1 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

अज्ञात चोर ने 45 हजार नगद व जेवरात उड़ाई

नवादा : उग्रवाद प्रभावित सिरदला में मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे एक अज्ञात चोर ने स्टेट हाईवे 70 सिरदला-रजौली मुख्य मार्ग के किनारे राजू लाल के घर में घुसकर गोदरेज में रखे 45 हजार नगदी तथा तीन भर सोने का दो चैन एक मंगटिका की चोरी कर घर के खिड़की से कूद भागने में सफल रहा। घटना के बाद राजू लाल ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया। सूचना पश्चात थानाध्यक्ष एमके वर्मा ने घटना की पूरी जानकारी लेकर पास में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगालने में जुट गयी है।

बताया जाता है कि घर के समीप एक वृद्ध महिला राजू लाल की मां ने एक काला रंग का टी-सर्ट पहनकर मुंह में काला गमछा लपेटे हुए घर में प्रवेश करने का कारण पूछा तो स्वयं को घर एक सदस्य का दोस्त कहकर प्रवेश कर गया। और राजू लाल के बेडरूम में पहुंचकर पहले गोदरेज में रखा चाभी से गोदरेज को खोलकर लौकर में रखे 45 हजार नगदी एवं तीन भर सोने का जेवरात को लेकर दो मंजिला मकान में बनी एक खिड़की से सड़क की ओर कूदकर फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के घरों में निवास कर रहे लोगो का सांस फूल गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द ही अपराधी को बेनकाब कर जेल भेज दिया जाएगा।

swatva

बताते चले कि सिरदला थाना क्षेत्र में पहली बार दिन के वक़्त चोरी हुआ जब दोपहर को सभी परिवार सो रहे थे, तभी घटना को अंजाम दिया गया है। जिस घर में घटना हुई है उस घर के समीप ही बालू के संवेदक लखन लाल का भी घर है। पुलिस परिजनों से आवश्यक पूछताछ कर रही है। स्थानीय बुद्धिजीवियों ने घटना की निंदा कर चोर को जल्द गिरफ्तारी की मांग की है ।

देवी मंदिर में प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी

नवादा : जिले के नवादा शहर के देवी मंदिर में उस समय भीड़ लग गई जब एक प्रेमी जोड़ी वहां शादी करने पहुंचा। आनन-फानन में वहां उपस्थित लोग बराती बने और दोनों की शादी करा दी। बताया जाता है कि कही से भाग कर एक प्रेमी जोड़ी देवी मंदिर पहुंचा और सुबह से ही मंदिर परिसर में बैठा था। दोनों काफी देर तक वहीं बैठे रहे तो आस-पास के लोग वहां पहुंचे तो दोनों ने बताया कि उन्हें शादी करनी है।

जिसके बाद लोगों ने दोनों की शादी करा दी। वहां उपस्थित लोगों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। युवक सदर प्रखंड लोहरपुरा निवासी राजेंद्र महतो का पुत्र रौशन कुमार है तो वहीं लड़की वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी सदन महतों की पुत्री नीतू कुमारी बताई गई है। मॉडल बनेगा नवादा,

नारदीगंज अस्पताल का प्रसव कक्ष व ओटी

नवादा : सदर अस्पताल नवादा व नारदीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सुविधाएं अपडेट होगी। यहां आए गर्भवती महिलाओं को अब और बेहतर सेवाएं उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने ‘लक्ष्य’ कार्यक्रम निर्धारित किया है। जिसमें नवादा व नारदीगंज को मॉडल हेल्थ सेंटर के रूप में उभारने की रणनीति बनाई गई है। प्रमंडलीय स्तर पर हुई समीक्षा बैठक में क्षेत्रिय उपनिदेशक, स्वास्थ्य डॉ. विजय कुमार ने सदर अस्पताल नवादा व नारदीगंज को लेकर उक्त निर्देश दिया है। इन दोनों ही अस्पताल के प्रसव कक्ष के साथ-साथ ऑपरेशन थियेटर में जो भी कमियां हैं उसे दूर करते हुए उसे आधुनिक रूप देने को कहा गया है। ताकि प्रसूता मरीज के साथ ही नवजात बच्चे को बेहतर से बेहतर सेवा लाभ मिल सके। सरकार की सोच है कि इस तरह से आमजनों में संस्थागत प्रसव के प्रति और अधिक विश्वास बढ़ेगा।

साफ-सफाई से लेकर नई मशीनें उपलब्ध कराने पर रहेगा जोर

किसी भी अस्पताल में वहां की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहना पहली शर्त मानी जाती है। लिहाजा, लक्ष्य कार्यक्रम के तहत भी प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थियेटर को पूरी तरह से संक्रमण मुक्त रखने पर ध्यान देने को कहा गया है। ताकि मरीज को किसी भी तरह का इंफेक्शन नहीं लगे। इसके लिए पूरे प्रसव वार्ड को विशेष रूप से साफ-सुथरा रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा हर छोटी से छोटी व दूसरे तरह की सभी आधुनिक मशीनों को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है जिनकी डिलेवरी या सिर्जेरियन ऑपरेशन के दौरान जरूरत पड़ती है।

पैरामीटर के सभी 14 बिदुओं से होकर दुरुस्त होंगी सेवाएं

इस बाबत सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने कहा कि नवादा सदर अस्पताल के ओटी में कई तरह के उपकरण पहले से उपलब्ध हैं। जो और जरूरत होगी उसकी सूची तैयार कर उसे उपलब्ध कराया जाएगा। इस पूरी व्यवस्था को सुव्यवस्थित कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पैरामीटर तय किए हैं। हर पैरामीटर से होकर प्रसव कक्ष व ऑपरेशन थियेटर की सुविधाओं को विस्तार दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक पैरामीटर के तहत 14 तरह के बिदु समाहित हैं। हर बिदु को ध्यान में रखकर इन स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतर बनाना है। इस पूरी व्यवस्था को जल्द से जल्द जमीन पर उतारने का निर्देश दिया गया है। लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल नवादा व नारदीगंज के प्रसव कक्ष व ओटी को और बेहतर किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

4300 पाउच देशी व 16 लीटर महुआ शराब बरामद, एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया सेक्टर दो में उत्पाद विभागकी टीम ने छापामारी कर 32 बोरे में रखे 4300 झारखंड निर्मित देशी व 16 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में गृहस्वामी को गिरफ्तार किया गया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शेष कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है।

बताया जाता है कि पटना टीम को हरदिया सेक्टर दो में भारी मात्रा में देशी शराब रखे जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में उत्पाद निरीक्षक विनोद खलिफा के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया गया। दल ने पिंटू मांझी के घर में छापामारी कर 32 बोरे में घर के अंदर छिपाकर रखे गए 4300 झारखंड निर्मित देशी शराब पाउच व 16 लीटर महुआ शराब बरामद होते मांझी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पिंटू ने बताया कि उसके घर में उपेन्द्र बढी व कारू द्वारा शराब की खेप रखने के एवज में 500 रूपये प्रतिदिन भुगतान किया जाता है। उसकी निशानदेही पर दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की गयी है। जब्त शराब की कीमत एक लाख रूपये से अधिक बतायी गयी है। चुनाव बाद पहली बार इतनी भारी मात्रा में शराब की बरामदगी उत्पाद अधिकारियों द्वारा की गयी है।

21 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र के महाकाल गांव से दक्षिण पुलिस ने छापामारी कर 21 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष कौशलेन्द्र कुमार ने बताया कि महाकार गांव के दक्षिण बधार में विजय यादव द्वारा अबैध शराब बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई के तहत की गयी कार्रवाई के तहत 21 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस क्रम में आरोपी की चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान लगातार जारी है दो दिनों के अंदर अबतक छह की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here