Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

12 मई : वैशाली की मुख्य ख़बरें

नर्स दिवस पर डॉक्टरों एवं नर्सों को किया गया सम्मानित

वैशाली : भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत किरतपुर राजाराम गांव में वैशाली जिला नागरिक विकास परिषद के सौजन्य से नर्स दिवस के अवसर पर नागरिक विकास परिसद के अध्यक्ष केदार प्रसाद यादव व सदस्यों ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों सहायकों एवं नर्सो को संम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी धर्मशीला कुमारी ने अपने सम्मान समारोह में कही की आज पूरे विश्व करोना के चपेट में है। इससे बचने का का सबसे बड़ा इलाज शोशल डिस्टेंसिंग है।आप लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे। कोई भी बीमारी के जानकारी के लिए वाट्सअप पर सलाह ले।

इस मौके पर डॉ अनामिका, डॉ धीरज, ए एन ऐम पूजा कुमारी,डॉक्टर उषा। वर्मा, स्वास्थ्य पशिक्षक सुरेंद्र साह, ब्रजभूषण लैब टेक्नीशियन,अमित रंजन फार्मासिस्ट, नवीन कुमार प्रखंड समन्वयक को फूल मालाओं एवम अंग वस्त्र से संम्मानित किया।इस अवसर थानाध्यक्ष चंद्रभूषण शुक्ला, केदार प्रसाद अध्यक्ष नागरिक विकास परिसद के अध्यक्ष, अशोक कुमार राय, मनोज राय, मुखिया जय कुमार शर्मा, लालू साह, उमेश प्रधान, अशोक राय सहित बड़ी संख्या में शोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शामिल हुए।

पंचायत समिति के पुत्र को गोली मार किया जख़्मी

वैशाली : बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिदुपुर पँचायत के उत्तरी भाग के पँचायत समिति सदस्य सीमा देवी के पुत्र को बीते सोमवार की अर्ध रात्रि में बथान में सोए अवस्था मे अपराधियो ने दो गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना को अंजाम देकर अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी फरार हो गए। जख्मी युवक रवि (24 वर्ष) का इलाज पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। जहाँ डॉक्टर ऑपरेशन कर गोली निकालने का प्रयास कर रहे है।

पंचायत समिति सदस्य सीमा देवी का पुत्र रवि सोमवार की रात बथान में सोया हुआ था जहां अपराधियों ने गोली मार उसे गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया है। युवक को गोली कलेजा और हाथ में लगी है। गोली किसने मारी है और इसके पीछे क्या कारण रहा है इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक को होस में आने के बाद इस मामले में कुछ खुलासा हो सकता है। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है।

दिलीप कुमार सिंह