Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

13 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

सारण : छपरा खैरा थाना क्षेत्र के छपरा-मढौरा मुख्य पथ पर पटेढ़ी चौक के समीप अनियंत्रित बस की चपेट में आने से मढौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी वीरेंद्र महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद  आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आग जला कर सड़क जाम कर दिया। स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझा कर रास्ता चालू करवाया और पोस्टमार्टम करा परिजनों को शव सौंप दी।

आदर्श मतदान केंद्र पर होंगी महिला कर्मी

सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सारण जिले में होने वाले चुनाव में आदर्श मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया। जिसके लिए महिला मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण आज विशेश्वर सेमिनरी स्कूल परिसर में कराया गया। वहीं जिला अधिकारी ने बताया कि कुल 176 महिलाओं को जिले के 10 मतदान केंद्रों पर नियुक्त किया जाएगा जो कि आदर्श मतदान केंद्र होगा तथा सभी कार्यों का संचालन महिला कर्मियों द्वारा किया जाएगा जिसको लेकर प्रशिक्षण ले रही महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया।

रामनवमी शोभा यात्रा व चुनाव को मद्देनजर प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित विभिन्न थानों के पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में जवानों के साथ रामनवमी शोभा यात्रा व चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाली। शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्रद्धालु एवं स्थानीय लोगों में शांति व्यवस्था कायम रहे तथा शांति की अपील भी की गई।

राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति ने निकली शोभायात्रा

सारण : छपरा राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति छपरा के अस्थाई कार्यालय जनक लाइब्रेरी से भगवान राम के जन्मदिन पर एक शोभायात्रा निकाली गई, जो रामराज चौक, पंकज सिनेमा, शिव पार्वती मंदिर, थाना चौक, साहेबगंज, कटहरी बाग, मेवा लाल चौक, मोना चौक थाना, साढा ढाला, जोगनिया कोठी, नगरपालिका चौक, दरोगा राय चौक, भगवान बाजार, बुटीक मोड, धर्म नाथ मंदिर, हॉस्पिटल चौक होते हुए जनक जाधव लाइब्रेरी परिसर में समाप्त होगी। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु के साथ में विभिन्न प्रखंडों व नगर के अलग-अलग क्षेत्रों से आए हुए 19 झांकियां, हाथी, घोड़े, बैंड पार्टी, मोटरसाइकिल रैली, तथा झंडे के साथ गेरुआ वस्त्र में लोग देखे गए। वहीं शहर के लगभग सभी सड़कों पर जय श्री राम का गेरुआ झंडा देखने को मिल रहा है। वहीं इस शोभायात्रा को एतिहाद के तौर पर जिला प्रशासन 100 से अधिक सेवा पोस्ट व सैकड़ों पुलिस बल लगा रखा है कि कोई अप्रिय घटना ना हो वहीं शहर के स्थानीय व्यवसाय व भक्तों के द्वारा विभिन्न चौक चौराहे पर प्याऊ लगाया गया, कई जगहों पर प्रसाद के रूप में पूड़ी बुनिया के साथ कई तरह के फलों व मिठाइयों को शोभायात्रा में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।

वैश्य महासभा की बैठक में नहीं बनी सहमति

सारण : छपरा शहर मुख्यालय स्थित जन्नत पैलेस में सारण जिला वैश्य महासभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता होना तय हुआ था लेकिन सदस्यों में आपसी सहमति नहीं बनने के कारण बीच में ही जमकर बवाल हो गया। उपस्थित लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। बावजूद बैठक का कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका।