Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर की मुख्य ख़बरें
बक्सर बिहार अपडेट

1 मई : बक्सर की मुख्य ख़बरें

मज़दूर दिवस की जानकारी मजदूरों को ही नहीं

बक्सर : मजदूर दिवस ये कौन सी बला है साहब हम मज़दूर नही जानते है, दो जून की रोटी के जुगाड़ में दिन भर मजदूरी के लिए इधर-उधर फुटपाथ पर भटकते है। लॉकडाउन में कही काम भी नही मिल रहा है कि अपनी तथा परिवार की भूख की मिटाई जा सके। उक्त बाते कपूरपुर गाव के रामस्वरूप मोची ने कही, रामस्वरूप पिछले दस, पन्द्रह सालो से ब्रहमपुर चौरास्ता पर पुराने फटे टूटे जूते, चप्पल का मरम्मती करने का दुकान लगाते है, दिन भर जूते, चप्पल की मरम्मती में मिले पैसे से अपना तथा अपने परिवार का पेट पालते चले आरहे है, वतर्मान में इस फटे, जूते, चप्पल मरम्मती की छोटी सी दुकान से इतनी कमाई नही हो रही है, की परिवार का भूख मिट जाये, कोरोना महामारी को लेकर पुर देश में लाक डाउन है, ऐसे में फटे जूते, चप्पल मरम्मती के लिए ग्राहक भी कम ही आरहे है, विदित हो की केंद्र व राज्य सरकार गरीब, मजलूम, मजदूरो के लिए कई लाभकारी योजनाये चला रही है, लेकिन इन योजनाओ का लाभ गरीबो मजदूरों तक पहुचते पहुचते, स्वयं शून्य की स्थिति में पहुच जाती है।

गरीब, मजदूरो के लिए बनायीं गयी एक महत्त्वकांक्षी योजना मनरेगा भी है, बक्सर जिले में लगभग चार लाख के करीब जॉब कार्ड धारी मजदूरो की संख्या है, इस योजना की महत्वपूर्ण बात ये है की, एक वितीय वर्ष में एक मज़दूर को कम से कम 100, दिन का रोजगार देना है, अगर पंचायत में रोजगार नहीं है, तब उस मजदूर को सौ दिन का मजूदरी का पेमेंट करने का प्रावधान है, मनरेगा योजना देश में जब लागु हुआ तब आम मजदूरो में ख़ुशी की लहर उठी, लेकिन धरातल पर इस योजना का लाभ पंचायत में भ्रष्टाचार की वजह से मजदूरों से कोसो दूर नजर आने लगी, गाव में कार्यान्वयन सही नही साबित हो रही है, ज्यादातर मुखिया अपने कार्यकाल में पुराने जॉब कार्ड धारी को छोड़कर, नया जॉब कार्ड धारी मजदूरो की फ़ौज खड़ी कर पैसे की बन्दर बाँट कर लेते है, इस योजना का उदेश्य गाव के गरीब मजदूरो का पलायन को रोकना भी था, ताकि गरीब मज़दूर व्यक्तिय अपने परिवार के साथ गाव में ही रहकर ख़ुशी पूर्वक जीवनयापन कर सके।

कोरोना पॉजिटिव मामलों में तीसरे स्थान पर पहुंचा बक्सर

बक्सर : जिले में कोरोना संक्रमण की बढती संख्या ने जिला प्रसाशन की मुश्किलें बढ़ा दी है। जिलाधिकारी बार-बार मिडिया मंच पर आकर आम लोगो से लॉक डाउन के नियमो का पालन करने की अपील कर रहे है। लॉकडाउन के नियमो का पालन करने के लिए पुलिस कर्मी सडक पर बेवजह घुमने वाले लोगो को कड़ी चेतावनी भी दे रहे है। इसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे है।

कोविड 19 के संक्रमण का मामला देखते ही देखते 40 पहुच गया है। पटना और मुंगेर के बाद बक्सर रेडजोन में शामिल हो गया है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है।

पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ़्तार

बक्सर : कोरानसराए पुलिस ने एक शराब तस्कर को शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को यह सफलता तब मिली जब वह शराब की होम डिलीवरी करने जारहा था। इस सम्बन्ध में कोरानसराए थानाध्यक्ष राजन मालवीय ने बताया की गुरुवार की रात सुचना मिली की कम्धरपुर गाव का वीरसेन पासवान अवैध शराब का धंधा करता है, अंग्रेजी तथा देसी शराब का बिक्री करता है, पुलिस उसी रात घर पर छापेमारी की, इसके पास से एक लीटर देसी शराब और दो हजार तिस रूपये नगद बरामद की है, पुलिस को सुचना मिली थी की वीरसेन पासवान लाक डाउन में शराब की घर घर जाकर होम डिलीवरी भी करता था।

सेवानिवृत हुए कार्यपालक अभियंता को दी गई भावभीनी विदाई

बक्सर : लोक स्वास्थ अभियन्त्र्ण विभाग बक्सर के कार्यपालक अभियंता परमानंद प्रसाद सेवामुक्त हो गये। उनके स्थान पर नए कार्यपालक अभियंता मो, शमीम अख्तर ने अपना पदभार ग्रहण कर ली, प्रसाद और अख्तर के सेवानिवृत और पदभार ग्रहण के मौके पर गुरुवार को उनके सम्मान में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया, विदाई समारोह के मौके पर कनीय अधिकारी, कर्मचारियों ने कार्यपालक अभियंता बुके तथा अंग्वश्त्र देकर सम्मानित किया, विदाई सम्मारोह कार्यक्रम का आयोजन एवं सञ्चालन सहायक अभियंता श्री अलोक कुमार ने की, इस विदाई के बेला पर रेडक्रॉस सोशायती के वायस चेयरमैन डाक्टर, शशांक शेखर, कनीय अभियंता ओम चौबे, सुग्रीव कुमार, इस्लाम अंसारी, एवं वंदना कुमारी, सहित सामाजिक कार्यकर्त्ता, राजकुमार वर्मा, आदि लीग उपस्थित रहे।

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 51

बक्सर : जिले में 11 नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने की सुचना मिली है। अब कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 51, हो गयी है, एक अच्छी खबर यह भी है कि इनमें से 5, मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद स्वस्थ होकर अपने घर वापस चले गये। शुक्रवार की दोपहर बाद जिला स्वास्थ विभाग ने न्यूज़ बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। स्वस्थ विभाग द्वारा जारी सूचना में बताया गया कि ये सभी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में नया भोजपुर गाव के ही व्यक्ति शामिल है। नया भोजपुर गाव कोविड-19, वायरस के चपेट में पूरी तरह से घिर चूका है।

विदित हो कि बीते दिन स्वस्थ विभाग दोवारा जारी न्यूज़ बुलेटिन में 12, कोरोना संक्रमित मरीज नया भोजपुर से ही मिलने की जानकारी साँझा किया था, जिसके बाद 11, और नए मरीज मिलने से अब संख्या बढ़कर 51, हो गयी है, शुक्रवार को मिले मरीजो में एक 6, 8, 9, 14, एवं 15, साल के बच्चे है, जबकि 17, 21, 25, 32, और 58, साल के लोग संक्रमित पाए गये है, सभी नया भोजपुर गाव के पुराने मरीजो से चेन जुड़ा हुआ बताया जारहा है, जिला प्रसाशन से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुल 60, सैम्पल का रिपोर्ट प्राप्त होचुका है, जिसमे 11 का सैंपल कोरोना पोजेटिव मिला है।

शेषनाथ पाण्डेय