09 अप्रैल : वैशाली जिले की खबरें

0
vaishali news

शॉर्ट सर्किट से आग लगी, तीन घर जले, लाखों की संपत्ति स्वाहा

वैशाली : राघोपुर प्रखंड के सैदाबाद पंचायत के वार्ड नंबर 7 में बिजली की शॉर्ट सर्किट से दलित परिवार के तीन घर जलकर राख हो गए। बिजली की शॉर्ट सर्किट से सबसे पहले मुनारिक पासवान के घर में लगी आग में बर्तन, बक्सा, कपड़ा, अनाज, चौकी, खटिया, टेबल, कुर्सी सहित क़रीब 50 हजार रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने से सैदाबाद के सुरेंद्र पासवान, मुनारिक पासवान और चनारिक पासवान के घर जल गए। आग लगने से पड़ोस के सुरेंद्र पासवान तथा चनारिक पासवान का भी घर जल गया। मुनारिक पासवान ने बताया कि उसने अपनी लड़की की शादी के लिए 15000 रुपया कर्ज लिया था तथा लड़की को देने के लिए सोने की बाली, चेन तथा पायल खरीड़ा था और ये सारे सामान तथा नगद रुपया एक बक्सा में रखा था। आग में यह सब जलकर राख हो गया। इस अगलगी में सुरेंद्र पासवान के भी नगद 12000 रुपये जलकर राख हो गए। इस घटना में चनारिक पासवान के 3 वर्षीय पुत्र महावीर कुमार भी झुलस गया, जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में हो रहा है। ग्रामीणों ने बोरिंग तथा चापाकल के पानी से आग बुझाने की कोशिश की तथा आग लगने की घटना की जानकारी राघोपुर थाने को दी। ग्रामीणों तथा राघोपुर थाने के दमकल की गाड़ी के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने सूझबूझ न दिखाई होती तो इस पंचायत में सैंकड़ों दलित परिवारों के घर इस अगलगी में रख हो जाते।

ट्रक चालक को चाकू मारकर रुपए लूटे, चालक गंभीर

वैशाली : महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली में एक ट्रक चालक को कुछ अपराधियों ने चाकू मार कर घायल कर दिया तथा उससे 17000 रुपये लूट लिए। अपराधियों ने ट्रक चालक का मोबाइल भी लूट लिया। घायल चालक का प्राथमिक उपचार महुआ अनुमंडल अस्पताल में किया गया तथा चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई। बताया गया है कि घायल ट्रक चालक फुलवरिया का रहने वाला उमेश राय है।

वाहन चेकिंग के दौरान रुपए जब्त

वैशाली : सराय थाने की पुलिस ने टॉल प्लाजा पटेढा के समीप वाहन चेकिंग लगाई। इस दौरान दो अलग-अलग बाइक सवार से दो लाख इक्यानवे हजार एक सौ नब्बे रुपये जब्त किये गए। भारत फाइनेंस इंक्लूज़र लिमिटेड के फिल्ड स्टाफ़ जय प्रकाश अपने बाइक के डिक्की में एक लाख इक्यानवे हज़ार एक सौ नब्बे रुपये लेकर भगवानपुर से सराय जा रहा था और इसी दौरान टॉल प्लाज़ा पटेढा के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया। जय प्रकाश ने पुलिस को बताया कि कंपनी का एक लाख तीस हजार रुपये वसूली कर वह सराय जा रहा था। लेकिन जब पुलिस ने जब्त रूपये की गिनती की तो एक लाख इक्यानवे हजार एक सौ नब्बे रुपये थे। इसी प्रकार दूसरा बाइक सवार बेलसर ओपी के पटेढा जयराम निवासी दीपक कुमार सिंह के पास से एक लाख रूपये बरामद हुए। दीपक सिंह ने पुलिस को बताया वह खाद व्यवसायी है और उक्त रूपये हाजीपुर के एक व्यवसायी को देने जा रहा था। इस संबंध में वाहन चेकिंग का नेतृत्व कर रहे मजिस्ट्रेट दिनेश ने बताया कि बरामद रूपये की जब्ती सूची बनाकर सराय पुलिस को सौंप दिया गया है। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ओवामा मोदी भी उपस्थित थीं। आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर पिछले कई दिनों से जिले में लगातार वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है।

swatva

स्कूल टॉपर होने पर हर्ष

वैशाली : महुआ के पताढ़ में साइकिल की एक दुकान चलाकर परिवार की छोटी-मोटी ज़रूरतें पूरी कर रहे अखिलेश कुमार का बेटा प्रशांत स्कूल का टॉपर हुआ। अपने बच्चे की इस सफलता से घरवाले काफी खुश हैं। मैट्रिक का रिज़ल्ट आने के बाद प्रशांत को पता भी नहीं था कि वह स्कूल टॉपर हुआ है, परन्तु जब सोमवार को उसे पता चला कि उसे सबसे अधिक 433 अंक आये हैं और वह स्कूल का टॉपर है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
प्रशांत महुआ के राम सुमारी देवी हाईस्कूल कर्णपुरा का छात्र है। प्रशांत के पिता ने कठिन परिस्थिति में अपने बेटे प्रशांत को राम सुमारी देवी हाईस्कूल कर्णपुरा में पढ़ाया और उसे 433 अंक प्राप्त हुआ। माता पूनम देवी शिक्षिका हैं और उन्होंने बताया कि बेटे की खुशी देख मन हर्षित है।

आठ जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न

वैशाली : महनार अनुमंडल के देसरी प्रखंड के कुड़वा बभनगामा गाँव स्थित भटौलिया हाई स्कूल के प्रांगण में आठ दूल्हा-दुल्हन सामूहिक रूप से परिणय सूत्र में बंध गए। इस सामूहिक विवाह के द्वारा समाज को दहेज़ उन्मूलन के प्रति प्रेरित किया गया। सभी आठो जोड़ी का पहले जयमाला हुआ उसके बाद पुरे विधि विधान के साथ शादी हुआ। सभी आठों जोड़ी परिणय सूत्र में बंधने के साथ ही संग जीने-मरने की शपथ भी ली और सभी जोड़ीयाँ काफी प्रसन्न दिखीं। समर्पण फाउंडेशन के द्वारा इस सामूहिक विवाह का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से वर-वधु को उपहार के तौर पर पलंग, तोशक, तकिया, सफेदा, गोदरेज की। अलमारी, सोने का नथिया, पायल, बिछिया, अटैची के साथ वर-वधु को शादी का वस्त्र भी दिया गया। इस सामूहिक विवाह में बालमुकुंद, रामनाथ चतुर्वेदी, रामनौमि साह, चन्दन कुमार, भुट्टू लाल, मुंशी जी, मुखिया मनोज ठाकुर, अवधेश गिरी, राम एकबाल ठाकुर आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी जोड़ी का विवाह गायत्री परिवार के आचार्य दिनेश जी के द्वारा संपन्न कराया गया। इस सामूहिक विवाह को देखने सैकड़ों महिला-पुरुष की भीड़ उमड़ पड़ी। इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here