10 अप्रैल : बेगूसराय की मुख्य ख़बरें

0

बिहार की 40 सीटों पर होगी एनडीए की जीत : भूपेंद्र यादव

बेगूसराय : इस बार लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा राष्ट्रवाद, किसान, मजदूर और समावेशी विकास है, उक्त बाते बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव ने बेगूसराय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प पत्र किसी टुकड़े-टुकड़े गैंग या राष्ट्र विरोधी ताकतों ने नहीं बनाया है बल्कि देश के लाखों लोगों से मन की बात के माध्यम से आए विचार एवं 5 साल के एनडीए का कार्यकाल के अनुभवों के आधार पर बनाया गया है। उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर एक समय सीमा निर्धारित करने की बात भी कही साथ ही सत्ता मिलते ही 370 एवं 35अ  को समाप्त करने के अपने संकल्प को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करना, हर लोकसभा में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना, 18000 गांव में बिजली तो पहुंची है अब घर-घर बिजली पहुंचाना, 30 करोड़ लोगों को मुद्रा योजना का लाभ देना, देश में 150 एयरपोर्ट को बनाना उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह कई लाख वोट से जीतेंगे उन्होंने कहा कि वे पार्टी के समर्पित नेता हैं, जिनकी पहचान विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण काम से है जो पार्टी के आदेश पर बेगूसराय चुनाव लड़ने आए हैं। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष भूमि पाल राय, जदयू नेता जितेंद्र कुमार जीबू, भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता, ललन कुमार सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एएनएम कॉलेज का छत गिरा, प्रशिक्षु नर्स घायल

बेगूसराय : सदर अस्पताल परिसर में 1975 में बने एएनएम कॉलेज में बुधवार दोपहर प्रशिक्षण नर्सेज जब खाना खाने के लिए अपने रूम से नीचे कैंटीन जा रही थी उसी समय छत का एक बड़ा हिस्सा टूट कर नीचे गिर पड़ा। जिससे एक नर्स घायल हो गई, इसके बाद पूरे हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई घटना की सूचना मिलते ही एसीएमओ डॉ वीरेश्वर प्रसाद एवं प्रिंसिपल कुमारी माधवी सहित अन्य लोग दौड़कर आए मालूम हो कि अब से 1 साल पूर्व तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ हरिनारायण सिंह ने डीएम से नर्सिंग कॉलेज के मरम्मत कराने को लेकर आवेदन दिया था जिस पर डीएम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भवन की जांच कर रिपोर्ट करने को कहा इस दौरान भवन निर्माण विभाग द्वारा डीएम को दिए गए रिपोर्ट के अनुसार उसे तोड़े नहीं जाने की बात कही गई थी। दूसरी ओर सदर अस्पताल से एएनएम कॉलेज बलिया चले जाने को लेकर इस कॉलेज को राम भरोसे छोड़ दिया गया और यहां रह रही पंचानवे प्रशिक्षण नर्स कैस सुरक्षा का कोई व्यवस्था नहीं किया गया मालूम हो कि पूरा कॉलेज का अंदरूनी परिसर टूटा हुआ है साथ ही शौचालय एवं बाथरूम की भी दयनीय स्थिति है। वहीं प्रिंसिपल कक्ष के छत पर टूटे होने की वजह से यहां पदस्थापित प्रिंसिपल कुमारी माधवी अपना कार्यालय छोड़कर कलर के कार्यालय में बैठी रहती हैं साथ ही बारिश के दिनों में पूरे सदर अस्पताल का पानी कॉलेज परिसर के साथ साथ क्लासरूम कार्यालय कैंटीन सहित अन्य जगहों पर 1 से 2 फीट जम जाता है इस नारकीय स्थिति के बावजूद भले ही बेगूसराय का सदर अस्पताल बिहार का नंबर वन अस्पताल में शुमार हो गया है लेकिन इसकी सूरत बदलने का कोई व्यवस्था नहीं की गई है और लगता है एक बड़े हादसे का इंतजार स्वास्थ्य विभाग कर रही है।

swatva

बेगूसराय में 10 प्रत्याशी रह गए मैदान में

बेगूसराय : बेगूसराय सीट के लिए नामांकन करने वाले 21 में से 11 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है। बुधवार को नामांकन पत्र की जांच के दौरान कागजात में कमी के कारण इनके नामांकन रद्द किए गए हैं। अब यहां से दस प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राहुल कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच के बाद भारतीय जनता पार्टी के गिरिराज सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के मो तनवीर हसन, शोषित समाज दल के उमेश पटेल, बहुजन मुक्ति पार्टी के मकसूदन पासवान, भारतीय लोकमत राष्ट्रीय पार्टी के गौरव कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी शंभू कुमार सिंह, सौरभ, अमर कुमार एवं धीरज नारायण के नामांकन पत्र वैद्य पाये गये हैं।

निरंजन सिन्हा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here