सीडीपीओ के नेतृत्व में चला मतदाता जागरूकता अभियान
सारण : छपरा रिवीलगंज बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में सीडीपीओ कुमारी दीपमाला के नेतृत्व में शत प्रतिशत महिला मतदाता तथा युवतीओ की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता के तौर पर मेहंदी, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां युवतिओ व महिलाओं ने अपने हाथों पर वोट करें देश बढे और पहले मतदान फिर जलपान की मेहंदी लगाई। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका गरिमा कुमारी, शिखा कुमारी, सेविका नीरज रानी, आशा देवी, रीमा देवी सहित कई महिलाएं तथा युवती मैजुद रही।
सैंड आर्ट के माध्यम से दिया मतदान का संदेश
सारण : छपरा मुख्यालय के दक्षिणी छोर पर नदी के किनारे सीढ़ी घाट के समीप मशहूर सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता के लिए शहीद जवान तथा निर्वाचन विभाग द्वारा जारी वोट की अपील को अपनी कला का अन्य सहयोगियों के साथ बालू पर कला दिखाई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी और उप विकास आयुक्त सुहार्ष भगत ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया।
अगलगी में फसल जल कर हुई राख
सारण : छपरा माझी थाना क्षेत्र के महुई गाछी के बधार में मांझी कृषि विज्ञान केन्द्र के समीप भीषण आग लगने के कारण करीब एक एकड़ में लगी गेंहूँ की फसल जल कर राख गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर खेत से अचानक धुएं के साथ की तेज लपटे उठते देख आस-पास खेत में मौजूद किसान शोर मचाने लगे। शोर सुन कर बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण जुट गए। तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। भीषण गर्मी के बीच आग की तेज उठती लपटों के कारण कोई ज्यादा करीब जाने की हिम्मत नही कर रहा था। लोगों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक खेत में लगी अधिकांश फसल जल कर तबाह हो चुकी थी। बाल मुकुंद दास के मठिया निवासी स्वामीनाथ साह ने बताया कि उन्होंने मालगुजारी पर कर्ज व उधार लेकर गेहूँ की बुआई की थी। फसल पक कर तैयार हो चुकी थी। फसल काटने को सोंच ही रहे थे कि मेरे सामने पूरी फसल धू-धू कर जल गई। पीड़ित किसान स्वामीनाथ साह ने नियमानुसार क्षतिपूर्ति के लिए सीओ दिलीप कुमार को एक लिखित आवेदन दिया।
आज छूटे चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का होगा आयोजन
सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि लोक सभा निर्वाचन 2019 को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातारण में सम्पन्न कराने हेतु पीओ, पी-1, पी0-2 और पी-3, माइक्र्रो आब्जर्वर एवं पीसीसीपी का प्रथम प्रशिक्षण-सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम 4 से 10 अप्रैल के बीच दो पाली में चार केन्द्रों पर आयोजित किया गया था। किसी विशेष कारण से 85 कर्मियों/पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण नहीं हो पाया गया था, प्रथम प्रशिक्षण में लगभग 185 कर्मी/पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये थे तथा प्रथम प्रशिक्षण में महिला प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण के दौरान आग्रह किया था कि उन्हें एक प्रशिक्षण, द्वितीय प्रशिक्षण के पहले दिया जाय। उपरोक्त स्थितियों को ध्यान में रखते हुए दिनांक 12 अप्रैल को मास्टर ट्रेनर द्वारा सारण जिला के दो प्रशिक्षण केन्द्र, जिला स्कूल, छपरा एवं बी. सेमिनरी उच्च विधालय सारण में प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्कूल, छपरा प्रशिक्षण केन्द्र में मतदान कर्मी, माइक्रो आब्जर्वर एवं पीसीसीपी तथा बी.सेमिनरी में महिला मतदान कर्मी, पदाधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर एवं पीसीसीपी को प्रशिक्षित कराया जाएगा। प्रशिक्षण हेतु प्रभारी पदाधिकारी के रुप में जिला स्तरीय दो पदाधिकारियो की प्रतिनियुक्ति की गयी है। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, छपरा प्रशिक्षण स्थलों के सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी होगें।
युवक के पास से बरामद हुए जली नोट
सारण : छपरा जलालपुर थानाक्षेत्र के सकड्डी बाजार से एक युवक को 15 सौ रुपए जाली नोट के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। उसके पास से पांच सौ एवं दो सौ रूपये का जाली नोट बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक बनियापुर थाने के पुछरी गांव का शंकर गिरी बताया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक एक चाय की दुकान पर जाली नोट चलाने की कोशिश कर रहा था कि दुकानदार ने उसे पकड़ लिया। फिर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से कुल 15 सौ रुपए के जाली नोट बरामद किया गया। थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने बताया कि मामला कि जाच की रही है।
सीएसपी संचालक से लूटा नगद रुपए, लैपटॉप और मोबाइल
सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र के मझनपूरा गांव गंगोपडाइन मंदिर के पास सीएसपी संचालक से एक लाख 38 हजार के साथ एक लैपटॉप और मोबाइल, बाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने लूट ली। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को इसकी जानकारी दी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हथियार के बल पर मोबाइल, रुपए छीने
सारण : छपरा एकमा थाना क्षेत्र के लाल गाछी के पास स्टेशन से उतर कर घर जाने के क्रम में दो बाइक सवार 6 अपराधियों ने घर लौट रहे लोगों को रोककर हथियार के बल पर 5000 नगद समेत मोबाइल एटीएम कार्ड छीनने की घटना सामने आई है। पीड़ित गोरे लाल मंडल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जिसके बाद अपराधियों की धरपकड़ में पुलिस जुट गई है।
रामनवमी के पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
सारण : छपरा रामनवमी के मद्देनजर चिह्नित 125 संवेदनशील स्थान पर डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसपी हरकिशोर राय ने मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती का निर्देश दिया है। जारी आदेश में दोनों पदाधिकारियों ने सभी मजिस्ट्रेटों को अपने निर्धारित स्थल पर सुबह छह बजे पहुंचने का जहां निर्देश दिया है वहीं यह भी कहा है कि कर्तव्य में लापरवाही करने वाले को किसी भी स्थिति में नहीं बख्शा जायेगा।
वहीं डीएम ने तीनों अनुमंडलों के अनुमंडल पदाधिकारियों को भी अपने स्तर से विधि व्यवस्था के मद्देनजर विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। वहीं विभिन्न पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में बिना लाइसेंस के रामनवमी की शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं होगी।
सड़क दुर्घटना में वृद्ध की हुई मौत
सारण : छपरा ट्रेकनिवास थाना के समीप एनएच 85 पर सड़क पार कर रही वृद्ध को बाइक सवार ने धक्का मार दी। परिजनों और आस-पास के लोगों के सहयोग से छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां वृद्ध ने दम तोड़ दी। मृतक एकनिवास गांव निवासी भूटेली राय बताया जाता है, मौके पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करते हुए शव को परिजनों को सौंप दी।
बजरंग दल ने शोभा यात्रा के संदर्भ में की बैठक
सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र के बैजू टोला गांव में बजरंग दल ने काली मंदिर में शोभा यात्रा के संदर्भ में बैठक किया। बजरंग दल के मुख्य अतिथि शौर्य प्रताप सिंह शुभम के द्वारा सभी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गमछा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथि का स्वागत मुन्ना सिंह, नवलेश सिंह, रजनीकांत सिंह, छोटू ठाकुर, शैलेंद्र सिंह, वीर बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र राय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर इंदरजीत सिंह बुधन, मनमोहन सिंह, रतन सिंह अदि उपस्थित रहे, धन्यवाद ज्ञापन भोला राय के द्वारा किया गया।
राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति ने दी शोभायात्रा की जानकारी
सारण : छपरा राम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति की अस्थायी कार्यालय जनक ज्यादा लाइब्रेरी परिसर में समिति द्वारा आयोजित राम जन्मोत्सव के अवसर पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा के संदर्भ में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सीताराम सिंह अधिवक्ता ने बताया कि 13 अप्रैल को सुबह 90:00 बजे से शिव पार्वती मंदिर दहियावां से शोभायात्रा प्रारंभ होगा जिसमें 19 झांकियां बैंड पार्टी डीजे आंकड़ा श्री राम सेतु का पत्थर का झांकियां निकाली जाएंगी जो आकर्षण का केंद्र होगा वहीं उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की की नगर निगम व अन्य पार्किंग में अपने वाहन को खड़ा कर शांतिपूर्ण तरीके से शोभा यात्रा का आनंद लें जबकि इस अवसर पर गोपाल जी लक्ष्मी नारायण गुप्ता बृजेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
चन्द्रिका राय 16 को करेंगे नामांकन दाखिल
सारण : सारण लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में चंद्रिका राय तथा महाराजगंज से रणधीर सिंह अपनी नामांकन का पर्चा 16 अप्रैल को दाखिल करेंगे। महागठबंधन के प्रत्याशियों के नामांकन के समय छपरा में महागठबंधन के प्रदेश स्तर के नेताओं का जमावड़ा लगेगा। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार सहनी, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा पूर्व मंत्री अखिलेश प्रसाद सिंह, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा समेत कई दिग्गज नेताओं का जमघट लगेगा। इसकी तैयारी महागठबंधन की ओर से शुरू कर दी गई है। इस आशय की जानकारी सारण से राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय ने पत्रकारों को शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि महागठबंधन के प्रत्याशियों के नामांकन में अपार जनसमूह जुटने की संभावना है। इस दौरान छपरा में सभा का भी आयोजन किया जायेगा, जिसे महागठबंधन के नेताओं के द्वारा संबोधित किया जाएगा । इसको लेकर शुक्रवार को मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय के आवास पर महागठबंधन के नेताओं की एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गयी। बैठक में नामांकन की तैयारी को लेकर महागठबंधन के नेताओं को आवश्यक जिम्मेवारी दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रत्याशी श्री राय ने कहा कि पूरे बिहार में महागठबंधन के पक्ष में जनता एकजुट हो चुकी है और एनडीए गठबंधन से लोगों का मोहभंग हो चुका है। प्रथम चरण के चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में लहर देखकर एनडीए के नेता घबरा गए हैं और अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अब तक के सबसे कमजोर व नाकाम प्रधानमंत्री साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भारत में कमजोर प्रधानमंत्री इसलिए चाहते हैं, ताकि वह अपनी दबदबा कायम रखें। बैठक में सारण संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी राय, विधायक जितेंद्र कुमार राय, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, जिला राजद अध्यक्ष जिलानी मोबिन, युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय, राजद नेता सरोज कुमार यादव, मुकेश कुमार सोनू, भोला राय, मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय, गुडडू यादव, राजेश चंद्रा, प्रीतम यादव, धर्मेंद्र यादव, पिन्टु यादव, अरुण यादव, मनोज सिंह आदि मौजूद रहे।