13 अप्रैल : वैशाली की खबरें

0
vaishali news

रामनवमी पर ध्वजयात्रा

वैशाली : चौमुखी महादेव मंदिर से श्रीराम जन्मोत्सव तथा हनुमान ध्वजा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए तथा जय श्रीराम के उद्घोष से पूरा माहौल राममय हो गया। यह यात्रा हाईस्कूल चौक से होते हुए प्रखंड मुख्यालय के पास वाले हनुमान मंदिर पर पहुँची, फिर वहाँ से पूजा तथा आरती करने के बाद गोला चौक होते हुए हरिकटोरा मंदिर पहुँची। कई वर्षों से चली आ रही परम्परा का पालन करते हुए वहाँ से चादर लेकर मीरनजी के दरगाह को निकली। मीरनजी की दरगाह के निकट महुआ के अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी गौतम कुमार, हाजीपुर सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप शेखर प्रियदर्शी, वरीय उप-समाहर्ता सुमन कुमार, मनीषा कुमारी, सदर एसडीपीओ महेंद्र कुमार बसंत्री, बीडीओ अजय कुमार, सीओ अजय कुमार, थाना प्रभारी मंज़र आलम सहित बड़ी संख्या में पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल के जवान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उपस्थित रहे। पूर्ण रीति रिवाज के साथ लोगों ने मीरनजी की मज़ार पर चादर चढ़ाने के साथ बगल में बने हनुमानजी की पिंडी पर ध्वजारोहण कर पूजा-अर्चना की गई। यह यात्रा एक बहुत पुरानी परम्परा के अनुसार हर वर्ष ऐसे ही निकाली जाती है।

swatva

अपराध की योजना बना रहे चार गिरफ्तार

वैशाली : भगवानपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया; जबकि करीब आठ अपराधी भागने में सफल हो गए। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक लोडेड कट्टा तथा दो अपाचे बाइक बरामद किया। गिरफ्तार सूरज कुमार सराय थाना क्षेत्र के माधोपुर का निवासी है, राम कुमार उर्फ छोटू दामोदरपुर का निवासी है, सुमन उर्फ सोनू और पंकज राम गोरौल थाना क्षेत्र के मजिया गांव का निवासी बताया गया है। इस मामले में अवर निरीक्षक सुरेश सहनी ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि वारिसपुर पेट्रोल पंप के पास करीब एक दर्जन अपराधी बंधन बैंक को लूटने की योजना बना रहे हैं।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ छापेमारी कर दो अपाचे बाइक के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया; जबकि अन्य आठ भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में एक के पास से एक लोडेड कट्टा भी बरामद हुआ है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच काफी भागा-भागी भी हुई। स्थानीय सूत्र बताते हैं कि उक्त अपराधी पिछ्ले दो-तीन दिनों से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे और इसकी भनक पुलिस को लग चुकी थी। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।
भगवानपुर थाने की पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक, भगवानपुर अड्डा चौक के पास से एक एटीएम चोर को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभय कुमार बेलसर ओपी क्षेत्र के माधोपुर राम गांव निवासी बताया जाता है।

व्यवसायी के घर चोरी

वैशाली : हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र स्थित बागमल्ली मोहल्ला में एक व्यवसायी के घर में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई। इस घर से चोरी कर भाग रहे चोरों ने आसपास के कई अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास किया; परन्तु सफल नहीं हो सके। इस घटना की प्राथमिकी व्यवसायी द्वारा नगर थाना में दर्ज करा दी गयी है। बताया गया कि बागमल्ली मोहल्ला स्थित किराना व्यवसायी रामपुकार सिंह के घर में गुरुवार की रात चोरों ने घर में रखी आलमारी को तोड़ कर सारे गहने, नकद 25 हजार रुपये तथा कई अन्य कीमती सामान गायब कर दिया। चोरी के समय पूरा परिवार मकान के ऊपरी मंजिल पर सोया हुआ था। ये चोर यहीं नहीं थमे, उक्त व्यवसायी के घर से चोरी कर भाग रहे चोरों ने उनके भाइयों के घर का भी ताला काट दिया; पर चोरों को यहाँ से कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद चोरों ने लांगड़ चौधरी तथा भुवनेश्वर चौधरी के घर से मोबाइल की चोरी की। परन्तु इस दौरान हल्ला हो जाने पर सभी चोर वहाँ से फरार हो गये। पर ये चोर यहीं नहीं थमे, फिर यह गिरोह बागमूसा मोहल्ला में पहुंचा जहाँ रामजी साह के घर का ताला काटकर चोरी का प्रयास किया गया; परन्तु यहाँ भी कुछ हाथ नहीं लग सका। इन घटनाओं के बाद मोहल्ले के लोगों द्वारक सूचना दिए जाने पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते चलें कि हाजीपुर नगर में चोरों का आतंक कुछ अधिक ही हो गया है और पुलिस इन घटनाओं से यहाँ की जनता को भयमुक्त कर पाने में पुलिस पूर्णतया विफल रही है।

200 लीटर देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

वैशाली : रुस्तमपुर ओपी थाने की पुलिस ने जमालपुर तीनमुहानी सिक्स लेन पुल की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन चेकिंग लगाया था। इस चेकिंग के दौरान एक टेम्पू से 200 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। बताया जाता है कि गिरफ्तार देशी शराब का कारोबारी रूस्तमपुर पंचायत का निवासी उमाशंकर राय है। इस संबंध में रुस्तमपुर ओपी थाना प्रभारी संजीत कुमार ने जानकारी दी कि जमालपुर तीनमुहानी सिक्स लेन पुल के ओर जाने वाले मार्ग में पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तभी उत्तर दिशा से एक टेम्पू तेज़ी से आती दिखाई दी; पास आने पर जब उस टेम्पू को रोकने का इशारा किया गत तब टेम्पू चालक गाड़ी रोकने की बजाय भागने का प्रयास करने लगा। परन्तु पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया। जब वाहन को खंगाला गया तो दो प्लास्टिक के बोरे में ट्रैक्टर की ट्यूब में रखा 200 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार देशी शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर चुपके से देशी शराब डिलीवरी करने कहीं जा रहा था। ओपी थाना प्रभारी के अनुसार जब गिरफ्तार व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सुकुमारपुर गांव निवासी विजय राय के पास से यह देशी शराब खरीदकर रुस्तमपुर पंचायत के निवासी हरेंद्र राय के पास पहुँचाने जा रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति को हाजीपुर जेल भेज दिया गया।

पोखर में डूबने से बालक की मौत

वैशाली : लालगंज के सिरसा रामराय गांव के निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुनचुन सिंह के 11 वर्षीय पुत्र श्रेय राज उर्फ किशन की मौत स्नान के दौरान पोखर में डूबने से हो गई। वह अपने परिजनों के साथ गांव के पोखर पर छठ व्रत देखने गया था। सिरसा रामराय गांव के लोग छठ पर्व का अर्घ्य इस पोखर पर देते हैं। इसी पोखर पर मृत बालक भी अपने घरवालों के साथ शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने गया था। वह एक और बच्चे के साथ पोखर में स्नान करने चला गया और फिर दोनों गहरे पानी में डूबने लगे। जब पोखर पर उपस्थित लोगों ने दोनों बच्चो को डूबते देखा तो कई लोग उन्हें बचाने के लिए पोखर में कूद गए। एक बच्चे को तो बचा लिया गया; परन्तु मृतक श्रेय उर्फ किशन पानी के अंदर चला गया था और उसे ढूंढने में ही करीब आधे घंटे लग गए। आनन फानन में उसे लालगंज के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही उसका शव गांव में पहुंचा कोहराम मच गया। मृतक किशन अपने घर का इकलौता लड़का था तथा उससे बड़ी एक बहन है। इस बार वह पांचवी कक्षा में गया था। माँ सुधा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है तथा बार-बार बेहोश हो जा रही थी। पिता, दादा, दादी एवं अन्य परिजनों का भी रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक का अंतिम संस्कार नारायणी नदी के वसंता जहानाबाद घाट पर किया गया।

वाहन से टकराकर तीन किशोर घायल

वैशाली : बिदुपुर थाना क्षेत्र के खिलवत पंचायत के कमालपुर सिंघिया गांव में पानी ढोने वाले वाहन से टकराकर एक साइकिल पर सवार तीन किशोर घायल हो गए। बताया जाता है कि इन तीन घायल किशोरों में से एक की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत काफी चिंताजनक है। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को रख कर हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग को राष्ट्रपिता राष्ट्रमाता मार्ग के पास जाम कर दिया। मृतक की पहचान 15 वर्षीय प्रिंस कुमार के रूप में हुई है जो राजेश दास का पुत्र था। जबकि घायल 16 वर्षीय सन्नी कुमार उमेश दास का पुत्र है और 10 वर्षीय अभिषेक कुमार सर्वेश दास का पुत्र है। तीनों एक ही परिवार के बताए जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रपिता राष्ट्रमाता मार्ग पर प्रिंस, सन्नी और अभिषेक एक ही साइकिल पर सवार होकर बिदुपुर बाजार के बैंक के काम से मुख्य सड़क की ओर जा रहे थे और इधर से डोर-टू-डोर आरओ का पानी सप्लाई करने वाला टेम्पो जा रहा था; तभी अचानक साइकिल तथा टेम्पो में टक्कर हो गयी और अनियंत्रित होकर टेम्पो पलट गया। तीनो किशोर टेम्पो के नीचे दब गए। स्थानीय लोगों ने तुरन्त तीनों को बिदुपुर के प्राथमिक अस्पताल ले गए, जहाँ प्रिंस को मृत घोषित कर दिया गया; जबकि सन्नी और अभिषेक को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर हाजीपुर-महनार मार्ग को जाम कर दिया। जाम में शामिल लीगों ने सड़क को बाँस की फट्ठी से घेर दिया था तथा सड़क पर टायर भी जला दिया था। सूचना पाकर सहायक अवर निरीक्षक जयकुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की सहायता से जाम हटवाया।

व्यक्ति का शव मिला

वैशाली : सहदेई ओपी क्षेत्र के सहरिया विल्ली चौड़ से एक व्यक्ति का शव मिला है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय वरण पासवान के रूप में हुई है, जो पांचु पासवान का पुत्र था। मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह वरण पासवान अपने घर से निकले थे और शुक्रवार की सुबह विल्ली चौड़ में उनका शव एक गेहूं के खेत में मिलने की खबर आई। जब सुबह में कुछ ग्रामीण खेत में काम करने गए तब उनकी नज़र शव पर पड़ी और फिर इसकी जानकारी गांव वालों को दी गई। शव मिलने की सूचना पाते ही ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। वरण के मृत्यु की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी और सबों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। सारे लोग चौड़ में गए और शव को लेकर घर आ गए। मृतक के चेहरे और कई अन्य जगहों पर जख्म तथा चोट के निशान हैं। मृतक का शरीर पूरी तरह से काला पड़ गया था। ग्रामीण किसी जंगली जानवर के द्वारा मार दिए जाने या किसी के द्वारा हत्या कर शव को फेंक देने की आशंका जता रहे हैं। मामला संदेहास्पद है। मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं और इन सबका रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक वरन पासवान मजदूरी व खेती कर अपने परिवार का पेट पालते थे।

बोलेरो की टक्कर से वृद्धा की मौत

वैशाली : हाजीपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र के हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर पानहाट के पास एक वृद्ध महिला की तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी की टक्कर से मृत्यु हो गई। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हाजीपुर-पटना मार्ग को जाम कर दिया। सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गयी और कई घंटे तक समझाने-बुझाने के बाद उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर इस जाम को समाप्त करवाया। सड़क जाम समाप्त होते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक महिला की पहचान महेश्वर पासवान की पत्नी
शरबतिया देवी के रूप में हुई है, जो छोटी यूसुफपुर गांव की निवासी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शरबतिया देवी गुरुवार की सुबह में अपने घर से महुआ चुनने निकली थी और महुआ चुनने के बाद वह अपने घर लौट रही थी। इसी क्रम में हाजीपुर-पटना रोड को पार करते समय वह तेजी से आ रजे बोलेरो गाड़ी की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। पुलिस के समझाने के बावज़ूद लोग जाम से नहीं हट रहे थे। फिर अंचलाधिकारी घटनास्थल पर पहुँचे और कागज़ी कार्रवाई के बाद उचित मुआवजा प्रदान करने का आश्वासन दिया। यह आश्वासन पाने के बाद उग्र लोग शांत शांत हुए और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। शव को सड़क पर से हटाए जाने के बाद यातायात सुचारू हो सका। इस मामले में औद्योगिक थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here