10 मई : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

शिकायत पर डीएम ने पीडीएस दुकान का किया औचक निरीक्षण

मधुबनी : सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के विरूद्ध लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को जिलाधिकारी डॉ0 निलेश रामचन्द्र देवरे ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए गत माह वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण कराया।

माह अप्रैल में उपभोक्ताओं के शिकायतों के आलोक में अनियमितता का आरोप जाँच में प्रमाणित होने पर कुल 12 पीडीएस दुकानों की अनुज्ञप्ति रद्द की गयी, तथा चार पीडीएस दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी साथ ही चार डीलरों से स्पष्टीकरण की माँग की गयी। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के सेलरा पंचायत के एक डीलर का अनुज्ञप्ति जयंगे एसडीएम ने अनियमितता के आधार पर रद्द कर दिया था। कोरोना के मद्देनजर सभी पीडीएस दुकानदार के यहां हाथ सेनेटाइज करने की ओर फ्री के साथ उक्त महीने का राशन देने की बात भी कही गयी हुई है।

swatva

ज़ूम एप्प से दरभंगा जिला जदयू की बैठक में संगठन एवं कोरोना संकट पर हुई चर्चा

मधुबनी : लाॅकडाउन को ध्यान में रखते हुए दरभंगा जिला जदयू की बैठक जूम ऐप के माध्यम से संपन्न हुई। ज़िला अध्यक्ष डाॅ० अजय चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रदेश तथा जिला द्वारा नियुक्त बिधानसभा प्रभारी, प्रखंड के संगठन प्रभारी एवं विभिन्न प्रखंड अध्यक्षो ने भाग लिया।जिला अध्यक्ष डॉ चौधरी ने कोरोना संकट तथा देश स्तर पर लाॅकडाउन के मद्देनजर इस तरह के सोशल मीडिया की अधिकाधिक उपयोग की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में कोरोना वायरस से बचाव एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे राहत कार्यों की सतत् जानकारी लेकर आम लोगों के मदद् के लिए सतत् जागरूक रहना है, ताकि जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

जिला अध्यक्ष डा चौधरी ने सभी बिधानसभा प्रभारियो एवं प्रखंड अध्यक्षो से 14 मई तक प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर व्हाट्सएप ग्रूप बनाने के लक्ष्य को पूरा करने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें जिला से पंचायत स्तर पर व्हाट्सएप ग्रूप का निर्माण कर लेना है, ताकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सांसद आरसीपी सिंह जैसे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ संवाद कायम कर सके।

अलीनगर बिधानसभा प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सीएम नीतिश कुमार के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश जिला तथा प्रखंड अध्यक्षो से संवाद करने को एक रचनात्मक पहल बताते हुए कहा कि इस तरह के प्रयोग से कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन हो रहा है। जिला प्रवक्ता एजाज अख्तर खान उर्फ रोमी खान ने जिला से पंचायत स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों के आपसी समन्वय पर जोर देते हुए कहा कि अब सोशल मीडिया को संवाद के लिए हर एक को अपनाना होगा इस बैठक में बिधानसभा प्रभारी ई0 आशुतोष झा, धर्मेन्द्र साह, शंभूनाथ झा, मुजफ्फर इमाम तुफैल, बिनोद मिश्र, पप्पू चौधरी, शशि कुमार, कीर्तिमोहन झा, बिमल कुमार आदि उपस्थित थे।

विश्व पटल पर छाएंगे मधुबनी जिले के तीन पर्यटन स्थल

मधुबनी : जिले के कम-से-कम तीन प्रमुख पर्यटन स्थल निकट भविष्य में विश्व पटल पर छा जाएंगे। इन स्थलों में जिला स्थित राजा बलि का गढ़, उग्रनाथ महादेव मंदिर एवं उच्चैठ दुर्गा स्थान शामिल है। जिले के प्रसिद्ध मिथिला महोत्सव एवं मार्तण्ड महोत्सव की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से भी आने वाले दिनों में विश्व समुदाय अवगत हो सकेंगे। इसके अलावा जिले के प्रमुख होटलों एवं प्रमुख टैक्सी ऑपरेटरों के बारे में भी जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध कराने की योजना है। ऐसा होने से जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन को बढ़ावा मिलने से रोजगार का भी सृजन होगा। पर्यटन की संभावनाओं को विकसित करने के लिए बनाई जा रही नई वेबसाइट।

पर्यटन विभाग द्वारा राज्य में पर्यटन की संभावनाओं के विकास के लिए पर्यटकों की सूचना हेतु एक नई वेबसाइट का निर्माण कराया जा रहा है। इस वेबसाइट में विभिन्न पर्यटकीय स्थलों समेत स्थानीय हस्तकला एवं शिल्प कला तथा पर्यटन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न सांस्कृतिक महोत्सव को दर्शाए जाने की योजना है। प्रत्येक पर्यटकीय स्थल के समीप स्थित प्रमुख होटलों एवं प्रमुख टैक्सी ऑपरेटरों की विवरणी भी अंकित किए जाने की योजना है। ताकि, पर्यटक उनसे दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर ठहरने एवं स्थानीय परिचालन हेतु अपना प्रबंध स्वयं कर सकें।

वेबसाइट के कंटेंट को समृद्ध करने की है योजना वेबसाइट के माध्यम से पर्यटकों का ध्यान पर्यटन स्थलों की ओर खींचकर उन्हें पर्यटन के लिए आकर्षित करना है। इसके लिए पर्यटन विभाग कंटेंट को समृद्ध बनाने के प्रयास में जुट गई है। इस नई वेबसाइट पर मधुबनी के तीन प्रमुख पर्यटन स्थलों-बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र स्थित राजा बलि का गढ़, पंडौल प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर तथा बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र स्थित उच्चैठ दुर्गा स्थान से संबंधित उच्च कोटि का फोटोग्राफ दर्शाए जाने की योजना है। जिले के प्रसिद्ध मिथिला महोत्सव एवं मार्तण्ड महोत्सव की सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की सूचना एवं फोटोग्राफ भी दर्शाए जाने की योजना है।

जिले के कई अन्य स्थलों को भी किया जा सकता है शामिल :

पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि जिले के उक्त तीनों प्रमुख पर्यटकीय स्थलों के अलावा भी कोई अन्य ऐसा पर्यटकीय स्थल हो जिसे वेबसाइट पर दर्शाया जाना उपयुक्त हो तो उससे विवरणी एवं फोटोग्राफ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। मिथिला महोत्सव एवं मार्तण्ड महोत्सव से संबंधित सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं फोटोग्राफ, पर्यटक स्थलों के समीप स्थित होटलों का नाम, दूरभाष संख्या एवं फोटोग्राफ तथा टैक्सी ऑपरेटरों की सूची भी मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।

विशाखापटनम में गैस लीक व ट्रेन दुर्घटना में मजदूरों की मौत पर भाकपा ने मनाया धिक्कार दिवस

मधुबनी : विशाखापटनम में गैस लीक व ट्रेन दुर्घटना में मजदूरों की मौत की घटना पर भाकपा ने दोनों घटनाओं की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करो, मृतक परिजनों को 20-20 लाख का मुआवजा, घायलों के समुचित इलाज और सभी प्रवासी मजदूरों को ट्रेन से सकुशल घर पहुंचाये सरकार.भूषण सिंह(प्रखंड सचिव,भाकपा माले)

राजव्यापी अभियान के तहत विशाखा गैस लीक कांड व औरंगाबाद में मजदूरों को ट्रेन रौंदकर मरने के खिलाफ धिक्कार दिवस पर जयनगर बस्ती राजपूताना टोला में धिक्कार दिवस के रूप में मनाया गया। स्थल पर संध्या में लॉकडाउन के कर्म में विभिन्न तरह मार मरने वाले मजदूरों को मोमबत्ती जलाकर शोक संवेदना श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

स्थल पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि विशाखापट्नम गैस लीक कांड और महाराष्ट्र में ट्रेन से रौंद कर मार दिए गए प्रवासी मजदूरों की वीभत्स घटनाओं को राष्ट्रीय शोक की संज्ञा दी, और इसी के खिलाफ देशवव्यापी प्रतिवाद किया। लाॅकडाउन के दौरान मजदूरों की यातनाओं व परेशानियों का कोई अंत ही नहीं हो रहा है। दोनों वीभत्स घटनाओं की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच, विशाखापट्टनम में लापरवाही बरतने वाले एलजी पाॅलिमर और सरकारी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई, इन हादसों की जबावदेही तय करने, मृतक परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा व हर प्रकार की सहायता की गारंटी व देखभाल तथा सभी प्रवासी मजदूरों की सकुशल घर वापसी की मांग उठाई।

बिहार के छोटकी मसौढ़ी में भी ट्रेन से कटकर मारे गए दो युवकों के लिए 20 लाख मुआवजे की मांग और प्रवासियों मजदूरों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर जरूरत के अनुकूल रहने और खाना की व्यवस्था करने कि मांग किया गया। इस मौके पर उपस्थित मो०मुस्तफा, चलितर पासवान, रामचंद्र यादव, चंद्रशेखर सिंह, चंदन राय, केवल मंडल, भोला पासवान, उपेंद्र राय सहित कई लोगों ने संबोधित कर मरने वाले मजदूरों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दिए।

एमएलसी सुमन कुमार महासेठ बने हरलाखी विधानसभा प्रभारी, बधाईयों का लगा ताँता

मधुबनी : भाजपा विधानपार्षद सुमन कुमार महासेठ को बिहार प्रदेश भाजपा के द्वारा हरलाखी विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके मनोनयन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई ज्ञापित किया है। कार्यकर्ताओं ने कहा है कि पार्टी की राज्य इकाई के इस फैसले से विधानसभा में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है, और संगठन में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है।

बधाई देनेवालों में प्रह्लाद पूर्वे(राष्ट्रीय अध्यक्ष, सूड़ी युवा शक्ति), सुमित कुमार, हरेराम चौधरी, विशम्भर पूर्वे, डॉ० मुकेश महासेठ, विकास चंद्रा(पूर्व नगर अध्यक्ष,भाजपा,जयनगर), हरलाखी भाजपा मंडल अध्यक्ष सह पंसस अनिल कुमार सिंह, प्रभारी रामबहादुर ठाकुर, श्रवण कुमार झा मंडल उपाध्यक्ष पलटन कुमार झा, रामकृपाल महतो, विकाश पासवान, केशव कुमार सिंह, मीरा देवी, मधु किरण, मंडल महामंत्री हरी मोदी, रामबाबू यादव मंत्री सुरेश प्रसाद, दिलीप यादव, रामचन्द्र राय, संजुल कुमारी कोषाध्यक्ष किशोरी महतो शक्तिकेन्द्र प्रमुख गोपाल जी झा, अमलेश झा, शम्भूनाथ प्रसाद सिंह, प्रमोद साह, रामप्रबोध महतो, संतोष महतो, संजीव पंजियार, रामपदारथ राउत, अरुण गुप्ता, प्रमोद ठाकुर, विक्रम प्रसाद राय, मनोज राय, त्रिपुरारी शरण, दीपक यादव, शिवशंकर यादव, देवेन्द्र यादव, बंटी सिंह, यशवंत कुमार, शिवजी ठाकुर, शम्भू सम्राट, रमन कुमार मिश्रा, साजन झा, रजनीश ठाकुर, अनिल साह, कृष्णा यादव, युवामोर्चा अध्यक्ष राघवेश चौरसिया सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता शामिल हैं।

क्वारंटाइन केंद्रों में दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता का एसडीएम, बीडीओ ने किया जांच

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के जयनगर स्थित +2 उच्च विधालय मे बने प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केन्द्र का जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी एवं जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अन्य राज्यो से लौटे प्रवासियों के बीच वेलकम कीट के वितरण के साथ-खाने को चख कर गुणवत्ता का निरीक्षण किया जिससे ठहराये गए प्रवासियों के बीच काफी खुशी और संतोष दिखाई दिया।

आपको बीते दें कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में खाने-पीने की कमी और किट की अनुपब्लधता की शिकायतें सामने आ रही थी, जिसके मद्देनजर आज उक्त क्वारंटाइन केन्द्र में जयनगर एसडीएम शंकर शरण ओमी एवं जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रकांता देवी ने वहाँ पहुंच कर इसकी जांच खुद वहां के खाने को खा कर किया।

उन्होंने बताया कि इस खाना को बनाने के लिए दूसरे जगह रसोईघर बनाई गई है, वहां से खाना बनाकर प्रवासियो को परोसी जाती है। वहीं जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने बताया जिलाधिकारी मधुबनी के आदेश पर दैनिक जीवन में इस्तेमाल की जाने वाली सभी सामग्री उपलब्ध करवा दी गई है, जिससे बाहर के राज्यो आए ठहराये प्रवासियो को को यहाँ रहने मे कोई कठनाई ना हो।

बिहार में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का डीबी. कालेज में हुआ आयोजन

मधुबनी : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की आनुषंगिक इकाई डी.बी. कालेज, जयनगर के वाणिज्य विभाग व इंडियन एशोसिएशन फार मैनेजमेंट डेवलपमेंट के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय के मार्गदर्शन में कोविद -19 का सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक प्रभाव विषयक दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार / डिजिटल संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

वेबीनार का शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री शिवेन्द्र कुमार मिश्रा, विशिष्ट अतिथि कोलंबो विश्वविद्यालय, श्रीलंका के प्रोफेसर एस. एम. गोम्स, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल के वरिष्ठ शिक्षाविद डा. प्रेमचन्द्र पटेल व प्रधानाचार्य प्रोफेसर नंद कुमार ने संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती की अर्चना व दीप प्रज्वलन कर किया।

इंडियन एशोसिएशन फार मैनेजमेंट डेवलपमेंट के प्रतिनिधि व आयोजक डा शैलेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का आनलाईन स्वागत किया। लाॅकडाउन के दौरान अपने घरों में रह रहे लोगों को सकारात्मक सोच रखनी होगी। इसे एक बेहतर अवसर के रुप में देखें, सृजनात्मक कार्यों से समय का सही सदुपयोग होगा, साथ ही तनाव भी दूर होगा।

उक्त उदगार मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री शिवेन्द्र मिश्रा के है। वह रविवार को कोविद -19 का सामाजिक आर्थिक और राजनैतिक प्रभाव पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार के दौरान छात्र छात्राओं व शिक्षको से रुबरू थे।

न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए सभी से सहयोग अपेक्षित है, प्रशासन के साथ सहयोग करें। स्वच्छता के नियमों का पालन करें। घर से बाहर न निकलें। सफाई का ध्यान दें। वेबीनार को सम्बोधित करते हुए उदघाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि कोलंबो विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविद प्रो. एस. एम. गोम्स ने कहा कि, लाॅकडाउन के दौरान तनाव को कम करने हेतू आत्मविश्वास को मजबूत करना होगा।

विशिष्ट अतिथि त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल के वरिष्ठ शिक्षाविद डा. प्रेमचन्द्र पटेल ने कहा कि कोरोना वायरस ने हमारे सामाजिक, मनोवैज्ञानिक और आर्थिक पक्षों में बहुत बड़ा परिवर्तन किया है। इससे राष्ट्रीय स्तर पर मजदूरों का पलायन गावों की तरफ हुआ है, ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर को पुन: जीवित करना होगा।

प्रथम तकनीकी सत्र को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रख्यात राजनीतिक विश्लेषक डा विवेकानंद पाठक ने कहा कि लाकडाउन के इस कठिन दौर में आम आदमी रोटी, रुबरु और रोजगार के लिए परेशान है, जिसकी झलक एक मजदूर के चेहरे पर साफ साफ दिखाई दे रही है। वहीं केन्द्र सरकार मदद के नाम पर सिर्फ छलावा कर रही हैं जिसका भयावह परिणाम देश के विभिन्न राज्यों से मजदूरों के पलायन के रुप में सामने आ रहा है।

तकनीकी सत्र की अध्यक्षता करते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मुनेश्वर यादव ने कहा कि, कोविद -19 वैश्वीक स्तर पर निरंतर कहर बरपा रहा है, इस दौर में सरकार की प्राथमिकता मध्यमवर्गीय लोगों को मूलभूत बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना होना चाहिए, क्योंकि मध्यमवर्गीय लोग ही भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ की हड्डी है। और वही लोग प्रशासनिक उदासीनता के कारण भयपूर्ण माहौल में भूख से तडप रहे हैं। प्रधानाचार्य-सह-संरक्षक प्रोफेसर नंद कुमार ने कहा कि, जब बिहार का आम जनमानस पत्थर की चहारदीवारी में कैद होने को मजबूर है उस संकट की घड़ी में बिहार में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम वेबीनार का आयोजन कर डी.बी. कालेज परिवार को गौरव की अनुभूति हो रहा है।

वहीं, आयोजक डा शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार के प्रथम व द्वितीय तकनीकी सत्र में विभिन्न शोधार्थीयों द्वारा 40 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत करने के साथ नेपाल, कोलम्बो, इरान सहित भारत के विभिन्न राज्यों से दो सौ से अधिक शिक्षाविद व शोधार्थीयों ने प्रतिभाग किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आयोजन सचिव डा मो. मिनहाजुद्दीन ने बताया कि कल उपरोक्त वेबीनार के तृतीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविद प्रोफेसर एच के सिंह व अध्यक्ष के रुप में श्री श्री विश्वविद्यालय कटक के कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार सिंह जी उपस्थित रहेंगे।

वहीं समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में आई ए विश्वविद्यालय, इरान के कुलपति प्रोफेसर हामीद सेरेनी व विशिष्ट अतिथि के रूप में किट विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर की प्रति कुलपति प्रोफेसर सश्मिता सामंता व पूर्णीया विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षाविद प्रोफेसर टी एन झा सम्बोधित करेंगे।

इस दौरान मुख्य रूप से वाणिज्य व व्यवसाय प्रशासन विभाग के निदेशक प्रोफेसर एच के सिंह, प्रोफेसर मुनेश्वर यादव, डा नंद कुमार, डा विमलेन्दु मिश्रा, डा उमेश कुमार सिंह, डा शैलेश कुमार सिंह, डा जमील हसन अंसारी, डा अभिषेक झा, डा मनोज कुमार सिंह, डा प्रियंका सिंह, डा अरविन्द तिवारी, डा संजय कुमार पासवान, डा संजय कुमार, डा बुद्धदेव प्रसाद सिंह, डा अंतेश्वर यादव, डा ओम कुमार सिंह, डा अवध बिहारी यादव, डा आनंद कुँवर, डा रंजना, डा रमन कुमार ठाकुर, डा सुनील कुमार सुमन, डा मो. मुन्ना, डा मो. मिनहाजुद्दीन, डा अखिलेश कुमार सिंह सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहें।

प्रवासी मजदूरों को प्रखंड में बने दो क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल मुख्यालय के प्लस टू हाई स्कूल क्वारंटाइन सेंटर में 158 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है। इसमें 78 नेपाल के रहने वाले हैं। मध्य विद्यालय दुल्लीपट्टी क्वारंटाइन सेंटर पर 44 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है। इसमें 12 नेपाल के रहने वाले हैं। बीडीओ कुमारी चंद्रकांता ने बताया कि नेपाल सरकार के प्रतिनिधि से बातचीत की जा रही है। ताकि, उन्हें नेपाल भेजा जा सके।

उन्होंने बताया कि दोनों क्वारंटाइन सेंटर पर जेनरेटर की व्यवस्था कर दी गई है। बीडीओ ने बताया कि प्रवासी मजदूरों में कई अल्पसंख्यक हैं। मगर, वे लोग रोजा नहीं रख रहे हैं, यदि कोई रोजेदार यहां पहुंचेंगे तो उनके इफ्तार एवं शहरी की व्यवस्था की जाएगी। क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को दो बार खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। बाहर से खाना दिए जाने के बाबत पूछे जाने पर बीडीओ ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को बाहर से खाना नही दिया जाना है। कुछ लोगों द्वारा चोरी छिपे खाना दिए जाने की बात सामने आ रही है। इस पर पाबंदी लगाई जाएगी। क्वारंटाइन सेंटर से किसी को भी बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है।

शराब के नशे में पुलिसकर्मी के दुर्व्यहार के आरोप में गिरफ्तार

मधुबनी : बिस्फी प्रखंड के औंसी ओपी थाना क्षेत्र में लॉक डाउन को लेकर क्षेत्र में जगह जगह चेक पोस्ट लगाई गई हैं। वहीं धेपुरा चेक पोस्ट पर शराब के नशे में एक व्यक्ति ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार करने की मामला सामने आई हैं। चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी को अभद्र व्यवहार करने वाले ब्यक्ति पर शराब की नशे में होने की शंका हुई, जिसे पुलिस पदाधिकारी द्वारा कब्जे में कर ली गई। उक्त व्यक्ति की पहचान धेपुरा गांव निवासी भरत यादव के रुप में करने की बात बताई गई हैं। इस बावत में औंसी ओपी प्रभारी कुणाल कुमार ने बताया कि शराब के नशे व पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार करने के आरोप में भरत यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

वहीं एक दूसरे मामले में विस्फी, साहरघाट थाना क्षेत्र के रैमा गांव निवासी बिट्टू चौधरी को पतौना थाना एवं साहरघाट थाना के संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उक्त आरोपी पर शराब तस्करी करने का गंभीर आरोप है। पिछले दिनों शराब की एक बड़ी खेप लेकर जा रहे थे, इसी दौरान पतौना थाना के द्वारा एक स्कॉर्पियो सहित कई कार्टून शराब बरामद किया गया था। तो वहीं आरोपी भागने में सफल रहा था। इसी को लेकर पतौना थाना अध्यक्ष विजय पासवान ने एक अभियान चलाकर शनिवार की देर रात उनके घर से ही गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।

प्रवासी मजदूरों के बीच वितरण के लिए किट का डीएम ने लिया जायजा

मधुबनी : वैश्विक महामारी कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन 3.0 में सरकार ने प्रवासी मजदूरों को कुछ शर्तों के साथ घर वापसी शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उनके घर लौटने पर तयारी पूरी की जा रही है, ताकि जब ये आएं और क्वारेंटाइन केंद्रों में रखे जाएं तो कोई दिक्कत न आने पाए। इसी क्रम में 10000 से अधिक संख्या में प्रवासी श्रमिक बंधु आगामी सप्ताह में मधुबनी पहुंचने वाले है। ट्रेन से श्रमिकों को लाने हेतु तैयारी अंतिम चरण पर है।

मधुबनी जिला समाहरणालय में आगंतुक श्रमिक बंधुओं के लिए डिग्निटी किट नजारत उप समाहर्ता बुद्ध प्रकाश एवं समाहरणालय कर्मी द्वारा बनाकर प्रखंडों को लगातार दिया जा रहा है। आज इस बाबत मधुबनी जिलाधिकारी डॉ० निलेश रामचंद्र देवरे एवं उपविकास आयुक्त ने निरीक्षण करकर जानकारी प्राप्त की, साथ ही किट की चीजों का भी निरीक्षण किया।

युवाओं ने दीप जला कर मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

मधुबनी : जयनगर शहर के राजपुताना मोहले में महाराणा प्रताप की जयंती के शुभ अवसर पर राजपुताना के युवाओं ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जयंती मनाई। इस अवसर ओर उन युवाओं ने दीप प्रज्वलित एवम रंगोली बना कर उनके फ़ोटो के सामने उनको नमन करते हुए उनके शौर्य और पराक्रम को याद किया। इस मौके पर मोहन सिंह, सुमित सिंह, चन्दन कुमार, ठाकुर सुजीत सिंह, राजवीर सिंह, सुमन सिंह, अमित सिंह, बिट्टू सिंह ल, सुजीत सिंह, प्रिंस सिंह, रूपक सिंह, विनय कुमार मौजूद रहे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here