दो पक्षों में झड़प, जमकर चली ईट-पत्थर
सारण : शहर के नगर थाना अंतर्गत लाह बाजार मोहल्ला में लॉकडाउन के दौरान दो परिवारों के बीच हुई विवाद में जमकर ईट-पत्थर व तीन हवाई फायरिंग भी हुई। हालांकि फायरिंग की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस विवाद से उत्पन्न हुई स्थिति से मोहल्ले में अफरा-तफ़री मच गई।
घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने इस घटना के संबंध में छानबीन शुरू कर दी है। समाचार प्रेषण तक इस मामले में किसी भी पक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई जा सकी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लाह बाजार निवासी अशोक कुमार के द्वारा घर में विवाह भवन तैयार करवाया जा रहा था। जिसको लेकर उनके पड़ोसी प्रोफेसर रामनाथ सिंह एवं अन्य मोहल्ले वासियों के द्वारा इस बात की शिकायत प्रशासन को की गई थी। जिसको लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद उत्पन्न हुआ और दोनों परिवारों के बीच एक दूसरे के ऊपर पथराव किया गया।
ज़ूम ऐप के माध्यम से हुई भाजपा की जिला स्तरीय बैठक
सारण : भारतीय जनता पार्टी ,छपरा जिला की आज एक बैठक जूम ऐप के माध्यम से जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की अध्यक्षता एव संचालन में हुई जिसमें प्रदेश सह संगठन महामंत्री शिव नारायण मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में जिला के शक्ति केंद्र एवं सप्त ऋषि के गठन पर जोर दिया उन्होंने कहा कि जिन जिन मंडलों में सप्त ऋषि एवं शक्ति केंद्र का गठन नहीं हुआ है अविलंब मंडल अध्यक्ष इसका गठन कर जिला अध्यक्ष को दें।
जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि इस बार मन की बात सप्त ऋषि यों के साथ होगी जिन जिन मंडलों में कार्य अधूरा है वह मंडल अध्यक्ष जल्द से जल्द अपने कार्य को पूरा करें एवं सप्त ऋषि का गठन जल्द से जल्द पूरा करें क्योंकि तारीख 31 मई को प्रधानमंत्री की मन की बात उन सब सप्त ऋषियो के साथ ही करनी है जिन जिन मंडलों में मोर्चा एवं मंच का गठन हो चुका है वह स्थानीय स्तर पर इन मंच मोर्चा का घोषणा करें और जिनका नहीं बना है वह जल्द से जल्द इसको बनाकर जिले को उपलब्ध कराएं।
इस बैठक में जिले के सभी मंडल अध्यक्ष एवं पार्टी के सारे पदाधिकारी गण जुम ऐप के माध्यम से बैठक में शामिल हुए एवं प्रदेश संगठन सह महामंत्री से संगठन पर चर्चा हुई। इस बैठक में जिला के उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, राजेश ओझा ,डॉ धर्मेंद्र सिंह तारा देवी, जिला महामंत्री शांतनु कुमार अनिल कुमार सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह ,सुपर राय, लक्ष्मी ठाकुर , जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनु सिंह आईटी सेल के जिला संयोजक कुमार भार्गव, निशांत राज एवं नितिन जी, इत्यादि इस जुम ऐप के माध्यम से इस बैठक में जुड़े रहे।
जरूरतमंद रोजेदारों को उपलब्ध कराया खाद्य सामग्री
सारण : माहे रमजान के मौके पर तरैंयाँ प्रखंड के छोटा माधोपुर मुस्लिम टोला में सैकड़ों जरुरतमंद रोजेदार परिवारों के बीच मुखिया संगम बाबा ने खाद्य सामग्री का वितरण किया। वहीं पैकेट में आटा, खङा चना, सूजी, चीनी, चना दाल, बेसन, चिऊरा, सरसों तेल, खीरा, मास्क, प्याज, बिस्किट का पैकेट, साबून, नमक के साथ-साथ आवश्यक दर्जनों खाद्य सामग्री था। साथ हीं छोटा माधोपुर के दलित बस्ती में भी असहाय परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का पैकेट बाँटा गया। वहीं संगम बाबा ने बताया की कोरोना महामारी को लेकर लाक-डाऊन में हीं रमजान का महीना चल रहा है जहाँ बहूत ऐसे घर हैं जिनके परिवार चलाने वाले अन्य प्रदेशों में फँसे हुऐ हैं और रमजान महीने में खर्चे ज्यादा हैं लेकिन उस परिवार में आय के सभी श्रोत बंद हैं । मेरा हरसंभव प्रयास है की उन सभी जरुरतमंदो तक पहूँच उनकी मदद कर सकूँ । मौके पर विभिन्न टोलों में मोे. शमशेर, गुड्डू माँझी, खुर्शीद आलम, म० मुस्तफा, मो. फैसल, चंदन माँझी, विनय माँझी, विशाल माँझी, अभय माँझी, गुड्डू राऊत, अफजल साईं मौजूद थे ।
डाक विभाग ने एक दिन में 4200 लोगो के 19 लाख से ज्यादा की निकासी कर बनाया रिकॉर्ड
सारण : एईपीएस के माध्यम से इस लॉगिन डे पर लगभग 14 हजार 144 लोगों को करीब एक करोड़ पांच लाख रुपए का भुगतान एक दिन में किया गया। सारण प्रमंडल के प्रवर डाक अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में बिहार सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल द्वारा आयोजित महा लॉगिन-डे के अवसर पर पोस्ट मास्टर जनरल उत्तरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर के दिशा-निर्देश पर सारण प्रमंडल के मढौरा अनुमंडल के कर्मठ कर्मचारीगण ने इस कोरोना महामारी के संकट काल में भी अदम्य साहस और टीम भावना के साथ आधार आधारित भुगतान विभिन्न बैंक खाताधारकों को उनके इच्छा अनुसार राशि का भुगतान घर पर कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। ईस्ट सब डिवीजन मढ़ौरा सह केंद्रीय अनुमंडल के सहायक डाक अधीक्षक अमोद कुमार के कुशल नेतृत्व में उनकी टीम ने पूरे सारण प्रमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ईस्ट सब डिवीजन मढ़ौरा के कर्मचारियों ने एक दिन में 4200 लोगो को 19 लाख से ज्यादा निकासी कर उनके खाते से भुगतान करने का नया रिकॉर्ड बनाया।मढौरा.अनुमंडल के अंतर्गत डाकिया के पद पर कार्यरत मंटु सिंह ने पूरे बिहार में सबसे अधिक खाते से निकासी करने का नया कृतिमान स्थापित किया उनके द्वारा कुल 383 खाते से निकासी कर राशि का भुगतान किया गया।4 कर्मी ने 200 से ज्यादा वही 30 कर्मी ने 100 से ज्यादा लोगो का भुगतान करने का कार्य किया।
राजद ने उठाई अधिवक्ताओं के लिए आर्थिक पैकेज़ की मांग
सारण : युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि करुणा लॉकडाउन के चलते अनुमंडल से लेकर जिला न्यायालय तक अधिवक्ताओं की आर्थिक हालत खराब हो गई है अधिवक्ताओं की आय एक मात्र जरिया वकालत है बहुत से अधिवक्ता रोज कमाने खाने वाले हैं करीब डेढ़ महीने से अदालती बंद चल रही है अधिवक्ता अपना कार्य नहीं कर पा रहे हैं इसके चलते अधिकांश अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति खराब हो चली है सरकार द्वारा श्रमिकों एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए आर्थिक पैकेज मुहैया कराई है लेकिन ऐसे अधिवक्ता जिनकी आए बहुत कम है दैनिक मजदूरों की तरह ही आर्थिक पैकेज के मोहताज हैं सरकार की तरफ से कोरोनावायरस से प्रभावित अधिवक्ताओं को आर्थिक मदद करना जरूरी हो गया है ऐसे सभी अधिवक्ताओं जो कि आयकर दाता नहीं है उनको न्यायालय के बंद होने से खोले जाने तक प्रतिमा आर्थिक सहायता प्रदान करना अति आवश्यक है लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी का सामना कर रहे अधिवक्ताओं अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं उनको अपने परिवार के भरण-पोषण की चिंता सता रही है इसीलिए मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करता हूं कि अभिलंब अधिवक्ताओं की आर्थिक पैकेज मुहैया कराए।
क्वारंटाइन में रह रहे लोगों का डीएम व एसपी ने किया औचक निरीक्षण
सारण : मशरक प्रखंड में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी लोगों के रहने के लिए बनें क्वारेंटाइन सेन्टर का रविवार को जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार सिंह प्रखंड क्षेत्र के अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने आते ही बाबा वासुदेव सिंह डिग्री कालेज में बने प्रखंड क्वारेन्टाइन सेन्टर में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया और बाहर से आये प्रवासी लोगों से रूबरू हुए। फिर उन्होंने खाना बनाने वाले अस्थायी किचेन सेन्टर का मुआयना किया और वहां उपस्थित रसोईया को हिदायत दी कि खाना बनाने और खिलाने में साफ सफाई के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खिलाने में कोई कोताही नहीं बरतनी है। फिर वहां से जिलाधिकारी मशरक हाईस्कूल में चल रहे क्वारेंटाइन सेन्टर पर पहुंच जायजा लिया और वहां अतिरिक्त शौचालय बनवाने और विशेष सफाई का दिशा निर्देश देते हुए मीडिया को बताया कि प्रखंड क्षेत्र में बाबा वासुदेव सिंह मेमोरियल डिग्री कालेज, इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय मशरक में टोटल 250 प्रवासी रह रहे हैं। जल्द ही उच्च विद्यालय चैनपुर और केन्द्रीय विद्यालय मशरक में और प्रवासी लोगों के लिए क्वारेंटाइन सेन्टर खोला जायेगा। सोमवार से खाना बनाने से लेकर खिलाने तक के लिए मेंस कमेटी का गठन किया जा रहा है जिसमें रहने वाले खाना खाने की मेन्यू का चयन करने के बाद खाना बनाया जाऐगा और खिलाया जाएगा साथ ही सभी को खाने में दूध देने की शुरुआत कर दी गई है।यदि और प्रवासी आते हैं तो क्वारेंनट सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा पूरे दल बल के साथ मौजूद रहे। वही चैक चैराहे पर पुलिस बल के साथ गोरखा बटालियन-1 के जवानों ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी थी।
150 जरूरतमंद परिवारों को उपलब्ध कराया गया राशन
सारण : श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक वरुण प्रकाश द्वारा लॉक डाउन की अवधि में प्रतिदिन सारण के विभिन्न इलाकों में राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। लोगों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के बाद सर्वे कर राशन वितरण का कार्य किया जाता है। गुदरी बाजार चौक स्थित लगभग डेढ़ सौ परिवारों के बीच राशन वितरण का कार्य किया गया। पिछले दिनों मास्क और सेनेटाइजर का वितरण पुलिसकर्मियों के बीच किया गया। वरुण प्रकाश ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से लोगों का व्यवसाय ठप पड़ चुका है। अब धीरे-धीरे खुलने की कुछ उम्मीद दिख रही है। हालांकि प्रतिदिन हमारे द्वारा राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है जिसमें साथियों का सहयोग काफी अहम है। अब तक लगभग 13 हजार परिवार के बीच राशन वितरण का कार्य किया जा चुका है, वहीं शहर से होकर पैदल जा रहे प्रवासी के लिए भोजन वितरण का कार्य भी किया गया है। उन्होंने कहा कि साथियों के सहयोग और लोगों के द्वारा मिल रहे आशीर्वाद की बदौलत हम लोगों ने इतने दिनों से लगातार लोगों को सेवा प्रदान कर रहे। लोगों द्वारा सूची उपलब्ध कराया जाता है जिसके बाद समय और तिथि का निर्धारण कर जिला प्रशासन के सहयोग से राहत सामग्री वितरण का कार्य किया जाता है। राहत सामग्री वितरण में पुलिस कप्तान हर किशोर राय का बेहद अहम योगदान रहता है। जिला प्रशासन की बदौलत सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर लोगों के बीच राशन वितरण किया जाता है।
क्वारंटाइन केंद्र का विधायक ने किया दौरा
सारण : कोरोना वैश्विक महामारी के मद्देनजर मढ़ौरा के राजकीय पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई तथा रामपुर कला हाई स्कूल में स्थित क्वारंटाइन केंद्रों का मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने किया दौरा। विधायक ने कैंपों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की कई श्रमिकों ने विधायक से अपनी समस्याओं को रखा l कैंप में श्रमिकों के हित के लिए कई जरूरी निर्देश विधायक ने अंचल पदाधिकारी मढ़ौरा एवं नगरा को दिया । विधायक श्री राय ने कहां की अधिकारी श्रमिकों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं एवं खानपान की व्यवस्था समय पर करने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था मजबूत करने को कहा। विधायक विधायक ने सभी उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दीया। विधायक ने श्रमिकों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहां की आप सभी को जब भी कोई जरूरत हो हमें फोन कीजिएगा आप सभी की समस्या का समाधान कराऊंगा। कैंप भ्रमण के दौरान दौरान विधायक के साथ उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विष्णु गुप्ता सुदीश राय जगन्नाथ राय सहित कई थे।
सरकार की योजनाओं के प्रति लोगों को करें जागरूक
सारण : ज़िला युवा जदयू के ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिंह “राठौर” ने कहा कि विकाश पुरुष माननीय मुख्यमंत्री सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू श्री नितीश कुमार बिहार सरकार द्वारा इस कोविड19 संक्रमण काल में बिहार वासियों की और अप्रवासी श्रमिक भाइयो के लिये जो भी योजना चलाई जा रही है उन सभी योजनाओ का लाभ जरुरतमंदो तक सही से पहुँच रहा है। इसकी मनार्टिंग और इन जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी भी जन जन तक पहुचाने का कार्य युवा जदयू करेगा। सभी प्रखंड अध्यक्ष और ज़िलापदाधिकरी अपने अपने क्षेत्रो में मुस्तैदी से सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी आम जनों को देने और उन योजनाओ की मॉनिटरिंग भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपने क्षेत्रो में गरीबो की मदद करे कोई भूखा न सोय इसका भी विशेष ध्यान रखे और उनको सरकारी योजनाओ के भागीदार बनने में सहयोग करे।कई जगहों से कुछ शिकायत मिली है कि क्वारंटाइन सेंटर पर बुनियादी सुविधाएं जो सरकार ने दे रखी है वो उन लोगो तक नही पहुँच पा रहा है इनकी जांच कल से पूरे सारण जिला में युवा जदयू की टीम करेगी और संबधित पदाधिकारी से बात करेगी जो भी पदाधिकारी सरकारी योजनाओ को आम जन और अभी के इस संक्रमण काल में जरूरतमन्दों तक उनका लाभ सही तरीके से नहीं पहुचायेंगे उनपर कार्रवाई के लिये वरीय पदाधिकरी से बात करेगी।क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट रूप से अपने सभी पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो सभी सरकारी योजनाओ की मनार्टिंग करेंगे।
ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिह राठौर ने बताया कि बहुत जल्द युवा जदयू की टीम पंचायत स्तर से जिला स्तर तक सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक मिल रहा है कि नहीं यदि नहीं मिल रहा है तो इसके लिये कौन कौन लोग और संबधित पदाधिकारी दोषी है उनका डाटा बेस तैयार करने के लिये कहा है।क्योंकि बहुत जल्द युवा जदयू माननीय मुख्यमंत्री महोदय से होने वाले वीडियो कांफ्रेंस में इस तैयार डाटा बेस को रखने का काम करेगी। इसकी जानकारी युवा जदयू आईटी सेल संजीत सोनी और सारण ज़िला युवा जदयू के महासचिव सह अनुसाशन समिति के पवन कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कहा है कि पार्टी ऑफिस से स्प्ष्ट रूप से ये निर्देश मिला है कि कही भी कोई भी सरकारी योजनाओ में गड़बड़ी होती हैं खासकर जितने सेंटर बने हैं उसमें तो जिलाधिकारी से बात करे और उसकी जानकारी पार्टी ऑफिस को भी दे और संबधित विभाग के माननीय मंत्री को भी।
उपमुख्यमंत्री के विधायक के साथ की समीक्षा बैठक
सारण : एक तरफ जहाँ कोरोना जैसी महामारी से विश्व परेशान है वही सूबे में इसके रोकथाम और जनकल्याणकारी कार्यों की बेहतरी के लिए मुख़्यमंत्री नितीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी लगातार बैठक कर इसपर नज़र बनाए हुए है और आवश्यक कदम उठा रहे है। इसी क्रम में विधायक डॉ सीएन गुप्ता मुख़्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के समीक्षात्मक बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने बताया की छपरा की स्थिति काफ़ी नियंत्रण में है स्थानीय लोगों का नियम के पालन में काफ़ी ज्यादा सहयोग भी मिल रहा है। जिला प्रशासन लगातार अपने स्तर से अच्छा कर रहा है। लॉकडाउन से जिनको भोजन की समस्या हो रही है उनको सामग्री उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान उपमुख़्यमंत्री ने ऐसे ही सजगता के साथ कार्य करते रहने की बात कही। विधायक डॉ गुप्ता ने बताया की बैठक काफ़ी अच्छी रही और सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी के साथ अपने क्षेत्र की समस्या को भी बताने का मौका मिला।
श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स ने जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण
सारण : श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक वरुण प्रकाश द्वारा लॉकडाउन की अवधि में प्रतिदिन सारण के विभिन्न इलाकों में राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है। लोगों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के बाद सर्वे कर राशन वितरण का कार्य किया जाता है। गुदरी बाजार चौक स्थित लगभग डेढ़ सौ परिवारों के बीच राशन वितरण का कार्य किया गया। पिछले दिनों मास्क और सेनेटाइजर का वितरण पुलिसकर्मियों के बीच किया गया। वरुण प्रकाश ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से लोगों का व्यवसाय ठप पड़ चुका है। अब धीरे-धीरे खुलने की कुछ उम्मीद दिख रही है।
हालांकि, प्रतिदिन हमारे द्वारा राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है जिसमें साथियों का सहयोग काफी अहम है। अब तक लगभग 13 हजार परिवार के बीच राशन वितरण का कार्य किया जा चुका है, वहीं शहर से होकर पैदल जा रहे प्रवासी के लिए भोजन वितरण का कार्य भी किया गया है। उन्होंने कहा कि साथियों के सहयोग और लोगों के द्वारा मिल रहे आशीर्वाद की बदौलत हम लोगों ने इतने दिनों से लगातार लोगों को सेवा प्रदान कर रहे। लोगों द्वारा सूची उपलब्ध कराया जाता है जिसके बाद समय और तिथि का निर्धारण कर जिला प्रशासन के सहयोग से राहत सामग्री वितरण का कार्य किया जाता है। राहत सामग्री वितरण में पुलिस कप्तान हर किशोर राय का बेहद अहम योगदान रहता है। जिला प्रशासन की बदौलत सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर लोगों के बीच राशन वितरण किया जाता है।
रोटरी क्लब ने 300 जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया खाद्य सामग्री
सारण : रोटरी क्लब सारण के तत्वावधान में स्थानीय हीरा पैलेस से 300 जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री तथा मास्क का वितरण किया गया।इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल एवं संस्थापक सचिव राजेश फैशन ने सभी से अपील किया की आप सभी अपनें आस-पास के जरूरतमंदो का ख्याल रखें तथा उन्हें भोजन उपलब्ध करवायें। हमेशा मास्क पहन कर रहें, हमेशा साबुन से हाथ धोते रहें,आपकी सावधानी हीं कोरोना से बचाव हैं।बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। हमेशा सामाजिक दूरियाँ बना कर रखें। इसके लिए दो गज दूरी,बेहद जरूरी का स्लोगन देते हुए बताया गया की कोरोना एक तरह का संक्रामक वायरस हैं, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिए फैलता हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए लाॅक डाउन आदेश का समर्थन करें। सजग रहें, सतर्क रहें। खुद रहें सुरक्षित, दूसरों को रखें सुरक्षित। हम सब साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ सकतें हैं, बस थोड़ी सावधानी की जरूरत हैं। खाद्य सामग्री में एक पैकेट में पाँच किलो चावल, तीन किलो आटा, तीन किलो आलू, दो किलो प्याज, एक किलो नमक, आधा लीटर सरसों तेल,आधा किलो दाल, एक पीस लाइफबॉय साबुन, मास्क आदि का पैकेट 300परिवारों के बीच रोटरी क्लब सारण के सदस्यों के सहयोग से वितरित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक दूरियों का शत प्रतिशत पालन किया गया। इस अवसर पर खाद्य सामग्री वितरण में रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,राजेश फैशन,प्रदीप कुमार, राजेश गोल्ड,आगामी अध्यक्ष चन्द्र कान्त द्विवेदी,राजेंद्र किशोर अग्रवाल,अशोक कुमार,मनोज कुमार,राजकुमार गुप्ता, अजय प्रसाद आदि ने सराहनीय सहयोग किया।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती
सारण : भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी युद्ध भट्ट योद्धा अदम्य साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती एसडीएस पब्लिक स्कूल में सोशल डिस्टेंस पालन करते हुए मनाया गया। सभी लोगो ने उनके चित्र पर दीप जलाकर पुस्प अर्पित किया गया ।प्राचार्य अरुण सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये हमेशा पिक्षरो,दलितों कोल ,भिर,,लोहार जाती के साथ लेकर लड़ाई लरते रहे ,इनका घोड़ा का नाम चेतक था ,चेतक घोड़ा के ताप से मुगल सेना घबरा जाते थे।
भाजपा नेता अनिल सिंह ने कहा कि वे अपने सुख,सुविधा के लिए कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किए,भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप वे पत्थर पर सो कर घास की रोटी खाते थे वे कभी राजसुख नहीं अपनाया। भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य धीरज सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप की याद हमारे समाज को सही दिशा एवं दृष्टि देने में सक्षम है,आज भी राजस्थान में हर मां भगवान से प्रार्थना करती है कि हम महाराणा प्रताप जैसा पुत्र दे। इस अवसर पर डॉ राकेश सिंह भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य मदन कुमार सिंह, रिविलगज भाजपा के महामंत्री बिनोद सिंह,राज कु ,आशुतोष पांडेय फुल्टन सिंह,अरविंद छोटू सामिल हुआ।