13 मई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0
30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

एनटीपीसी ने लेबर कॉलोनी में किया राशन पैकेट का वितरण

बाढ़ : पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी परियोजना ने अपने जनकल्याण कार्यक्रम को जारी रखते हुये लॉकडाउन की अवधि में लेबर कॉलोनी में अवस्थित कुल 40 संविदा श्रमिकों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इस प्रकार आर एण्ड आर विभाग द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम से करीब दो हजार संविदा श्रमिकों के बींच राशन पैकेट वितरण किया गया है। श्रमिकों को परियोजना की ओर से समय-समय से लाभ दिया जा रहा है। वितरण के दौरान श्री हरजीत सिंह,परियोजना के मानव संसाधन महाप्रबंधक हरजीत सिंह एवं यांत्रिक निर्माण महाप्रबंधक जयदेव परीदा द्वारा वितरण के समय सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन करते हुये वितरण किया गया।यह कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री आरके सिंह के निर्देशानुसार किया गया।

श्रमिकों ने एक-दूसरे के बीच एक-एक मीटर से अधिक दूरी पर पंक्ति बनाकर बारी-बारी से अपना पैकेट ग्रहण किया। इस बीच सभी श्रमिकों को एनटीपीसी कार्यकारी निदेशक आसित कुमार मुखर्जी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा दिशानिर्देश भी दिये जा रहे थे।सर्वविदित है कि कोरोना वाइरस संक्रमण के गंभीर दुष्प्रभावों से लोगों को सुरक्षित रखने के कारण भारत सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन की सीमा को बढ़ा दिया है।

swatva
संविदा श्रमिकों के बींच राशन वितरण करते एनटीपीसी के अधिकारी

इसका संज्ञान लेते हुये एनटीपीसी ने श्रमिकों तक ज़रूरतमंदों को राशन सामानों में क्रमशः 3 किलो आटा, 2 किलो चावल,एक लीटर तेल,एक किलो दाल, एक किलो चीनी और आधा किलो नमक चरणबद्ध तरीके से मुहैया कराया जा रहा है। वितरण के समय श्रमिकों की संख्या का नियमन किया जाता है ताकि एक समय पर ज़्यादा भीड़ इकट्ठा ना हो।जनकल्याण के साथ बाढ़ परियोजना विद्युत उत्पादन के अपने प्राथमिक उद्देशय को गंभीरता से निभा रहा है। दफ्तरों और निवास स्थलों में समय-समय पर सैनिटाजेशन किया जा रहा है। प्लांट परिसर के दोनों प्रवेश द्वार के बाहर वॉश बेसिन संचालित हैं और प्रमुख स्थलों के पास सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है जिस कारण सभी कर्मचारी व श्रमिक नियमित रूप से अपने हाथ धोकर ही कार्यस्थल में काम करने जा रहे हैं।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here