मजदूर दिवस पर डीएलएसए ने मजदूरों को किया सम्मानित
- सचिव ने सोशल डिस्टेंसिंग की दी सीख, कच्चे अन्न का भी वितरण
सिवान : मजदूरों के लिए आज का दिन विशेष है, परन्तु कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने हमसभी के सामने कठिन चुनौती पैदा कर दी है।वक्त की इस मुश्किल घड़ी में हम सभी को सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन करते हुए स्वयं के साथ साथ समाज और देश को बचाने में अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन करने की आवश्यकत है।
इस अवसर पर सराय थाने के माहपुर पासवान टोला में आयोजित एक कार्यक्रम में डीएलएसए के सचिव एन के प्रियदर्शी ने मजदूरों को माला पहनाकर कर सम्मानित किया तथा उनसे इस कठिन परिस्थितियों में धैर्य के साथ खुद और समाज को कोरोना से बचाने में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के पालन करने की अपील की।इस अवसर पर उन्होंने अत्यंत जरूरत मन्द लोगों के बीच कच्चा अन्न के साथ साथ जरूरत की अन्य सामग्रियों का वितरण भी किया।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव एडवोकेट राजीव रंजन, डीएलएसए के जेल विजिटिंग एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडेय,लोक अदालत के कर्मी रंजीत दुबे, बलवंत कुमार, पीएलवी राजू राम आदि उपस्थित थे।
खानाबदोश परिवारों के बीच कच्चा अन्न व आवश्यक सामग्रियों का किया गया वितरण
सिवान : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर लगाए गए लॉकडाउन से उत्पन्न समस्याओं को देखते हुए जिला जज मनोज शंकर ने लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को पहले अपने बचे फिर दूसरों को बचाने के लिए कही। उन्होंने खुरमाबाद तकिया स्थित खानाबदोश लोगों की बस्ती में आयोजित एक जागरुकता कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उक्त बाते कहीं।
उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक इस बीमारी का कोई वैक्सीन या दवा नहीं आ जाती है तब तक हमें इस महामारी से बचाव के लिए निर्धारित निरोधात्मक तरीकों को अपना कर ही लोगों की जान बचायी जा सकती है। हम सभी को अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने एवम एक दूसरे से व्यवहारिक रूप में दूरी बनाकर जीवन जीने की आदत डालनी होगी। तभी हम कोरोना जैसी महामारी से मानव जीवन को बचा सकेंगे। तत्पश्चात उन्होनें सैकड़ो जरूरतमंद खानाबदोश परिवारों के बीच कच्चा अन्न सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया।
इस अवसर पर एडीजे एस के श्रीवास्तव, एसीजेएम पुष्पेंद्र पाण्डेय ,डीएलएसए के सचिव एन के प्रियदर्शी, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव एडवोकेट राजीव रंजन,डीएलएसए के जेल विजिटिंग एडवोकेट डॉ विजय कुमार पांडेय ,एडवोकेट गणेश राम सहित लोक अदालत के कर्मी रंजीत दुबे ,बलवंत कुमार,मनीष सिंह,प्रभात आदि उपस्थित थे।
डॉ विजय कुमार पांडेय