11 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को ले डीएम ने तैयारियों का लिया जायजा

मधुबनी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जिलावार द्वितीय चरण के जल-जीवन-हरियाली यात्रा कार्यक्रम के अवसर पर 12 दिसंबर, 2019 को राजनगर अंचल के सिमरी पंचायत में आगमन को ले मंगलवा को जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने सिमरी पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन एवं अन्य स्थलों का निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री द्वारा सघन वृक्षारोपण की अकीरा मियावाकी पद्धति, पंचायत सरकार भवन में टेरेस गार्डेनिंग, मौसम आधारित कृषि संबंधी एवं अन्य विभागों के प्रदर्शनी का अवलोकन किया जायेगा।

swatva

मौसम आधारित कृषि संबंधी प्रदर्शनी के तहत जलवायु परिवर्तन के अनुकूल कृषि यथा जीरो टीलेज पद्धति से गेहू, धान, मसूर आदि फसल की खेती तथा फसल अवशेष प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्रों यथा हैप्पी सीडर, स्ट्राॅरीपर, स्ट्राॅबेलर तथा कृषि यांत्रिकरण बैंक आदि का प्रदर्शन भी किया जायेगा। फसल चक्र के अनुसार खरीफ, रबी एवं गरमा मौसम में की जानेवाली फसलों हेतु मृदा स्वास्थ्य कार्ड का निर्माण भी किया जायेगा।

इसके साथ ही कृषि के क्षेत्र में नवान्मुखी कार्यक्रम के तहत टेरेस गोर्डेनिंग/भर्टिकल गार्डेनिंग/हैगिंग गार्डेनिंग/हाईड्रोपोनिक खेती/सौर उर्जा चालित शीतगृह आदि का भी प्रदर्शनी लगाया जायेगा। ड्रीप सिंचाई पद्धति एवं मल्चिंग पद्धति द्वारा कम लागत में सब्जी, पुष्प आदि की खेती का भी प्रदर्शनी लगाया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के द्वारा सिमरी पंचायत सरकार भवन के पूर्ण क्रियान्वयन का भी शुभारंभ किया जायेगा। विद्युत विभाग, मधुबनी के द्वारा इ-काॅस्ट के तहत सोलर प्लेट द्वारा विद्युत आपूर्ति का प्रदर्शनी लगाया जायेगा। शिक्षा विभाग के द्वारा उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत जल-जीवन-हरियाली अभियान का प्रचार-प्रसार  किया जायेगा।

मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा इस अवसर पर विभिन्न विभागों यथा-समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एवं राजस्व विभाग के स्टाॅल का निरीक्षण भी किया जायेगा।

तत्पश्चात जल-जीवन-हरियाली, शराबबंदी, दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन पर दिनांक 19.01.2020 को होनेवाली मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर पूर्वाभ्यास भी निरीक्षण किया जायेगा।

इस अवसर पर दुर्गानंद झा, अपर समाहर्ता, मधुबनी, अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, कामिनीबाला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी, सुधीर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी,

बुद्धप्रकाश, भूमि सुधार उप-समाहर्ता, सदर मधुबनी, मधुकांत मंडल, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, मधुबनी, सूर्य प्रकाश राम, जिला मत्स्य पदाधिकारी समेत जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

मानवाधिकार दिवस पर शपथग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

मधुबनी : विशेष सचिव  गृह (विशेष) विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में मंगलबार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में राजेश्वर प्रसाद, वरीय उप-समाहर्ता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय उप-समाहर्ता राजेश्वर प्रसाद ने कहा कि सामान्य जीवन-यापन के लिए प्रत्येक मनुष्य के अपने परिवार, कार्य, सरकार और समाज पर कुछ अधिकार होते है, जो आपसी समझ और नियमों द्वारा निर्धारित होते है। इसी के अंतर्गत संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 10 दिसंबर 1948 को सार्वभौमिक मानवाधिकार घोषणापत्र को आधिकारिक मान्यता दी गई, जिसमें भारती संविधान द्वारा प्रत्येक मनुष्य को कुछ विशेष अधिकारि दिए गए है। जिसको लेकर प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है।

मानव अधिकार से तात्पर्य उन सभी अधिकारों से है, जो व्यक्ति के जीवन, स्वतंत्रता, समानता एवं प्रतिष्ठा से जुड़े हुए है। यह सभी अधिकार भारतीय संविधान के भाग-तीन में मूलभूत अधिकारों के नाम से वर्णित किए गए है। और न्यायालयों द्वारा प्रवत्र्तनीय है, जिसकी भारतीय संविधान न केवल गारंटी देता है, बल्कि इसका उल्लंघन करनेवालों को अदालत सजा भी देती है। भारत में 28 दिसंबर 1993 से मानव अधिकार कानून अमल में लाया गया था और 12 अक्टूबर 1993 में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का गठन किया गया था, लेकिन संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 10 दिसंबर 1948 को घोषणा पत्र को मान्यता दिए जाने पर 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है।

वरीय उप-समाहर्ता प्रसाद की अध्यक्षता में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा मानवाधिकार से संबंधित शपथग्रहण किया गया। जिसमें भारत के संविधान द्वारा संरक्षित तथा विविध अंतर्राष्ट्रीय समझौतों द्वारा अंगीकृत और भारत में कार्यान्वित सभी मानवाधिकारों के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने एवं उन अधिकारों के संरक्षण के लिए अपने सभी कत्र्तव्यों को पूरा करने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपने शब्दों या कर्माे या विचारों से, दूसरों के मानवाधिकारों का अतिक्रमण नहीं करने मानवाधिकारों की प्रगति और रक्षा के लिए सदैव कर्तव्यबध रहने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर नौशाद अहमद खान, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी, रमण प्रसाद सिंह, महामंत्री, जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ, मधुबनी, दुःखी राम, कार्यालय अधीक्षक, मधुबनी, प्रशांत झा, आई0टी0 सहायक, सत्यजीत ठाकुर, कार्यपालक सहायक, सुमन कुमार, शीतल झा, मीरा कुमारी समेत काफी संख्या में कर्मियों ने भाग लिया।

भारतीय मित्र पार्टी ने प्याज व आरटीओ एक्ट के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी ने पिछले कुछ दिनों से लगातार केंद्र और राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है। मंगलवार को मधुबनी जिला समाहरणालय पर धरना देकर अपनी मांगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा।

पार्टी ने अपनी 5 सूत्री मांग बिहार में मुफ्त शिक्षा, सभी सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा मुफ्त, किसान को बिजली पानी मुफ्त और खाद पर सब्सिडी, रैयाम, लोहट एवं सकरी के सभी चीनी मिल को जल्द से जल्द चालू कराएं, आंगनवाडी सेविकाओं को समान काम समान वेतन सरकार लागू करें इन पांच मांगो को ले भारतीय मित्र पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया और डीएम को एक ज्ञापन सौपा।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्याज और लहसुन के बढ़ी कीमतों के लिए सरकार जिम्मेदार बताया और  नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि आरटीओ एक्ट भी अजीब तरीके से लागू कर दिया गया है। जबकि जेनरल ट्रेन्स में लोग भेड़-बकरी की तरह बिना किसी सुविधा के सफर करने को मजबूर हैं। हम सरकार को टैक्स भी देते हैं, उसके बावजूद सुविधा नहीं मिल पा रही है। अगर ऐसा रहा तो भारतीय मित्र पार्टी हमलावर रहेगी और विरोध दर्ज करती रहेगी। पैक्स चुनाव को लेकर जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी ने की निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की।

पैक्स चुनाव की तैयारियो का एसडीएम ने लिए जायजा

मधुबनी : पैक्स चुनाव को ले एसडीएम शंकर शरण ओमी ने बताया कि आगामी 15 दिसंबर को चुनाव होने वाला है, जिसके लिए बूथों का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। चुनाव के लिए सारी  तैयारियों का जायजा भी लिया।

उन्होंने कहा कि बूथ तक जाने के लिए पेट्रोलिंग पार्टी के लिए गाड़ियों की व्यवस्था और देर शाम तक के लिए ही नहीं सुबह से ही जेनरेटर ओर इनवर्टर की भी व्यवस्था करने को कहा गया है। जल्द से गाड़ियों की व्यवस्था कर लेने के लिए निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

शराब के साथ तीन गिरफ्तार

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल के देवधा थानाक्षेत्र में शराब के साथ तीन कारोबारियों को पुलिस ने मंगलवार की सुबह 90 बोतल 300एमएल वाली नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कारोबारी दरगाह चौक निवासी स्व अबास शाह का पुत्र नसीम शाह, महाराजगंज निवासी स्व बलदेव साह का पुत्र मनोज साह और नारायणपुर निवासी स्व सरयू मंडल का पुत्र सुरेंद्र मंडल के रूप में पहचान हुई है। उपरोक्त जानकारी देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने दी।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here