Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा बिहार अपडेट

10 मई : आरा जिले की खबरें

युवती की सिरकटी लाश बरामद

आरा : धनगाई थाना क्षेत्र के शहीद अमर सिंह द्वार के पास गुरुवार की सुबह करीब 20 से 25 वर्षीय एक युवती की सिरकटी लाश बरामद की गयी। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी। स्थानीय लोगों का मानना है कि युवती की हत्या किसी अन्य जगह पर की गई होगी उसके बाद शव यहाँ फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है। युवती का धड़ और सिर अलग-अलग जगहों से बरामद हुआ है। पुलिस इसे ऑनरकिलिंग से भी जोड़कर देख रही है। धनगाई थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा अन्य पहलुओं को भी जांच के केंद्र में लाया जा रहा है। मृतका की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस अपने स्तर से शव की पहचान कराने के लिए अन्य थानाओं से भी बात की है।

असम रायफल्स के जवान से उड़ाए एक लाख रुपए

आरा : आरा नगर थाना क्षेत्र स्थित गोपाली चौक-जगजीवन मार्केट इलाके से असम रायफल्स के एक जवान से अपराधियों ने नगद एक लाख रुपये उड़ा लिए। इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध आरा नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।
बताया जाता है कि पीड़ित अनील कुमार सिंह आयर थाना क्षेत्र के बरनाव गांव के निवासी हैं तथा असम रायफल्स में कार्यरत है। अनिल सिंह इन दिनों छुट्टी लेकर अपने गांव आए हुए हैं। इन्होंने बुधवार को शहर के कतीरा स्थित एसबीआई बैंक से एक लाख रुपये निकाले थे और रुपये को बैग में डालकर कपड़ों की खरीदारी करने गए थे। इसी दौरान अपराधियों ने बैग काटकर उसमें से यह एक लाख रुपये तथा अन्य कागज़ात चुरा लिया।

बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास

आरा : चांदी थाना क्षेत्र के नरबीरपुर गांव में शौच के लिए गई एक आठ वर्ष की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले दरिंदे नरबीरपुर गांव निवासी पंकज कुमार को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है तथा दुष्कर्म के प्रयास व पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चांदी थाना पुलिस को दी थी। चांदी थाना प्रभारी कुंवर गुप्ता ने बताया कि दुष्कर्म के प्रयास एवं पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ट्रैक्टर ने दो स्कूली छात्राओं को टक्कर मारी, एक गंभीर

आरा : कोईलवर थाना क्षेत्र स्थित आरा-छपरा फोरलेन पर नया हरिपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास बुधवार की दोपहर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो स्कूली छात्राओं को टक्कर मार दी। दोनों छात्राओं में से एक की हालत बेहद गंभीर है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर सहित चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जाता है कि दोनों घायल छात्राएं कोईलवर थाना क्षेत्र के छोटका चंदा गांव निवासी संजय राय की आठ वर्षीय पुत्री रमीता कुमारी तथा छः वर्षीय पुत्री सोमारी कुमारी हैं। घायल छात्राओं को इलाज के लिए प्राथमिक अस्पताल कोईलवर में भर्ती कराया गया। परन्तु गंभीर रूप से घायल रमीता कुमारी की स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल आरा रेफर कर दिया गया। कोईलवर पुलिस ने बताया कि रमीता के सिर में गंभीर चोट आयी है तथा ट्रैक्टर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
(सुजीत सुमन)