11 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

13 मई को आयोजित किया जाएगा ऑनलाइन लोक अदालत

नवादा : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को कारण पूरे देश में लॉकडाउन हैं, जिससे सभी तरह के कार्य प्रभावित हैं। लेकिन अब उन गतिविधियों को भी शुरू किया जा रहा है। इसी के तहत दिव्यांगों के लिए ऑन लाइन लोक अदालत लगाया जाना है, जिसके तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिव्यांगों की शिकायतें सुनने के साथ-साथ उन्हें कई तरह की जानकारियां भी दी जायेंगी।

यह ऑनलाइन लोक अदालत मगध प्रमंडल के औरंगाबाद,गया, नवादा, जहानाबाद तथा अरवल जिलों के दिव्यांगों के लिए होगा।कोविड-19 के तहत दिव्यांग लोगों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए व्यापक दिव्यांगता समावेशी दिशा निर्देशों के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (जूमएप) के माध्यम से राज्य आयुक्त निःशक्तता द्वारा दिव्यांग जनों के लिए प्रमंडलवार के तहत 13 मई 2020 (बुधवार) को सुबह 11ः00 बजे से मगध प्रमंडल का ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन कर दिव्यांगजनों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

swatva

लोक अदालत में पेंंशन से संबंधित, राशन कार्ड से संबंधित, पुनर्वास से संबंधित, कोविड-19 राहत से संबंधित व अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायत ऑन लाइन अदालत में कर सकते हैं। इस लोक अदालत में भाग लेने के लिए आप अपनी शिकायत ऑन लाइन लिंकीजजचेरूध्ध्वितउेण्हसमध्बठळळ2ूर्ळब्ही।ंॅं8 पर करें या हस्तलिखित शिकायत पत्र,दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधारकार्ड, मो0 नं0 आदि के साथ ईमेलेबकपेंइपसपजल2008/हउंपसण्बवउ एवं 9431015499 पर भेज सकते हैं। शिकायत पत्र पास होने के बाद आपको ऑन लाइन अदालत का कोड दिया जायेगा जिसके बाद जूम एप के माध्यम से 13 मई को ऑनलाइन जुड़ सकते हैं एवं आपकी समस्या का निपटारा किया जायेगा।

समाज कल्याण विभाग के राज्य आयुक्त निःशक्तता डॉ0 शिवाजी कुमार ने दूरभाष पर बताया है कि लॉकडाउन में दिव्यांगों की समस्याओं को सुनने व निष्पादन के लिए ऑनलाइन लोक अदालत लगाया जा रहाहै। जिसमें मगध प्रमंडल के औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानावाद, अरवल जिले के दिव्यांगजनों की शिकायतें सुनी जायेंगी।

अवैध गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के पकरीबरांवा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान अवैध रूप से गांजा की तस्करी करने वाले खपुरा गांव के श्यामनंदन सिंह को एसडीपीओ पकरीबरावां के अंगरक्षकों ने पकड़ लिया। हालांकि युवक पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने गांजे के कई छोटे-छोटे पुङिया बरामद किया। बाद में गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर मुख्य बाजार के अनिल साव को गिरफ्तार किया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि लगभग 70 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

इस संदर्भ में एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी के भी द्वारा मादक पदार्थ सहित अन्य अवैध वस्तुओं के विक्रय की जाती है तो वैसे लोगों से कानून सख्ती से पेश आएगी और वैसे लोगों को जेल की हवा भी खानी होगी।

एटीएम कार्ड बदलकर 30 हजार रुपये उड़ाये

नवादा : एटीएम कार्ड की हेराफेरी करने वाले गिरोह ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक का एटीएम कार्ड बदलकर उसके खाते से 30 हजार रुपये उड़ा लिए। मोबाइल पर खाते से रुपये की निकासी का मैसेज आने पर ग्राहक ने तुरंत अपने खाते को लॉक कराया। इस संदर्भ में फतेहपुर के रहने वाले हरिनंदन पाण्डेय ने थाने में इसकी शिकायत की है।

मिली जानकारी के अनुसार, हरिनंदन अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ स्थित वन इडिया एटीएम से रुपये की निकासी करने गए थे। रुपये निकालने के क्रम में उनका एटीएम कार्ड किसी तरह फंस गया। इसी दौरान कुछ लड़के काउंटर के अंदर घुसे और उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया और उनका एटीएम कार्ड बदल दिया। वे अपने खाते से तीन हजार रुपये की निकासी कर घर चले गए। घर पहुंचते ही उनके मोबाइल पर कई चरणों में 30 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया।

मैसेज प्राप्त होते ही उन्हें अहसास हो गया कि उनके साथ धोखा हुआ है। जब उन्होंने एटीएम कार्ड निकालकर देखा तो पाया कि उनका एटीएम कार्ड बदला हुआ है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बैंक के कस्टमर केयर को दी।

दोपहिया वाहन जांच के नाम पर पुलिस कर रही वसूली, वीडियो वायरल

नवादा : जिले में कोरोना को ले किये गये लाॅकडाउन के नाम पर दोपहिया वाहनों की जांच लगातार की जा रही है । उद्देश्य दोपहिया वाहन के दुरुपयोग व अनावश्यक परिचालन पर रोक लगाना है । बावजूद परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है । ऐसे में लगता ही नहीं कि लाॅकडाउन है। लोग खुलेआम सङको पर मटरगश्ती कर रहे हैं ।

पुलिस द्वारा निरंतर वाहन की जांच कर जुर्माने की वसूली की जा रही है। दूसरी ओर दोपहिया वाहनों की जांच के नाम पर सरकारी राशि कम अपने पाॅकेट का भार बढाने से बाज नहीं आ रहे हैं । इसी प्रकार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कादिरगंज ओपी क्षेत्र के के वायरल वीडियो में दोपहिया वाहन चालक से सैप जवान स्पष्ट रूप से राशि वसूलते देखे जा सकते हैं । हालांकि मैं इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता । बावजूद अगर ऐसा है तो यह एक गंभीर मामला है जिसकी जांच की आवश्यकता है।

क्वारन्टीन सेंटरों पर परिजनों की लग रही भीङ, पहुंच रहा सामान

नवादा : जिले में इन दिनों क्वारंटीन सेंटरों के समीप एक अजीब सा दृश्य देखने को मिल रहा है। क्वारन्टीन सेंटरों में रह रहे लोगों से इन दिनों जेल में रह रहे कैदियों की तरह व्यवहार किया जा रहा है। जिले के तकरीबन सभी क्वारन्टीन सेंटरों में प्रवासी मजदूरों के परिजन उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं। परिजन मुलाकात के दौरान घर से बना खाना भी ला रहे हैं और उन्हें खिला रहे हैं। कोरोना महामारी को लेकर लंबे समय से चल रहे लॉक डाउन प्रवासियों के बीच से दो कोरोना पोजेटिव मरीज निकलने के बावजूद भी प्रखंड के लोग अपनी इस आदत से बाज आते हुए नहीं दिख रहे हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग तक का नहीं कर रहे पालन:- जिले के सिरदला स्थित क्वारंटाइन सेंटर पर भी ऐसा ही कुछ दृश्य देखने को आसानी से मिल रहा है। यहां पहुंचने पर लगता है कि आप किसी क्वारंटीन सेंटर पर नहीं बल्कि किसी कारागार के बाहर मुलाकात के समय पर आकर खड़े हो गए हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन बिल्कुल भी नही किया जा रहा है।

क्वारन्टीन सेंटर पर सामानों का किया जा रहा आदान प्रदान :

लोग बेहिचक और बेधड़क क्वारंटाइन सेंटर पहुच रहे है और प्रवासियों से मिलकर भोजन, नाश्ता सहित अन्य जरूरत का समान पहुंचा रहे हैं और खाली हुए बर्तन और सामान भी वापिस घर लेकर जा रहे हैं। ऐसे में अगर कोई प्रवासी संक्रमित पाया जाता है तो ट्रेवल हिस्ट्री के हिसाब से अन्य संक्रमित व्यक्ति को पहचान पाना और फिर उनको ढूंढना बहुत ही मुश्किल होगा। ये हालात किसी बड़े खतरे की आगाज करते हुए मालूम पड़ते हैं। यह सही है कि ड्यूटी पर तैनात सरकारी कर्मियों द्वारा रोक टोक की जाती है लेकिन इसके बावजूद ना तो प्रवासी सुनने को तैयार हैं और न ही उनके परिजन।

इसी केंद्र के दो प्रवासी मिल चुके है कोरोना पॉजिटिव :

सिरदला स्थित आदर्श इंटर विद्यालय से दो प्रवासी कोरोना पॉजिटिव जांच के दौरान संक्रमित मिले हैं। अब ऐसे में सबसे बङा सवाल यह उठता है कि क्या मौके पर मौजूद अधिकारी अपने कर्तव्य का पालन नही कर रहे हैं? बताते चले कि इसी क्वारंटाइन सेंटर से 9 मई को इस प्रवासी क्वारन्टीन सेंटर की अव्यवस्था को देखकर बड़ी संख्या में प्रवासी भाग गए थे। बाद में अधिकारियों की पहल पर उन्हें केंद्र में वापिस लाया गया था। पत्रकारों के साथ एक वार्ता में जिलाधिकारी को भी घटना से अवगत करा दिया गया है । अब देखने वाली बात होगी कि आगे आने वाले समय में स्थानीय प्रशासन इस तरह की गतिविधि को रोकने में समर्थ हो पाती है अथवा परिजनों का प्रवासियों से मिलना जारी रहता है।

नवादा में कोरोना के दो और पॉजिटिव मरीज पाए जाने के साथ संख्या पहुंची नौ

नवादा : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवासी श्रमिकों के आने के साथ कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा है। सोमवार को दो कोरोना पाॅजिटीव के मरीज पाये जाने के बाद हङकंप कायम हो गया है। एक से बढ़कर दो, तीन, चार ,पांच , सात और अब इसकी संख्या आज 9 पर पहुंच गई है। पहले से ही पांचवा मरीज सिरदला प्रखंड का था और अब आठवां और नौंवा मरीज सिरदला व हिसुआ का पाया गया है। नवादा में धीरे-धीरे कोरोना वायरस अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रशासन की ओर से लोगों से सख्ती बरतने और सतर्क रहने की अपील की गई है। लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किए जाने के परिणाम स्वरुप यह धीरे-धीरे मामला आगे बढ़ता जा रहा है। प्रवासी मजदूरों के आगमन के साथ साथ रिपोर्ट अब नवादा के लिए शुभ संकेत नहीं है। लोगों को इससे बचने की जरूरत है अन्यथा आने वाले दिन और भी गंभीर हो सकते हैं।

जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों के रिपोर्ट भेजे जाने पर आज परिणाम आए, जिसमें एक सिरदला और एक हिसुआ प्रखंड का मरीज पाया गया। दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। गौरतलब है कि पहला मरीज नवादा के अंसारनगर का था जिसे ठीक होकर वापस भेज दिया गया। दूसरा और तीसरा मरीज मेसकौर प्रखंड का था। वह दोनों का भी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें भी अपने घर भेज दिया गया।

चौथा मरीज हिसुआ की थी, उसे इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जबकि पांचवां मरीज सिरदला प्रखंड का है जो नवादा आइसोलेशन सेंटर में भर्ती है। छठा और सातवां मरीज क्रमशः रजौली और सिरदला प्रखंड का ही है जिसे प्रशासन की ओर से आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया था, जबकि पुनः आठवां मरीज सिरदला व नौंवा हिसुआ के मरीज को भी आइसोलेशन वार्ड भेजा गया है । इस प्रकार जिले में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा होने के बाद प्रशासन की निंद हराम हो गयी है ।

रोह क्वारंटाइन सेंटर पर मजदूरों ने किया हंगामा

नवादा : जिले के रोह प्रखंड मुख्यालय के इंटर विद्यालय और मॉडल स्कूल रोह के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों ने जमकर हंगामा किया। भोजन-पानी का समुचित प्रबंध नहीं रहने से लोग नाराज थे। सूचना के बाद पहुंचे बीडीओ रामपुकार यादव और थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने प्रवासियों को समझाकर शांत कराया। कई प्रवासियों से बीडीओ ने बात भी की। जिसमें उन लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं बताई। बीडीओ ने तत्काल समस्या निष्पादन करने का आश्वासन दिया। कुछ प्रवासी मनपसंद खाना को लेकर हंगामा किया। कहा कि अलग-अलग तरह का खाना लोगों को दिया जाता है।

थानाध्यक्ष ने कहा की सभी लोगों के लिए एक जैसा खाना दिया जाएगा, सभी लोग हमारे लिए एक समान हैं। हमें किसी से दुश्मनी नहीं है कि जो उन्हें खराब खाना या उनके पंसद का खाना देंगे। क्वारंटाइन सेंटारों में केरल, पुणे, दिल्ली, हरियाणा, मुंबई समेत कई राज्यों से प्रवासी आए हुए हैं। सभी लोगों को प्रशासन की ओर से लुंगी, गंजी, गमछा, साबुन समेत अन्य कई जरुरी सामान दिया गया। खाने के लिए उन्हें अलग अलग थाली कटोरा ग्लास भी दिया गया।

बीडीओ ने बताया की रोह प्रखंड में कुल मिलाकर अब तक 174 प्रवासी पहुंचे हैं। जिसमें कई महिलाएं भी शामिल है। बीडीओ ने कहा कि प्रवासियों के मनोरंजन के लिए के लिए कई उपाय किए जाएंगे। योग शिक्षक के माध्यम से सभी को योग की शिक्षा देने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। बता दें इसके पूर्व इन्हीं कारणों से सिरदला से 70 प्रवासी मजदूर सेंटर छोङ भाग चुके हैं, जबकि गोविन्दपुर में कुव्यस्था को ले हंगामा हो चुका है ।

क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासियों को रखने से होटल संचालक ने रोका

नवादा : नगर के राजेंद्र नगर के आकाश होटल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को रखने से संचालक ने रोक दिया। प्रशासनिक स्तर पर होटल का सैनिटाइज नहीं कराने का आरोप लगाया। बता दें कि तीन एंबुलेंस से प्रवासियों को लेकर प्रशासन के अधिकारी पहुंचे थे। एंबुलेंस के पहुंचते ही होटल संचालक ने अंदर घुसने से मना कर दिया। प्रवासी होटल के बाहर बैठे रहे। इसके बाद आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती दल-बल के साथ पहुृंचे। और होटल संचालकों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन होटल संचालक अपने जिद पर अड़े रहे।

होटल संचालक का कहना था कि प्रशासन की ओर से क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, लेकिन होटल का सैनिटाइज नहीं किया जाता है। इससे आस-पास के इलाके में भी संक्रमण फैलने का भय बना रहता है।जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गु़प्तेश्वर कुमार ने बताया कि होटल संचालक को समझाकर शांत कराया गया। इसके साथ ही प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा सका।

सड़कों पर दौड़ने लगे दो पहिया समेत अन्य वाहन,बढी मुश्किलें

नवादा : कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में 23 मार्च से लॉकडाउन कर दिया गया है। सरकार की ओर से आमजनों को अपने घर से बाहर नहीं निकलने की मनाही है। साथ ही लोगों को अपने घर में सुरक्षित रहने का निर्देश जारी किया गया है। लॉकडाउन से खासकर दैनिक मजदूरी करने वालों की परेशानी बढ़ती जा रही है। मजदूरों को परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है।

बता दें सरकार की ओर से लॉकडाउन के बीच दो चरण तक सिर्फ खाद्य सामग्री की दुकानें खोलने का निर्देश दिया गया था। इससे बाजारों में लोगों की भीड़ कम लग रही थी, लेकिन तीसरे चरण में लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया। साथ ही मोबाइल, इलेक्ट्रीक, हार्डवेयर, टायर, गैरेज समेत कई दुकानों को खोलने की हरी झंडी दी गई। इसके बाद दुकानदार निर्धारित समय के अनुसार दुकान खोलने लगे। इन दुकानों को खुलने के बाद बाजारों में काफी चहल-पहल बढ़ गई। दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लगना शुरू हो गया। लॉकडाउन के तीसरे चरण में सोमवार को नगर बाजार के अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, मेन रोड समेत अन्य स्थानों पर लोगों की काफी भीड़-भाड़ लगी देखने को मिला। बिना मास्क के लोग बाजार में घूम रहे थे। साथ ही लोगों द्वारा शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा था। सड़कों पर एक साथ कई लोग जुटे थे।

वेंडिग जोन में भी दिख रही भीड़-भाड़

लॉकडाउन के बीच सब्जी बाजार में भीड़-भाड़ नहीं लगे। इसके लिए शहर के गांधी इंटर विद्यालय, पार नवादा, कन्हाई स्कूल मैदान, रेलवे स्टेशन परिसर आदि स्थानों पर वेंडिग जोन बनाया गया।
जिला प्रशासन की ओर से सब्जी व फल विक्रेताओं को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दुकान खोलने का निर्देश जारी किया गया था। शुरूआती दौर में दुकानदारों द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा था। लेकिन तीसरे चरण के लॉकडाउन के बीच वेंडिग जोन में काफी भीड़ देखी जा रही है। दुकानदारों व गा्रहकों द्वारा शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है।दुकानों पर काफी भीड़ दिख रहा है। पुलिस ने की वाहनों की जांच, वसूला जुर्माना

लॉकडाउन के बीच शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मी मुस्तैद दिखे। पुलिस द्वारा प्रजातंत्र चौक, मिर्जापुर स्थित तीन नंबर रेलवे गुमटी, शहीद भगत सिंह चौक आदि स्थानों पर वाहनों की जांच की गई। सड़कों पर बाइक लेकर बेवजह घूमने वाले बाइक सवार से जुर्माना की राशि वसूल की गई। एसआइ संजीत कुमार ने बताया कि बिना हेलमेट लगाकर सड़कों पर घूम रहे छह बाइक सवार से जुर्माना की राशि वसूल की गई। साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। इसके अलावा ई-रिक्शा,आॅटो व अन्य वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। और सड़कों पर वाहन लेकर नहीं चलने की हिदायत दी गयी।

लॉकडाउन में ओलावृष्टि ने बढ़ाई परेशानी, दोगुने हुए सब्जियों के दाम

नवादा : लॉकडाउन के बीच गुरुवार को ओलावृष्टि ने जिले में भारी तबाही मचाई। इसी कारण सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं। इसका सब्जी बाजार पर व्यापक असर देखा जा रहा है। सब्जी बाजार में दुकानदार अपनी दुकानें सजाकर बैठे रहते हैं। लॉकडाउन में आमजनों को घर से निकलने की मनाही है। इसके कारण सब्जी बाजार में अधिक संख्या में खरीदार नहीं पहुंच पा रहे हैं। सब्जी बाजार में इक्का-दुक्का लोग ही पहुंचते हैं। इससे सब्जी व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।

सोमवार की सुबह आठ बजे गांधी इंटर विद्यालय मैदान स्थित वेंडिग जोन पहुंची। जहां दर्जनों की संख्या में सब्जी विक्रेता अपनी दुकान लगाकर बैठे ग्राहकों के आने का इंतजार कर रहे थे। कई दुकानों पर लोग सब्जी की खरीदारी भी कर रहे थे। इसी बीच जब कैमरा का फ्लैश चमका तो सब्जी विक्रेता चौंक गए। सब्जी विक्रेताओं ने पूछा सर हमलोग का फोटो खींच रहे हैं। किसी प्रकार की गलती हुआ है क्या। जब विक्रेताओं को पता चला कि पत्रकार हैं तो अपनी कहानी सुनाने लगे।

विक्रेताओं ने बताया कि लॉकडाउन के पहले चरण में गाड़ी का अभाव था। इसके कारण बाहर से आने वाले आलू, प्याज, पटल समेत अन्य सब्जियों का मंगवाने में परेशानी हो रही थी। गाड़ी का दोगुना भाड़ा देकर सब्जी मंगवाना पड़ रहा था। इसी बीच ओलावृष्टि से सब्जियों को काफी नुकसान हुआ।

लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। इसके बाद बाहर से सब्जी मंगवाने में भाड़ा भी कम लगने लगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से भी सब्जी आना शुरू हो गया, लेकिन तीन दिन पूर्व आंधी-पानी व ओलावृष्टि होने से सब्जी का फसल नुकसान हुआ और खेतों में पानी भर जाने से सब्जी का फसल क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय स्तर पर हरी सब्जी की कीमत कम हो गई।

बहरहाल सब्जी मंडी में इक्का-दुक्का खरीदार पहुंच रहे हैं। इससे सब्जी बाजार प्रभावित हो रहा है। सब्जी बर्बाद होने से दुकानदारों को हो रहा नुकसान वेंडिग जोन में बैठकर सब्जी बेच रहे विक्रेता राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, सुधीर महतो आदि ने बताया कि हरी सब्जी की बिक्री कम हो रही है। कच्चा सामग्री रहने के कारण एक-दो दिन में सब्जी सड़ने लगता है। सुरक्षित रखने की भी व्यवस्था नहीं है। सब्जी सड़ने से आíथक रूप से काफी नुकसान हो रहा है। किसी प्रकार से लागत मूल्य निकल रहा है। ऐसे में परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो गया है। कहते हैं सब्जी विक्रेता

सब्जी विक्रेता रंजीत कुमार, मुन्ना कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि लॉकडाउन में दैनिक मजदूरी करने वालों की परेशानी बढ़ी है। बाजारों में अंडा, रौल, चाट, चौमिन आदि की दर्जनों ठेला लगता था।
लॉकडाउन में इन दुकानों को लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके बाद सभी लोग ठेला पर सब्जी लेकर मोहल्ला में घूमकर बेच रहे हैं। लोग अपने घर पर ही सब्जी की खरीदारी कर लेते हैं और सब्जी की कीमत पहले की अपेक्षा सस्ती दर पर मिल रहा है। वेंडिग जोन में सब्जी खरीदने के लिए इक्का-दुक्का लोग पहुंचते हैं। इसके कारण सब्जी व्यवसाय प्रभावित हो रहा है।

सब्जी की कीमत प्रति किलो में :

आलू- 18-20 रुपये
प्याज- 16-20 रुपये
लहसुन- 80-100 रुपये
पटल- 30-40 रुपये
कटहल- 25-30 रुपये
नेनुआ- 30-40 रुपये
करैला- 30-40 रुपये
बैगन- 20-30 रुपये
टमाटर- 20 रुपये

क्वारेटाइन सेंटर पर प्रवासी मजदूरों का बीडीओ बढ़ा रहे हौसला

नवादा : जिले के प्रखंडों में बाहर से आ रहे मजदूरों को रखने के लिए बनाये गये क्वारंटाइन सेंटरों पर आये दिन कुव्यवस्था को ले हंगामा हो रहा है । दूसरी ओर अकबरपुर प्रखंड के माखर पंचायत में बनाये गये क्वारेटाइन सेंटर पर अबतक सैकड़ों मजदूर पहुंच चुके हैं। इन मजदूरों को रहने, खाने समेत अन्य जरुरत के सामान प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा हैं।

सेंटर पर प्रवासी मजदूरों को बीडीओ मो. नौशाद आलम सिद्धिकी प्रत्येक दिन देशभक्ति गीत गाकर हौसला आफजाई कर रहे हैं और मजदूरों को कोरोना जैसे गंभीर बीमारी को लेकर जागरुक भी कर रहे हैं। सोमवार को बीडीओ सेंटर पर पहुंचकर मजदूरों के बीच क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करवा लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। मजदूरों ने बीडीओ के इस कार्य की काफी सराहना की।

अनिल प्रसाद, दिलीप कुमार, सरोज कुमार आदि मजदूरों ने बताया कि दूसरे राज्य से आने के बाद बिना परिवार से मिले क्वारेटाइन सेंटर पर रहना काफी बड़ी चुनौती थी लेकिन बीडीओ के द्वारा प्रत्येक शाम आकर भक्ति गीत, क्विज प्रतियोगिता कराकर एक अच्छा माहौल बनाया जा रहा है। जिसके कारण हमलोगों को घर मे नहीं रहने का अहसास नही होता हैं। बीडीओ द्वारा क्वारेटाइन सेंटर पर इस प्रकार के कार्य से पदाधिकारी से लेकर आम लोगों द्वारा प्रशंसा की रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here