Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

13 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

सीएन गुप्ता ने मोदी सरकार 2.0 की एक साल की उपलब्धियों को गिनाया

सारण : बीजेपी विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र की प्रतियां लेकर लोगों के घर-घर पहुंचे और मोदी सरकार-2 की एक साल की उपलब्धियों का बखान किया।

डॉ सीएन गुप्ता ने कहा, हर घर बीजेपी अभियान का कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा. इस मौके पर प्रधानमंत्री का पत्र तथा बीते एक साल में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कामों से संबंधित पुस्तिका का वितरण किया गया।

उन्होंने कहा, “हमारे इस इस अभियान का मकसद यही है कि हम अपनी बातों को जनता के पास रखें और उनके सुझावों और विचारों को एकत्रित कर केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजें।”

पूरे बिहार में इस कार्यक्रम को समर्थन मिलने का दावा करते हुए उन्होंने कहा, “हमारे इस अभियान को मिल रहा यह अभूतपूर्व जनसमर्थन वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी जी के सबल नेतृत्व और केंद्र सरकार द्वारा बीते 6 वर्षो में हासिल की गई ऐतिहासिक उपलब्धियों का परिणाम है.लोगों के मन में मोदी सरकार ने एक नई आशा का संचार किया है।”

कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए विधायक डॉ. सी एन गुप्ता ने कहा, “छपरा बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि अधिक से अधिक लोगों के घर जाकर इस अभियान को सफल बनाएं. इस कार्यक्रम को महाअभियान की शक्ल देते हुए प्रत्येक बूथ के हमारे सप्तऋषि व सभी कार्यकर्ता कम से कम 25 घरों तक प्रधानमंत्री जी की चिट्ठी और उपलब्धियों का पत्रक पहुंचाऐ।” इस मौके पर उनके साथ बीजेपी नेता श्रीनिवास सिंह,राजीव सिंह मौजूद थे।

पूर्व मंत्री की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

सारण : पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन कार्यक्रम आयोजित की गयी जिसमें वैश्यों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया और उनके तैल चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की, आर बी एस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्य्क्षता अंतराष्ट्रिय वैश्य महासम्मेलन के नवनियुक्त अध्य्क्ष आदित्य अग्रवाल ने स्वर्गीय ब्रजबिहारी प्रसाद को समाजवाद को बढ़ावा देने वाला और गरीबो का मसीहा बताया। उन्होंने बताया उनका जन्म 20 जुलाई 1949 को हुआ था और इनकी अपराधियों द्वारा 13 जून 1998 को इनकी निर्मम हत्या कर दी गयी थी, उन्होंने जीवन पर्यन्त वैश्यों को एकजुट करने का कार्य किया, वर्तमान में बिहार के शिवहर से इनकी धर्मपत्नी रमा देवी लोकसभा सांसद हैं।

अंतराष्ट्रिय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद ने बताया कि वैश्य शिरोमणि व बिहार सरकार में पूर्व मंत्री व एकता के परिचायक शहीद बृजबिहारी प्रसाद जी की आज 22 वीं पुण्यतिथि है।आज के दिन इनकी हत्या करवा दी गयी थी, आज वैश्य समाज बिहार के कोने कोने में उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित कर रहा है, एवं आदर भावना के साथ उन्हें नमन कर रहा है, आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक राजू ब्याहुत ने किया।

कार्यक्रम में शिरक़त करने वालो में मुख्य रूप से अंतराष्ट्रिय वैश्य सम्मलेन के नवनियुक्त अध्य्क्ष आदित्य अग्रवाल, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, अधिवक्ता डॉ दीनदयाल कुमार, अधिक्वता राजू कुमार, डॉ राजेश डाबर, उद्योगपति रवि ब्याहुत, कृष्ण कुमार वैष्णवी, विजय कुमार ब्याहुत,सुनील कुमार, गिरधारी प्रसाद, कृष्णमोहन कुमार, संतोष कुमार, रत्नेश ब्याहुत सहित अन्य तमाम वैश्य नेता उपस्थित होकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अंतराष्ट्रिय वैश्य महासम्मेलन के महामंत्री व राष्ट्रीय संयोजक बलराम सेना मुख्यालय छपरा के डॉ दीनदयाल कुमार (अधिवक्ता) ने किया।

भाजपा के सातों मोर्चों के जिलाध्यक्षों की हुई घोषणा

सारण : भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने प्रदेश के अनुमोदन के बाद भाजपा के सातों मोर्चा के जिलाअध्यक्षों की नामों की घोषणा कर दीं हैं। इनमें युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव ,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनु सिंह ,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा , अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सरदार राजू सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष नागेश्वर बैठा ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष त्रिलोकी शर्मा ,पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष दयानंद उर्फ पप्पू चौहान, आदि सभी मोर्चों की घोषणा आज विधिवत रूप से प्रदेश के अनुमोदन के बाद किया गया।

इसके साथ हीं आईटी सेल के जिला संयोजक निशांत राज को बनाया गया जिलाध्यक्ष ने बताया इन मोर्चों के गठन एवं घोषणा के बाद जिले में भाजपा को मजबूती मिलेगी और संगठन के कार्य में तेजी आएंगी। जिला अध्यक्ष ने यह भी बताया इन मोर्चा के जिला अध्यक्ष जल्द से जल्द अपनी कार्यसमिति बनाकर जिला अध्यक्ष के स्वीकृति के बाद ही इसकी विधिवत घोषणा करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह तथा जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि सभी लोग कार्य करने में निपुण एवं भाजपा के प्रति निष्ठावान हैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना और नए दायित्व की शुभकामनाएँ भी दीं हैं। शुभकामना और बधाई देने वालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह ,बृजमोहन सिंह, राजेश ओझा ,महामंत्री शांतनु कुमार ,रामाशंकर शांडिल्य, अनिल कुमार सिंह ,जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय ,लक्ष्मी ठाकुर ,सीमा सिंह , गयात्री देवी, तारा देवी, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, बलवंत सिंह ,नितिन राज वर्मा ,आदि ने शुभकामनाएँ एवम बधाइयाँ दी हैं।

महाराणा प्रताप सेना की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

सारण : महाराणा प्रताप सेना सारण जिला की बैठक छपरा शहर के डाँक्टर विजया रानी सिंह के आवासीय परिसर में हुई । जिसमें महाराणा प्रताप सेना के प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर दिलीप कुमार सिंह तथा जिला अध्यक्ष सारण महाराणा सेना के राजू सिंह सहित अन्य संगठन के लोग मौजूद थे। बैठक से पहले विद्यालयों के तीन माह के फीस माफ करने , बिजली बिल माफ करने हेतु एक ज्ञापन जिला अधिकारी सारण को देने के लिए विस्तृत चर्चा किया गया।

ठाकुर दिलीप कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम के द्वारा कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किए जिसमें डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और गांव से आए हुए सेना के नौजवानों को सम्मानित किए । वही विद्यालय खुलने पर सोशल डिस्टेंस का व्यवस्था हेतु एक ज्ञापन आग्रह जिलाअधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी दिया गया । इस सभा मे डॉ विजया रानी सिंह श्री कमलेश कुमार सिंह डॉ राजीव कुमार सिंह डॉ अमित राज सिंह डॉ नतशा, शांतनु सिंह अमित कुमार. उपस्थित थे ऐसी व्यवस्था महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय इकाई के राष्ट्रीयसंरक्षक/ अध्यक्ष डाॅ राजवर्धन सिंह परमार के निर्देशन पर देश के सभी जिलों में किया जा रहा है।

सारण की शान वैष्णवी का कल फेसबुक लाइव साक्षात्कार

13 जून : सारण की मुख्य ख़बरेंसारण : ‘सारण की शान’ कही जाने वाली अभिनेत्री व समाजसेविका वैष्णवी रविवार, 14 जून की शाम छह बजे फेसबुक पर लाइव सेशन में भाग लेंगी। फिल्मीनिज्म पर आयोजित इस लाइव सेशन में इंग्लैंड से मधु चौरसिया उनके साथ होगी। इस दौरान दर्शकों के साथ-साथ मधु चौरसिया भी वैष्णवी से सवाल पूछेंगी।

पहली बार वैष्णवी फेसबुक लाइव करेंगी और अभिनेत्री से साक्षात्कार लेंगी। बता दें कि इन दिनों फिल्मीनिज्म देश के कई नामचीन लोगों का लाइव साक्षात्कार आयोजित करवा रहा है, जिसे मधु चौरसिया होस्ट कर रही हैं। इस लाइव सेशन को लेकर उत्साहित वैष्णवी ने कहा कि मैं खुश हूं कि लोग मुझे और मेरे काम को पसंद कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खुशी तो इस बात को लेकर है कि इंग्लैंड से लाइव मुझसे साक्षात्कार लिया जाएगा। मैं लाइव अपने फैंस से बात कर पाउंगी और उनके सवालों का जवाब भी दे पाउंगी। वहीं, मधु चौरसिया ने बताया कि हमने फिल्मीनिज्म पर एक सीरीज शुरू की है, जिसमें हम फिल्म, टीवी, भोजपुरी व फैशन जगत से जुड़ी नामचीत हस्तियों का लाइव इंटरव्यू कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि भारत के लोगों का नाम पूरी दुनिया लाइव देखे।

अपनी मांगो को ले शिक्षकों ने विधायक व सांसद का किया घेराव

13 जून : सारण की मुख्य ख़बरेंसारण : अनुदान नही वेतनमान फोरम के बैनर तले जिला संयोजक डॉ. प्रोफेसर रंजय कुमार के नेतृत्व में अलग अलग तीन जगहों पर विधायक एव सांसद का घेराव किया गया। घेराव में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के आवास का घेराव जलालपुर आवास पर किया गया। छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता के आवास का घेराव छपरा में ही उनके आवास पर किया गया।

विधानपार्षद सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के डॉ. बीरेंद्र नारायण यादव के छपरा में निजी आवास का घेराव भी किया गया। ये सभी घेराव शुबह 9 बजे से अलग अलग जगहों पर अलग अलग समय पर किया गया। घेराव करने के दौरान शिक्षकों ने नाराजगी जताई। तथा इस दौरान अपनी मांगों को लेकर नीतीश कुमार पर गलती का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों को समर्थन देने एव लागू करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने इस कोरोना संक्रमण के दौर में भी अल्पसंख्यक विद्यालय और मदरसा के शिक्षकों के वेतन के लिए पिछले सप्ताह 88 करोड़ जारी कर दिया, और वित्तरहितों के अनुदान का निर्गत पैसा कर्मी को नही दिया गया और राशि पुनः वित्तीय तकनीक में उलझकर रह गई। बिहार सरकार के इस नीति से 715 हाई स्कूल, 507 इंटरमीडिएट कॉलज एवं 225 डिग्री कॉलेज के शिक्षकों में व्यापक पैमाने पर सरकार और खासकर भाजपा के प्रति रोष है। क्योंकि सरकार की गलत नीतियों के चलते इस कोरोना संक्रमण के दौर में लालफीताशाही की वजह से बजट से प्रावधानित और विभाग द्वारा निर्गत 2 वर्षों के अनुदान राशि पुनः वित्तिय अराजकता के नाम की भेंट चढ़ गई है।

कर्मी रोज दवा, इलाज और आर्थिक तंगी के के कारण मौत के शिकार हो रहे हैं।विगत 3 महीने के अंदर 23 वित्तरहित कर्मी उचित इलाज के अभाव में आर्थिक तंगी और भुखमरी के कारण मारे गए। अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के सारण जिला संयोजक डॉ प्रो रंजय कुमार के नेतृत्व में ष्फोरम के निर्धारित अभियान वित्तरहितों घेरा डालो-डेरा डालोष् घेराव कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक प्रो रौशन कुमार, प्रांतीय अभियान संचालक प्रो संजय कुमार, श्री रंजीत कुमार सिंह,प्रमंडलीय संयोजक प्रो ब्रजेश कुमार, एएनवी के केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रो प्रेमशंकर, जिला उपसंयोजक प्रो अरविंद गिरि, जिला प्रेस प्रवक्ता प्रो उपेंद्र कुमार सिन्हा, श्री राकेश कुमार, प्रो बिनय कुमार सिंह, प्रो ज्योति, इंदु सिंह, मालती कुमारी, प्रो मुन्ना कुमार सिंह, प्रो इन्द्रासन सिंह, प्रो बलरामपुरी, प्रो पुण्य देव राय, कामेश्वर सिंह, राजकुमार सिंह, योगेंद्र नाथ सिंह, श्रीमती इंदू सिंह, श्रीमती मालती देवी, अविनाश कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार पूरी अशोक कुमार सिंह आनंद सिंह दिलीप कुमार सिंह राम अनूप कुमार, प्रो द्विवेदी अरविंद कुमार अमरेश कुमार गिरी, नंदकुमार दरोगा यादव राजेंद्र कुमार यादव शैलेश कुमार सिंह रघुनाथ पुरी संजय कुमार सिंह अरुण कुमार सिंह अशोक कुमार दयानंद कुमार सिंह राकेश कुमार उत्तम कुमार शर्मा चंदन कुमार राजकुमार गुप्ता शंकर कुमार साह एवं वीर यादव, विनय कुमार सिंह अरविंद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

अतिथि सहायक अध्यापकों ने नियमित करने के मांग को ले किया प्रदर्शन

13 जून : सारण की मुख्य ख़बरेंसारण : जयप्रकाश विश्वविद्यालय से संबंद्ध अतिथि शिक्षकों ने जेपी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए बिहार के विश्वविद्यालयों में योगदान दे रहे अतिथि सहायक अध्यापकों को नियमित करने की मांग राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से की है। दिए गए आवेदन में अतिथि प्राध्यापकों ने कहा है कि बिहार सरकार द्वारा विश्वविद्यालय में अतिथि सहायक अध्यापकों की नियुक्ति की गई है सरकार द्वारा उच्च शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है।

अतिथि प्राध्यापकों की नियुक्ति के बाद से ही विश्वविद्यालय के शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन हो रहा था। लेकिन अतिथि प्राध्यापकों का भविष्य बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है। अतिथि शिक्षक से आर्थिक अभाव में भी पठन-पाठन का कार्य कराया जाता है। बिहार सरकार द्वारा यह नियुक्ति सभी मापदंडों को पूरा करने के बाद ही नियुक्त किया गया है। फिर भी अनदेखी किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अतिथि प्राध्यापक धर्मेंद्र कुमार सिंह, डाक्टर चंद्रकांत बबलू, डाक्टर हरिमोहन पिंटू, डाक्टर विकास कुमार सिंह, डाक्टर दाता सिंह, डाक्टर मनीष कुमार, डा पंकज कुमार, डा रिजवान अहमद, डा मनोज कुमार पांडे, डाक्टर विकास कुमार यादव, डाक्टर रमन विभूति दत्त सिंह, डाक्टर अमित कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

कई क्षेत्र हुए कन्टेनमेंट जोन से बहार

13 जून : सारण की मुख्य ख़बरेंसारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिले में पूर्व से बनाये गए कई कन्टेनमेंट ज़ोन से नए मरीज व समय सीमा पूरा होने पर कई क्षेत्रो को कन्टेनमेंट जोन की श्रेणी से बहार कर दिया है। जिले में पूर्व में घोषित कई कंटेन्मेंट जोन जिसकी 28 दिन की अवधि पूरी हो गयी और इन क्षेत्रो से कोई नए संक्रमण का मामला सामने नहीं आने पर उस कंटेन्मेंट जोन को समाप्त घोषणा कर दी गई। समाप्त किये गए कंटेन्मेंट जोन में बनियापुर प्रखंड के ग्राम नजीबा, माॅंझी प्रखंड के ग्राम सरयूपार, सदर प्रखंड के लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान, रिविलगंज प्रखंड के इनई एवं सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पछियारी जोन शामिल है।

भाजपा जिलाध्यक्ष शुरू किया घर परिवार संपर्क अभियान

13 जून : सारण की मुख्य ख़बरेंसारण : प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय संकट मोचन मंदिर परिसर शनिचरा बाजार माँझी के सामुदायिक सभागार केन्द्र में जिलाध्यक्ष के कर कमलों से घर ‘परिवार संपर्क’ अभियान का शुभारंभ किया गया। शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा माँझी के शनिचरा बाजार पहुँच कर अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माँझी विधानसभा क्षेत्र के शनिचरा बाजार स्थित बूथ सह शक्ति केन्द्र शक्ति केंद्र मांझी पूर्वी मंडल मांझी मध्य द्वारा चलाये जा रहे परिवार संपर्कश् अभियान के तहत घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र और केन्द्र सरकार- 2 के पहले साल की उपलब्धियों की बुकलेट देते हुए सरकार की उपलब्धियों की जानकारी साझा किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष के माँझी पहुचते ही ,भाजपा कार्यकर्ता बदरे मुनीर खान द्वारा गुलदस्ता, और अंग वस्त्र से उन्हें सम्मानित किया गया। हेम नारायण सिह द्वारा सभी कार्यकर्ताओं के बीच मास्क और सिनेटाइजर वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेन्द्र सिंह, विवेक सिह, सुपन राय,शिवाजी सिह, धर्मेंद्र सिंह समाज,मनोज प्रसाद,निर्मल पांडेय, पंकज सिंह, सोनू सिंह, मनोज पांडेय, रामायण तिवारी, भरत माँझी तथा बबलू शर्मा आदि शामिल थे।

पधानमंत्री के पत्रों को घर घर पहुंचा रही अनु सिंह

13 जून : सारण की मुख्य ख़बरेंसारण : मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पुरे होने के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हर घर भाजपा संपर्क अभियान चलाया गया है। आज ऊसी अभियान के तहत सारण जिले के मढ़ौरा विधानसभा के माधव पुर पंचायत के बुथ संख्या 1148 में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा सारण जिला अध्यक्ष अनु सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को पत्र के माध्यम से वितरण किया गया। मौके पर जिला महामंत्री नेहा यादव जिला पदाधिकारी रेखा देवी लोजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनैना देवी, जिला मंत्री सुनीता देवी, सोशल मीडिया प्रभारी पूजा गुप्ता वहां के मंडल अध्यक्ष ऋतु पांडेय सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

डीएम ने अनिवार्य रूप से मास्क लगाने का दिया निर्देश

13 जून : सारण की मुख्य ख़बरेंसारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि जब भी घर से बाहर निकलें फेस मास्क जरुर लगायें। प्रायः यह देखा जा रहा है कि मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति मास्क नहीं लगा रहें है। भीड़ वाली जगहों पर भी मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि अभी करोना संकट दूर नहीं हुआ है। आये दिन इसके मामलें मिल रहे है। ऐसी स्थिति मे लोगों को और सचेत रहने की जरुरत है। जिलाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों, शाॅपिंग माॅल, होटल, रेस्टोरेंट में जाने के लिए जब भी कोई व्यक्ति घर से निकलेंगे तो उन्हें फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। फेस मास्क नहीं लगाने पर जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व में ही रेस्टोंरेंट में भी उसकी वास्तविक क्षमता से मात्र 50 प्रतिशत ग्राहकों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी है।

जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को फेस मास्क लगाने के लिए प्रोत्साहित करने, फिजीकल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराने और सार्वजनिक स्थलों पर इन प्रावधानों के अनुपालन की जाँच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए सभी नगर निकायों एवं थाना क्षेत्रों के लिए दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की कुल 39 टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में एक दण्डाधिकारी एवं एक पुलिस पदाधिकारी को रखा गया है। दण्डाधिकारी के रुप में अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, सोनपुर, मढ़ौरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी को टीम में शामिल किया गया है। यह टीम प्रतिदिन सघन अभियान चलाकर जाँच करेगी, बिना मास्क के पाये जाने पर फाईन करेगी और मास्क लगाने के लिए प्रेरित करेगी।

शिक्षक संघ के प्रयासों से शिक्षकों को किया गया निलंबन मुक्त

13 जून : सारण की मुख्य ख़बरेंसारण : जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव विष्णु कुमार, अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य नहीं करने वाले सैकड़ों शिक्षकों को निलंबित कर दिया था जिन्हे शिक्षक संघ की प्रयासों से निलंबन मुक्त कर दिया गया है।

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रयास से सभी जिलों के निलंबित शिक्षकों की कार्रवाई समाप्त करने हेतु उपसचिव,शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के द्वारा 21 मई 2020 को ही सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं नियोजन इकाई के सचिवों को निदेश दिया गया था। जिला संघ के पदाधिकारियों के द्वारा आग्रह करने के उपरांत उन्हें निलंबन मुक्त किया गया। आग्रह करने वाले लोगों में मुख्य रूप से जिला संघ के परीक्षा सचिव विद्यासागर विद्यार्थी संयुक्त सचिव विष्णु कुमार अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार, प्रखंड सचिव सुनील कुमार, शिक्षक नेता विनोद कुमार सिंह अन्य शामिल थे।

सभी शिक्षकों का अप्रैल एवं मई माह का वेतन भुगतान जो निलंबन के कारण लंबित था उसका वेतन भुगतान डीपीओ स्थापना कार्यालय के द्वारा करने का आदेश उपविकास आयुक्त छपरा केपत्रांक 01 दिनांक 10 जून 2020 के द्वारा दिया गया है सैकड़ों शिक्षकों के निलंबन मुक्त होने पर डॉ रजनीश कुमार, आशुतोष मिश्रा सत्येंद्र पांडे राईसूल खान दीनबंधु मांझी अरविंद यादव अर्जुन यादव सुनील कुमार शशीकांत राकेश यादव प्रभु बैठा राजेश ओझा , राजेश कुमार सिंह धर्मेंद्र गिरी निश्चय कुमार सिंह राकेश कुमार अनिल कुमार सिंह तमाम शिक्षक नेताओं ने इस कार्य के लिए बधाई दी।