10 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

कुलपति ने एनएएसी से संबंधित बिंदुओं पर की चर्चा

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में एनएएसी से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की। जिसमें विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालय प्राचार्य व नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे, जहां प्रगति प्रतिवेदन प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार झा के द्वारा प्रस्तुत किया गया, साथ ही विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह के लिए स्नातकोत्तर की उपाधि, मुख्य अतिथि के नामों पर विचार तथा मानक उपाधि देने साथ ही जयप्रकाश नारायण और प्रभावती के नाम से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पदक देने पर भी चर्चा की गई।

डीएम, एसपी ने दी चुनाव तयारी की जानकारी

सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने महाराजगंज लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली जाने की जानकारी दी। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि छपरा जिले के 4 विधानसभा तथा सिवान जिले के 2 विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव 12 मई को होना है। जिसको लेकर आज शाम 50:00 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। वही कल सुबह से ईवीएम मशीन और वीवीपैट छपरा जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज से मतदान कर्मियों को ब्रीफिंग के बाद दी जाएगी। जहां कुल 1800914 मतदाता 12 मई को सुबह 70:00 बजे से शाम 60:00 बजे तक मतदान करेंगे जिसमें 950889  पुरुष मतदाता हैं। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 849976 है। जबकि थर्ड जेंडर 49 है। कुल मतदान संख्या 1848 है और कुल उम्मीदवार 10 पुरुष और 1 महिला, जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं का शत प्रतिशत फोटोयुक्त स्लिप दी जा चुकी है। एक सामान्य प्रेक्षक, दो व्यय प्रेक्षक, एक पुलिस प्रेक्षक, 385 माइक्रो प्रेक्षक, 442 गश्ती दल, दंडाधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, 23 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, मुख्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं। जिस के प्रभारी भरत भूषण प्रसाद अपर समाहर्ता को बनाया गया है जिनका मोबाईल न 9955185596 है। वहीं 3 सहायक पदाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। संजय कुमार उप समाहर्ता भूमि सुधार 8544412390 रोशन अली उप निर्वाचन पदाधिकारी 8544429971 तथा कपिल शर्मा अवर निर्वाचन पदाधिकारी 8544429973 दूरभाष संख्या है। वहीं जिले में प्रत्येक विधानसभा के एक आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने बताया कि सभी पुलिस पदाधिकारियों को कार्य में लगाया जा चुका है। शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान के लिए 24 कंपनियां लगाई गई हैं। दियारा क्षेत्र के लिए दो एनडीआरएफ की टीम पन्नापुर दरियापुर लगाई गई है। जबकि एक मांझी में डिपीयुट किया गया है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

swatva

दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आगाज

सारण : छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में भगवान बाजार स्थित भागवत विद्यापीठ में जिला सबजूनियर शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सेंट जोसेफ अकैडमी के निदेशक देव कुमार सिंह, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ ओपी गुप्ता  एवं भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शतरंज एक मानसिक व्यायाम है जो सबके लिए आवश्यक है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि हमें हार जीत से ऊपर उठकर खेलना चाहिए ताकि शतरंज के इस खेल से समाज में हम परस्पर सामंजस्य और सहयोग का संदेश दे सकें। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि डॉ ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शतरंज के अच्छे खिलाड़ी अध्ययन में भी अव्वल होते हैं। इस अवसर पर अध्यक्षता संरक्षक देव कुमार सिंह, मंच संचालन सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता के संयोजक उपेंद्र कुमार सिन्हा ने किया।

छपरा जिला शतरंज संघ के संरक्षक देव कुमार सिंह राजकीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित खिलाड़ी जिला शतरंज संघ की जर्सी देने की घोषणा की। मुख्य निर्णायक धनंजय कुमार के अनुसार द्वितीय चक्र की समाप्ति पर के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे

बालिका वर्ग :

भूमि गिरी (2) ने श्वेता राज (1) को, वर्षा स्वराज (2) ने प्रियांशी (1) को, शिवानी वर्मा (1.5) ने शिवानी (1) को, तान्या (1.5) ने मानसी सिंह को, सुरभि कुमारी (1) ने शिवानी कौर को, श्रेया सोनी (1) ने श्वेता को पराजित किया।

बालक वर्ग :

प्रेम कुमार (2) ने कुमार आयुष (1) को, हिमांशु गुप्ता (2) ने आदर्श प्रतिहार (1) को, पक्षम (2) ने अभिराज (1) को, अभिषेक कुमार (2) ने प्रत्यय श्री (1) को, रोहित कुमार राय (2) ने अभिषेक रंजन (1) को, अमन प्रताप (2) ने संजीव कुमार (1) को, अमन दीप चौहान (2) ने (1) को हराया।

जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव यशपाल कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 75 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन शनिवार को अपराहन 3:00 बजे होगा।

 

शांति व भयमुक्त चुनाव के लिए डीएम ने की शमिक्षा बैठक

सारण : छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में 12 मई को होने वाली महाराजगंज लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर महाराजगंज पुलिस प्रेक्षक डॉक्टर बी संध्या, जिला पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय, केंद्रीय अर्धसैनिक बल एसएसबी, आइटीबीपी, पश्चिम बंगाल, बीएमपी, राज्य मिलिट्री फोर्स, बम निरोधक दस्ता, अश्वारोही से आई टुकड़ियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि दियारे क्षेत्र में विशेषकर चौकशी की जरूरत है। वहीं तरैया, पानापुर, बनियापुर और मसरख थाना क्षेत्र की खास व्यवस्था की गई है। जबकि दिव्यांग, वृद्ध मतदाता की सहायता के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया है कि ऐसे मतदाताओं को परेशानी नहीं हो। वहीं मतदान केंद्र के पेट्रोलिंग के लिए मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट तथा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।  जिला अधिकारी ने बताया कि 10 मई की संध्या 40:00 बजे तक पुलिस बल अपने मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे ताकि शांतिपूर्ण और भय मुक्त होकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। वही इस अवसर पर पुलिस प्रेक्षक बी.संध्या ने कहा कि लोकतंत्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण ड्यूटी इलेक्शन ड्यूटी होती है इसे पूरे सावधानी के साथ में निभाए तथा स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव कराने का अपना संपूर्ण सहयोग करें। आगे उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी तरह की सूचना संबंधित उच्च अधिकारियों को शीघ्र दे, ताकि समय से निपटारा किया जा सके। वहीं अंत में जिला अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में अनुपालन करने की बात कही।

भारतेश्वरीय संस्कृत कॉलेज को तीन विषयों की अनुमति

सारण :  छपरा भारतेश्वरीय मारवाड़ी संस्कृत महाविद्यालय छपरा को कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय द्वारा तीन विषयों के व्यवसायिक शिक्षा का 6 महीने की पाठ्यक्रम की अनुमति प्रदान की गयी है। जिसके तहत कुंडली कर्मकांड, कंप्यूटर शिक्षा शामिल है। जिसके लिए 14 मई से 30 मई तक दसवीं पास कोई भी अभ्यर्थी नामांकन करा सकता है। जिसका वर्ग संचालन 4 जुलाई से प्रारंभ होगा। इस संबंध में जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गजानंद पांडे के द्वारा दी गई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है। इस अवसर पर डॉक्टर सुभाष पांडे सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

भूसा बेचने को लेकर चाचा-भतीजा में विवाद, प्राथमिकी

illustrative image

सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र के चैनपुर पूर्वा टोला निवासी सुनील कुमार राम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया। जिसमे उन्होंने आरोप लगाया है की उनके चाचा शीलानाथ राम घर आए और भूसा बेचने को लेकर मुझे और मेरी पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट भी की। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच शरू कर दी है।

आपसी विवाद में तीन घायल

सारण : छपरा परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में तीन व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वहीं घायलों में कमला राय  रामनरेश राय तथा अरुण राय बताया जाता है।

अनियंत्रित बोलेरो ने महिला को रौंदा

सारण : छपरा पन्नापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पवारीपट्टी मोरया निवासी लाल बाबू राय की पत्नी इसुआपुर से घर लौट रही थी इसी क्रम में एक अनियंत्रित बोलेरो ने धक्का मार दी। जिसके बाद उन्हें सीएससी लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here