Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

1 मार्च : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

मैजिस्ट्रेट की निगरानी में नष्ट की गई 1247 लीटर शराब

मधुबनी : राजनगर थाना परिसर में आज रविवार को विभिन्न मामलों में जब्त विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। इस बाबत प्रतिनियुक्त दंडा अधिकारी सह बीडीओ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में  23 मामले में जब्त की गई कुल 1247लीटर देशी एव अंग्रेजी विदेशी शराब को विनष्टीकरण किया गया।

इस मौके पर उपस्थित थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह, उत्पाद निरीक्षक सौरभ कुमार की मौजूदगी में हुई शराब विनष्टीकरण का कार्य।

विधायक आवास का घेराव कर नियोजित शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

मधुबनी : सात सूत्री मंगों के आलोक में चरणबद्ध आंदोलन के दौरान आज जयनगर अनुमंडल के शिक्षकों ने स्थानीय विधायक सीताराम यादव के आवास का घेराव किया।

बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति बिहार के आव्हान पर चल रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल अनवरत जारी है।  जयनगर अनुमंडल अधीन सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उसी उत्साह के साथ अपने अपनी मांगों को के समर्थन में हड़ताल पर डटे रहे।

नीतीश सरकार जब तक हम लोग की 7 सूत्री मांगे पूरी नहीं करते हैं। तो आगे और लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं, चाहे  सरकार कितनी भी  दंडात्मक कार्रवाई कर ले हम उससे डरने वाले नहीं हैं। उन्हीने कहा ली अपना हक हमसब लड़के लेंगे साथ ही उन्होंने कहा अब जेल भरो आंदोलन करने जा रहे हैं, जिसमे सूबे के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग लेंगे।

वही आज स्थानीय विधायक सीताराम यादव का घेराव किया, साथ ही उनके आवास पर ही उनको घेर कर प्रदर्शन भी किया।

बिहार के शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक के शिक्षक दिनांक 17 फरवरी 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।

वहीं, विधायक सीताराम यादव ने शिक्षकों की सभी मांगों को जायज बताते हुए अपना समर्थन देते हुए कहा कि ये धरना समाप्त हो जाना चाहिए था, परंतु सरकार द्वारा अभी तक शिक्षकों की मांगों की पूर्ति की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उल्टे शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल कर रहे शिक्षकों पर निलंबन, बर्खास्तगी एवं एफआईआर जैसे कार्रवाई कर रही है, जो  अलोकतांत्रिक है।

आज शिक्षकों के अपने सात सूत्री मांगों को पूरा करने एवं शिक्षकों पर किए गए दमनात्मक कार्रवाई को वापस लेने के लिए शिक्षक सपरिवार प्रखंड मुख्यालय पर भी धरना दे रहे हैं।

इस मौके पर बिधायक सीताराम यादव के आवास पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए शिक्षक नेता धनिक लाल यादव, बैद्यनाथ यादव, रामयतन महतो, बिनोद यादव, राजकिशोर यादव, लोकेश कुमार, पांडव यादव, मनोज कुमार, बासोपट्टी से देवनारायण यादव, खजौली से जिबछ सिंह, सुरेश यादव सैकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया।

शिक्षकों ने विधायक आवास का किया घेराव

मधुबनी : बिहार राज शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति बिहार के आह्वान पर चल रहे अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी है। रहिका प्रखंड अधीन सभी शिक्षक उसी उत्साह के साथ अपने अपनी मांगों को के समर्थन में हड़ताल पर डटे हुए है।

शिक्षकों की मांग का कई स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने भी समर्थन किया है। शिक्षक शिक्षा मंत्री एवं बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी बुलंद किए हुए है। अपनी सात मांगों को लेकर शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार नहीं मानती, तब तक चरबद्ध आन्दोलन करते रहेंगे।

बिहार सरकार कुंभकरण की नींद में सो रही है, सरकार गूँगी बेहरी हो गई। नीतीश सरकार जब तक हम लोग की 7 सूत्री मांगे पूरी नहीं करते हैं। तो आगे और लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं, चाहे  सरकार कितनी भी  दंडात्मक कार्रवाई कर ले हम उससे डरने वाले नहीं हैं। उन्हीने कहा ली अपना हक हमसब लड़के लेंगे साथ ही उन्होंने कहा अब जेल भरो आंदोलन करने जा रहे हैं, जिसमे सूबे के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भाग लेंगे।

आज रविवार को शिक्षकों ने मधुबनी नगर विधायक समीर महासेठ का घेराव कर अपनी मांगों को रखा। वहीं, विधायक समीर महासेठ ने शिक्षकों की सभी मांगों को जायज बताते हुए अपना समर्थन देते हुए कहा कि ये धरना समाप्त हो जाना चाहिए था, परंतु सरकार द्वारा अभी तक शिक्षकों की मांगों की पूर्ति की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उल्टे शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल कर रहे शिक्षकों पर निलंबन, बर्खास्तगी एवं एफआईआर जैसे कार्रवाई कर रही है, जो  अलोकतांत्रिक है।

आज शिक्षकों के अपने सात सूत्री मांगों को पूरा करने एवं दमनात्मक कार्रवाई को वापस लेने के लिए शिक्षक सपरिवार प्रखंड मुख्यालय पर भी धरना दे रहे हैं।

 हनुमान मंदिर स्थानांतरण पर बनी सहमती

मधुबनी : जयनगर नेपाल जनकपुर भाया बरदिबास अंतर्राष्ट्रीय रेलखंड का निर्माण कार्य इरकॉन रेलवे द्वारा की गई पर 2019 में आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गई। इरकॉन रेलवे के द्वारा मरम्मत करवाया गया उसी क्रम में नेपाल रेलवे स्टेशन के समीप यूनियन टोल स्थित वर्षों से हनुमान मंदिर होने से कार्य में बाधा आ रही थी। उस मंदिर को स्थानांतरित करने को लेकर पूर्व जिला पदाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक के आदेशानुसार जयनगर अनुमंडला पदाधिकारी शंकर सरन ओमी सीओ संतोष कुमार थाना प्रभारी एसएन सत्यनारायण सारंग रेल के अधिकारियों पदाधिकारियों ने स्थानीय ग्राम वासियों से समन्वय बनाकर मंदिर स्थानांतरित करने का प्रयास किया था। परंतु  जयनगर ग्राम वासियों के सहयोग व समन्वय को लेकर ग्रामीणों ने दूसरे स्थान पर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भूमि पूजन कर बहुत जल्द पुराने मंदिर को नया स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा करने को लेकर तैयार हो गए हैं वहीं कार्य नए स्थान पर शुरू कर दिया गया है ऐसा जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा इस मौके पर जयनगर थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी समेत रेलवे के अधिकारी मौजूद थे।

कॉलेज में मूल्यांकन कार्यों का शिक्षक संघ ने किया बहिष्कार

मधुबनी : अनुदानित वित्तरहित शिक्षक कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा बिहार के आवाहन पर मधुबनी जिला इकाई संघ के नेतृत्व में तीनों मूल्यांकन केंद्र आरके कॉलेज, जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, जेएन कॉलेज पर इंटरमीडिएट कॉलेज परीक्षा-2020 की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार आज भी लगातार जारी है।

शिक्षक अनुदान के बदले वेतनमान, आयु सीमा 60 वर्ष से 65 वर्ष, बकाए अनुदान का एकमुश्त भुगतान, सेवानिव्रितोप्रान्त पेंशन की व्यवस्था को ले शिक्षकों ने धरना दिया।

इस धरना में अध्यक्ष डॉ० मनोज कुमार शर्मा, सचिव विजय प्रकाश, उप-सचिव अरुण प्रसाद शास्त्री, जिला प्रवक्ता रत्नेश्वर झा, गोपाल साहू, अरुण प्रसाद, प्रीतम कुमार, मुनेश्वर झा, बछेलाल महतो, अनिता कुमारी, वंदना कुमारी, सुशील कुमार, हरेराम पूर्वे, मधुसूदन प्रसाद सहित सैकड़ों शिक्षककर्मी मौजूद थे।

दिल्ली दंगा में मधुबनी निवासी की मौत

मधुबनी : दिल्ली में हुई दंगे में मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सोहरौल गांव निवासी मो० इब्राहिम का पुत्र मो० मुबारक हुसैन (28वर्ष) की मौत गोली लगने से हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक 25 फरवरी को दिल्ली के मौजपुर स्थित अपने तात्कालिक डेरा से काम पर जाने के लिये निकल रहा था। उसी दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे दंगाइयों ने उनपर तीन राउंड गोली चला दी। दो राउंड गोली से तो वह किसी प्रकार बच गये, पर अंतिम और तीसरी गोली उनको लग गयी। जिसके कारण उनकी दर्दनाक मौत उसी समय हो गयी।

इधर युवक की मौत की सूचना उनके परिजन को दी गयी, जहां जानकारी मिलते ही मृतक के माता और पिता हवाईजहाज से दिल्ली के लिये प्रस्थान कर गये। जबकि 21 फरवरी को मृतक का भाई दिल्ली पहुंच चूका था। इधर जानकारी मिलते ही सीओ प्रमोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ सोहरौल इस्लामिया टोल पहुंच घटना का जायजा लिया और खेद प्रकट की।

अगलगी में हजारों की संपति की हुई क्षति

मधुबनी : बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के भटहीशेर गांव के किसुनफल ठाकुर के घर में आग लगने से 48 हजार नगद, 05 सौ ग्राम चांदी और 3-4 भर सोना का जेवरात तथा कपड़ा, बर्तन, अनाज सहित लाखों की संपति जलकर खाक हो गयीं। साथ ही आग में झुलसने से गृहस्वामी भी जख्मी हो गये।

गैस सिलेंडर लीकेज की वजह से पक्के मकान के किचन में आग लग गयीं। शोरशराबा होने पर ग्रामीण लोग एकत्रित होकर आग बुझाने में जुट गये। बाल्टी पर बाल्टी पानी आग पर फेंकने के बावजूद आग की लपटें कम होने का नाम नही लें रही थीं। उसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर एक अग्निशमन वाहन पहुंचा, पर वह भी बेकाम लौट गया। उसके बाद सूचना पर पहुंचे सीओ प्रमोद कुमार सिंह के साथ ग्रामीणों ने काफी मशक्कत का सामना कर आग पर काबू पाया, पर तबतक सबकुछ जलकर खाक हो गया था। दूसरी ओर सीओ द्वारा जख्मी गृहस्वामी को उसी छन्न इलाज के लिये अस्पताल भेजवाया गया। सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारी को क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है, जहां तक संभव होगा प्रशासन पीड़ित परिवार को मदद करेगी।

सुमित राउत