11 अप्रैल : जमुई की मुख्य ख़बरें

0

पीठासीन पदाधिकारी पर लगा पक्षपात का आरोप

जमुई : जिला के खैरा प्रखंड खड़हुई मुसहरी टोला बूथ संख्या 224 के पीठासीन पदाधिकारी द्वारा किसी पार्टी विशेष के पक्ष में प्रेरित करते हुए देखा गया।

वहां कुल मतदाता 889 है और 1:30 बजे तक 460 पोल हो चुका था इसी प्रखंड के पूर्णा खैरा संख्या 234 पर कुल मतदाता 1107 है वहां 11:30 बजे तक 335 मतदान हो चुका था वहीद उम्र कोल्हापुर संख्या 230 में कुल मतदाता 1124 हैं और 11:45 तक 38% पोल हो चुका है बूथ संख्या 231 में कुल मतदाता 1127 है और वहां 11:45 तक 40 पर्सेंट पोल हो चुका था बरियारपुर बूथ संख्या 222 में 867 मतदाता हैं और 11:30 तक 277 पुल हो चुका था वह संख्या 248 में 981 मतदाता है और एक 11:30 बजे तक 350 फुल हो चुका था धर्मपुर बूथ संख्या 225 में कुल मतदाता 788 है जहां 406 मत पड़े, बूथ संख्या 226 में कुल मतदाता 610 जहां 430 मत डाले गए सिकंदरा प्रखंड के महादेव सिमरिया बाजार बूथ संख्या 214 में 976 मतदाता में 1:30 बजे तक 481 पोल हुआ इसी प्रखंड के बूथ संख्या 213 में कुल मतदाता 1344 हैं और 45 परसेंट पोल हुआ जमुई नगर के बूथ संख्या 116 में 1166 में 682 और 117 में 1150 में 750 मत डाले गए।

swatva

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here