10 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सदर अस्पताल में फल वितरित किया गया

सारण : छपरा मातृत्व दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सदर अस्पताल में उपस्थित प्रसूतियो के साथ प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश कुमार राय के द्वारा फल वितरण किया गया। वहीं उन्होंने बताया कि जिला स्वास्थ समिति के निर्देश पर हर महीने के 9 तारीख को मातृत्व दिवस मनाया जाएगा तथा प्रसूति रोगियों का नियमित जांच की जाएगी और पौष्टिक आहारो तथा संतुलित भोजन के बारे में जानकारी दी जाएगी। वही इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी नेहा कुमारी, दीपमाला, सुषमा कुमारी, खुशबू कुमारी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

सड़क दुर्घटना में एक घायल

सारण : छपरा खैरा थाना क्षेत्र धूप नगर गांव के समीप जगदीशपुर गांव निवासी अवधेश मिश्रा के पुत्र रविंद्र मिश्रा अनियंत्रित गाड़ी की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया वहीं प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।

swatva

नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, लूट-पाट

सारण : छपरा बाहर से कमाकर आ रहे युवक को नशा खुरानी के गिरोह ने नशा खिलाकर लूटने के बाद युवक को गरखा थाना क्षेत्र पहाड़पुर गांव के समीप सड़क के किनारे बेहोश अवस्था में छोड़ कर लुटेरे फरार हो गए। वहीं आस-पास के लोगों द्वारा स्थानीय थाने को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है।

चाकू मार किया जख्मी

सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र, पिरारी गांव निवासी गंगा तथा उनके पुत्र पिंटू को गांव के ही  ऋषिकेश मांझी, गजेंद्र माझी, लाल बहादुर मांझी ने मिलकर उनपर जानलेवा हमला की तथा चाकू मार जख्मी कर दिया। इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करा पिंटू तथा गंगा ने बताया कि लोगों ने हम लोगों को मारते पीटते हुए चैन छीन लिया। प्राथमिकी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

सारण से लालू प्रसाद यादव ने किया नामांकन

सारण : छपरा, सारण संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन के पहले ही दिन निर्दलीय प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव ने निर्वाचन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अरुण कुमार के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। यह उम्मीदवार जिला के मढौरा थाना क्षेत्र के जादौ रहीमनपुर ग्राम निवासी बताए जाते हैं हालांकि यह उम्मीदवार समाजसेवी है। सामाजिक कार्यो में पीछे नहीं हटते पंचायत से लेकर राष्ट्रपति तक के चुनाव का नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here