Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

1 मार्च : नवादा की मुख्य ख़बरें

नवोदय विद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस धूमधाम से मनाया गया।

सर्वप्रथम प्राचार्य टीएन शर्मा ने सर सीवी रमन के तैलीय तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके जीवन और उपलब्धि पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विज्ञान शिक्षक नीरज पांडे, वरीय शिक्षक दुलाल साह, काकोली हांसदा और चांद आलम ने भी अपना विचार व्यक्त किये। शिप्रा सिंह रागिनी, चांदनी, पूजा और सृष्टि ने शानदार  मूक अभिनय प्रस्तुत कर विज्ञान के महत्व को बताई।

वहीं शेक्सपियर, रविराज प्रकाश,रवि आदि ने रमन इफ़ेक्ट पर अपना विचार प्रकट किया।यह जानकारी विद्यालय के सीसीए प्रभारी अरूण कुमार साह ने दी।

मौके पर एस बी सिंह, अखिलेश्वर राय, नीरज कुमार, विनय बनर्जी, कौशल्या कुमारी, नरेंद्र, हरेंद्र कुमार, भरत कुमार, मुकेश कुमार सहित सभी छात्र छात्राएं मौजूद थे।

छह गैलन ताड़ी के साथ एक गिरफ्तार

नवादा : सिरदला थाना गेट के समीप आज रविवार की सुबह एक मोटरसाईकल से छह गैलन ताड़ी के साथ एक को गिरफ्तार किया गया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बताया जाता है कि सिरदला से नरहट के ओलिपुर गांव ताड़ी ले जाया जा रहा था। इसी बीच गेट के समीप पुलिस ने ओलीपुर निवासी प्रह्लाद चौधरी को गिरफ्तार कर मद्य निषेध कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज करआरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उपरोक्त जानकारी थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने दिया है।

जदयू विधायक के आवास के सामने शिक्षकों ने दिया धरना

नवादा : समान काम के बदले समान  वेतन की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में नियोजित शिक्षकों का हड़ताल जारी है। नियोजित शिक्षकों ने मैट्रीक परीक्षा समेत कई शिक्षण कार्यों को करने से इनकार करते हुए अपने हड़ताल को जारी रखे हुए है। वहीं सरकार द्वारा भी इनपर कार्रवाई जारी है।

इधर आज नवादा जिले के हड़ताली  शिक्षकों ने स्थानीय जदयू विधायक कौशल यादव  के आवास पर धरना का आयोजन किया है। इस धरना में पूरे जिले से सैकड़ो शिक्षक शामिल है।

धरना पर बैठे शिक्षकों का कहना है कि सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। वेतनधारी शिक्षकों की तरह उनसे सभी काम लिया जाता है। लेकिन समान काम के बदले उन्हें समान वेतन और अन्य लाभ नहीं दिये जा रहे है।

शिक्षकों ने बताया कि अपनी मांग को लेकर उनलोगों ने आज सत्ताधारी दल के विधायक के आवास पर धरन का आयोजन किया है। वे आज अपनी मांगों का ज्ञापन विधायक को सौंपेंगे।

वहीं इनलोगों ने कहा कि सरकार जबतक उनकी  मांग को पूरा नहीं करती है तबतक उनका ह़ड़ताल जारी रहेगा।

हड़ताली  शिक्षकों ने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि आज हमपर कार्रवाई की जा रही। यदि ऐसा ही जारी रहा तो हमलोग भी बता देंगे की सरकार पर एफआईआर और उसका निलंबन कैसे होता है।

बता दें आज पटना में भी हड़ताली शिक्षकों द्वारा ऐसा ही प्रदर्शन किया गया। हड़ताली शिक्षकों ने अपनी  मांगों को लेकर सुबह डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के आवास का घेराव किया था।

दूसरी ओर रजौली में हड़ताली शिक्षकों को संबोधित करते हुए राजद विधायक प्रकाश वीर ने उनकी मांगों का समर्थन किया है।

पकरीबरावां बाजार में चक्कर खाकर गिरे अधेड़ की मौत

नवादा : जिले के पकरीबरावां बाजार में वारिसलीगंज मोड़ के पास संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मेघीपुर गांव के विजय यादव के रूप में हुई।

बताया जाता है कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मेघीपुर निवासी विजय यादव (50वर्ष) किसी काम से बाजार आए थे। वारिसलीगंज मोड़ के पास अचानक चक्कर खाकर सड़क पर गिर अचेत हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में मृतक के स्वजन व ग्रामीण पहुंच गए।

स्वजनों के अस्पताल पहुंचते ही कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंची पकरीबरावां पुलिस ने मामले की जांच की। इस बाबत मृतक के स्वजन अज्ञात वाहन के धक्के से मौत की शिकायत पकरीबरावां थाना में दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज करने के उपरांत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है।

इधर, मौत की सूचना पर काशीचक के पूर्व जिला परिषद मंटन सिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के स्वजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मौके पर महेंद्र प्रसाद शर्मा, डिपल सिंह, गोरेलाल शर्मा, अनूप यादव, कुलदीप यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

उत्पाद विभाग के दो दारोगा पर कार्रवाई की तैयारी

नवादा : शराबबंदी कानून के तहत जब्त इनोवा कार से मौज-मस्ती करने के मामले में उत्पाद विभाग के दो अवर निरीक्षक फंस गए हैं।

जब्त वाहन से झारखंड के दिबौर जाकर मस्ती करने का एक वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई के लिए उत्पाद अधीक्षक ने मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है। कार्रवाई की जद में आने वाले उत्पाद एसआइ रंजीत कुमार व श्याम टुड्डू बिहार-झारखंड की सीमा पर रजौली के चितरकोली स्थित चेकपोस्ट पर तैनात हैं।

क्या है मामला :

रजौली चेक पोस्ट पर शराबबंदी कानून के अनुपालन व दूसरे प्रदेशों से आने वाले वाहनों की जांच को लेकर प्रतिनियुक्त एसआइ रंजीत कुमार व श्याम टुड्डू पर आरोप है कि शराब लदी जब्त एक इनोवा कार का इस्तेमाल मौज-मस्ती के लिए किया। दोनों पड़ोसी राज्य झारखंड गए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ। आरोप लगा कि दोनों शराब पीने के लिए झारखंड गए थे। हालांकि वायरल वीडियो में ऐसा कुछ नहीं था, जिसमें दोनों में से कोई शराब पीते दिखे हों।

उत्पाद इंस्पेक्टर ने की थी जांच :

जब्त वाहन का वीडियो झारखंड के एक होटल के समीप पाए जाने का वीडिया वायरल होने और कथित शराब पीने के लगे आरोपों के बाद उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण ने मामले की जांच का आदेश दिया था। उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर राजीव मिश्रा को जांच का जिम्मा दिया गया था। इंस्पेक्टर रजौली चेक पोस्ट पर पहुंचकर मामले की जांच की थी। जांच रिपोर्ट उत्पाद अधीक्षक को सौंपा गया था। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के लिए मुख्यालय को लिखा गया है।

उत्पाद अधीक्षक ने जांच रिपोर्ट के आलोक में कार्रवाई की अनुशंसा मुख्यालय को भेजे जाने की बात कही है, लेकिन यह बताने से परहेज किया कि जांच में क्या तथ्य सामने आए हैं।

17 फरवरी की है घटना

पूरा घटनाक्रम 17 फरवरी का बताया गया है। जो वीडियो वायरल हुआ था उसमें साफ दिख रहा था कि जब्त इनोवा कार झारखंड के दिबौर स्थित एक लाइन होटल के पास लगा है। इससे ज्यादा वीडियो में कुछ स्पष्ट नहीं था। लेकिन, वीडियो वायरल करने वाले द्वारा यह बात फैलाई गई थी कि उत्पाद विभाग के अधिकारी वहां पर शराब पी रहे थे।

कहा जा रहा है कि मामला उसी वक्त उत्पाद अधीक्षक के पास पहुंचा था। जिसके बाद रात में पुलिस ने छापेमारी भी की थी। लेकिन दोनों उत्पाद एसआइ नहीं मिले थे।