Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

13 मार्च : सारण की मुख्य ख़बरें

चोरों ने गहने सहित कई कीमती सामान उड़ाए

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर स्थित तनुजा विवाह भवन के समीप एक भवन से चोरों ने नगद, गहना व कीमती सामान उड़ा लिए। सुबह जब पड़ोसियों ने गृह स्वामी को फोन कर सूचना दी। तब इस घटना की जानकारी उन्हें मिली। घर की हालत देख विणा देवी का संतुलन बिगड़ने लगा। वहीं सूचना दिए जाने पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आगे की कार्यवाही शुरू की।

तंबाकू मुक्ति के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

सारण : छपरा शहर के स्थानीय एकता भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तंबाकू मुक्ति पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन अपर उपाधीक्षक सह जनसंचारी रोग पदाधिकारी डॉ अमरेंद्र प्रसाद सिन्हा और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर की। वहीं इस अवसर पर तंबाकू से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई तथा जागरूकता अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों का प्रारूप यह बताया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा चलंत मेडिकल टीम का गठन किया गया है। जिसमें 90 स्वास्थ्य कर्मी है जो प्रखंड स्तर के सभी विद्यालयों में जाएंगे और वहां कार्यशाला कर छात्रों को तंबाकू से बचने का उपाय बताएंगे। इस अवसर पर प्रभारियों सहित हजारों की संख्या में चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।

8 पीडीएस दुकानों के लाइसेंस रद्द

सारण : छपरा सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा ने जन वितरण प्रणाली के दुकानो मे अनियमितता के आरोप में 8 दुकान के लाइसेंस को रद्द कर दिए।  उन्होंने बताया कि दुकानों की नियमित जांच प्रखंड पदाधिकारियों के द्वारा कराया गया। जहां अनियमितता पाए जाने के बाद स्पष्टीकरण मांगी गई थी। जो कि संतोषजनक नहीं था। जिसके कारण इस तरह की कार्रवाई की गई। जिसमें सदर प्रखंड के तारकेश्वर बैठा, रामनाथ सिंह, रामपुर नूर नगर कृषि शाखा सहयोग समिति के लाइसेंस मांझी कृष्णा सिंह, जलालपुर भोला मांझी, एकमा माधुरी कुंवार, बनियापुर चंद्रमा सिंह, परसा शैलेश सिंह जैसे विक्रेताओं के दुकान शामिल है।

लोक सभा चुनाव को ले कार्रवाई हुई तेज

सारण : छपरा जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को लेकर 135 हिस्ट्रीसीटरो  के खिलाफ सीए के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने आलाअधिकारियों को दी। वहीं 5 हजार से अधिक उपद्रवियों के खिलाफ धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही सीसीए 12 के तहत दो कुख्यात अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए 17 बंदियों को छपरा मंडल कारा से दूसरे मंडल कारा में शिफ्ट किया गया, अभी कुछ बंदी वैसे भी है जिन्हें चयनित कर रखा गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 50 अपराधियों के खिलाफ सीसीएल के तहत कार्रवाई कर दी गई है। जबकि शराब माफियाओं को भी चिन्हित किया जा रहा है। जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह सारी व्यवस्थाएं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर की जा रही है।

आपसी विवाद में मरी गोली

सारण : छपरा नयागांव थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी राजेश साहनी और हेमलाल भक्त के बीच हुई विवाद में हेमलाल ने राजेश साहनी को गोली मार दी। जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं परिजनों द्वारा राजेश को सोनपुर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं घटना की खबर मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हेमलाल के पुत्र आयुष कुमार को गिरफ्तार कर लिया जबकि हेमलाल भागने में सफल रहे। जिसके लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी जारी।

सीसीएम ने किया औचक निरीक्षण

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे, छपरा जंक्शन का सीसीएम राधे श्याम ने जंक्शन स्थित वेटिंग रूम, प्लेटफार्म तथा साफ सफाई का औचक निरीक्षण किया। सफाई को लेकर कई निर्देश दी, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में गति लाने की बात कही। यात्री सुविधा के लिए विभिन्न बैंकों के एटीएम की सेवा देने की बात कही। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक एसके राठौर, चीफ टीटीई आरएन साह, पीटी रवी कुमार सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद रहे।

आपसी विवाद में मरी चाकू

सारण : छपरा भेल्डी थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव का जान नामक युवक ने स्थानीय थाना में फर्द बयान दर्ज कराया की वह अपने घर पर कुछ काम कर रहा था। इसी बीच थाला मियां, आजीवन बीवी, हसीना खातून, मुन्नी बीबी के साथ कुछ बात को ले विवाद हो गया। इसी बीच इन लोगों ने चाकू से वार कर दिया। तथा आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दी, घटना के बाद युवक का इलाज सनी पीएसी में चल रहा है।

जिला आईकॉन अमित कुमार ने बढ़ाया मान

सारण : छपरा लोक सभा चुनाव के लिए जिला आईकॉन अमित कुमार ने पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में बिहार स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो में पहला स्थान हासिल किया। जबकि जेल्विन में भी प्रथम स्थान पाया। जीत की खुशी में उन्होंने बताया कि यह मेरा प्रैक्टिस और आत्म बल है तभी मैंने इस मुकाम को पाया। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि जिले में सुविधा के अभाव में खिलाड़ियों का मनोबल टूट रहा है और संसाधन नहीं रहने के बाद भी हमारे जैसे खिलाड़ी जिला व राज्य में नाम रोशन कर रहे हैं।

एसडीओ ने छापेमारी कर जब्त की अवैध पॉलिथीन

सारण : छपरा राज्य सरकार द्वारा बिहार में पॉलिथीन बंदी के बाद, सरकार के निर्देश के आलोक मे सदर एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा ने नगर निगम क्षेत्र के सैकड़ों दुकानों पर छापेमारी कर पॉलिथीन जाँच की जिसमें 70 से 75 किलो प्लास्टिक पॉलिथीन जब्त किया। तथा मौके पर ही लगभग 13000 हजार रूपये का हर्जाना भी वसूला। साथ में नगर थाना के दर्जनों पुलिस बल तैनात रहे। छापेमारी शहर के मौना चौक, लाह बाजार, साढा रोड सहीत विभिन्न दुकानों में की गई।

करंट लगने से एक की मौत

सारण : छपरा पन्नापुर थाना क्षेत्र के लगनी गांव निवासी वीरेंद्र शर्मा की पुत्री आरती कुमारी (15) की मौत बिजली करंट लगने से हो गई। बताया जाता है कि घर में लगे बिजली बोर्ड के समीप खुली तार को छूने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराने के लिए छपरा भेज प्राथमिकी दर्ज की।

शिक्षक संघ ने मूल्यांकन केंद्रों का किया दौरा

सारण : छपरा जिला माध्यमिक शिक्षक संघ एवं प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय स्थित मूल्यांकन केंद्रों का दौरा कर गुणवत्ता पूर्ण मूल्यांकन कार्यों का अवलोकन किया। जिला सचिव राजा राजेश, संयुक्त सचिव पुनीत रंजन, प्रमंडल सचिव चंद्रमा सिंह, शिक्षक नेता जटी विश्वनाथ मिश्रि, तथा सुरेश प्रसाद सिंह ने गांधी उच्च विद्यालय दौलतगंज, राजेंद्र कॉलेजिएट, विशेश्वर सेमिनरी, राजपूत उच्च विद्यालय, सारण एकेडमी एवं साधु लाल पृथ्वी चंद्र उच्च विद्यालय मूल्यांकन केंद्र का भ्रमण कर शिक्षकों को स्नेह प्यार देते हुए उनकी कर्तव्य निष्ठा एवं स्वच्छ मूल्यांकन कार्य की प्रशंसा की है। तथा उन्हें बधाई दी है सचिव राजा जी राजेश ने बताया कि मूल्यांकन निदेशक रामायण प्रसाद डाक्टर विदेश्वर राय, डाक्टर जनक देव, भारती मन धारी सिंह, राम यादी प्रसाद एवं छाया कुमारी वगैरह ने काफी सजगता से परीक्षकों के बीच मूल्यांकन कार्य की देखरेख कर रहे हैं।

पकड़े गए 67 बेटिकट यात्रियों

सारण : छपरा बनारस मंडल के छपरा कचहरी स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान 67 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। जिसके बाद जंक्शन स्थित मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया। जहां 65 यात्रियों ने जुरमाना भरी जिन्हें छोड़ दिया गया। बाकी को जेल भेज दिया गया।

ओडीएफ को ले हुई समीक्षा बैठक

सारण : छपरा नगर निगम कार्यालय मे आयुक्त संजय उपाध्याय की  अध्यक्षता मे नगर निगम क्षेत्र के विकास मित्रों के साथ ओडीएफ की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें 15 मार्च से सभी वार्डों में सुबह 70:00 बजे से प्रभात फेरी कर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत आयोजित इस बैठक में शत प्रतिशत ओडीएफ मुक्त करने की योजना बनाई गई। जिसको लेकर क्षेत्र में होने वाली समस्याओं का निदान करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र में खुले में शौच करने वाले लोगों को जागरूक करना है। तथा सरकार द्वारा शौचालय निर्माण के लिए दी जाने वाली सहायता राशि सही समय पर उपभोक्ताओं को दिया जाए। साथ ही जो भी आवेदन पूर्व से पड़े हुए हैं। उन्हें अविलम्ब पूरा करते हुए, जहां शौचालय नहीं है उसका नया आवेदन लेकर इस दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय, उपनगर आयुक्त ज्योति श्रीवास्तव, नगर प्रबंधक आसिफ सैराट, नगर सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार, अर्चना सिंह, सहायक सूर्य, मोहन सहित नगर निगम क्षेत्र के सभी विकास मित्र उपस्थित रहे।

स्काउट, गाइड कैम्प का हुआ आयोजन

सारण : छपरा गारखा प्रखंड के देवनारायण हाई स्कूल के मैदान में भारत स्काउट और गाइड द्वितीय सोपान कैम्प का उद्घाटन उप प्रधानाध्यापक मीरा शाही के द्वारा झंड तोलन कर किया गया। शाही ने कहा कि इस कैम्प में बच्चे अपना जीवन जीने की कला शिखते हैं। शिविर प्रधान कुमार निर्मल ने कहा कि हर प्रतिभागी अपनी साहस और ईमानदारी के बदौलत एक सच्चे देश भक्त बनते हैं। शिविर सहायक आशीष रंजन सिंह ने कहा कि अच्छे जीवन जीने के साथ-साथ एक अच्छे नागरिक बनाया जाता है। जयप्रकाश सिंह के द्वारा हाथ मिलाना, रस्सी गांठ, सिटी संकेत, खोज जानकारी, प्राथमिक चिकित्सा, पायनियरिग, आग जलाना इत्यादि गुर शिखाया गया।