Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

10 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

रक्तदान कर बचाई महिला की जान

सारण : वैशिक महामारी कोरोना वायरस से जहाँ देश इस संकट की स्थिति में घिरा हुआ है वही छपरा के युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्य श्रीनिवास चंदवंशी ने रक्त की कमी से जूझती एक माँ को रक्तदान कर जिंदगी बचाई है। सामाजिक दूरी बनाते हुए सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया। रक्तदाता श्री चंदवंशी ने कहाँ की मुझे मेरे दोस्त सुजीत गुप्ता के माध्यम से खबर मिली कि मेरे मोहल्ले की एक महिला को AB+ ब्लड की अत्यंत आवश्यकता है और डिलेवरी के कारण रक्त की जरूरत है तो फ़ोन से बात कर मै ब्लड बैंक में रक्तदान करने का संकल्प लिए और रक्तदान किया।

वही युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक विजय राज ने कहाँ की हर समय हमलोग सदस्यों के साथ-साथ औरों को भी रक्तदान करने को प्रेरित करते रहते है जैसे ही मेरे सदस्य सुजीत गुप्ता के द्वारा हमे मालूम हुआ तभी हम लोगो के द्वारा विभिन सदस्यों से मालूम किया गया कि किस के पास AB+ ब्लड है और तब चंदवंशी जी से संपर्क कर उनसे मदद मांगी गई और ब्लड बैंक में आकर ब्लड डोनेट कर रक्तदान कर एक माँ की ज़िंदगी बचाई गयी। युवा क्रांति रोटी बैंक की पूरी टीम ने चंदवंशी जी को धन्यवाद दिया और कहाँ की आज मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक माँ की जिन्दगी बचा कर अपने सबसे बड़ा दान दिया है , रक्तदान के समय ये भी थे मौजूद सदर अस्पताल के ब्लड के कर्मचारी धर्मवीर जी ,सुजीत गुप्ता, मनीष कुमार मणि सामिल रहे।

विधायक ने किया क्वारंटाइन केंद्रों का दौरा

सारण : मढ़ौरा कोरोना वैश्विक महामारी के मद्देनजर मढ़ौरा के राजकीय पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई तथा रामपुर कला हाई स्कूल में स्थित क्वारंटाइन केंद्रों का मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय ने किया दौरा। विधायक ने कैंपों में रह रहे प्रवासी श्रमिकों से मुलाकात की कई श्रमिकों ने विधायक से अपनी समस्याओं को रखा l कैंप में श्रमिकों के हित के लिए कई जरूरी निर्देश विधायक ने अंचल पदाधिकारी मढ़ौरा एवं नगरा को दिया।

विधायक श्री राय ने कहां की अधिकारी श्रमिकों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं एवं खानपान की व्यवस्था समय पर करने तथा साफ-सफाई की व्यवस्था मजबूत करने को कहा। विधायक विधायक ने सभी उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दीया। विधायक ने श्रमिकों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहां की आप सभी को जब भी कोई जरूरत हो हमें फोन कीजिएगा आप सभी की समस्या का समाधान कराऊंगा। कैंप भ्रमण के दौरान दौरान विधायक के साथ उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विष्णु गुप्ता सुदीश राय जगन्नाथ राय सहित कई थे।