Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

12 अप्रैल :नवादा की मुख्य ख़बरें

राज्य के बाहर 1775 श्रमिकों को पहुंचाई सहायता

नवादा : कोविड-19 महामारी से रोक थाम के लिए लॉक डाउन से प्रभावित बिहार से बाहर निवास करने वाले बिहार वासियों को जिला प्रशासन के प्रयास से राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। नवादा जिला के श्रमिकों के द्वारा विभिन्न माध्यमों से दूसरे राज्यों में फंसे रहने की संसूचना देते हुए राहत सामग्री/भोजन सामग्री उपलब्ध कराने का अनुरोध जिला प्रशासन नवादा से किया गया था। श्रमिकों से प्राप्त संसूचना के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न राज्यों में वर्तमान में वास कर रहे श्रमिकों से संबद्ध राज्यों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर तथा पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है।
जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा किये गए अनुरोधों के फलस्वरूप दिनांक 11.04.2020 तक 2241 श्रमिकों द्वारा सामग्री उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध किया गया था, जिसमें से जिला प्रशासन के अनुरोध पर 1775 श्रमिकों को राहत सामग्री उपलब्ध करायी गयी। शेष अन्य श्रमिकों को भी राहत सामग्री उपलब्ध कराने हेतु संबंधित राज्यों के पदाधिकारी से सम्पर्क किया जा रहा है।

मारपीट में महिला समेत तीन जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के ननौरा गांव में रविवार की दोपहर घर में प्रवेश कर मारपीट किया। घटनामें तीन लोग जख्मी हो गये। घायलावस्था में सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में दाखिल कराया गया। जख्मियों में प्रदीप शर्मा,रजिया देवी,नीलम देवी शामिल है। केंद्र में कार्यरत चिकित्सक ने सभी का इलाज किया। वही गंभीर स्थिति को देखते हुए प्रदीप शर्मा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। घटना के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

इस बावत जख्मी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हम सभी अपने घर में थे,तभी मेरे पडोसी रंजीत कुमार उर्फ टुनटुन कुमार,सुरज कुमार,ईश्वरी चौधरी,डोला चौधरी उर्फ उमेश चौधरी,कैलाश चौधरी,अर्जुन चौधरी मेरे घर में घूस गये,और लाठी रड से मारपीट करना शुरू कर दिया। बचाव के लिए मेरी मां और भाभी पहुंची,तो उनलोगो को भी मारपीट कर जख्मी कर दिया। उसके साथ काफी समय से भूमि विवाद चल रहा है। वैसे घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया है।

किसानों के माथे पर चिंता की लकीर,नहीं हो रही गेहूं की कटाई

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गेहूं की कटनी व दौनी नहीं होने से किसान परेशान है। एक तरफ प्रकृति की मार बेमौसम बरसात व आंधी पानी से गेहूं का फसल बर्बाद हो गया,और जो भी खेतो में बचा वह भी कोरोना वायरस ने अपना कहर दिखाना दिखाना शुरू कर दिया,जिस कारण फसल खेतो में बर्बाद हो रहा है। कोरोना वायरस के कारण मजदूर नही मिल पा रहे है।

प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश मजदूर अक्टूबर व नवम्बर माह में रोजी रोटी के लिए दूसरे प्रदेंश में पलायन कर गये है।गांव देहात में कुछ रह रहे श्रमिक कोरोना वायरस के कारण फसल को काटने के लिए जाने से कतराते है । इस परिस्थिति में किसानों के खेत में लगी फसल बर्बाद होने की स्थिति बनी गयी है। जो किसान अपनी आंखो से प्रतिदिन देख रहे है। फसल उत्पादन करने में जहां पूंजी,श्रम के साथ समय लगा,लेकिन स्थिति यह बन गयी है कि किसानों के हाथ में कुछ भी आने की सम्भावना नहीं दीख रही है । महाजन का कर्ज भी लौटा पाना उनके सामने य़़क्ष प्रश्न बना हुआ है। किसानो के माथे पर चिंता की लकीरें भ स्पष्ट दृष्ट्रिगोचर दीख रहा है ।

किसान नवीन सिंह,जर्नादन सिंह,कृष्णा सिंह समेत अन्य किसान कहते है कि भीषण गर्मी शुरूहो गया है,और अग्निदव भी अपना प्रकोप दिखा रहे है। हाल के दिनों मे प्रखंड के दलेलपुर व हरनारायणपुर गांव में अग्निदेव म अपना तांडव दिखाकर किसानो के निवाले को अपनी आगोश में ले चुके है। सुखाड के कारण धान की फसल बर्बाद हुआ था,अब गेहूं की फसल की बारी है । खेतों में उत्पादित फसल घर नहीं आने से भूखे मरने की स्थिति बन सकती है।

इस संबंध में बीएओ अमरनाथ मिश्र कहते है कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में फिलहाल 50प्रतिशत गेहूं फसल की कटनी हो पायी है। किसानों का फसल खेत में पडा है । विभाग के माध्यम से क्षतिपूर्ति का आकंलन किया जा रहा है ताकि किसानों के फसल की भारपाई हो सके। इसके लिए कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार के माध्यम से सर्वेक्षण करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है।

थोक सब्जि मंडी को प्रशासन ने कराया बंद

नवादा : जिले के अकबरपुर बाजार मुख्य पथ पर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर सरकार द्वारा लगाये गये 21 दिनों के लाकडाउन के 19 वीं दिन प्रशासन का रवैया काफी सख्त दिखा।अकबरपुर मेन रोड में थोक सब्जी मंडी में लाकडाउन का पालन नहीं होने के कारण सब्जी मंडी को अगले आदेश तक बंद करा दिया गया। जिससे बाजार में हरे सब्जियों की काफी किल्लत दिखी।

नवादा में शव के दाह संस्कार को ले दो समुदायों में तनाव

सीओ ओमप्रकाश भगत ने बताया कि प्रशासन को यह खबर मिल रही थी कि अकबरपुर मेनरोड में सुबह में थोक सब्जी विक्रेताओं द्वारा भीड़ लगाकर सब्जी की खरीद विक्री की जा रही हैं। सूचना के बाद सभी सब्जी के थोक विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सब्जी खरीद विक्री को कहा। उन्होंने यह भी बताया कि थोक विक्रेताओं को अकबरपुर पांती नदी किनारे मैदान में खरीद विक्री करने को कहा गया लेकिन वे नहीं माने और सभी ने अपने आढत को बंद कर दिया। आढत बंद रहने से किसानों को सब्जी बेचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। थोक सब्जी मंडी नहीं लगने से मेन रोड में सुबह से ही सन्नाटा पसरा रहा।

घर में घुस महिला से छेड़छाड़ के आरोप में युवक की हुई पिटाई, गिरफ़्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के खनपुरा पंचायतकी ढाब गांव में दलित महिला के घर में घुसकर अश्लील हरकत करने प्रयास किया। इस दौरान महिला के चिखने चिल्लाने के वाद स्थानीय लोग ने पहले तो घर दरवाजा को बंद कर दिया। फिर सीढ़ियों के सहयोग से महिला को सुरक्षित निकाल पुलिस को सूचना दिया गया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने रात्रि करीब दस बजे घटना स्थल पहुंचा तो दरवाजा खोलकर आरोपी ढाब निवासी मो रियाज अंसारी के पुत्र फैयाज अंसारी (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

इधर गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि मुझे नौ बजे रात में महिला के द्वारा मोबाइल के माध्यम से बुलाया गया था, जिसके बाद मनोज पासवान, रघु पासवान, राजो पासवान, राजू राजवंशी कारू राजवंशी आदि लोगो ने मिलकर पहले मारपीट किया फिर कमरा में बंद कर पुलिस के हवाले सौंप दिया।
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

आग से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कुंभी गांव के बधार में गेहूं का पराली जलाना महंगा सौदा साबित हुआ । पराली से उठी चिंगारी ने दर्जनों किसानों के सैकड़ों बिगहा खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गया । चार दमकल के सहयोग व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के बधार में तैयार गेहूं की फसल को हार्वेस्टर मशीन से गेहूं कटवाने के बाद किसान खेत पर बचे हुए गेहूं के डंठल को जला रहे थे। इस दौरान बगल के खेत में लगा तैयार गेहूं की फसल में आग पकड़ लिया। प्रचंड धूप व तेज हवा के कारण सूखे हुए गेहूं के खेत में आग फैलते देर नहीं लगी और गांव के दक्षिण और उत्तर दिशा में लगे कई बिगहा में तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

आग लगने की सूचना पर वारिसलीगंज थाना से पहुंची दमकल ने गेहूं के डंठल व खड़ी गेहूं की फसल में लगी भीषण आग पर काबू पाने में असफल रही। तब नवादा, रोह आदि स्थानों से चार दमकल को घटनास्थल पर बुलाया गया। जब तक दमकल घटनास्थल पर पहुंची तब तक गांव के दर्जनों किसानों का लाखों मूल्य का फसल राख हो चुका था। जिले के खेतों व खलिहानों में अग्निकांड की घटना में लगातार बृद्धि हो रही है तो किसानों का श्रम व पूंजी बर्बाद हो रहा है ।

सब्जी विक्रेताओं व खरीदारों की विधायक ने की खुद थर्मल स्कैनिंग

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र में विधायक अनिल सिंह ने सब्जी मंडी में जाकर सब्जी विक्रेताओं व खरीदारों की थर्मल स्क्रीनिग की। इस दौरान जिनके शरीर का तापमान 100 डिग्री से अधिक आया उन्हें चिकित्सीय परामर्श लेने की सलाह दी। विधायक ने सब्जी विक्रेताओं एवं खरीदारों से निवेदन करते हुए कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय लॉकडाउन है। लॉकडाउन के सहारे कोरोना वायरस के चक्र को तोड़ा जा सकता है।

उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि सब्जी विक्रेता भी अपनी अपनी दुकान शारीरिक दूरी को अपनाते हुए लगाएं। खरीदारों को भी संदेश देते हुए कहा कि वे भी खरीदारी के वक्त शारीरिक दूरी को अपनाएं। तभी कोरोना पर जीत संभव होगा। सब्जी विक्रेता को सुझाव देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा चिह्नित चार स्थानों पर अपनी अपनी दुकान लगाएं। उन्होंने कहा कि चिन्हित स्थानों पर लगेगा तो अपने आप शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो जाएगा।

मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत हिसुआ डॉ. मनीष कुमार, सीओ नितेश कुमार, बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार, थानाध्यक्ष राजकुमार, भाजपा नेता पवन गुप्ता, वार्ड पार्षद अशोक चौधरी बिल्टु जी, रामकरण पासवान, विद्यार्थी परिषद रोशन कुमार, तरुण कुमार, दिवाकर कुमार, सोनू कुमार, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत उर्फ विगन सिंह, अनुज कुमार सहित दर्जनभर लोग मौजूद थे।

अकबरपुर : पत्थरबाजी में ग्यारह नामजद, चार गिरफ्तार

नवादा : जिले के अति संवेदनशील अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के पचरूखी व नजामा मुहल्ले के बीच दो सम्प्रदायों के बीच हुई पत्थरबाजी घटना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है । अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में ग्यारह नामजद व 100 से 150 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है । इस क्रम में चार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

ओमप्रकाश भगत का आरोप है कि लाॅक डाउन गश्ती के क्रम में अनि राजू कुमार व शहरयार अख्तर के साथ अन्य जवानों के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। इस बीच मोबाइल पर नजामा व पचरूखी तिवारी मुहल्ले के दो समुदायों के बीच पथराव होने की सूचना मिलते ही वहां पहुंच स्थिति का जायजा लिया। पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा समेत अन्य पदाधिकारी पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया । इस क्रम में पत्थरबाजी कर रहे सन्नी तिवारी, राजू तिवारी पचरूखी, शहनवाज आलम उर्फ डब्लु व सज्जाद अनवर दोनों सहोदर भाईयों की खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मोनू आलम, शमिउल्लाह,राजा,राका सभी नजामा व पचरूखी तिवारी मुहल्ले के नागिन तिवारी व मुकेश तिवारी समेत 100 से 150 अज्ञात फरार होने में सफल रहा ।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने अंचल अधिकारी के बयान पर थाने में कांड संख्या 164/20 दर्ज कर गिरफ्तार चारों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बता दें शनिवार की देर शाम खेल के दौरान दोनों मुहल्ले के युवकों में मारपीट के बाद साम्प्रदायिक तनाव कायम कायम हो गया था । प्रशासन ने मौके पर पहुंच स्थिति को न केवल नियंत्रित किया बल्कि चार को गिरफ्तार किया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि शेष आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है।

लॉकडाउन के उल्लंघन में विहिप नेताओं पर प्राथमिकी,

  • नगर में भीड़ लगाकर राशन बांटने के आरोप में कार्रवाई

नवादा : लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में विहिप के समरसता प्रमुख जितेंद्र प्रताप जीतू व विहिप के जिला उपाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फिजिकल डिस्टेसिंग को भंग कर लोगों के बीच राशन बांटने व प्रशासनिक आदेशों के उल्लंघन के आरोप कारवाई की गई है।
नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि दोनों नेता शहर के इंदिरा चौक पर शनिवार की दोपहर 100-150 महिलाओं की भीड़ में राशन बांट रहे थे। इस दौरान शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं किया जा रहा था। जबकि प्रशासन का साफ आदेश है कि राशन वितरण का कार्य प्रशासनिक पदाधिकारियों की देखरेख में ही होगा। आम लोगों व सामाजिक संगठनों को भीड़ लगाकर राशन बांटने से पूर्व में ही मना कर दिया गया था। वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर दोनों के विरुद्ध नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इधर, प्रशासनिक कार्रवाई पर विहिप नेताओं ने गहरी नाराजगी जताई है। समरसता प्रमुख जीतू ने कहा कि यह गरीबों की सेवा में लगे लोगों व संगठनों के प्रतिनिधियों का मनोबल तोड़ने वाली कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कर खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा था। अचानक भीड़ बढ़ने पर वितरण बंद करा दिया गया था। उस वक्त वहां पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे थे। लेकिन, मदद करने की बजाय प्राथमिकी दर्ज की गई।
उन्होंने कहा कि प्रशासन को जो करना है करे, हम अपने कदम पीछे नहीं करेंगे। जिला से लेकर दूसरे प्रदेशों में फंसे सैकड़ों लोगों का कॉल आ रहा है। उन्हें मदद पहुंचा रहे हैं। यह कार्य अनवरत जारी रहेगा। प्रशासन को मानवता की सेवा में सहयोग करने की जरूरत है।

दो पक्षों के झड़प में जमकर हुई रोड़ेबाजी, एक जख्मी

नवादा : जिले के अति संवेदनशील अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय के पचरूखी पंचायत की नजामा मुहल्ले में दो पक्षों के बीच जमकर रोङेबाजी हुई । इस क्रम में एक युवक जख्मी हो गया । जख्मी को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है । मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं। स्थिति तनाव पूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया गया है।

बताया जाता है कि नजामा मुहल्ले के दो लङके पचरूखी पैन की ओर गये थे। पानी मशीन के पास पचरूखी के कुछ लङके बैठकर गांजा पी रहे थे । दोनों को आते देख कटाक्ष किया । विरोध करने पर जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही दोनों पक्षों के बीच रोङेबाजी आरंभ हो गयी। इस क्रम में शकील अनवर का पुत्र डब्ल्यू जख्मी हो गया। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने मुन्ना कुमार वर्मा व बीडीओ नौशाद आलम सिद्दिकी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पहुंच स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस बल स्थिति पर नजर रख रही है।

बाल्टी में गिरने से 10 माह के बच्चे की मौत

नवादा : जिले के रोह प्रखंड क्षेत्र के रुक्खी गांव में बाल्टी में गिरने से विपिन यादव के 10 महीने के बेटे की मौत हो गयी।
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा चौकी पर सोया हुआ था। चौकी के बगल में बाल्टी में पानी भरकर रखा हुआ था। चौकी पर सोया हुआ बच्चा करवट लेने के बाद पानी भरी बाल्टी में गिर गया। जिससे उसकी तत्काल मृत्यु हो गयी। बच्चे की मौत से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई तो घर में कोहराम मच गया ।