1 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

बज्रपात से किसान की मौत

नवादा : जिले के रोह थाना क्षेत्र के शब्दा बधार में बज्रपात से पचास वर्षिय किसान व एनीडीह गॉंव निवासी सुरेश यादव की मौत हो गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक बधार में भैंस चरा रहा था। उसी समय तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। उसी क्रम में हुई बज्रपात से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद लाश को उसके परिजन को सौंप दिया गया। इसमें किसी अन्य के हताहत होने की सूचना नही है।

नगर की सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोग

नवादा : कोरोना महामारी से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। सरकार की ओर से लोगों को अपने घर में सुरक्षित रहने की हिदायत दी गई है। और घर से बाहर नहीं निकलने का निर्देश जारी किया गया है। साथ ही जरूरी कार्य के लिए घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने का भी निर्देश दिया गया है। लेकिन नगर बाजार में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। लॉकडाउन के दूसरे चरण में गुरुवार को नगर बाजार में लोग बिना मास्क लगाए खुलेआम सड़कों पर घूमते दिखे।

swatva

कोरोना की लड़ाई में नवादा के लोगों ने लिया ये संकल्प, क्या आप देंगे साथ ?

शहर के प्रजातंत्र चौक, मेन रोड, प्रसाद बिगहा, पार नवादा आदि इलाकों में लोग बिना मास्क लगाकर सड़क पर घूमते रहे। वहीं शहर के अस्पताल रोड, मेन रोड, पार नवादा इलाका समेत कई स्थानों पर लोगों की काफी भीड़-भाड़ लगी रही। इन इलाकों में एक साथ कई लोग जुटे रहे।

ऐसे शहर के शहीद भगत सिंह चौक, पुरानी कचहरी रोड, सद्भावना चौक आदि इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात दिखे। चौक-चौराहों पर पुलिस कर्मियों के अलावे एक भी लोग नहीं दिखे।
नगर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं मिर्जापुर स्थित तीन नंबर रेलवे गुमटी के पास पुलिस ने वाहन जांच की। सड़कों पर बेवजह बाइक से घूम रहे युवाओं की बाइक जांच की। जांच के दौरान दर्जनों बाइक सवारों से जुर्माना की राशि वसूल की गई। और हेलमेट पहनकर चलने की सख्त हिदायत दी गयी है ।

मुखिया ने रोजेदारों को उपलब्ध करायी खाद्य सामग्री

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय सह पंचायत की मुखिया सह जद यू महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अफरोजा खातुन ने गरीब रोजेदार परिवारों के बीच खाद्यान्न व फल-फूल समेत अन्य सामग्री उपलब्ध कराया । ऐसे में रोजेदारों ने लाॅकडाउन के बीच राहत महसूस की है।

नवादा में घर से बुला युवक को मारी गोली, दो नामजद

उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से लङने के लिए देश भर में लागू लाॅकडाउन के बीच आरंभ हुए रमजान माह में गरीबों को अफ्तार से लेकर सहरी के लिए सामानों की खरीदारी करने में परेशानी का सामना करना पङ रहा है । गरीब वर्ग के लोग चाहकर भी सामानों की खरीदारी करने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं । ऐसे में उन्हें रोजा रख पाना मुश्किल हो रहा है ।

ऐसे विकट घङी में रोजेदारों के लिए सामग्री की व्यवस्था कर उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है ताकि उन्हें अल्लाह की इबादत में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पङे। बता दें इसके पूर्व भी ये हमेशा प्रत्येक त्योहार चाहे वह हिन्दू हो या मुस्लिम गरीबों को कपङा से लेकर आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती रही है।

संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, अफवाहों का बाजार गर्म

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के बांधी गांव में महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। जिसके बाद गांव के अन्य ग्रामीणों ने कोरोना का संदेह जताते हुए स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दिया। सूचना मिलते ही सिरदला बीडीओ स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को मामले की तहकीकात करने का निर्देश दिया,जिसके बाद सिरदला पुलिस बांधी जाने को लेकर अस्पताल पहुच कर स्वास्थ्य प्रबंधक के फरार रहने पर करीब एक घंटे तक इंतजार किया पर भय से आक्रांत कोई भी स्वास्थ्यकर्मी प्रबंधक के बिना बांधी गांव जाने को तैयार नही था।किसी तरह दंत चिकित्सक शत्रुघ्न सिंह और स्वास्थ्य कर्मी सुधीर प्रसाद सिंह सिरदला पुलिस के साथ बांधी गांव पहुच कर मृत महिला के ट्रेवल हिस्ट्री की पूछताछ कर रिपोर्ट चिकित्सा प्रभारी को दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक महिला गया जिला अपनी बेटी के यहाँ गयी हुई थी। लॉक डाउन के दौरान महिला की तबियत अचानक बिगड़ गयी। मंगलवार को स्थिति में सुधार नहीं होने पर परिजनों द्वारा बांधी गांव लाया गया जहां करीब दो घंटे के बाद महिला की मौत हो गयी। परिजनों के मुताबिक व स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार महिला दमा रोग से पीड़ित थी जिसके कारण दम घुटने से महिला की मौत हो गयी। महिला के संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद गांव में भय का माहौल व्याप्त हो गया। लोग कोरोना की संदेह में सैम्पल टेस्ट करवाने को लेकर चिकित्सको पर दबाब बना रहे थे। लेकिन प्रबंधक के फरार रहने के कारण उचित सामग्री उपलब्ध नही हो सकी।

इस बाबत स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश सिन्हा से दूरभाष पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई पर फोन रिसीव नही हो सका। गौरतलब है कि सिरदला पीएचसी में प्रतिनियुक्त दर्जनों कर्मी गया जिला से रोजाना आवागमन करते है। जबकि कोरोना को लेकर सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सिविल सर्जन द्वारा मुख्यालय में ही रहने का निर्देश जारी किया गया है। बावजूद कर्मी है जो सुनने का नाम नही ले रहा है।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दो जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के स्टेट हाइवे 70 गया- रजौली मुख्य मार्ग पर जनकपुर मोङ के पास हुई पथ दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल स्थानांतरित किया गया है।
बताया जाता है कि लॉक डाउन का उल्लंघन कर एक वाइक पर सवार तीन युवक गया के गोपी मोड जा रहा था । हाइवे के जनक पुर मोड़ के समीप गया से रजौली की ओर आ रही पिकप वाहन चालक के गति पर नियंत्रण खो जाने के कारण मोटरसाइकल व पिकअप में सीधा टक्कर हो गया। इस दौरान वाइक पर सवार चौकिया पंचायत के बनियाडीह गांव निवासी गनौरी माँझी के पुत्र सौदागर माँझी, लालू कुमार, देवलाल माँझी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद प्रसव मरीज पहुंचाकर लौट रहे सिरदला अस्पताल के एम्बुलेंश चालक कामता प्रसाद व रवि कुमार ने तीनों घायलों को सिरदला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक डॉ अजय कुमार चौधरी ने प्राथमिक उपचार कर सौदागर माँझी व लालू कुमार को चिन्ता जनक स्थिति में नवादा रेफर कर दिया। रेफर के बाद सौदागर माँझी की मौत रास्ते में हो गयी।

सूचना पर सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा घटना स्थल पर पहुंचकर पिकअप वाहन व वाइक दोनो को जप्त कर सिरदला थाना लाकर कार्रवाई आरम्भ की है। युवक की मौत होने के बाद चौकिया पंचायत मुखिया सुरेंद्र भुइयां व अन्य परिजनों में शोक देखा जा रहा है। शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है। पुलिस के पहुंचने से पूर्व पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

स्टाफ मेमू ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

नवादा : केजी रेलखंड पर वारिसलीगंज से गौसपुर हाल्ट के बीच गंभीरपुर गांव के समीप बल्लोपुर निवासी 60 वर्षीय आदो महतो की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। घटना गुरुवार की शाम किउल से गया की ओर जा रही स्टाफ स्पेशल मेमू ट्रेन से हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अपने गांव से निकलकर रेलवे लाइन के रास्ते खेत देखने जा रहे थे। इस दौरान स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वृद्ध कुछ कम सुनते थे और इस समय ट्रेनों की आवाजाही कम होने के कारण निश्चिंत होकर रेलवे लाइन के माध्यम से खेत की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कम आवाज करने वाली मेमो ट्रेन की चपेट में आ गए। रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।

प्रवासी मजदूरों के आगमन को लेकर झारखंड सीमा पर तैयारियां शुरू

नवादा : डीएम यशपाल मीणा बिहार- झारखंड सीमा पर स्थित रजौली चेकपोस्ट पर पहुंचे और चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चेकपोस्ट पर ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकार, मेडिकल टीम से बात किया और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने एसडीओ चंद्रशेखर आजाद को कहा कि जांच चौकी पर दूसरे प्रदेश से आनेवाले मजदूर व छात्र-छात्राओं की पूरी तरह से स्वास्थ्य जांच हो इसके लिए आज ही सारी व्यवस्था कर ली जाए। जांच के बाद सभी को मास्क और सैनिटाइजर भी दिया जाए। जांच के दौरान शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा जाए।

डीएम ने कहा कि नवादा जिले के 14 प्रखंडों के अगर बाहर से मजदूर या छात्र-छात्राएं आते हैं तो उन्हें स्वास्थ्य जांच कर प्रशासन अपनी वाहन से उनके प्रखंड के संबंधित क्वारंटाइन सेंटर तक पहुचाएंगे। इसके लिए चेकपोस्ट पर गाड़ी की व्यवस्था तत्काल किया जाए। मौके पर डीडीसी विकास वैभव, बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा, सीओ संजय कुमार झा, पीएचसी प्रभारी बीएन चौधरी, थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी, मनरेगा पीओ कुमार शैलेंद्र व अन्य कई कर्मी उपस्थित थे।

डीएम के बाद एसपी ने भी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया

रजौली : डीएम के बाद एसपी हरि प्रसाथ एस भी समेकित चेकपोस्ट पर पहुंचे और वहां पर ड्यूटी में तैनात पुलिस पदाधिकारियों से कई बिदुओं पर चर्चा की। एसपी ने ड्यूटी में तैनात अधिकारी व पुलिस बल के जवान से पूछा कि कोई दिक्कत तो नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने अधिकारी व पुलिस के जवानों को मुस्तैदी से चेकपोस्ट से गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी व आने जाने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिग कराने को कहा।
उन्होंने कहा कि चेकपोस्ट पर 24 घंटे पदाधिकारी और पुलिस जवानों की तैनाती अलग-अलग शिफ्ट में किया जाएगा।
मौके पर उपस्थित एसडीओ चंद्रशेखर आजाद से भी एसपी ने चेकपोस्ट पर हो रही तैयारियों की जानकारी ली। और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। मौके पर थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी उपस्थित थे।

क्वारंटाइन सेंटर में लगेंगे सीसी कैमरे

रजौली : पीजीआरओ अशोक कुमार तिवारी ने प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। जिसमें पंचायत व प्रखंड स्तर पर बने क्वारंटाइन सेंटर में बेहतर सुविधा बहाल करने व सीसीटीवी कैमरा लगाने पर चर्चा हुई।

मौके पर बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा उपस्थित रहे। पीजीआरओ ने बताया कि प्रवासी मजदूर व छात्र-छात्राओं को आने का अनुमति मिल गई है। इसको लेकर हम सभी लोग प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के क्वारंटाइन सेंटर को बेहतर सुविधा से लैस कर रहे हैं। सभी सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा से नजर रखा जाएगा। डॉक्टर की टीम सेंटर में रहने वाले लोगों की दिन में तीन बार स्वास्थ्य जांच करके रिपोर्ट देंगे।

उन्होंने बैठक में उपस्थित पंचायत के जनप्रतिनिधियों से कहा है कि कोई भी अगर आपके पंचायत में बाहर से आते हैं तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दें और खुद भी उन्हें प्रेरित कर क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन रहने का सलाह दें। क्वारंटाइन सेंटर में रहने से कोई घबराने की बात नहीं है। बाहर से आने वाले लोग अपने परिवार व गांव व प्रखंड की सुरक्षा के लिए 14 दिन तक सेंटर में रहें ताकि किसी तरह की कोई संक्रमण न फैले। सेंटर में रहने वह साफ सफाई व खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था की जाएगी। मौके पर सभी पंचायत की मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गोविदपुर पहुंचे डीएम ने क्वारंटाइन सेंटर का लिया जायजा

गोविदपुर : डीएम यशपाल मीणा गुरुवार को गोविदुपर पहुंचे। उन्होंने क्वारंटाइन वार्ड बनाने के लिए तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय का निरीक्षण किया।  मौके पर डीटीओ अभयेन्द्र मोहन सिंह, बीडीओ कुंजबिहारी सिंह, सीओ शैलेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रसाद, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गोरेलाल यादव, मुखिया अफरोजा खातून तथा पूर्व मुखिया पारसनाथ यादव, संजय साव मौजूद थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट होने के कारण इंटर विद्यालय भवन को क्वारंटाइन सेंटर के लिए उपयुक्त माना गया। डीएम ने बीडीओ को विद्यालय की साफ-सफाई कराने, बिजली,पानी के अलावा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले मजदूरों, छात्र और छात्राओं, पर्यटकों को यहां 14 दिनों तक रखा जाएगा। इसमें 150 बेड की व्यवस्था की गयी है।

थाना-पुलिस का चक्कर काटते रहे सलाउद्दीन पर नहीं मिला इंसाफ

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना पुलिस किस प्रकार इंसाफ करती है, इसका कड़वा सच सामने आया है। मामला पकरीबरावां थाना क्षेत्र के सदनपुर गांव का है। जहां के एक पीड़ित की प्राथमिकी तक एक माह से दर्ज नहीं हुई है। पीड़ित थाना से लेकर आला अफसरों तक इंसाफ की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। मामला जमीनी विवाद में छह अप्रैल को मारपीट से जुड़ा है। घटना के बाद दोनों पक्षों को पुलिस हिरासत में लेकर थाना लाई थी। लेकिन कार्रवाई की बजाए दबाव बनाकर समझौता के कागजात पर हस्ताक्षर करा लिया गया।

क्या है पूरा मामला

सदनपुर गांव के मो. सलाउद्दीन एवं मो. इजहार के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। जिसमें सलाउद्दीन के दोनों हाथ टूट गए थे। सलाउद्दीन की लिखित शिकायत के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। उन्हें जेल भेज जाने का भय दिखाकर सुलहनामे पर हस्ताक्षर करा लिया गया। लेकिन, सलाउद्दीन पुलिस के रवैए से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने 8 अप्रैल को एसडीपीओ पकरीबरावां एवं 11 अप्रैल को एसपी नवादा से लेकर डीआइजी, आइजी एवं पुलिस महानिदेशक पटना को शिकायत भेज इंसाफ की गुहार लगाई। एक माह बीतने को हैं परंतु आज तक किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई किसी स्तर से नहीं हुई।

पीड़ित पहुंचे एसपी कार्यालय

पीड़ित सलाउद्दीन पुलिस अधीक्षक नवादा से मिलने पहुंचे। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत करने पहुंचा तो वहां मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि उनका मामला थाना में दर्ज है। केस संख्या 110 है, आप एसडीपीओ पकरीबरावां से जाकर मिलें।

जब एसडीपीओ कार्यालय पहुंचा तो थाना में जाकर केस की नकल ले लेने को कहा गया। जब थाना नकल लेने पहुंचा तो एक नया आवेदन लिख कर देने को कहा गया। इंसाफ के लिए घुड़दौड़ लगा रहे सलाउद्दीन सिस्टम से काफी नाराज दिख रहे हैं। कहते हैं कि इंसाफ कहां है?

अधिकारिक पक्ष

इस बावत जब थानाध्यक्ष सरफराज इमाम से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कॉल नहीं उठाया।
इस बावत एसडीपीओ पकरीबरावां मुकेश कुमार साह से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here