1 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

अंडर 13 शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सारण : छपरा शहर के एडुकेयर स्मार्ट स्कूल में जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में अंडर 13 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में प्रेम तथा बालिका वर्ग में भूमि ने प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। वहीं समापन समारोह के अवसर पर संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि इस आयोजन में गुरुकुल क्लासेस के निर्देशक संजीव कुमार सिंह, आरएनपी के प्राचार्य कुमार धीरज, एक्सिस बैंक मैनेजर सुनील कुमार वर्मा, अमित सिंह, रवि उपाध्याय, प्रभात पांडे, विशाल सिंह राठौर उपस्थित रहे तथा खेल में अपना सहयोग दिया। प्राचार्य संचिता शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापन किया, मंच संचालन अर्पणा एवं ज्योति ने की। धनंजय कुमार ने खिलाड़ियों की भविष्य की कामना की, खिलाड़ियों में मोहित कुमार, सोनी, रवि कुमार, सनी कुमार सिंह, शुभंकर कुमार, सुमन कुमार, सनी कुमार सिंह सहित कई खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

अगलगी में लाखो की बसवारी जल कर हुई राख

सारण : छपरा नगर प्रखंड क्षेत्र स्थित छितरौली गांव के बसवारी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते लाखों के बाँस जल गए। सूचना दिए जाने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी आई और आग पर काबू पाया गया। उक्त बसवारी विक्रम सिंह, उदय सिंह, वीरेंद्र सिंह, मोहन सिंह, मोहन सिंह का बताया जाता है।

swatva

जय प्रभा सेतु पर बालू लदा ट्रक फस, लगा महाजाम

सारण : छपरा मांझी थाना क्षेत्र स्थित यूपी और बिहार को जोड़ने वाली जय प्रभा सेतु पर बालू लदा   बड़ा ट्रक नियंत्रण खोने के कारण फुटपाथ पर चढ़ते हुए रेलिंग तोड़कर पुल के कुछ बाहरी हिस्से में जा लटका। चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई। पर स्थानीय लोगो और यात्रियों को महा जाम का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया गया।

150 लीटर देशी शराब जब्त

सारण : छपरा पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय के निर्देश पर उत्पाद विभाग और जिला पुलिस बल ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र और रिवीलगंज थाना क्षेत्र के दियारा में चल रहे अवैध शराब निर्माण की  भाटियों को ध्वस्त करते हुए 5 धंधे बाज को एक साइकिल, 1 मोटरसाइकिल, एक हैंडपंप सहित 150 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। तथा निर्माण करने वाली कई वस्तु और मटेरियल भी प्राप्त किया गया।

विवाहिता की हत्या में दो गिरफ्तार अन्य की तलाशी जारी

सारण : छपरा इसुवापुर प्रखंड के चंद्रपुरा गांव निवासी जाहिदा खातून के भाई जफरुद्दीन अहमद ने थाने में आवेदन देकर सगिरूल हक, लकी बेगम, नुरैन अली, उमर अली पर आग लगाकर अपनी बहन जाहिदा खातून की हत्या करने का आरोप लगाया वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डेड बॉडी को जब्त किया तथा घटना में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए अन्य दो को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी मे पुलिस लगी हुई है।

विश्वविद्यालय के सुस्त रवैया के खिलाफ छात्र संघ ने जताया आक्रोश

सारण : छपरा आरएसए के नेताओं द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सुस्त रवैया के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया गया। परीक्षा नियंत्रक एवं छात्र संकाय अध्यक्ष से मिलकर स्नातक तृतीय खंड एवं पेंडिंग रिजल्ट के सुधार में तेजी लाने की बात कही गई। मालूम हो कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2017 -19 नामांकन के लिए आवेदन करने हेतु स्नातक तृतीय खंड के अधिकतर छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है। लेकिन रिजल्ट में कोई सुधार नहीं हो रहा है। छात्र-छात्राएं भटक रहे हैं कोई खोज खबर करने वाला नहीं है। प्री पीएचडी कोर्स वर्क तृतीय बैच का कंप्यूटर मॉड्यूल का रिजल्ट होली के पहले आ चुका है। उसके बावजूद रिजल्ट विभागों में नहीं भेजा जा रहा है। जिससे शोध करने वाले छात्रों को कोर्स वर्क का सर्टिफिकेट विभाग नहीं दे पा रहा है। मात्र 100 मीटर की दूरी 15 दिनों में पूरी नहीं कर पाया विश्वविद्यालय प्रशासन। जिससे छात्रों का गाइड लोड नहीं हो पा रहा है। पीएचडी सेक्शन में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जब छात्र नेता कुलपति से छात्रों के समस्या के समाधान की बात करते हैं तो उन पर झूठा मुकदमा दायर कर दिया जाता है। संगठन ऐसे झूठे मुकदमों से पीछे हटेगा नहीं। चाहे 1000 विश्वविद्यालय प्रशासन प्राथमिकी दर्ज करा दे। अंक पत्र बनाने वाले छात्रों की कोई सुनने वाला नहीं था। संगठन के महासचिव विशाल सिंह, पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष आशीष कुमार उर्फ गुलशन यादव ने परीक्षा विभाग में पहुंच कर छात्र-छात्राओं के समस्या का समाधान कराया। पदाधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत दी के छात्र-छात्राओं को बेवजह परेशान ना करें अन्यथा संगठन को बाध्य होकर आंदोलन करने पर उतारू होगा। जिसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

लिओ क्लब ने दीया अप्रैल फूल को अप्रैल कुल बनाने का संदेश

सारण : छपरा अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल के स्थानीय युवा इकाई लिओ क्लब छपरा, सारण एवं लियो फेमिना ने 1 अप्रैल को स्थानीय बी सेमिनरी स्कूल में पौधारोपण कर अप्रैल फूल को अप्रैल कुल बनाने का संदेश शहर वासियों को दिया। इस अवसर पर विद्यालय को चार गमला युक्त फूलदार पौधे दिए गए। क्लब के पर्यावरण चेयरपर्सन लियो सनी पठान ने कहा कि लियो क्लब हमेशा से किसी विशेष शिविर पर पौधा रोपण करते रहा है एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति सकारात्मक पहल करता है। वहीं विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मदेश्वर राय ने लियो क्लब के इस पहल को सराहनीय बताया एवं पौधारोपण के लिए आगे आने के लिए अन्य लोगों से भी अपील की। मौके पर मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, मधुमीता गुप्ता, सनी पठान, रोहित प्रधान, प्रकाश कुमार, रवि कुमार भारती, प्रियंका, नेहा, सुमन के साथ शिक्षक राजेश ओझा, मुकेश कुमार, आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।

लोक सभा चुनाव को ले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने की बैठक

सारण : छपरा भारतीय जनता पार्टी की छपरा इकाई द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक स्नेही भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता केंद्र में मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को हर घर तक पहुंचाने का काम किया है। सारण लोकसभा प्रभारी जगरनाथ ठाकुर ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार के लिए पक्ष में वोट करने की हवा बह चुका है। वहीं स्थानीय विधायक कार्यकर्ताओं से अपील की की अब चुनाव में कुछ ही दिन बच गए हैं। जिसको लेकर जी जान से लगना होगा तथा केंद्र में मोदी की सरकार आए इसके लिए स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी को जिताना होगा। इस अवसर पर जदयू के जिला अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार के द्वारा विकास कार्यों को लेकर हम दोबारा नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। इस अवसर पर लोजपा के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने कहा कि दलित महादलित गोल बंद हो गए हैं। एनडीए के प्रत्याशी को जिताएंगे वहीं मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जनता मूड बना चुकी है नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए। इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता कामेश्वर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष बंशीधर तिवारी, जिला महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, श्रीकांत पांडे, प्राचार्य अरुण सिंह, संजय सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सेन, मदन सिंह, सुनीता गुप्ता, जट विश्वनाथ मिश्र, अनिल सिंह, सुनैना देवी, कौशल किशोर सिंह, रवि भूषण, मिश्रा अनुरंजन प्रसाद, बैजनाथ महतो, रिंकू सिंह, दिनेश सिंह सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पिकअप, मैजिक की टक्कर में एक की मौत

सारण : छपरा जिला के परसा गांव के समीप पिकअप और मैजिक के आमने सामने की टक्कर में पिकअप चालक बालेश्वर राय के पुत्र विकास कुमार का घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त करते हुए मृतक विकास कुमार, बलिया जिले के बताया जाता है, पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here