Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
बक्सर बिहार अपडेट

12 मई : बक्सर की मुख्य ख़बरें

कोरोना पीड़ित सभी मरीज हुए स्वस्थ, जल्द ही जिला रेड जोन से होगा बहार

बक्सर : जिले में कोरोना संक्रमित एक भी एक्टिव केस नही है बीते दिनों एनएमसीएच पटना से डिस्चार्ज होने के बाद मरीजो की संख्या शून्य हो गयी है। बीते 16, अप्रैल से बक्सर जिले के लोग वैश्विक महामारी कोरोना के साये में जी रहे थे। सभी मरीजो के ठीक होने की खबर जिलेवासियो के लिए सकून भरा है, अब सभी 56 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये है, जो आम लोगो के लिए ख़ुशी की बात है। फ़िलहाल जिले में रेड जोन का नियम लागु रहेगी, रेड जोन से बाहर निकलने के लिए अभी 22, मई तक इंतजार करना होगा।

जिला प्रसाशन से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ मंत्रालय ने जोन निर्धारण से सम्बंधित एक गाइड लाइन जारी किया है, अगर कोई जिला रेड जोन में है, वहा 21, दिन तक कोई नया मामला सामने नही आता है, वैसी परिस्थिति में उस जिले को औरेंज जोन में किया जा सकता है, ठीक उसी प्रकार औरेंज जोन में 21, दिन तक कोई पोजेटिव केस सामने नही आने पर उस जिले को औरेंज जोन से ग्रीन जोन कर दिया जायेगा, स्वस्थ मंत्रालय दोवारा जारी गाइड लाइन के अनुसार बक्सर जिले में अंतिम कोरोना संक्रमित पोजेटिव केस का रिपोर्ट 1, मई को किया गया था, उस स्थिति में यदि 22, मई तक जिले में कोरोना संक्रमण का एक भी मरीज नही मिला तो इस जिले को औरेंज जोन घोषित किया जा सकता है।

साइबर अपराधियों ने खाते से उडाये ढाई लाख

बक्सर : साइबर अपराधियों ने एक किसान के खाते से लगभग ढाई लाख रूपये की निकासी कर ली, खाते से पैसे की निकासी होने की सुचना खाताधारक के मोबाईल पर आया मेसेज से पता चला, तब किसान भागे भागे बैंक पंहुचा, पता चला की उसके खाते से 2, लाख 35, हजार रूपये की निकासी पेटीएम के जरिये हुई है, रूपये की निकासी दो दिनों के अंदर कई चरणों में की गयी है, यह बात सुनकर खाताधारक किसान के होश उड़ गये, यह घटना बगेनगोला थाना क्षेत्र के कैथी गाव के निवासी पप्पू सिंह के साथ हुई है, साइबर ठगी के शिकार पप्पू सिंह ने इसकी शिकायत बगेनगोला थाना में दर्ज करायी है, पीड़ित जब केनरा बैंक शाखा रघुनाथपुर के ब्रांच मैनेजर से सम्पर्क की तब पता चला की यह रकम पेटीएम के दो खाते में ट्रांसफर हुई है।

इस संबंध में किसान पप्पू सिंह ने बताया की शनिवार को उसके मोबाईल पर शाखा प्रबन्धक के नाम से फोन आया। बातचीत के कर्म में शातिर ठगों ने एटीएम कार्ड ब्लाक होने की बात कही तथा जानकारी लेली, इसके तुरंत मोबाईल पर चार अंक का वेरीफाई कोड की जानकारी बताने की बात कही, ओटिपी की जानकारी मिलते ही ठगों ने खाते से पैसे निकाल लिया हलाकि, बैंक अपने किसी ग्राहक को फोन कर एटीएम कार्ड, खाता से सम्बन्धित जानकारी फोन पर नही मांगता, वावजूद लोग साइबर ठगी शिकार बन जाते है।

पंचायत में मुखिया करेंगे मास्क व साबुन का वितरण

बक्सर : चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य है, घर से बाहर निकलने पर यह सरकार ने इसे जरुरी बना दिया है, सभी लोगो को मास्क उपलब्ध हो सके सरकार ने इसकी जिमेवारी पंचायत के मुखिया को दी है। मालूम हो की कुछ दिनों पहले पंचम वित की राशी से पंचायतो को ऐसे आवश्यक संसाधन की खरीद की अनुमति मिली थी। लेकिन उसका वितरण ग्रामीणों के बिच नही किया जाना था, उस राशी का वितरण कोरेंटिन सेंटर पंचायत कर्मी के मध्य ही करना था। सरकार ने अपने पूर्व के आदेश में बदलाव कर दी, इस बात की जानकारी देते हुए भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश भुवन ने बताया की यह मांग पंचायती राज मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी से की थी, सबकी पहल से अब अनुमति मिल गयी है, इसके लिए केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व् उप मुख्यमंत्री को बधाई,।

नये आदेश के मुताबिक, राज्य सरकार दोवारा जो आदेश जारी किया गया है, उसमे पंचायती राज के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिलो को पत्र जारी है, पत्र में स्पष्ट निर्देश है। हरेक परिवार पर सौ रूपये खर्च होंगे, उन्हें 20, मूल्य का साबुन व् इतने ही मूल्य के चार मास्क डे है,इसकी खरीदारी स्थानीय स्तर पर ही की जानी है।

शेषनाथ पांडेय