एसपी व अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिख बालू के लिए ट्रकों के परिचालन पर की रोक की मांग
डोरीगंज : कोरोना संक्रमण को ले सदर प्रखंड के सिंगाही के ग्रामीण तथा स्थानीय मुखिया द्वारा सारण के आरक्षी अधीक्षक, स्थानीय थाना एवं जिला खनन पदाधिकारी को पत्र लिख सदर प्रखंड के डुमरी पंचायत स्थित सिगही गाँव से होकर गंगा नदी घाट रोड की ओर जाने वाली सड़क को सील व पड़ोसी राज्य यूपी समेत विभिन्न जिलो से बालू लोडिग के लिए आने वाली ट्रको के परिचालन पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है।
ग्रामीणो का कहना है कि एक तरफ सरकार कोरोना से बचने के लिए लोगो से लॉकडाऊन का पालन करने की बात कह रही है तो दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य यूपी समेत विभिन्न जिलो से बालू लोडिग के लिए आने वाली ट्रको के कारण ईलाके मे कोरोना संक्रमण का खतरा लोगो मे पैदा हो गया है।
जिससे परेशान ग्रामीणो ने बाँस बल्ले लगाकर सिगही गाँव के समीप गंगा घाट की तरफ जाने वाली मार्ग को सील कर दिया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस संबंध मे स्थानीय विधायक मुनेश्वर चौधरी व पंचायत की स्थानीय मुखिया रंजू देवी के द्वारा जिला प्रशासन को भी एक पत्र भेज इसपर तत्काल रोक लगाए जाने की माँग की है । इस संबंध में स्थानीय मुखिया ग्रामीणों का कहना है कि बालू का चालान खोलने से यहां कई बाहरी लोग आ जा रहे हैं वही चालान काटने वाले अन जिलों के लोगों के कर्मचारी आ गए हैं जिसके कारण उन्हें करो ना का भय सताने लगा है। इस संबंध में डोरीगंज थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर उक्त ग्रामीण सड़क को सील कर दिया गया है।