Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

1 मार्च :सारण की मुख्य ख़बरें

कबड्डी खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

सारण : सारण जिला कबड्डी संघ के तत्वावधान में जिले के उत्कृष्ट कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराने वाले आशुतोष कुमार, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, रूचि कुमारी, नितेश सिंह, खुशी कुमारी सहित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं अंडर-19 विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

समारोह में विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय, पूर्व मंत्री उदित राय, अध्यक्ष रमाकांत सिंह सोलंकी, सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ एचके वर्मा समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, सभापति बैठा, अमरेंद्र सिंह, विभूति शर्मा, पंकज कश्यप, सुशील कुमार सिंह, भंवर किशोर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी खिलाड़ियों को शॉल और प्रशस्ति पत्र दिया गया।

वैश्य महासभा द्वारा होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन

सारण : सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के तत्वधान में गोपेश्वर नगर छपरा स्थित पार्टी क्लब में वीरेंद्र साह मुखिया की अध्यक्षता में होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ. सी एन गुप्ता, पटना दीघा के विधायक संजीव कुमार चौरसिया कुढ़नी के विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, मुजफ्फरपुर के पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया, उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार साह, महासचिव छठी लाल प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से किया।

अपने संबोधन में संजीव कुमार चौरसिया ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में वैश्यों की संख्या के हिसाब से राजनैतिक भागीदारी जितनी चाहिए उतनी नहीं मिल रही है। इसलिए वैश्यों को एकताबद्ध होकर राजनीतिक लड़ाई लड़नी होगी। तभी हमें सत्ता का सुख अन्य वर्गों की तरह प्राप्त हो सकेगा। अपने उद्बोधन में विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अगर वैश्य गद्दी संभाल सकता है तो वह राजगद्दी भी संभाल सकता है। जरूरत इस बात की है कि वैश्य अपनी ताकत को पहचाने और मुखर होकर राजनीति में दिलचस्पी ले।

स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि वैश्य एकता की बदौलत हीं अन्य सभी वर्गों का सहयोग लेकर आज मैं छपरा का विधायक बन पाया हूं। जिसको भी मुझसे काम हो वह निसंकोच मेरे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकता है अथवा मेरे निवास स्थान पर आकर अपनी समस्या से हमें अवगत करा सकता है। जहां तक संभव होगा और मेरी पहुंच होगी मैं समस्या के निराकरण के लिए पूरी इमानदारी से प्रयास करूंगा।

महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि इस जिला के बीसों प्रखंड के  सम्मानित सभी उप जातियों में विभक्त वैश्य बंधुओं को एकत्रित करने, उन्हें राजनीतिक शक्ति प्रदान करने एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मैं सतत प्रयत्नशील हूं। “होली मिलन बहाना है असल मकसद तो वैश्यों को जगाना है”। अपना मंतव्य प्रकट करते हुए प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि मैं चाहता हूं कि उपजातिए बंधन को तोड़ कर हम सभी अपने को सिर्फ वैश्य कहें।सभी एक दूसरे के सुख दुख के साथी बने और एक दूसरे में विवाह संबंध भी स्थापित करें।

यह होली मिलन इसी उद्देश्य से मनाया जा रहा है। उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि अगर हम केवल उप जातियों में ही विभक्त रहेंगे तो आज जैसी हमारी स्थिति है वैसी ही स्थिति सदैव बनी रहेगी और सभी राजनीतिक दल हमारा केवल उपयोग करेंगे और हमें जनसंख्या बल के हिसाब से उचित भागीदारी नहीं देंगे। अतः आइए हम सभी  एकता के सूत्र में बंधे। आरा भोजपुर के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष हाकिम प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि होली का त्यौहार आपस में प्रेम और सद्भाव बढ़ाने के लिए आता है और हम सभी को चाहिए कि साल भर के गिले-शिकवे, बैर भाव को बुलाकर प्रेम पूर्वक होली खेलें तथा अपने समाज को आगे बढ़ाएं।  प्रभुनाथ यादव व्यास एवं उनकी  मंडली के द्वारा स्वागत गान, पारंपरिक होली गीत एवं चैता की सराहनीय प्रस्तुति की गई।

इस उपलक्ष में वैश्य युवा मोर्चा का भी गठन किया गया। जिसमें संजीत कुमार स्वर्णकार नंची, कन्हैया कुमार, गौरव कुमार, पवन गुप्ता, राजेश कुमार बम चुने गए। महिला मोर्चा में शोभा देवी, अनीता प्रसाद, मधु गुप्ता, नूतन गुप्ता, वैष्णवी, मंजू ब्याहुत, सुमन देवी, रूबी ब्याहुत, कविता गुप्ता, माला देवी, पम्मी देवी, शारदा देवी आदि शामिल हुई। इस समारोह में एक हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमें पारसनाथ प्रसाद, मनिंदर महतो, महेश स्वर्णकार, धर्मनाथ प्रसाद, निर्मल कुमार , कृष्ण कुमार आजाद,राज किशोर गिरी आदि ने होली के अवसर पर अपनी-अपनी हास्य कविताओं एवं व्यंग बाणों से सबको हंसाया एवं मनोरंजन किया। इस समारोह में राजेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार, उमेश कुमार, डॉ सुनील कुमार,राजन प्रसाद, सुरेश शाह मुखिया, जयप्रकाश साह मुखिया, आदित्य अग्रवाल,श्रीकांत प्रसाद, सुपन सुपारी, अमरनाथ रौनियार, श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता, कृष्णा कुमार वैष्णवी, संजीव प्रसाद, मोहन प्रसाद, शशि भूषण कुमार, दीनदयाल प्रसाद अधिवक्ता, राजेश कुमार डाबर, उज्जवल कुमार ,विनोद कुमार,कन्हैया कुमार, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार, शंभू कुमार, राजेश नाथ प्रसाद, राजेश फैशन, राजेश कुमार बम, दीपक कुमार, सोना लाल, रंजीत भोजपुरिया, संजीव कुमार, शिव कुमार गुप्ता, जितेंद्र, अजय प्रसाद एलआईसी, रवि ब्याहुत, अनिल कुमार गुप्ता, गोपाल प्रसाद गुप्ता, नागेंद्र प्रसाद साह, राजू कुमार साह, रामानंद प्रसाद ब्याहुत, अर्जुन प्रसाद, शिव शंकर प्रसाद, सत्येंद्र साह, चंदन प्रसाद, सुनील कुमार गुप्ता, महेश स्वर्णकार, पप्पू कुमार, अशोक कुमार कुशवाहा,जयचंद प्रसाद, दिलीप चौरसिया, प्रभु जी अग्रहरि, रमेश प्रसाद, दीपक चौरसिया, गणेश कुमार गोकुल, ओमप्रकाश स्वर्णकार, लक्ष्मी गुप्ता, शशि कुमार गुप्ता, आदिति गुप्ता, कुसुम देवी ,पुष्पा देवी, अंजली देवी, सुषमा सोनी, राम नारायण साह, महेश प्रसाद,कंचन देवी, बसंती देवी मारुति, रुकमणी देवी, स्वीटी कुमारी, वैष्णवी आदि हजारों की संख्या में छपरा के कोने-कोने से आए हुए वैश्यों ने भाग लिया। मंच संचालन गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ हरिओम प्रसाद ने किया।

पांच दिवसीय स्वच्छता अभियान की हुई शुरुआत

सारण : महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम के आलोक में बनियापुर रेफरल अस्पताल परिसर में भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना लोक महाविद्यालय के द्वारा पांच दिवसीय स्वच्छता अभियान का उद्घाटन चिकित्सा प्रभारी जितेंद्र कुमार, पूर्व एनएसएस समन्वयक डॉ विद्यावाचस्पति त्रिपाठी, मुखिया पंचायत राज बनियापुर नागेंद्र साह, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिन्हा, डॉक्टर अंजू प्रशांत, प्रोफ़ेसर काशीनाथ राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस अभियान की शुरुआत की।

राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय पटना के निर्देशानुसार पांच दिवसीय स्वच्छता अभियान में स्मारकों की सफाई, चिकित्सालयों की सफाई, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, रैली, पेंटिग प्रतियोगिता एवं  संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। आज प्रथम दिन बनियापुर रेफरल अस्पताल में इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।

पूर्व एनएसएस समन्वयक डॉक्टर विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि आज के युवा पीढ़ी को स्वच्छता के लिए आगे आना चाहिए। इस कार्यक्रम में तन और मन से सक्रिय स्वयंसेवक अमित कुमार सिंह, महावीर, मोहित कुमार, प्रीतम सिंह, सुमन, मोहित, पंकज, संतोष, विकाश, अहमद, रविंद्र त्रिपाठी, प्रेम कुमार, राजेंद्र ओझा, सुमित कुमार सिंह, सूरज कुमार, मुन्ना कुमार ओझा, प्रशांत कुमार, निकी कुमारी, सीमा पांडे, ओम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

रोटरी सारण ने 100 पौधे लगाए

सारण : रोटरी सारण के तत्वाधान में बिहार सरकार के जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज रविवार को राम नगर ढाला के पास नव निर्मित विवाह स्थल इम्पीरियल गार्डन के प्रांगण में 100 पौधे लगाए गए।

अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता ने बताया की रोटरी सारण इस सत्र में 1000  पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। जिसमे अभी तक लगभग 830 पौधे लगाये जा चुके है तथा कुछ ही दिनों में यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर इम्पीरियल गार्डन के संचालक एवं रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पेड़ लगाना एक पुनीत कार्य है। तथा यह अनियंत्रित जलवायु को नियंत्रित करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार, राजेश जयसवाल, सचिव अजय गुप्ता, अजय प्रसाद इत्यादि ने बढचढ कर हिस्सा लिया।

स्कूल के तृतीय वर्षगाठ पर रंगारंग कार्यक्रम

सारण : आरबीएस पब्लिक स्कूल का शनिवार को तृतीय वर्ष गांठ मनाया गया। तृतीय वर्षगाठ पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर केके द्विवेदी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को ऐसी शिक्षा मिलनी चाहिए जिससे बच्चे खुशी ख़ुशी पढ़े पढाई बोझ नहीं बने।

वही इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा नशा मुक्ति, बाल विवाह जैसे सामाजिक मुद्दों पर नाटक प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ गीत संगीत भी प्रस्तुत किया गया। स्कूल के निर्देशक ने  अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावक हमारे प्रिय जन हैं और आपको बच्चों की शिक्षा की संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। वही कार्यक्रम में प्राचार्य निलम कुमार अतिथियों का स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष ने की। वही इस समारोह में डॉ संतोष कुमार, आरएन साहू व अन्य अतिथियों ने अभिभावकों व छात्रों को संबोधित किया।

कार्यकर्ता सम्मलेन को ले जदयू कार्यकर्ताओं में उत्साह

सारण : पटना स्थित गाँधी मैदान में आजरविवार को होने वाले जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए रिविलगंज से हजारों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता पटना रवाना हुए। इसकी जानकारी बीडीसी सह जदयू के वरीय नेता रोहित सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि पटना के गांधी मैदान में जदयु कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए रिविलगंज से 75 बड़े छोटे वाहनों को रवाना किया गया हैं और कार्यकर्ताओं के वाहनों पर पोस्टर व पार्टी का झंडा अनिवार्य रूप से लगा रहेगा।

सम्मेलन स्थल पर पहुचते समय प्रत्येक कार्यकर्ता के हाथ मे जदयु का झंडा रहेगा। सम्मेलन में रवाना हुए  जदयु के वरीय नेता रोहित सिंह, प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह,मुखिया अजित सिंह,भूषण सिंह, पपु सिंह, सत्येन्द्र सिंह, वीरबहादुर सिंह, दिलीप सिंह, कृष्णा सिंह के अलावा सैकड़ो कार्य कार्यकर्ता पटना रवाना हुए।

आगामी विधानसभ चुनाव को ले हुई बैठक

सारण : रिविलगंज प्रखंड के सदर मंडल के ठरच अध्यक्ष के साथ उनके पूरे कार्य समिति की घोषणा की गई। घोषणा के बाद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई हैं। साथ ही पार्टी के दिशा निर्देश को सबके सामने बताया गया। खास कर के पँचायत में पांच मूर्ति को लेकर चर्चा की गई हैं।

इस बैठक में मुख्यरूप से सारण जिला कार्य समिति के सदस्य शेखर सिंह, प्रो. अरुण सिंह, गामा सिंह, धर्मेन्द्र सिंह चैहान, रिविलगंज प्रखण्ड प्रमुख डॉ. राहुल राज, सरपंच मुन्ना मिया, रोहित सिंह, गुड्डू कुमार सिंह उपस्थित थे। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्षता रविभूषण मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने की।

भूकंप रोधी निर्माण पर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का हुआ समापन

सारण : असैनिक अभियंताओं की भूकम्प रोधी निमार्ण विषय पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा के तत्वावधान में चार दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभियंताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अभियंता इसे धरातल पर उतारें और इसके बारे में लोगों को बताया। यह आज समय की माँग है। मकान बनाते समय भूकम्प रोधी तकनीक का उपयोग किया जाना जरूरी है। इस अवसर पर डीआरडीए सभागार में जिलाधिकारी के साथ निदेशक डीआरडीए एवं प्रशिक्षकगण भी उपस्थित थे।

जेल अधीक्षक ने किया जेल का निरीक्षण, दो मोबइल बरामद

सारण : छपरा जेल के कक्ष पाल की सूचना पर जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने जेल की सघन जांच कर प्लास्टिक में लपेट कर फेंके गए दो मोबाइल को जब्त किया। इस संबंध में स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

कक्षपाल के द्वारा सूचना दिए जाने पर जेल अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है। इस तरह की लगातार घटनाएं बढ़ती जा रही है जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की घटना है, जिसमें नशीले पदार्थ भी फेंके जाते हैं। जिसको लेकर निगरानी बढ़ा दी गई है।

मूल्यांकन में शामिल नहीं होने पर 42 शिक्षकों पर कार्रवाई

सारण : इंटर परीक्षा के मूल्यांकन को लेकर जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के 42 शिक्षकों को मूल्यांकन में शामिल नहीं होने पर डीईओ ने डीडीसी तथा नगर आयुक्त को निलंबन करने की कार्रवाई करने को कहा है।

मूल्यांकन में शामिल नहीं होने और हड़ताल में शामिल होने पर 42 शिक्षकों की एक सूची भेजी गई है। अधिकारियों के निर्देश पर इस तरह की कार्रवाई प्रारंभ की गई।

30 स्टेशन मास्टरों का हुआ तबादला

सारण : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन समेत आस-पास के स्टेशनों के 30 स्टेशन मास्टरों का तबादला रेलवे प्रशासन ने कर दिया है। लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित और समय अवधि पूर्ण कर चुके स्टेशन मास्टरों का तबादला उनके अनुरोध पर किया गया है।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि स्थानांतरित स्टेशन मास्टरों की सूची जारी कर दी गई है, जिसमें राजन कुमार को गौतम स्थान से छपरा, बी अहमद को टेकनिवास से छपरा, दिलीप कुमार राम को सिधवलिया से माझागढ, राजेश कुमार को हथुआ से थावे, पंकज कुमार सिंह को फरिहा से से जीरादेई, प्रदीप कुमार को वाराणसी सिटी से दुरौंधा, विजय कुमार सेन को वाराणसी सिटी से मडुवाडीह, रामकृष्ण परमानंद को मुफ्तीगंज से खैरा, सूरज कुमार को बैतालपुर से छपरा कचहरी, प्रभा शंकर प्रसाद दीपक को सासामुसा से सिधवलिया, प्रदूमन कुमार सिंह को करीमुद्दीनपुर से राजवाङी, एसटी मेहंदी को गाजीपुर सिटी से यूसुफपुर, मोहम्मद महबूब आलम को मऊ से छपरा ग्रामीण, मुन्ना कुमार यादव को सहतवार से भाटपार रानी, भोला प्रसाद को फेफना से सागरपाली स्थानांतरित किया गया है और तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित स्टेशन मास्टर को नए स्थान पर योगदान करने और कार्यभार संभालने का आदेश दिया गया है।