोहम्मद कासिम प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर रजक मोहम्मद हैदर अशोक पासवान त्रिभुवन राय बबलू यादव आरजू खान अमित कुमार कांग्रेस नेता अशोक सिंह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अरशद खान ललन सहनी सुरेंद्र साहनी विकास पासवान मोहम्मद इकबाल इत्यादि।
निरंजन सिन्हा