आरएसएस व सीमा जागरण मंच करेगी गरीबो के बीच राशन वितरण
- एसडीओ ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
चंपारण : पूर्वी चंपापण जिले के सिकरहना अनुमंडल अंतर्गत कुंडवा चैनपुर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं सीमा जागरण मंच के अस्थाई कार्यालय की शुरुआत स्थानीय जीवन ज्योति आदर्श विद्यालय में किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिकरहना अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश एवं सीओ अशोक कुमार तथा कुंडवा चैनपुर थाना प्रभारी संजीव रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राहत सामग्री बांटी।
एसडीओ ज्ञान प्रकाश ने कहा कि जरूरतमंद परिवार को चिन्हित कर राशन देना एक अनोखी पहल है । इस पहल की उन्होंने सराहना भी किए। संघ के कार्यकर्ता गांव-गांव घूमकर एवं आर्थिक तंगी झेल रहे लोगो को चिन्हित कर उनतक राहत सामग्री एवं मास्क वितरण करेगी। बताया इसमें करीब 2000 परिवारों तक राशन सामग्री का वितरण करने का संकल्प लिया गया है। जिसमें 350 परिवारों को चिन्हित कर लिया गया है।
यह जानकारी सीमा जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री धीरज जायसवाल ने दी। मौके पर रामनाथ सिंह,धीरज जायसवाल ,रामचन्द्र साह, रमेश साह, निरंजन सिंह, बुधदेव जी, डॉ. आनन्द भारती, विजय साह, बिगन सिंह, जयराम बैठा, श्यामबाबू साह, मुन्ना सिंह, प्रभात सिंह व प्रेमचंद्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
राजन दत्त द्विवेदी