10 मई : बक्सर की मुख्य ख़बरें

0
बक्सर की मुख्य ख़बरें

जिले में बने क्वारंटाइन केंद्रों में 1665 लोगों को किया गया क्वारंटाइन

बक्सर : जिलाधिकारी अमन समीर ने रविवार को जिले में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। प्रखंडो में बने क्वारंटाइन सेंटरों पर बाहर से आये प्रवासी श्रमिको को ठहराया गया है। इन सेंटरों पर कुल 1665, व्यक्ति क्वारंटाइन में रखे गये है, इनमे से 689, व्यक्ति ट्रेन से आये है, गाजीपुर में फसे 71, व्यक्ति पहुचे है, जिले के सभी प्रखंडो में पाच पाच क्वारंटाइन सेंटर बने है।

संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी देते हुए डीएम अमन समीर ने कहा की अबतक जिले में बाहर से आये व्यक्तियों की कुल संख्या 1665, है। इनमे से 689, लोग ट्रेन से आये है। अन्य सडक मार्ग से तथा किसी माध्यम से पहुचे है। सभी की स्वस्थ परिक्षण हो रही है, 10, वर्ष से कम और 60, से उपर के व्यक्तियों की प्राथमिकता के अधर पर जाच किया जारहा है।

swatva

उन्होंने बताया की गाजीपुर में बिहार के 71, लोग फसे हुए है, इन लोगो को यहाँ लाने की प्रसाशनिक अनुमति मिल गयी है, सभी को बक्सर लाया जायेगा, अगर उनमे से दुसरे जिले के होंगे तब उन्हें उनके गृह जिले में भेजने का बंदोबस्त किया जायेगा, बीते 7, मई को 50, लोगो की रिपोर्ट जाच के लिए गयी थी, जिसमे 20, की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, अन्य 30, का रिपोर्ट आने अभी बाकि है, इसके बाद क्वारंटाइन में ठहरे लोगो की रिपोर्ट जाच के लिए भेजी जाएगी, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आएगी उस व्यक्ति को भी सतर्कता के आधार पर 21, दिनों तक कोरेंटाइन में रखा जायेगा।

जिले में लॉकडाउन उलंघन के मामले में 54 पर हुई प्राथमिकी

बक्सर : लॉकडाउन उलंघन के मामले में पुलिस ने कुल 54 केस दर्ज किया है। इनमे से 136 व्यक्तियों को लॉकडाउन के नियम के विरुद्ध करवाई होनी तय है। जिला प्रसाशन ने लॉकडाउन के दौरान कुछ आवश्यक कार्यो में छुट दी है। फ़िलहाल कोई भी व्यक्ति घर से बाहर निकलने से पहले चेहरे पर मास्क लगाना जरुरी होगा। गमछा का प्रयोग भी कर सकते है। दुकानदारो को भी यह निर्देश दिया गया है। बगैर मास्क के आये व्यक्ति को सामान न दे, अगर दुकानदार लाक डाउन का पालन करता नही दिखेगा तब दुकानदार पर भी करवाई होगी।

जिला प्रसाशन ने बाइक पर एक ही व्यक्ति की चलने की अनुमति दी है, यह जानकारी पत्रकार वार्ता में डीएम अमन समीर और एसपी युएन वर्मा ने दी, एसपी वर्मा ने बताया की लाक डाउन के दौरान अभीतक कुल 54, केस दर्ज हुए है। जिसमे 136 लोगो को आरोपी बनाया गया है। नया भोजपुर कन्टेनमेंट जोन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा वहा लाक डाउन नियमो का उलंघन करने का 10, मामले दर्ज हुए है। जिसमे 63 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। अभीतक 4321 वाहनों से 34 लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया है। पत्रकारों के सवालों पर एसपी ने कहा की आवश्यक कार्य से जाते समय भी आपको मोटर अधिनियम का पालन करना होगा, मोटर अधिनियम का उलंघन करने वाले व्यक्ति को जुर्माना हो सकता है, अर्थात बाइक पर जाते समय मास्क, कागजात, होने की स्थिति में हेलमेट, नम्बर प्लेट, ट्रिपल सवारी, डीएल आदि नही होने पर चालान हो सकता है।

विद्युत की चोरी के मामले में विभाग ने 2.5 लाख वसूले जुर्माना

बक्सर : बिजली विभाग के अधिकारियो ने राजपुर थाना क्षेत्र के पलिया पंचायत के विभिन्न गावो में छापेमारी कर मीटर बायपास कर बिजली की चोरी कर रहे एक व्यक्ति को रंगेहाथ पकड लिया। बिजली चोरी के आरोप में मौके पर ही बिजली अधिकारियो ने मील संचालक पर करीब पौने तिन लाख रूपये की राजश्व चोरी का जुर्माना ठोक दिया।

इसकी जानकारी देते हुए राजपुर विधुत विभाग के कनीय अभियंता संतोष पटेल ने बताया की सहायक विधुत अभियंता के दोवारा क्षेत्र में भ्रमण किया गया। कुछ व्यक्तियों द्वारा मीटर वायपास कर बिजली चोरी की सुचना मिल रही थी। क्षेत्र में आटा मिल, राईस मिल के अलावे कई जगहों पर जाच की गयी, इस अभियान में पलिया गाव में राधेश्याम प्रसाद दोवारा बिजली कनेक्सन लेने के बाद भी मीटर वायपास कर आटा चक्की मिल चलाते रंगेहाथ पकडे गये, इनके खिलाफ राजश्व चोरी के खिलाफ जुर्माना लगाते हुए राजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

शेषनाथ पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here