13 मई : सिवान की मुख्य ख़बरें

0
30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें

एडीजे व डीएलएसए के सचिव ने क्वारंटाइन केंद्र का किया निरीक्षण

  • सूखे राशन का किया गया वितरण
एडीजे जीवनलाल की अध्यक्षता में डीएलएसए के न्यायाधीशों की टीम ने किया राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण।

सिवान : एडीजे जीवनलाल की अध्यक्षता में डीएलएसए के सचिव एनके प्रियदर्शी ने सिसवन प्रखंड के चैनपुर बावनडीह स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में चल रहे क्वारंटाइन केंद्र का निरीक्षण किया तथा वहाँ रह रहे प्रवासी लोगों का हाल चाल जाना। इस दौरान उन्होंने वहां मिलने वाली सुविधाओं का जायज़ा लिया। न्यायाधीशों की टीम ने केंद्र के शौचालय, भोजन की व्यवस्था, सैनिटाइजेशन, कोरोना स्क्रीनिंग एवं प्राथमिक उपचार का जायजा लिया।
केंद्र पर तैनात चिकित्सकों से बात की और उनका हौशला अफजाई किया।

एडीजे जीवनलाल, सचिव प्रियदर्शी एवं एसीजेएम जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में चैनपुर हाई स्कूल के प्रांगण में पूर्व से चयनित लगभग 50 जरूरतमंद परिवारों को सूखा अनाज, मास्क, सैनिटाइज़र, साबुन आदि सामानों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडेय, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव एडवोकेट राजीव रंजन, एडवोकेट गणेश राम सहित लोक अदालत के कर्मी रंजीत दुबे, बलवंत कुमार, मनीष कुमार, प्रभात कुमार, पीएलवी एवं स्थानीय ओपी थाना के प्रभारी राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

swatva

डॉ विजय कुमार पांडेय

मिठाई दुकानदार को मारी गोली, स्थिति गंभीर

सिवान : एक तरफ लोग वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से डरे और सहमे हुए है, वहीं दूसरी तरफ अपराधियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। सिवान में प्रत्येक दिन अपराधियों द्वारा कहीं न कहीं लूट और हत्या जैसी घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है। उनके अंदर न कानून का डर है और न ही पुलिस का डर है।इस क्रम में नगर थाना क्षेत्र के नया किला मुहल्ला में मंगलवार को देर संध्या दो गुटों में भिड़ंत हो गयी, जिसमे एक गुट से दर्जनों राउंड फायरिंग की गई।

घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस घटना स्थल से गोली का खोखा प्राप्त कर और एफआईआर दर्ज कर ही संतोष कर ली। इस घटना में किसी की गिरफ्तार तक नही हो सकी है। तब तक आज बुधवार को जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर बाजार में दिन दहाड़े अपराह्न 4 बजे अपराधियो ने एक मिठाई दुकान पर अंधाधुन फायरिंग कर दिया।

इस फायरिंग की घटना में मिठाई दुकानदार अच्छे लाल साह के सिर और सीना में दो गोली लगी जिससे लहूलुहान हो कर जमीन पर ढेर हो गए। वहाँ अफरा तफरी मच गई। अपराधियो की संख्या दो थी,जो अपाची मोटर साइकिल पर सवार थे। घटना का अंजाम देकर अपराधी आराम से हथियार लहराते निकल गए।अफराधियो के जाने के बाद लोगों ने अच्छे लाल साह को उपचार के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया,जहाँ चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति देख कर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर जांच में जुट गई है।

अवधेश शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here