10 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

जदयू प्रत्याशी कौशल यादव ने रोड शो कर माँगा वोट

नवादा : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चुनावी समर में उतरे प्रत्याशी जीत के लिए जोर लगा रहे है। मंगलवार को नवादा विधानसभा के उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी कौशल यादव शहर में रोड शो कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। नवादा शहर में निकाली गई रोड शो में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी। रोड शो के दौरान जदयू प्रत्याशी कौशल यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किये गये न्याय के साथ सभी का विकास का नारा देकर वोट मांगा। नीतीश कुमार जिन्दाबाद, कौशल यादव जिन्दाबाद, तीर छाप जिन्दाबाद के नारा से पूरा शहर गुंजयमान हो गया।

रोड शो में शामिल प्रत्याशी कौशल यादव को 11 अप्रैल को होने वाले मतदान में तीर छाप पर बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की। लोगों में काफी उत्साह था। शहर में रोड शो के साथ जब प्रत्याशी सड़क पर उतरकर हाथ जोड़ लोगों से आशीर्वाद मांग रहे थे तब शहरवासियों ने अपने छत से पुष्प का वर्षा कर विजयी भवः का आशीर्वाद दे रहे थे।

swatva

रोड शो में जिलाध्यक्ष विधान परिषद् सदस्य सलमान रागीव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, विनय यादव, संजय यादव, मनोहर पासवान, ज्योति पासवान, नारायण मोहन स्वामी, गोरेलाल चौहान, चांद अंसारी, टमाटर यादव, इजहार रब्बानी, विजय कुशवाहा साथ थे।

विभा ने अंतिम दिन किया रोड शो

नवादा : नवादा लोकसभा के प्रथम चरण का चुनाव में प्रचार प्रसार के अंतिम दिन मंगलवार को महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी विभा देवी ने रोड शो कर मतदाताओं से मांगी आशीर्वाद। जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आते जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशिर्यों ने जीत के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया है। मंगलवार को नवादा लोकसभा के महागठबंधन से राजद प्रत्याशी विभा देवी ने आईटीआई के मैदान से रोड शो कर आशीर्वाद मांगी। रोड शो के दौरान मतदाताओं के साथ-साथ भगवान भास्कर भी विभा को आशीर्वाद देने से नहीं चुके। सुबह से चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी अचानक रोड शो करने के समय गायब हो गयी और मौसम सुहाना हो गया। बुंदा-बुंदी के बीच रोड शो में उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

घर की चौखट लांघ पति का राजनीतिक विरासत संभालने उतरी राजद प्रत्याशी विभा देवी को एक झलक देखने के लिए और उन्हें आशीर्वाद देने के लिए सड़क किनारे महिलाओं घंटो उनका इंतजार करते रही। रोड शो के दौरान प्रत्याशी विभा देवी ने कही कि मै आपलोगों के बीच आचल पसारकर न्याय मांगने आई हॅू।

उन्होंने कहा कि आपलोग जान रहे कि मेरे पति को झूठा मुकदमा में फंसा दिया गया है। इसका जवाब आपलोग 11 अप्रैल को लालटेन छाप पर बटन दबाकर देने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि जेल में बंद मेरे पति सदैव गरीब, शोषित, दलित, महादलित, वंचित समाज तथा अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ते रहे है। जिसके कारण मेरे पति राजबल्लभ प्रसाद को लोगों ने झूठा मुकदमा में फंसा दिया है। समाज को बदनाम करने की साजिश रची गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान कृष्ण पर माखन चुराने का आरोप लगाया गया था ठीक उसी तरह से राजद सुप्रिमो लालू यादव और मेरे पति पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद पर भी आरोप लगाया है। प्रत्याशी विभा ने बुजुर्गो का पैर छुकर आशीर्वाद मांगी।

जिस रास्ते से रोड शो के साथ प्रत्याषी गुजर रही थी, उस रास्ते केे लोगों ने अपने-अपने छत से पुष्प का बरसात कर उनका स्वागत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोकसभा चुनाव में बाहरी प्रत्याशी आकर नवादावासियों को ठगने का काम किया है। मै आपके घर की बहु हूॅ, मै आपकी बहन और बेटी हॅू, मै पति का न्याय आपलोगों से मांगने आई हॅू। लोगों ने दिल खोलकर विभा देवी को विजयी भवः का आशीर्वाद दिया।

रोड शो में राजद जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, हिलसा विधायक शक्ति सिंह यादव, बिनोद यादव, ब्रजेन्द्र कुशवाहा, प्रिंस तमन्ना, तरूण राजवंषी, वाल्मीकि यादव, महफुज आलम, अनिल सिंह, रविन्द्र यादव, जिला पार्षद अषोक यादव, जिला पार्षद प्रेमा चौधरी, पूर्व मुखिया वीणा देवी, पूर्व जिला पार्षद वसंती देवी, कुन्दन राय तथा विक्रम यादव सहित कई लोग मौजूद थे ।

वाहन जांच के दौरान 8.58 लाख रुपये बरामद

नवादा : उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर मोड़ पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 8 लाख 58 हजार 800 रुपये बरामद की। तीन अलग-अलग लोगों से यह रुपये बरामद किए गए हैं। गोविन्दपुर विधान सभा के सहायक व्यय प्रेक्षक राजू कुमार एवं सनोज कुमार ने कौआकोल थाना में बताया कि चुनाव को लेकर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान नवादा शहर के अस्पताल निवासी चन्दन कुमार के पास से 1 लाख 70 हजार, कौआकोल के भलुआही निवासी दीपक कुमार के पास से 3 लाख 89 हजार 800 रुपये और कौआकोल निवासी रंजीत कुमार के पास से 2 लाख 99 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सही साक्ष्य व प्रमाण उपलब्ध कराने के बाद चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राशि रिलीज कर दी जाएगी।

इधर, चन्दन ने बताया कि नवादा शहर के अस्पताल रोड में उनकी हार्डवेयर की दुकान है और वे कौआकोल से तगादा कर लौट रहे थे। जबकि दीपक एवं रंजीत ने बताया कि उनका स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा का सीएसपी केन्द्र है और पकरीबरावां की मुख्य शाखा से राशि लेकर वापस लौट रहे थे। इस क्रम में उनकी राशि को जब्त कर लिया गया है ।

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए 35 सुरक्षा कंपनियां तैनात, चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर

नवादा : नवादा जिले में आम चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। चुनाव के लिए जिले में 17 अ‌र्द्धसैनिक बल व 18 बीएमपी की कंपनियां आ चुकी हैं। इन जवानों को तमाम संवेदशील बूथों पर वोटिग के दिन लगाया जाएगा। जिला निर्वाची पदाधिकारी कौशल कुमार ने कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि जिले में 138 बूथ संवेदनशील घोषित किए गए हैं। इन सभी बूथों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी। हर गतिविधि को कैमरे में कैद किया जाएगा। 31 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिग की जाएगी।

गौरतलब है कि नवादा जिले में चुनाव को लेकर 1665 बूथ बनाए गए हैं। इन सभी बूथों पर 11 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान कराया जाएगा। मतदान संपन्न होने के बाद सारे इवीएम व वीवीपैट को सुरक्षित नवादा के केएलएस कॉलेज में रखा जाएगा।

लोकसभा चुनाव व नवादा विधानसभा चुनाव को लेकर यहीं स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहीं पर मतगणना का भी कार्य होगा। जिला निर्वाची पदाधिकारी कौशल कुमार ने अब तक हुई निरोधात्मक कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में 4021 लोगों से 107 के तहत बॉन्ड भरवाया गया है। इसके अलावा 78 अपराधियों पर क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत थानावदर करने का आदेश दिया गया है। ऐसे लोग जिनपर सीसीए लगा है वे आदेशानुसार संबंधित थानों में हर रोज हाजिरी लगाएंगे। जिले में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के 13 मामले दर्ज किए गए हैं। चुनाव को लेकर जिले के अनेक हिस्से में पुलिस की ओर से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिले की सीमा के अलावा राज्य सीमा के इलाकों में भी पैनी नजर रखी जा रही है। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि अलग-अलग जगहों से अब तक 12 अस्त्र व 17 कारतूस पुलिस ने जब्त किया है। वहीं 17 हजार 440 रुपए नगद जब्त किए गए हैं। 9091 लीटर शराब जब्त किया गया। चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां अलग-अलग 5 नंबर के टेलीफोन हर कॉल को रिसीव करने के लिए तैयार रखे गए हैं। यहां दर्जन भर कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। जो कि 11 अप्रैल को मतदान शुरू होने से लेकर ईवीएम के सुरक्षित जमा होने तक हर स्थिति पर नजर रखेंगे। कंट्रोल रूम से जिले के सभी बूथों पर नजर रखी जाएगी। नवादा जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नवादा विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर सुबह साढ़े 5 बजे से मॉक पोल शुरू होगा। शेष सभी विधानसभा क्षेत्रों में पूर्व निर्धारित 6 बजे से ही मॉक पोल शुरू होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से इस बार में नवीन जानकारी दी गई है। यह जानकारी नवादा विधानसभा के सभी सेक्टर पदाधिकारी को भी दी गई है। गौरतलब है कि मतदाता द्वारा ऑरिजनल मतदान की प्रक्रिया शुरू होने से पहले इवीएम की सत्यता की जांच के लिए पोलिग पार्टी के सामने पीठासीन पदाधिकारी नकली वोट कराकर दिखाते हैं। हर इवीएम से 50 वोट डालकर मॉक पोल कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here