बिहार के प्रति गलत टिप्पणी पर संजय राउत का फूंका पुतला
चंपारण : वाल्मीकिनगर, राज्यसभा सांसद और शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत के बिहार सरकार के प्रति गलत टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संस्कार सुधा एवं स्वरांजलि सेवा संस्थान के बैनर तले मंगलवार की शाम पुराना थाना भवन के पास संजय राउत का पुतला दहन किया गया। जदयू के जिला सचिव लालमोहन गोंड ने कहा कि संजय राउत द्वारा बिहार के डीजीपी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति गलत टिप्पणी अशोभनीय एवं शर्मनाक है। संजय राउत की ओछी हरकत हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। संजय राउत को माफी मांगनी चाहिए।
सुशांत सिंह राजपूत हत्या मामले की जांच में महाराष्ट्र सरकार को पूरा सहयोग करना चाहिए। समाजसेवी संगीत आनंद ने कहा कि बिहार सरकार सच्चाई सामने लाना चाहती है और महाराष्ट्र सरकार सत्य का सामना करने से डर रही है। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे सच को सामने लाकर ही रहेंगे। संजय राउत हाय हाय और शिव सेना मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। इस मौके पर जदयू के जिला सचिव लाल मोहन गौड़, समाजसेवी संगीत आनंद, मुकेश यादव, बृजेश यादव,राजन रौनीयार, सुनील कुमार,रंगीला,दीपक कुमार,मनोज यादव आदि मौजूद थे।
खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में हुआ विस्फ़ोट, तीन जख्मी
चंपारण : सिकरहना, कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर गाँव वार्ड (10) में मंगलवार की सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर विस्फोट हो गया। जिसके बाद घर में आग लग गया। खाना बना रही जगरनाथी साह की पत्नी रामकली देवी(55) समेत उनकी बहू सरस्वती देवी(26)एवं पोता रोहन कुमार(3)जख्मी हो गए। जिसे आनन-फानन में ग्रामीणों ने अस्पताल भेजा।
ढाका रेफरल अस्पताल में स्थिति नाजुक देख मोतिहारी रेफर कर दिया गया। उक्त घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि अचानक तेज आवाज सुनाई दी जिसके बाद दर्जनों लोग इक्कठा हो गए। जिसके बाद घर में लगे आग पर तुरन्त काबू पा लिया गया। तेज विस्फोट की वजह से घर की दीवार क्षतिग्रस्त हो गया वही छत में दरार आ गई है। उक्त घटना के बाद चीख पुकार मच गया। परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। खबर की जानकारी वार्ड 10 अध्यक्ष सोगारत महतो ने दी है।
नरेंद्र झा
बाढ का पानी कम होने के बाद भी नहीं कम हुई लोगों की परेशानी
चंपारण : बंजरिया, हर साल आनेवाली बाढ झेलने को अभिशप्त बंजरिया प्रखंड क्षेत्र के लोगों की परेशानी बाढ के पानी के कम होने के बाद भी कम होने के बजाय बढती ही जा रही है। इस प्रखंड के कई पंचायतों का अब भी जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क भंग है। चैलाहां से वाया अजगरी जटवा जनेरवा,सिसवनियां फुलवार, खैरी, सुंदरपुर, मोहम्मदपुर, गोबरी, मोखलिसपुर, चित्तहां, बेलाडीह, सूखीडीह, बकुलहरा, रोहिनियां, पचरूखा, बुढवा एवं अजगरवा सहित कई गांवों के लाखों लोग दैनिक जीवनयापन के सामानों के लिए जान जोखिम मे डालकर मुख्य मार्ग पर यात्रा कर रहे हैं।
बताते चले कि चैलाहां-जटवा मार्ग पर बरवाडीह पुल पर बने डायवर्सन के साथ कई जगहों पर बाढ ने सडक को गढ्ढे मे तब्दील कर दिया है। वही चैलाहां- गोखुला बाजार सडक को भी बाढ ने कई जगह क्षतिग्रस्त कर दिया है। ग्रामीणो ने बताया कि बरवाडीह पर पानी के तेजधार में कई साईकिल सवार बहते बहते बचे है। वही पानी कम होने के कारण मोटरबोट को भी चलने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में इस मुख्यमार्ग को मोटरेबुल नहीं किया जायेगा तो आपातकालीन सेवा जल्द कैसे पहुंच पायेगी।
आनंद प्रकाश
मातृ शक्ति विश्वास और इरादे पर अटल होती हैं, लक्ष्य को किया समय में पूरा : राधामोहन सिंह
चंपारण : भारतीय जनता पार्टी, महिला मोर्चा के तत्वावधान में आज मोतिहारी विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मीना मिश्रा ने की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सह मोतिहारी सांसद राधा मोहन सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना और बाढ़ में भाजपा महिला मोर्चा ने जो कार्य किया है वो सराहनीय है और इसके लिए मैं बधाई देता हूं।
कहा कि मातृ शक्ति का विश्वास और इरादा अटल होता है। उन्होंने जो भी लक्ष्य निर्धारित किया है उसके पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद से महिलाओं के जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से करोड़ों महिलाओं को धुएं की त्रास्दी से मुक्ति मिली।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का लाभ आज हर क्षेत्र की महिलाओं को मिल रहा है। प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है।महिला शक्ति केंद्र योजना, नारी शक्ति पुरस्कार के अलावा महिलाओं के लिए प्रशिक्षण एवं रोजगार कार्यक्रम बड़े पैमाने पर बनाए गए हैं। महिला ई-हाट योजना की शुरुवात की गई है। जीविका जैसी योजना के माध्यम से देश के हर परिवार की एक महिला को सशक्त बनाने का काम तेजी से हो रहा है ।
श्री सिंह ने कहा कि संगठन में हर शक्ति केंद्र पर एक महिला प्रमुख एवं सभी बूथों पर सप्त शक्ति का शीघ्र गठन करना चाहिए। सम्मेलन में कला संस्कृति मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा लाजवंती झा, प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा प्रणिता सिंह, जिला महामंत्री शीला सचदेवा, पुतुल पाठक ,संगीता चित्रांश,डॉ. हेना चंद्रा सम्मिलित हुई। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने दी।
राजन दत्त द्विवेदी
जीवनोपयोगी सामग्रियों के आभाव में कष्टकर स्थिति में मझौलिया के हजारों बाढ़ पीड़ित परिवार : गरिमादेवी
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया नगर परिषद की सभापति सह भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ की प्रदेश सह प्रभारी गरिमादेवी सिकारिया ने कहा कि बाढ़ का पानी काफी हदतक निकल जाने या कम हो जाने के बाद मझौलिया अंचल क्षेत्र बाढ़ पीड़ित हजारों परिवारों की समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। विभिन्न पंचायत व गांवों में आई बाढ़ के प्रकोप से सड़क यातायात की सुविधा ध्वस्त है।
बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के गांव में बुजुर्ग, बच्चे व महिलाएं बीमार हो रही हैं, उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता है। कुछ सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने संस्था व व्यक्तिगत तौर पर पीड़ितों को राहत मुहैय्या कराया, अलबत्ता बाढ़ पीड़ितों के लिये पर्याप्त नहीं कहा जा सकता। मझौलिया प्रखण्ड क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित क्षेत्र परसा, गुदरा, बहुअरवा व महोदीपुर एवं डुमरी पंचायतों में बाढ़ पीड़ितों को गरिमादेवी सिकारिया ने व्यक्तिगत कोष से राहत मुहैया कराया। राहत सामग्री के वितरण का निरीक्षण करने व क्षेत्र भ्रमण कर बाढ़ जनित समस्याओं का अवलोकन करने के बाद श्रीमती सिकारिया ने उपर्युक्त जानकारी पत्रकारों को दी।
भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ की प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती सिकारिया ने कहा कि बाढ़ जैसी त्रासदी के बाद जरूरतमन्द परिवारों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने में पंचायत व प्रशासन को लोगों की बुनियादी समस्याओं के निदान के काम में अब और तेजी लाने की आवश्यकता है। इससे पूर्व नप सभापति के सौजन्य से उनके सहयोगी व पार्टी कार्यकर्ताओं ने मझौलिया के विभिन्न बाढ़ पीड़ित परिवारों में राहत सामग्री के वितरण चार दिन तक किया गया। उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्र में बाढ़ जैसी आपदा से पीड़ित परिवारों के प्रति सहयोग व सहानुभूति समाज के एक एक सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है।
इससे पूर्व उपरोक्त पंचायतों में चूड़ा, गुड़, बिस्कुट, मोमबत्ती, माचिस आदि घरेलू उपयोग के समान आदि का वितरण श्रीमती सिकारिया के सहयोग से किया गया। जिसमें मझौलिया प्रखंड के परसा पंचायत के डुमरी गांव एवं महोदीपुर पंचायत के बसरा गांव मुख्य रूप से शामिल रहे। बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरण में यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष रूपेश सिंह, भाजपा जिला मंत्री मनु बाबु कुशवाहा, सांसद के पूर्व प्रतिनिधि राकेश कुशवाहा, वरीय भाजपा नेता संजय सिंह, कन्हैया साह, सुरेश यादव , आशुतोष गुप्ता आदि वरीय भाजपा नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे।
अवधेश कुमार शर्मा
कुख्यात बबलू दूबे की हत्या का आरोपी राजतिलक सहित पांच गिरफ्तार
चंपारण : मोतिहारी एसपी नवीन चन्द्र झा ने कहा है कि अपराधी कहीं भी छुपे पुलिस उसे खोज ही लेगी। इसी क्रम में आज पच्चास हजार का इनामी बदमाश राजतिलक के साथ पांच अपराधियों को पुलिस की विशेष टीम धर दबोचा है। उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार राजतिलक के उपर दो दर्जन के करीब संज्ञेय अपराध के मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
इस पर उतर बिहार के कुख्यात जेल में बंद बबलू दूबे की बेतिया कोर्ट परिसर में हुई हत्या में भी शामिल रहने का आरोप है। सरकार ने इसे पकड़ने के लिए पच्चास हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। एसपी श्री झा ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की थी जो लगातार अपने लक्ष्य में आगे बढ़ रही थी और अंततः उसे पिपरा थाना क्षेत्र के जगिरहा से धर दबोचा गया। उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से दो देशी पिस्तौल, दो देशी कट्टा और ज़िंदा कारतूस के एक किलो चरस भी पकड़ा गया है। एसपी श्री झा ने बताया कि गिरफ्तारी टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने ने दावा किया कि कोई भी अपराधी मोतिहारी पुलिस से बचकर भाग नहीं सकता उसे एक न एक दिन सलाखों के पीछे जाना ही पड़ेगा।
राजन दत्त द्विवेदी
विधायक ने प्रखण्ड कार्यालय में लगाया ऑटोमेटिक सेनेटाइज मशीन
- कोरोना से लोगों को बचाएं रखना बहुत जरूरी : राजू तिवारी
चंपारण : संग्रामपुर, कोरोना से लोगो को बचाएं रखना बहुत जरूरी हैं। इसके लिए सबको को प्रयास करना चाहिए ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके उक्त बातें गोबिंदगंज विधायक राजू तिवारी ने मंगलवार को प्रखण्ड कार्यालय परिसर में ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन के उद्घघाटन के दौरान कहीं।उन्होंने कहां की प्रखण्ड में कार्यरत कर्मी दिन भर आमलोगों के सम्पर्क में आते रहते हैं इसलिए इस मशीन की यहां उपयोगिता बेहतर साबित होगी।
साथ ही ग्रामीण इलाकों से विभिन्न कार्यो के लिए आने वाले लोगो को भी इसका लाभ मिलेगा वे भी अपने को सेनेटाइज करके कर्मियों से अपने कार्यो के लिए मिलेंगे। विधायक ने लोगो से बिना मास्क के घर से बाहर नहीं आने की अपील की। इस दौरान एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्र,डीएसपी ज्योति प्रकाश,सीओ सह प्रभारी बीडीओ सुरेश पासवान,थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार,दियरा विकास मंच अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी,बिनोद सिंह,शशि सिंह,मुखिया सुदिष्ट कुमार,मुखिया प्रतिनिधि काली मिश्र,प्रखण्ड कर्मी राघव मिश्र,दिवाकर दुबे मौजूद थे।
अभिनंदन
क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति अविलंब करायें : कुंदन कुमार
- पथ निर्माण विभाग के कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण
चंपारण : बेतिया, बेतिया-नरकटियागंज मुख्यमार्ग में छावनी के पास ईदगाह एवं समाहरणालय के पास पथ निर्माण विभाग के कार्यों का निरीक्षण डीएम कुंदन कुमार ने किया। इस निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कहा कि विगत दिनों भारी वर्षा के कारण ईंदगाह के पास क्षतिग्रस्त हुई सड़क का अविलम्ब निर्माण पथ निर्माण विभाग ने यातायात सामान्य कर दिया है।
उन्होने कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग को निदेश दिया कि आरसीडी अंतर्गत सभी सड़कों का सर्वे कराकर क्षतिग्रस्त सड़कों की अविलंब मरम्मत सुनिश्चित करायें। यह कार्य युद्धस्तर पर करें, किये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि निर्माणाधीन सड़कों पर मार्किंग तथा प्राक्कलन के अनुसार सभी शर्तों को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करना है। जहां-जहां सड़कों का निर्माण अभी तक अपूर्ण हैं वहां शीघ्रताशीघ्र सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करें।
कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग ने बताया कि विगत दिनों भारी वर्षा के कारण ईंदगाह के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो गया तथा पानी का तीव्र बहाव सड़क पर होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। उपर्युक्त सड़क की मरम्मति कर दी गयी है तथा जलनिकासी को 06 ह्यूम पाईप बेहतर ढंग से लगा दिया गया है। ह्यूम पाईप के माध्यम से जलनिकासी निर्बाध रूप से हो रही है। इस अवसर पर एसडीएम बेतिया विद्यानाथ पासवान, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
अवधेश कुमार शर्मा
सूबे की सोलह जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और फसलें हुई हैं नष्ट : मंत्री
- मंत्री ने जिले के 25 खाद की दुकानों का किया निरीक्षण, दो का लाइसेंस रद्द
चंपारण : बेतिया, करोना महामारी और बाढ़ से बिहार के किसानों के फसल की सर्वाधिक क्षति हुई हैं। जिससे बिहार के सोलह जिले बाढ़ से प्रभावित हैं और फसलें नष्ट हुई है। जिसका आकलन किया जा रहा है। उक्त बातें आज कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने नगर अतिथि भवन में संवाददाता संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही। कहा कि बिहार के 58 परसेंट कृषि से संबंधित संसाधन उपलब्ध है और 42 परसेंट बाकी है। उसका भी बाढ़ समाप्त होते हैं उसका सर्वे शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिन किसानों को की फसलें बाढ से ज्यादा क्षति है वह अपने संबंधित कृषि विभाग के वेबसाइट पर आवेदन करें। ताकि उन्हें भुगतान किया जा सके साथ ही किसान श्री मे दर्जनों किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाय । बताया कि जिले के 393 पंचायत बाढ़ के चपेट में है। वही प. चंपारण जिले में 25 खाद की दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें दो का लाइसेंस डिसमिस कर दिया गया । दस खाद् दुकानों को को सस्पेंड कर दिया गया और 13 से स्पष्टीकरण की मांग की गई है ।
इस मौके पर मदन मोहन तिवारी सदर विधायक, पूर्व विधायक रेनू देवी, मुखिया उमाकांत सिंह, विजय प्रकाश जिला कृषि पदाधिकारी, जेडीए राम प्रसाद सहनी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रभात कुमार मापतौल निरीक्षक समेत कई पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।
अवधेश कुमार शर्मा
लॉकडाउन नियम को धत्ता बता किया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, थानाध्यक्ष अपने को बताया अनभिज्ञ
- गश्तीदल ने पुरस्कार स्वरूप रखे साईकिल को किया जब्त
चंपारण : बेतिया, जिला अंतर्गत नरकटियागंज अनुमंडल क्षेत्र के गौनाहा प्रखंड स्थित लछनौता पंचायत के मुखिया ने कोविड-19 लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए, क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया। जहाँ हज़ार से ज्यादा लोग सोसल डिस्टेंस को नकारते हुए, बिना मास्क एकत्र हुए। आयोजन के पूर्व वहाँ के मुखिया सकीचन्द राम ने एक रैली भी निकाली है।
बता दें कि बिहार सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर 16 अगस्त 2020 तक पूर्ण लॉक डाउन घोषित कर रखा है। वहां के प्रबुद्धजनों का कहना है कि यह आयोजन कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार करने में काफी सहायक सिद्ध हो सकता है। सरकार की तमाम कोशीश के बावजूद ऐसे जन जनप्रतिनिधि कोविड-19 वायरस को फैलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस बीच खबर मिली की गौनाहा थाना की पुलिस गश्त के दौरान जब उस क्षेत्र में पहुंची, तो टूर्नामेंट के आयोजको की पुरस्कार स्वरूप रखी गई साइकिल को जप्त कर लिया और अपने साथ ले गई। अलबत्ता इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष ने कुछ भी बताने से इनकार किया। उन्होंने कहा ऐसा मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।
अवधेश कुमार शर्मा