श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति ने अयोजित किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
सारण : छपरा चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी पर्व को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति, छपरा के द्वारा शहर के शिव-पार्वती मंदिर दहियांवा के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृंदावन से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम 12 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी
सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में होने वाले लोकसभा चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं निर्वाचन कार्य में नियुक्त किए गए कर्मियों को सख्त हिदायत के साथ बताया कि गलत प्रमाण पत्र देकर चुनाव कार्य से भागने वाले कर्मियों पर जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए निलंबित किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि अस्वस्थ दिव्यांग कर्मियों को बनाए गए कोषांत से जांच के उपरान्त निर्वाचन कार्य से मुक्त किया जा सकता है। अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित है।
डीएम ने शास्त्रों का सत्यापन के लिए दिए कड़े निर्देश
सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव होने को लेकर जिले के अनुज्ञप्ति धारियों से शास्त्रों का सत्यापन को लेकर दिए गए आदेश के बाद कुल 5471 मे से 3049 ने सत्यापन कराया। जबकि 1075 शस्त्र धारियों को नोटिस निर्गत किया गया। नोटिस के बाद 70 अनुज्ञप्ति रद्द किया गया। जबकि आठ अनुज्ञप्ति निलंबित किए गए। जिलाधिकारी ने बताया है कि जो अनुज्ञप्ति धारी अब तक सत्यापन नहीं करा पाये हैं, तुरंत करवाएं अन्यथा लाइसेंस रद्द कर दी जाएगी।
भतीजे ने 8 माह तक उठाये चाचा का पेंशन
सारण : छपरा दाउदपुर थाना क्षेत्र हर्षपुरा गांव निवासी राम कृपाल सिंह सेवानिवृत्ति के बाद गांव पर ही अपने भतीजे के साथ रह रहे थे। वह स्टेट बैंक से अपने पेंशन का पैसा लिया करते थे लेकिन उनका देहांत 8 महीना पहले ही हो गया है पर भतीजा ने लगातार पेंशन का पैसा उठा कर उपयोग किए जाने पर पेंशनधारी की पुत्री द्वारा बैंक अधिकारी से शिकायत किए जाने के बाद शाखा प्रबंधक ने धोखाधड़ी व 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है, पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव
सारण : छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हीरानी बाग गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक की मौत होने के कारण ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की देरी से पहुंचने पर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमे कई पुलिस पदाधिकारी चोटिल हों गए वहीं स्थिति नियंत्रण के बाद पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को डेडबॉडी सौंप दी गई।
पीट-पीट कर की महिला की हत्या
सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के रोजा मुहल्ला निवासी विमल चौधरी के पुत्र संजय चौधरी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया की मुहल्ले के ही गुड्डू मियां ने उनकी मां को पीट-पीट कर हत्या कर दी है। वहीं हत्या का कारण बच्चों का आपसी विवाद बताया जाता है। मृतिका बेदामो देवी बच्चे का झगड़ा सुलझा ने गई थी वही मौके पर मौजूद गुड्डू मियां ने बेदामो देवी को पीट-पीट कर जख्मी कर दिया, गंभीर स्थिति देखते हुए परिजनों ने सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करते हुए शव को परिजनों को सौंप दी।
डूबते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य
सारण : छपरा चैत महीने में मनाए जाने वाले छठ पूजा जिसमें भगवान सूर्य की उपासना की जाती है, आज तीसरे दिन डूबते सूर्य को छठ व्रतियों ने अर्घ्य दिया। छठ व्रतियों ने तीसरा दिन शहर के निचले हिस्से के कई घाटों के सहित राजेंद्र सरोवर में भी भक्तों का काफी भीड़ देखी गई।
बिल पर होगा मतदाता जागरूकता संदेश
सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने 6 मई को होने वाले सारण लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को जागरूकता के लिए जिले में एक नई पहल की शुरुआत की जिसमें उन्होंने कहा कि जिले के सभी नगर निगम क्षेत्रों में मिठाई दुकान, बड़ी दुकान, छोटे दुकान, मॉल, अस्पताल यानी जहां भी बिल दिया जाता है उस बिल पर 6 मई को होने वाले मतदान में हिस्सा लेने या वोट देने की मोहर लगाकर ग्राहकों को जागरूकता के लिए बिल देने का निर्देश दिया।