13 मई : बक्सर की मुख्य ख़बरें

0
बक्सर की मुख्य ख़बरें

ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव चार सुरक्षा कर्मी घायल

बक्सर : राज[पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसही पुल पर लोगों की आवाजाही पर निगरानी के लिए तैनात पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया इस हमले में चार पुलिस कर्मी के घायल होने की सूचना है। चौकीदार सहित चार पुलिस कर्मी के घायल होने की सूचना मिली है। बताया जाता है कि धर्मवती नदी पर बने बसही पुल, जो बक्सर और रोहतास जिला का बोर्डर क्षेत्र है। कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रसाशन द्वारा इसकी निगरानी के लिए पुलिस की तैनाती की थी ताकि बेवजह कोई व्यक्ति एक जिला से दूसरे जिला में प्रवेश न कर सके।

मंगलवार को इस पुल से एक ग्रामीण जा रहा था जिसे पुलिस ने रोका और उसे जाने से माना किया जिसके विरोध में ग्रामीण जमा हो गए और पुलिस का विरोध करने लगे पुलिस के लाख समझने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने और पुलिस पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में पुलिस अधिकारी भीम यादव, चौकीदार कमला यादव, तथा दो सुरक्षा गार्ड सहित चार घायल हो गये। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रंजित कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस उपद्रवियों की पहचान करने में जुट गयी है। शीर्घ ही दोषियों के खिलाफ क़ानूनी करवाई की जाएगी।

swatva

कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, दर्ज हुई प्राथमिकी

बक्सर : बक्सर सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी का फोन पर एक व्यक्ति को 24 घंटे के अंदर बता देने की धमकी देने की ऑडियो क्लिप तेज़ी से वायरल हो रही है। विधायक फ़ोन पर सभी मर्यादा को भूल उस शख़्स से गाली गलौच भी कर रहे है।

इस मामले में सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी सहित उनके दो प्रबल समर्थक चन्दन मिश्र उर्फ़ निल्लू, बडकागांव तथा नितीश कुमार, दलसागर पर औधोगिक थाना बक्सर में नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है। विधायक अपने बिगड़े बोल के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते है। विवादों से उनका पुराना नाता रहा है। दो साल पूर्व जिले के भवन निर्माण अभियता से रंगदारी मांगने का मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है। करीब पाच माह पूर्व की एक घटना है, अपनी ही पार्टी के एक छोटे कद के नेता ने विधायक पर अपहरण कर फिरौती मागने का आरोप का मामला सामने आया था। इन सभी मामलों में पुलिस फ़िलहाल जाँच कर रही है। तबतक की एक और नया मामला सामने आ गया है।

जिले में कोरोना के नए मामलों ने बढ़ाई चिंता

बक्सर : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या शून्य हो गयी थी लोग राहत भरी सास ले रहे थे की बुधवार को स्वास्थ विभाग के न्यूज़ बुलेटिन में कोरोना संक्रमित तिन नए व्यक्तियों के पाए जाने की पुष्टि की। ये सभी लोग नवानगर प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले बताये जाते है, सभी कोरोना संक्रमित मरीजो की उम्र लगभग 19, 23, 25, है, ये सभी हाल वक्त में दिल्ली से ट्रक में छिपकर अपने गांव नवानगर आये थे।

बुधवार को जिला प्रसाशन ने यह जानकारी मीडिया को दी। पिछले सप्ताह एनएमसीएच अस्पताल पटना से जिले का एक मरीज के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो जाने से प्रसाशन ने राहत की सास ली। तब प्रसाशन और आम जनता में यह उम्मीद जगी की अब जिला रेड जोन से अरेंज जोन में कन्वर्ट हो जायेगा, लेकिन जिले में कोरोना संक्रमित के नए मरीज मिलने से प्रसाशन और आम जनता के उम्मीदों पर पानी फिर गया। जिले में कोरोना संक्रमित मरीज का 1, मई को अंतिम रिपोर्ट भेजा गया था।

शेषनाथ पाण्डेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here