डीलर द्वारा बेचा गया 30 क्विंटल अनाज ग्रामीणों ने पकड़ा
आरा : इस कोरोना महामारी में जहां सरकार हर गरीब जरूरतमंद का ध्यान रखते हुए खाद्य सुरक्षा परिवार को प्रतिमाह प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं की जगह 10 किलो गेहूं मुहैया करा रही है, वहीं, राशन डीलर सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए बेखौफ होकर जनता को गुमराह करते हुए उपभोक्ताओं को महीने में एक बार अनाज देकर टरका रहे हैं। वैसे ही एक भोजपुर का मामला है जिसे डीलर से गांव के ग्रामीण परेशान थे, क्योंकि डीलर द्वारा लगातार उनकी हक को मार कर बिचौलियों के हाथों बेच दिया करता था। जिससे ग्रामीणों ने अपना हक छीनता हुआ नहीं देख पा रहे थे। और छिपकर एक डीलर को बिचौलियों के पास अनाज बेचते हुए पकड़ा है। मामला बड़हरा प्रखंड के धोबहा ओपी थाना क्षेत्र के बाधा कोल गाँव का बताया जा रहा है।
पकड़े गए खरीदार बेलवनीया गांव निवासी गणेश प्रसाद है। जो अपने 5 लोगों के साथ डीलर से खरीदकर पिकअप वैन से लेकर जा रहा था जिससे ग्रामीणों ने रंगो हाथ पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि इजरी पंचायत के जनवितरण प्रणाली दुकानदार अनंत तिवारी से चालीस हजार रुपये में तीस क्विंटल चावल खरीदकर जा रहे थे। बताया जाता है कि ग्रामीणों की गुप्त सूचना मिली थी कि शनिवार की रात्रि डीलर का द्वारा अनाज बेचा जाएगा जिसके बाद ग्रामीण धुका लगाकर बिचौलियों को आने का इंतजार कर रहे थे तभी करीब 1:30 बजे रात्रि को ग्रामीणों के सहयोग से पांच मजदूर एक पिककप भान गाड़ी जो सलेमपुर निवासी पवन यादव का था अनाज के साथ पकड़ लिया । खरीदार समेत पकड़े गए लोगों में श्री कांत खरवार ,प्रमोद प्रसाद जितेंद्र यादव,सहेंद्र कुँअर ,सतेंद्र यादव , बताए जा रहे हैं। वही खरीदार गणेश प्रसाद ने बताया कि इससे पहले भी डीलर आनंद तिवारी के पास से 19 जून को हमने 70 हजार में 100 बोरी चावल खरीदा था।
बिना मास्क घूम रहे लोगों से प्रशासन ने वसूला जुर्माना
आरा : बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम करने एवं लापरवाह लोगों को इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसको लेकर भोजपुर के तमाम इलाकों में प्रशासन चौकन्ना है. बड़े प्रशासनिक अधिकारियों ने तमाम क्षेत्रों के अधिकारियों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए हैं ताकि लोगों को करोना से बचाया जा सके. इधर बिहियां प्रशासन ने नगर क्षेत्र में सघन अभियान चलाया।
सीओ व बीडीओ की मौजूदगी में चलाये गये अभियान के दौरान नगर में बिना मास्क सड़कों पर घूमने वालों, दुकानदारों, ग्राहकों व बाईक सवारों पर हजारों रूपये का जुर्माना लगाया गया. जानकारी के अनुसार अधिकारियों ने ब्लॉक मोड़, सब्जी मंडी, नवोदय चौक, डाक बंगला चौक, कटेया रोड समेत अन्य भीड़ भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों को रोककर उन पर प्रति व्यक्ति 50 रूपये का जुर्माना करते हुए दो-दो मास्क का वितरण किया गया तथा मास्क लगाकर हीं घर से बाहर निकलने की हिदायत दी गयी. नगर में पहली बार चलाये अभियान के दौरान 70 लोगों से जुर्माना वसूली किया गया जिससे लोगों में हड़कंप मचा रहा।
कबाड़ी दुकान से रेलवे का लोहा बरामद, दुकानदार गिरफ्तार
आरा : बिहिया नगर में आदर्श विहार कॉलोनी स्थित एक कबाड़ी दुकान में आरा से आयी हुई आरपीएफ पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इसके बाद तो वहां हलचल मच गयी. पुलिस ने कबाड़ी दुकान से एक दर्जन की संख्या में रेल ट्रैक से चुराया हुआ चाभी और उससे बने छेनी को बरामद किया. सारा सामान बोरा में बांधकर रखा गया था।
आरा से आई पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहायता से इस मामले में कबाड़ी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में आरपीएफ थाना आरा के इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर बोरा में भरकर रखे गये लगभग 60 रेल ट्रैक की चाभी व उससे बने छेनी को जब्त करते हुए दुकानदार चुन्नु चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि पकड़े गये कबाड़ी दुकानदार को जेल भेजा जा रहा है।
ट्रक में बस ने मारी टक्कर, खलासी की मौत
आरा : आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गांव के समीप शनिवार की देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक में बस ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस के खलासी की मौत हो गई। जबकि शिक्षक समेत तीन लोग जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार मृतक रोहतास जिले का निवासी बताया जाता है। जखमियों में लखीसराय निवासी पवन कुमार है। वह पेशे से एक शिक्षक है। दो अन्य जख्मियों को मामूली चोटें आई हैं। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर गिरफ्तार
आरा : पश्चिम बंगाल में फर्जी इनकम टैक्स अफसर बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह के एक सदस्य पिंटू सिंह को भोजपुर में गिरफ्तार किया गया है। उसे सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव से शनिवार की रात पकड़ा गया। वह उसी गांव का रहने वाला रामेश्वर सिंह के पुत्र पिंटू सिंह है। पश्चिम बंगाल और सहार थाना की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर पर कई जगहों पर लूटपाट करने का आरोप है। सहार थाना अध्यक्ष मनिंदर कुमार के अनुसार पश्चिम बंगाल के भाकुरा थाना क्षेत्र में मार्च महीने में एक घर में इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर लाखों रुपए की लूटपाट की गई थी। उसका सुराग आरोपी पिंटू सिंह के रूप में मिली थी। फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर की गिरफ्तारी को लेकर पश्चिम बंगाल पुलिस जिले के सहार पहुंची थी। पश्चिम बंगाल पुलिस के अफसरों के अनुसार फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर के गैंग में 5 से 6 लोग शामिल हैं। सभी अक्सर पटना से लग्जरी कार में पश्चिम बंगाल में अलग-अलग ठिकानों पर जाकर इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर लूटपाट किया करता था। गैंग के सदस्यों की लूटपाट के बाद से ही बंगाल पुलिस ट्रेस करने में लगी हुई थी। उसके बाद शनिवार को सहार के एकवारी संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तारी हुई है।
प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगा की आत्महत्या
आरा : भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर में युवक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । दोनों को लेकर यह चर्चा है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची हुई है और मामले की छानबीन कर रही है। हालांकि दोनों ने किस कारण आत्महत्या की इसका पता नहीं लग सका। पुलिस मामले की सच्चाई पता करने में जुटी हुई है।
कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगा मौत को गले लगा लिया। मृतक युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी 22 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार पांडेय बताया जाता है वही लड़की जमालपुर के हरेन्द्र राम की 20 वर्षीय पुत्री सोनी थी। दोनों का शव जमालपुर गांव में एक बन्द पड़े चक्की मील से टँगा हुआ मिला। जिसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। घटना की सूचना उस वक्त मिली जब लड़के के पिता खोजबीन करने लगे। और चक्की मिल का दरवाजा अंदर बन्द होने पर जिसकी रोशनदान से देखा गया था।
उनका पुत्र के साथ फांसी के फंदे से लटके हुए है। उसके साथ एक लड़की भी लटकी हुई थी। हालांकि उस समय तक उसकी पहचान नहीं हुई थी। इधर ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोईलवर पुलिस को दी । जो मौके पर पहुँच स्थानीय लोगो की मदद से अंदर से बंद दरवाजा को खोलवा चक्की मिल में घुसा और दरवाजा खोला। पुलिस ने झूलते हुए शव को नीचे उतारा और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने मामला को प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया। इधर गांव में हुई घटना को कानो कान खबर मिलते ही गांव के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा ले गयी। स्थानीय लोग भी घटना को प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। शुरुआती जाच में मामला प्रेम- प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। घरवालों ने बताया कि लड़की हाल के दिनों में नानी घर पटना जिले के बिहटा में रहती थी। दोनों परिवारों के सामने आने पर ही मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी। हालाँकि ग्रामीण इसे ऑनर किल्लिंग बता रहे है। थानाध्यक्ष एन के सिंह ने बताया कि परिजनों से पूछ ताछ की जा रही है तथा प्रेमी युगल में मोबाइल का सी डी आर भी निकालने की प्रक्रिया चल रही है।
गुगल पे एकाउंट ठीक करने के नाम पर फ्रॉड, तीन खातों से 53 हजार की निकासी
आरा : शहर के राजेंद्र नगर का रहने वाला एक शख्स साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया। गुगल पे एकाउंट उसके तीन खातों से करीब 53 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी। गुगल पे एकाउंट ठीक करने के नाम पर धोखाधड़ी की गयी है। इसे फ्रॉडगीरी के शिकार कमल कुमार सिंह द्वारा नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनका गुगल पे एकाउंट क्रश हो गया था। उसे लेकर उन्होंने शिकायत दर्ज करायी थी। उसके बाद एक नंबर से उनकी बात हुई और तीनों खाते से 53100 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी। पुलिस मामले की जांच और उस मोबाइल नंबर की पड़ताल कर रही है।
खुली दुकानों को जिला प्रशासन ने करवाया बंद, आधा दर्जन दुकानदारों से वसूला जुर्माना
आरा : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के आदेश के बाद शनिवार एवं रविवार को आरा शहर के प्रतिबंधित क्षेत्र में खुली दुकानों को बंद कराने के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण प्रकाश ने सशस्त्र बलों के साथ पूरे दिन अभियान चलाया। इस दौरान खुली दुकानों को बंद कराया गया और सख्ती से जिलाधिकारी के आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रतिबंधित क्षेत्र में दुकान खुलने वाले आधे दर्जन दुकानदारों से एक- एक हजार रुपये जुर्माना वसूला और दुकानदारों को नोटिस थमाया। उन्होंने कहा कि यदि जांच के दौरान दोबारा दुकानें खुली पाई गई तो दुकानों को सील कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी के आदेश को सख्ती से अनुपालन कराने के लिए पुलिस बल को कहीं-कहीं प्रतिबंधित क्षेत्रों में बल का भी प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान बिना मास्क पहने लोगो के साथ पुलिस बल सख्ती से पेश आया और मास्क नहीं पहनने वालों के लिए निर्धारित जुर्माने की राशि वसूली। सड़क किनारे बिना मास्क पहने ठेला पर फल- सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को भी बंद करा दिया गया, ताकि भीड़-भाड़ को कम किया जा सके।
बता दें कि जिलाधिकारी ने भोजपुर में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए एहतियात एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से भीड़ को कम करने के लिए आरा शहर में सभी निजी, व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान को पांच दिनों के लिए बंद करने का आदेश गुरुवार को जारी किया था जो 11 जुलाई से 16 जुलाई तक प्रभावी रहेगा।
जिलाधिकारी ने आवश्यक वस्तुओं की सभी दुकानों के साथ कृषि से जुड़े दुकानों को खुले रखने का आदेश दिया था। साथ हीं दुकानदारों, ग्राहकों समेत आम लोगों के लिए मास्क को अनिवार्य बताया था। बावजूद आदेश का उल्लंघन करते हुए पहले दिन कई दुकानदारों ने अपनी- अपनी दुकानें खोली थी।
कोरोना के 36 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से दहशत
आरा : भोजपुर जिले में शनिवार की शाम कोरोना का विस्फोट हुआ है। जिले में कोरोना के 36 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही भोजपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या साढे तीन सौ के पार कर गई है।
जानकारी के अनुसार आरा शहर में कोरोना के 9 पॉजिटिव मरीज मिले है। वही आरा ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के 16 पॉजिटिव मरीज पाए गये हैं। वही जिले के अगिआंव प्रखंड में 1, संदेश प्रखंड में 2 तथा पीरों प्रखंड क्षेत्र में 8 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पीरो निवासी एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। बता दें कि कोरोना के संक्रमण से अब तक भोजपुर जिले के छह लोगो की मौत हो गयी है। इनमे एक महिला समेत दो लोगो की मौत पटना में हो गयी थी।
ऑन लाइन जुआ खेलते चार गिरफ्तार
आरा : दानापुर रेलमंडल के आरा रेलवे स्टेशन पर ऑन लाइन जुआ खेलने के आरोप में रेल पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन लोग पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने घटना स्थल से जुए में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन, 13 लौटरी के कूपन, 840 रुपये नकद, इयर फोन का तार, रजिस्टर समेत कई अन्य सामग्रियां बरामद की है।
बता दें कि आरा रेलवे स्टेशन इन दिनों ट्रेन व यात्रियों की नगण्य संख्या होने के कारण जुआरियों का अड्डा बन गया है, जहां जुआ के अड्डों के संचालक नए अंदाज में लोगों को ऑन लाइन जुआ खेलने की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी थानाध्यक्ष शाहनवाज खान के निर्देश पर प्लेटफार्म संख्या 04 के पूर्वी छोर पर संचालित जुए के अड्डे पर छापेमारी की गई और चार लोगों को मौके पर धर दबोचा गया।
पकड़े गए आरोपी नवादा थाना क्षेत्र के श्रीटोला निवासी अंकित कुमार सिंह, राज कुमार, धर्मेंद्र शर्मा एवं अनाईठ कुशवाहा धर्मशाला निवासी विकास कुमार गुप्ता बताए जाते हैं, जिनके विरूद्ध भादवी की धारा 420, 414, 290, 34 एवं आईटी एक्ट 66 ए, 66 बी तथा 67 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष शाहनवाज खान ने बताया कि आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 04 पर ऑनलाइन जुआ खेलने और खेलाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में चारों के खिलाफ जुआ अधिनियम, आईटी एक्ट व धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस धंधे मे शामिल अन्य लोगों के बारे मे भी जानकारी ली जा रही है।
भोजपुर में एचएम सहित नौ शिक्षक स्कूल से गायब, स्पष्टीकरण
आरा : भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौड़िया के प्रभारी हेडमास्टर समेत नौ शिक्षक के स्कूल से गायब पाए जाने पर बिहिया बीईओ ने स्पष्टीकरण माँगा है।
बताया जाता है कि संकुल समन्यवक द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रभारी हेडमास्टर अनिल कुमार के अलावा शिक्षक गुड्डी केशरी, शिक्षक रवीन्द्र कुमार सिन्हा, शिक्षक सुभाष, शिक्षक शहनाज बानो, शिक्षक रीता कुमारी, शिक्षक अश्वनी कुमार सिंह, शिक्षक मो. अजमल हुसैन गायब मिले। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि हेडमास्टर समेत अन्य दो शिक्षक जुलाई माह में अब तक विद्यालय नहीं आये हैं।इसकी रिपोर्ट करने के बाद संकुल बीईओ ने शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांगी है।
राजीव एन अग्रवाल