पिकअप से बरामद हुआ 962 बोतल शराब व आठ बोरी चावल
- पुलिस को देख भागने ने लगा पिकअप चालक, पिकअप पलटी
मधुबनी : अररिया संग्राम ओपी के गश्ती दल की सजगता ने भारी मात्रा में अवैध शराब को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस को देख कर भाग रही पिकअप वैन पलट गई। जब सर्च किया गया तो उसके अंदर शराब की बोतल एवं ऊपर से चावल की बोरिया लदी थी। एसएसओ जितेंद्र कुमार साहनी ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर चालक व अन्य भाग गया। पिकअप वैन जप्त कर ली गई है। गाड़ी मालिक अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।
घटना के बाबत बताया गया कि रात लगभग 1 बजे अररिया से खड़ौआ जाने वाली रास्ते में गस्ती गाड़ी देखकर एक पिकअप वैन तेजी से जाने लगा। उसके पीछे दो मोटरसाइकिल भी थी। गस्ती दल में शामिल अधिकारी हरदयाल सिंह को शक हुआ और पिकअप का पीछा किया। थानाध्यक्ष को भी इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उसी रास्ते मे दूसरी ओर से घुसे। पीछे पुलिस की जीप थी। इसे देख हड़बड़ाहट में पिकअप वैन पियरवा चौक पर पलट गई।
गाड़ी का चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया। जब गाड़ी के अंदर देखा गया उसकी शीशा चूर हो चुकी थी। अंदर शराब की बोतलें और ऊपर से कुछ चावल लदी थी। वाहन और कार्टून की थाना आकर गिनती हुई तो 962 बोतल शराब था। जो 363 लीटर के करीब होती है। ऊपर से 8 बोरा चावल भी था। पिकअप जप्त किया गया। वाहन के नंबर से वह वैन पूर्णिया से पंजीकृत लगती है।
बड़ी घटना को अंजाम देने वाले अपराधी को देशी कट्टा व जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
मधुबनी : राजनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार रात्रि गस्ती के दौरान भठ्ठी चौक के समीप एक शातीर बदमाशो को दबोचा। उनकी तलाशी क्रम उसके पास से दो देशी कट्टा पिस्टल, एवं चार जिन्दा कारतूस, एक मोबाईल फोन,1200 रुपया नगद एवं एक मोटरसाइकिल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
राजनगर थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह को गुप्त सूचना मिलते ही राजनगर थाना क्षेत्र को नाकेबन्दी कर जाल बिछाकर उसे हर मोर्चे पर पुलिस अवसरों एव सस्त्र बल की तैनाती कर दी।
गिरफ्तारी लगाए पदाधिकारी पु०अ०नि० आदित्य सिंह, एएसआई रामप्रीत यादब सहित अन्य पुलिस बल उन लोगो देखते ही अपराधी भागने लगे।जैसे ही पुलिस बल की तैनाती देख शातिर बदमाश वाइक को तेजगति से भागने का प्रयास किया, पुलिस बल के द्वारा उसे दबोच लिया गया।
तलाशी के क्रम में उसके कमर के पीछे एक लोडेड देशी कट्टा (पिस्टल) बरामद किया। वही पीठ पर टँगे बैग से एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया। साथ ही 1200 रुपये नगद सहित एक मोबाईल एवं एक वाइक को भी मौके पर से जब्त किया गया।
गिरफ़्तार आरोपी से पूछताछ के क्रम में अपना नाम अमर यादव उर्फ अमरेन्द्र यादव (25 वर्ष) बलेश्वर यादव का पुत्र व गांव चतरा, थाना-खजौली बताया है। लेकिन वर्त्तमान में राजनगर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के समीप किसी किराए के मकान में रह रहे थे। हाल ही में अपने पत्नी के साथ वहा डेरा लिया था।
बता दे की गिरफ़्तार शातिर बदमाश राजनगर थाना क्षेत्र का ही बड़ी घटना को अन्जाम देने के फिराक में था। राजनगर थाना पुलिस ने करवाई करते हुए अबैध आर्म्स एव गोली रखना एव परिवहन करना संज्ञेय अपराध है। अमरेन्द्र यादव को धारा 25 (1-b)a/26 आर्म्स एक्ट अन्तर्गत आरोपित करते उक्त व्यक्ति के खिलाफ़ आपराधिक प्राथमिकी कांड संख्या-187/20 दर्ज कर जेल भेजा गया। यह व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी शराब तस्करी मामले जेल जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त शराब के मामले दो बार जेल जा चुका है।
लोडेड देशी पिस्टल के साथ दो गिरफ़्तार
मधुबनी : अँधरामाठ पुलिस कोएक बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने लोडेड देशी पिस्टल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने देशी कट्टे के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद की है।
जिले के अंधरामठ थाना के महादेव मठ बेलही निवासी स्व० सिठर मंडल के पुत्र गांगो मण्डल, पिता (59वर्ष) एवं ठिठर मंडल के पुत्र लालो मंडल (62वर्ष) को उसके घर के समीप के रिंग बांध से कल देर शाम गिरफ्तार किया गया।
दोनों के पास से मौके पर एक लोडेड देशी कट्टा और दो 315 बोर की गोली बरामद हुई है। पुलिस ने दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बाबत पुलिस ने अंधरामठ थाना में कांड संख्या-75/20 दर्ज कर धारा-341/323/307/504/34एवं 25(1b)a /26 /35/27 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
रोकड़-बही अपडेट नहीं रहने पर फॅसे नाजिर, निलंबित
मधुबनी : रोकड़ बही अद्यतन नहीं करने के मामले में घोघरडीहा प्रखंड के लिपिक सह नाजिर दिनेश कुमार झा बुरे फंसे। जिला पदाधिकारी डॉ० निलेश रामचंद्र देवरे ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए उक्त नाजिर दिनेश कुमार झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
नमाज़ के समय विवाह गीत बंद नहीं करने पर किया हमला, महिला व बच्चों को भी नहीं बख्शा
निलंबन अवधि के लिए श्री झा का मुख्यालय जिला स्थापना कार्यालय, मधुबनी निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि घोघरडीहा के बीडीओ ने डीएम को रिपोर्ट किया था कि लिपिक सह प्रखंड नाजिर दिनेश कुमार झा को रोकड़ बही अद्यतन कर प्रभार का आदान-प्रदान करने के लिए आदेश दिया गया था। लेकिन, उन्होंने आदेश का पालन नहीं किया। उनके द्वारा रोकड़ बही अद्यतन नहीं करने के कारण वित्तीय प्रभार का आदान-प्रदान नहीं हो सका है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि घोघरडीहा के वर्तमान बीडीओ बीते 13 मार्च 2020 को प्रभार ग्रहण किए थे। मगर लंबी अवधि बीत जाने के बाद भी रोकड़ बही अद्यतन नहीं करने के कारण वित्तीय प्रभार आदान-प्रदान नहीं कराया जा सका है, जिस कारण उक्त नाजिर के कृत्य को वित्तीय अनुशासन का उल्लंघन करार दिया गया है। वित्तीय प्रभार का आदान-प्रदान नहीं होने के कारण बीडीओ को कार्यालय के दैनिक कार्य संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है।
भुगतान लंबित होने से सरकारी वाहनों में डीजल आपूर्ति हुई बाधित
मधुबनी : पेट्रोल-डीजल आपूर्तिकर्ता का पहले से ही दो लाख 45 हजार 421 रुपये का भुगतान लंबित रहने के कारण आपूर्तिकर्ता ने सरकारी वाहन के लिए डीजल की आपूर्ति पूरी तरह बंद कर दिया है।
इससे बीडीओ को पंचायत स्तर से संचालित योजनाओं का निरीक्षण करने में भी कठिनाई हो रही है। जबकि, बीडीओ द्वारा प्रभार ग्रहण करने के उपरांत उक्त नाजिर को बीते 24 अप्रैल, 20 मई एवं 12 जून को पत्र जारी कर आदेश दिया था, कि प्रखंड नजारत का रोकड़ बही अद्यतन कर प्रभारांतरण सुनिश्चित करें। लेकिन, नाजिर ने रोकड़ बही को अद्यतन नहीं किया। जिस कारण नाजिर श्री झा के इस कृत्य को सरकारी कार्यो के ससमय निष्पादन में बाधा उत्पन्न करने का द्योतक मानते हुए डीएम ने निलंबन की कार्रवाई की है।
डीएम ने घोघरडीहा के बीडीओ को निर्देश दिया है कि उक्त नाजिर के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संचालन के लिए उनके विरुद्ध प्रपत्र-क में आरोप गठित कर एक सप्ताह के अंदर एसडीओ, फुलपरास के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
गर्मी व उमस से मिल रही राहत, पर जलजमाव बनी आफत
मधुबनी : जिले में लगातार हो रहे बारिश के कारण एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है। वहीं, बारिश ने लोगों की परेशानियां भी बढ़ा दी है। शुक्रवार की सुबह से जारी झमाझम बारिश के कारण अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ जैसा दृश्य दिखाई देने लगा है।
अनुमंडल क्षेत्र के निचले हिस्से में जलभराव के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी है। यहां के कोर्ट कॉलोनी, नपं सहित मुख्यालय स्थित प्राय: सभी सरकारी कार्यालय के परिसर में जलजमाव के कारण यहां आने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लिक रोड का कौन कहे, झंझारपुर-फुलपरास मुख्य सड़क में भी राम चौक, मदरसा चौक, लंगड़ा चौक, कोर्ट चौक के साथ ही वेहट के बुलाकी स्थान के नजदीक जलभराव और वर्षा का पानी ओवरफ्लो होने के कारण यातायात में समस्या पैदा करने लगा है।
इस मुख्य सड़क पर जगह-जगह जलभराव हो जाने से वाहनों के रेलमपेल के बीच बराबर जाम लगने से यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है। स्थानीय लोगों में वार्ड पार्षद कुमरकांत पासवान, अरुण गुप्ता, मो. रिजवान, दीपक पोद्दार, संजीव महाजन, मो. जमशेद आलम आदि बताते हैं कि इस अतिव्यस्त रहने वाले मुख्य सड़क का चौड़ीकरण होना आवश्यक है। बरसात के समय जलजमाव के कारण इस सड़क से यातायात करना मुश्किल ही नहीं खरनाक भी बन जाता है।
भारी बारिश से सड़कें झील में हुई तब्दील
मधुबनी : पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। भारी बारिश के कारण प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें झील का स्वरूप धारण कर चुकी हैं। यातायात में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्टेट हाईवे मुख्य सड़क में रामजानकी चौक पर सड़कें झील में तब्दील हो चुकी है। इस सड़क पर लोगों का पैदल चलना भी दुष्कर हो गया है। इतना ही नहीं मधवापुर से बासुकी चौक जाने वाली जर्जर व क्षतिग्रस्त सड़क पर बने बड़े-बड़े गढ़ों में पानी भर जाने के चलते सड़क का वजूद मिट सा गया है। जबकि भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण एक मात्र सड़क की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है।
जबकि प्रतिदिन इस सड़क से सैकड़ों छोटी बड़ी गाड़ियां गुजरती हैं। वहीं ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव से लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़कों पर इस जलजमाव से निजात की सरकारी स्तर पर कोई भी कारगर कदम नहीं उठाए जाने से लोग सुशासन सरकार को कोस रहे हैं। इतना ही नहीं मधवापुर से ब्रह्मपुरी जाने वाली पीएम सड़क की स्थिति भी बद से बदतर हो चुकी है।
हल्की बारिश में भी इस सड़क पर चलना दुष्कर हो जाता है। अभी तो भारी बारिश से सड़क का वजूद मिट चुका है। इस बाबत बीडीओ बैभव कुमार ने बताया कि सड़कों की स्थिति से सड़क निर्माण विभाग को अवगत कराया जा चुका है।
कोरोना काल में छोटा परिवार सुखी परिवार स्लोगन के साथ मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस
मधुबनी : शहर में ‘छोटा परिवार सुखी परिवार’ के स्लोगन के साथ इस वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जा रहा है। कोरोना संकट के बीच इस वर्ष जनसंख्या स्थिरता पखवारे में कई बदलाव का प्रावधान करते हुए इसे सफल बनाने का कार्यक्रम तय की गई है।
इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस पखवारे की थीम ‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’ के आधार पर इस वर्ष छोटे परिवार के लाभ की जानकारी देने के लिए घर-घर पहुंचने वाली आशा व एएनएम शारीरिक दूरी बहाल रखने पर खास ध्यान देना होगा। आज विश्व जनसंख्या दिवस पर शहर के गिलेशन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में महिला विकास संगठन द्वारा कोरोना खतरे के बीच जनसंख्या नियोजन के सुलभ उपाय विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई।
इस मौके पर डॉ० रागिनी कुमारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बीच जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रमों को गति प्रदान करने के लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है। सामाजिक एवं व्यक्तिगत दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा।
वहीं, इस मौके पर समाजसेवी दीप्ति राउत ने कहा जनसंख्या नियोजन पखवारे के दौरान उचित उम्र पर ही विवाह, बच्चों के जन्म में अंतर, प्रसव पश्चात परिवार नियोजन की सेवाएं, परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी, सहित अन्य जन जागरूकता पैदा करने पर जोर दिया जाना चाहिए।
वहीं, रियल राइट्स ऑफ ह्यूमन की अध्यक्षा रानी झा ने कहा कि कोरोना काल में गर्भ निरोधक इंजेक्शन सहित अन्य उपाय को सावधानी पूर्वक अपनाने की जरूरत है। नसबंदी के लिए पुरुषों आगे आने की जरूरत है। सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। इस मौके पर दर्जनों महिलाएं एवं दर्जनों पुरुष मौके पर मौजूद थे।
अवशेष अग्रिम राशि वापस नही करने वाले पंचायत सचिवों को जारी किया शो-काउज नोटिस
मधुबनी : विभिन्न योजनाओं में ली गई अग्रिम के विरुद्ध मापी पुस्तिका के आधार पर अवशेष राशि जमा नहीं करने वाले तीन पंचायत सचिवों से जिला पदाधिकारी डॉ० निलेश रामचंद्र देवरे ने स्पष्टीकरण मांगा है। जिन पंचायत सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उनमें बेनीपट्टी प्रखंड की त्यौंथ पंचायत के तत्कालीन पंचायत सचिव राम बहादुर यादव, लक्ष्मी गड़ेरी एवं मुनिंद्र प्रसाद शामिल हैं।
पंचायत सचिव रामबहादुर यादव से आठ लाख 70 हजार 994 रुपये, लक्ष्मी गड़ेरी से एक लाख 30 हजार 465 रुपये और तीन लाख 13 हजार 900 रुपये अवशेष अग्रिम राशि वसूल की जानी है। लेकिन, नोटिस निर्गत करने के बाद भी उक्त तीनों पंचायत सचिव संबंधित प्रखंड में अवशेष अग्रिम राशि जमा नहीं किया।
जिस कारण इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने उक्त तीनों पंचायत सचिवों से जवाब-तलब किया है। योजनाओं में ली गई अग्रिम राशि अत्यधिक अवधि तक अपने पास लंबित रखे रहने एवं अस्थाई गबन करने के आरोप में स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीएम ने चेताया है कि स्पष्टीकरण समर्पित नहीं करने पर दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा एवं उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बेनीपट्टी के बीडीओ ने डीएम को रिपोर्ट किया था कि बेनीपट्टी प्रखंड की त्यौंथ पंचायत के उक्त तीनों तत्कालीन पंचायत सचिव अपने पदस्थापन कार्यकाल में विभिन्न योजना मद से ली गई अग्रिम राशि लंबी अवधि से अपने पास रखे हुए हैं।
जिससे स्पष्ट हो रहा है कि जनबूझकर सरकार की योजना राशि का गबन कर लिया है। राशि वसूली के लिए बीडीओ द्वारा उक्त पंचायत सचिवों को नोटिस भी जारी किया गया। डीएम से मार्गदर्शन भी मांगा गया। बावजूद, उक्त पंचायत सचिवों ने वसूलनीय अग्रिम राशि प्रखंड में जमा नहीं किया। जिसे स्वेच्छाचारिता करार देते हुए डीएम ने उक्त तीनों पंचायत सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा है।
पूर्व जिला पार्षद व आठ मारपीट के आरोपियों को किया गिरफ़्तार
मधुबनी : जिले में पूर्व जिला पार्षद गणपति झा को जमीन विवाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि पूर्व पार्षद के द्वारा रुद्रपुर थाने से थोड़ी ही दूरी पर मुख्य रास्ते के पास जमीन कब्जे को लेकर पूर्व से ही विवाद चल रहा था। इसको लेकर गणपति झा द्वारा कई बार दूसरे पक्ष से मामले के शांतिपूर्ण समाधान के लिए कोशिश की गई थी। उसके बावजूद भी दोनों पक्षों का जमीन विवाद नहीं सुलझ पाया।
बुधवार को जिप पार्षद को सूचना मिली कि दूसरे पक्ष द्वारा विवादित जमीन पर पेड़ लगाया जा रहा है। उन्होंने वहां पहुंचकर मामले के निपटारे तक किसी भी तरह की कोई कार्य ना करने के लिए दूसरे पक्ष को कहा। मगर धीरे धीरे विवाद बढ़ता गया और फिर ये विवाद मारपीट में बदल गया। पुलिस ने इस मामले में 8 आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विवादित जमीन डुमरा चौक के पास है जो प्रखंड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र में आता है।
रुद्रपुर थानाध्यक्ष गया सिंह ने बताया कि बुधवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर डुमरा चौक पर दोनों पक्षों के बीच हिसक झड़प हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के गणपति झा सहित मोहम्मद आरिफ, मो. रियाज अहमद, मो. शोएब अख्तर आदि को गिरफ्तार कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि गणपति झा के समर्थक रुदपुर के कार्यशैली पर सवाल उठाया है। वो नाराज दिखे और पुलिस पर दूसरे पक्ष के मदद का आरोप भी लगाया है। गणपति झा क्षेत्र के पूर्व जिला पार्षद हैं।
नेपाल में भीषण बारिश से बढ़ा कमला व कोशी नदी का जलस्तर
मधुबनी : नेपाल के तराई क्षेत्र में पिछले 72 घंटो से भारी बारिश जारी हैं, जिसके बाद बिहार के कई जिलों में बाढ़ आने की संभावना काफी बढ़ गयी है। राज्य सरकार की ओर से भी कई निर्देश जिलों के डीएम को दिए गए हैं। वहीं, जिले के डीएम ने भी एसडीओ, बीडीओ, सीओ को बाढ़ आने के संभावित खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दे दिया है। जिन जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है, उनमे सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, खगरिया, सहरसा, सुपौल, एवं मधेपुरा शामिल है। इनमे से तीन जिलो सीतामढ़ी, मधुबनी एवं दरभंगा को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है, क्योकि इन जिलों से गुजरने वाली नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।
इसी बीच कल से कमला नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोत्तरी के बीच कई गांव पर बाढ़ की परिस्थिति बन गया है। कल इस बाबत जिलाधिकारी मधुबनी के निर्देश पर अपर समाहर्ता, मधुबनी ने देर शाम कमला नदी का मुआयना किया इस दौरान कमला नदी उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा भी किया। उन्हीने बताया कि जलस्तर में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी के बाद इन नदियों के किनारे बसे गांव में बाढ़ आने की सूचना है। जिलों में NDRF की टीम को तैयार कर दिया गया है, जो किसी भी विषम परिस्थितियों में निबटने को तैयार हैं।
बता दें कि पिछले साल जुलाई के पहले पखवाड़े में कमला नदी में भयंकर बाढ़ आई थी, जो ऐतेहासिक बन गया था। ऐतेहासिक इसलिए बना क्योंकि इसमें पहली बार कमला पुल के ऊपर से पानी ओवरफ्लो होने लगा था, ओर आसपास के सभी गाँव मे भयानक क्षति हुई थी। कमला नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए गाँव-के-गाँव तहस-नहस कर दिए थे।
सुमित राउत