10 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

5 लाख नए सदस्यों के लक्ष्य के साथ शुरू हुई राजद सदस्यता अभियान

नवादा : 09 अगस्त, अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर नवादा राजद कार्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान की शुरुआत राजद के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव की देखरेख में की गयी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक कर सदस्यता अभियान का शुरुआत की गई है।

उन्होंने बताया कि 9 अगस्त से लेकर 10 अक्टूबर तक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान जिले में 5 लाख लोगों को राजद का सदस्य बनाया जाएगा। सदस्यता अभियान में जिलाध्यक्ष ने रजौली के राजद विधायक प्रकाश वीर को सदस्यता ग्रहण कराया।

swatva

सदस्यता लेने के बाद राजद विधायक प्रकाश वीर ने कहा कि जिले के गांव, टोला और गरीब-गुरबा तक हमारा एक-एक कार्यकर्ता जाकर इस सदस्यता अभियान को सफल बनाएगा।

सभी प्रखंड अध्यक्ष को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक में मौजूद विधायक प्रकाश वीर, जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, वरिष्ठ नेता उदय यादव, प्रिंस तमन्ना, संजय यादव, अनिल सिंह, गांधी यादव और विक्रम कुमार आदि दर्जनों नेता मौजूद थे।

पंतजलि कार्यकर्ताओं ने किया भव्य सावन महोत्सव का आयोजन

नवादा : सावन महोत्सव  आयोजित कर पतंजलि के कार्यकर्ताओं ने शिव पार्वती की झांकी प्रस्तुत किया। नवादा के विजय सिनेमा स्टेशन रोड में पतंजलि के द्वारा भव्य प्रदर्शन किया। सावन झूला की छटा एवं शिव पार्वती का आकर्षक व्यक्तित्व के साथ सृष्टि सुमन,सुजल राज एवं अनिष्का चंद्रा ने लोगों का मन मोह लिया। विजय सिनेमा के चेयरमैन संतोष भट्ट के द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा को जनमानस का संदेश दिया गया। इस अवसर पर ‘भोले भंडारी’ एवं अन्य गीतों के साथ डांस भी किया।

कार्यक्रम में सन्तोष भट्ट, रवि कुमार, बब्लू कुमार, सुजल, श्रेया, संजय सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन नीलम भट्ट, पतंजलि के स्वेता आर्या, डॉली ब्राहपुरिया, स्वेता ब्राहपुरिया, विद्या देवी, अनन्दी देवी, सरोज शाहू, सुशील देवी, मंजू बरनवाल, निकिता, सावन महोत्सव की तैयारी में कोई कोर नहीं छोङा।

एफआइआर के लिए एएसआई मांगे 13,000 रुपया, गिरफ्तार

नवादा : बिहार निगरानी विभाग ने घूसखोर सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ जारी मुहिम को बेहद कारगर और प्रभावशाली बना दिया है। साथ ही ख़ाकी वालो के खिलाफ लगातार आक्रामक रुख अख्तियार को कायम रखा है।

वहीं आज नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र में रोह थाना में तैनात एएसआई कुसुम कुमार को 13000 रुपया घुस लेते गिरफ्तार किया हैं। पीड़ित रूखी गांव के दिनेश की शिकायत का सत्यापन करने के बाद निगरानी की टीम ने रिश्वतखोर दारोग़ा को मय सुबूत दबोच लिया।

दरअसल, रोह रूखी गांव के रहने वाले दिनेश कुमार ने निगरानी हेडक्वार्टर में एक कंप्लेन किया की दिनेश की भाभी ने कोर्ट में एक परिवाद पत्र दायर कर रखा है। आरोप है कि इसी मामले में रिपोर्ट भेजने और एफआईआर दर्ज करने के नाम पर रोह के एएसआई कुसुम लाल पासवान ने 15 हजार रुपए देने की डिमांड की थी। इसी आरोप पर जांच कर कार्रवाई करने की जिम्मेवारी निगरानी हेडक्वार्टर की तरफ से डीएसपी सर्वेश कुमार सिंह की अगुआई में एक टीम बनाई गई। इसी टीम ने छापेमारी कर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।

गिरफ्तारी के बाद एएसआई से डीएसपी और उनकी टीम ने पूछताछ की। इसके बाद पकड़े गए एएसआई को निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिर कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा जाएगा।

ऑटो में ही महिला ने बच्चे को दिया जन्म

नवादा : बराबर सुर्खियों में रहे सदर अस्पताल नवादा फिर एक बार शनिवार को सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं रहा। प्रसव पीड़ा से कराहती महिला जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के गारहो बिगहा निवासी इन्द्र चौहान की पत्नी लखिया देवी ने आटो पर हीं बच्चे को जन्म दिया।

महिला के पति ने बताया कि शनिवार की सुबह अपनी पत्नी को प्रसव के लिए आटो से लेकर सदर अस्पताल नवादा लाए। अस्पताल के अन्दर जाम लगा था। किसी तरह ऑटो को प्रसव वार्ड के पास लाए और ऑन  ड्यूटी नर्स को इसकी सूचना दिए। लेकिन नर्स अपने रूम मे बैठी रही। मेरे रोगी के पास नही आई। जिसके कारण आटो पर ही बच्चे को जन्म दे दी। इस तरह की यह कोई पहली घटना नही है। सदर अस्पताल अपने करतूतों को लेकर बराबर सुर्खियां में रहता आया है।

एक ही रात तीन दुकानों से लाखों की चोरी

नवादा : जिले के नरहट बाजार चांदनी चौक मोङ के पास पुलिस गश्त को धत्ता बताते हुए चोरों ने तीन दुकानों का शटर तोङ लाखों की चोरी कर ली। सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

बताया जाता है कि चोरों ने श्रीराम ज्वेलर्स के संचालक सुनील कुमार गुप्ता के दुकान का ताला तोङ दुकान में रखे पांच किलोग्राम चांदी, 150 ग्राम सोने का आभूषण समेत 65 हजार रूपये नकदी की चोरी कर ली जबकि उमाशरण गुप्ता के दवा दुकान से 11 हजार रूपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

सुधीर गुप्ता के दाल मिल का शटर तोङ दुकान में रखे 27 बोरा दाल व बिक्री के 2300 रूपये ले जाने में सफल रहे। चोरी की सूचना अगल बगल के लोगों ने सुबह संबंधित दुकानदारों के साथ थाने को दी। एक ही रात तीन दुकानों में चोरी की घटना से पुलिस के गश्त की पोल खुली है तो स्थानीय दुकानदारों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढने लगा है। वैसे चांदनी चौक के दुकानों में क्ई बार चोरी की घटना हो चुकी है।

होमगार्ड जवानों के भरोसे नगर क्षेत्र की विधि व्यवस्था

नवादा : जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना में पुलिस बल की घोर कमी है। आलम यह है कि नगर थाना क्षेत्र के विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी होमगार्ड जवानों के कंधों पर है। होमगार्ड जवानों से विधि व्यवस्था, गश्ती सहित सुरक्षा के अन्य काम लिए जाते हैं। वहीं जिला पुलिस बल(डीएपी) के 1 हवलदार और 9 जवान ही पदस्थापित हैं। इसके अलावा 2 महिला बल और 8 सैप जवान हैं। डीएपी की तुलना में तीन गुणा से अधिक होमगार्ड जवान पदस्थापित हैं। 47 होमगार्ड जवानों की प्रतिनियुक्ति नगर थाना में है। ऐसी स्थिति में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर पुलिस लाइन से बल मंगाना पड़ता है। पुलिस महकमे के एक अफसर बताते हैं कि होमगार्ड जवान डीएपी की तुलना में काफी कम प्रशिक्षित होते हैं। जिसके चलते विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने, छापेमारी करने सहित अन्य विपरित परिस्थितियों के वक्त में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही दो महीने पर उन्हें ड्यूटी से वापस बुला लिया जाता है।

अधिक है काम का बोझ

जिला मुख्यालय का थाना होने के कारण यहां के पुलिस अफसरों पर काम का काफी बोझ रहता है। दर्ज कांडों का अनुसंधान करने की जिम्मेवारी के साथ ही अन्य कई प्रकार के काम संभालने पड़ते हैं। पुलिस अफसर कहते हैं कि समय पर कांडों को निष्पादित करने के साथ ही दूसरे कार्यों को भी पूरा करना पड़ता है। जिले के अन्य थाना क्षेत्रों में घटना-दुर्घटना में घायल लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचते हैं। उन लोगों का फर्द बयान दर्ज करने के बाद संबंधित थानों में मामलों को ससमय ट्रांसफर करना पड़ता है। नगर थाना में इंस्पेक्टर सहित पदस्थापित दरोगा-जमादार की संख्या 38 है, जो क्षेत्र की आबादी व कांडों के अनुपात में कम है। हालांकि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में नगर थाना में पुलिस अफसरों की संख्या में वृद्धि हुई है।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?

पुलिस बलों की कोई कमी नहीं है। थाना क्षेत्र में नियमित रुप से गश्ती की जाती है। बहुत ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर पुलिस लाइन से बल उपलब्ध कराया जाता है, जितेंद्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष, नवादा।

स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों की बेटियों की शादी में मदद करेगी सरकार : नीरज

नवादा : सूबे के सूचना व जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों की बेटियों की शादी में बिहार सरकार मदद करेगी। इस व्यवस्था को सख्ती से लागू कराया जाएगा। इस कार्य में कोताही नहीं चलेगी। वारिसलीगंज प्रखंड में परिसर में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखे शिलापट्ट का अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने उक्त बातें कही।

09 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में वारिसलीगंज के स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों द्वारा स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में कुल 54 सेनानियों के नाम लिखा शिलापट्ट लगाया गया था। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री नीरज कुमार शामिल हुए थे। मौके पर विशिष्ट अतिथि नवादा सांसद चंदन सिंह मौजूद थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक अरुणा देवी ने की। संचालन वरिष्ठ साहित्यकार रामरतन सिंह रत्नाकर ने किया। इसके पूर्व वारिसलीगंज प्रखंड के विभिन्न गांवों के स्वतंत्रता संग्राम के 54 सेनानियों का नाम लिखा शिलापट्ट का अनावरण मंत्री नीरज कुमार, सांसद चंदन कुमार तथा विधायक अरुणा देवी ने संयुक्त रूप किया।

बाद में अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी के आश्रितों की बेटियों की शादी के लिए बिहार सरकार नकद राशि सहयोग करेगी। इस कार्य में जो अधिकारी असहयोग करेंगे, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने राज्य सरकार के विभिन्न लाभकारी योजनाओं से आम आवाम को अवगत करवाया। कहा कि हमारी सरकार की बुनियादी सोच ही बिहार का विकास है। लोगों को शांति और सछ्वाव कायम रखने की बात कही।

मंत्री ने कहा कि जल जीवन और हरियाली प्रकृति के साथ एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। सरकार के निर्देशों पर हरियाली अक्षादन का प्रतिशत बढ़कर 9 से 15 हो गया है। जबकि इसे बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक बनाकर अधिकाधिक पौधारोपण करने पर बल दिया जा रहा है। आंचलिक पत्रकारों की दशा और दिशा को बेहतर बनाने के कारणों पर बिस्तर से चर्चा किया। स्थानीय पत्रकारों की मांग पर नगर में प्रेस भवन बनबाने का आश्वासन दिया।

समारोह को संबोधित करते हुए सांसद चंदन कुमार ने कहा कि नवादा की जनता ने जो मुझे प्यार दिया और विश्वास जताया है, जितना संभव होगा क्षेत्र के विकास में पूरे मनोयोग से सेवा करूंगा। आपकी समस्या दूर करना मेरी प्राथमिकता में होगी। शिलापट्ट लगाने के लिए स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों व जुड़े अधिकारियों को धन्यवाद दिया। क्षेत्रीय विधायक अरुणा देवी ने शिलापट्ट पर अंकित स्वंतत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धा भाव के साथ नमन करते हुए शिलालेख के लिए आश्रितों को धन्यवाद दिया। विधायक ने अपनी विकास योजनाओं की विस्तार से चर्चा की।

मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि देवी, उप प्रमुख अमरेश मिस्त्री, पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, समाजसेवी श्रवण सिंह, नप के कार्यपालक पदाधिकारी जयराम प्रसाद, डॉ. गोविद जी तिवारी, नवल किशोर सिंह, सुंदर कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष शशि कुमार बब्लू, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, सेनानी के आश्रित मुखिया राजकुमार सिंह, पूर्व वार्ड प्रसाद संजय कुमार, कार्यानंद शर्मा, पत्रकार सुजीत कुमार तथा सियाराम सिंह, चंद्रमौलि शर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

पत्रकारों ने मंत्री को बुके दे किया सम्मानित

वारिसलीगंज पहुंचे मंत्री, सांसद और विधायक को स्थानीय पत्रकारों ने बुके और फूल-माला देकर सम्मानित किया गया। आतिथियों को पत्रकार उमा शंकर पाठक, अशोक कुमार, मिथिलेश कुमार,सुजीत कुमार, राजेन्द्र कुमार राजू, मनीष कमलिया, नागेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार समेत अन्य ने वारिसलीगंज में एक प्रेस भवन बनवाने की मांग का ज्ञापन दिया। जबकि स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित सह कार्यक्रम के संयोजक मंडली के सदस्यों मुखिया राजकुमार सिंह, सुजीत कुमार मकनपुर, पूर्व वार्ड पार्षद संजय सिंह तथा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के सक्रिय सदस्य कार्यानंद शर्मा द्वारा मंत्री, एमपी तथा विधायक को बुके व माला देकर सम्मानित किया गया।

कृषि मेला में किसानों ने सिखा कम पानी में बेहतर खेती की आधुनिक तकनीक

नवादा : जल शक्ति अभियान के तहत मेसकौर में दो दिवसीय किसान मेला का शुभारम्भ किया गया। किसान मेला में कृषि एवं संबद्ध विभागों यथा-कृषि, उद्यान, पशुपालन, आत्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र, सोखोदेवरा आदि अन्य सम्बद्ध विभागों ने इस किसान मेला में भाग लिया। कृषि एवं कृषि से संबंद्ध सभी विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल इस मेला में लगाया गया है। जहां विभागीय योजनाओं की तकनीकी जानकारी किसानों को दी जा रही है।

किसान मेला में कृषि विभागीय यंत्रीकरण विक्रेता एवं बीज, कीटनाशी विक्रेताओं ने भी अपने स्टॉल लगाए। किसानों को अनुदानित दर पर उपादान उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी गई।

इस मेला में खरीफ मौसम में धान विषय पर चल रहे किसान पाठशाला के प्रशिक्षु कृषकों को समेकित कीटनाशी प्रबन्धन का किट उपलब्ध कराया गया। कृषि वैज्ञानिकों, विशेषज्ञों ने कृषकों को जल संचयन, जल संरक्षण, कम पानी में खेती के लिए वैकल्पिक प्रभेद एवं फसलों के साथ-साथ उत्पादन प्रणाली में सुधार करते हुए सिचाई जल के न्यूनतम उपयोग की जानकारी दी। जल कुशल सिचाई प्रणाली यथा सूक्ष्म सिचाई एवं ड्रिप तथा स्प्रींकलर प्रणाली के उपयोग एवं योजना के लाभ लेने की जानकारी दी गई। कृषि तकनीक का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके साथ ही भूमि संरक्षण के द्वारा आहर, पईन, तालाब, कुंआ, पक्का चैक डैम आदि के बारे में भी जानकारी दी गई।

पशुपालको को दी गई पशुओं में होने वाले गलाघोंटू रोग से बचाव की जानकारी

मेला में आए पशुपालकों को पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं में होने वाली बीमारी एवं इसके रोकथाम के बारे में बताया गया। गलाघोंटु एवं लंगड़ा रोग का निशुल्क टीकाकरण कैंप लगाया गया। उद्यान विभाग की ओर से किसानों को फलदार पौधे आम, अमरूद, पपीता को लगाने के लिए प्रोत्साहित कर उनका आवेदन लिया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र, सोखोदेवरा के स्टॉल पर किसानों को कृषि तकनीकी से अवगत कराकर उनका ज्ञानव‌र्द्धन किया गया।

उद्घाटन मेसकौर के प्रखण्ड प्रमुख प्रेमचन्द्र कुमार, बारत पंचायत की मुखिया संजीत कुमार, मेसकौर के किसान श्री जयराम प्रसाद, प्रगतिशील किसान बिन्दा प्रसाद, बीडीओ, सीओ, बीएओ, आत्मा के परियोजना निदेशक संजय कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here