06 जून : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

18 छात्रों को मिली नीट में सफलता

दरभंगा : जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं वो अक्सर मंजिल तक पहुँचते हैं। इस कथन को सच कर दिखाया है शहर के नाका नंबर पांच उमा सिनेमा के सामने स्थित मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाली प्रतिष्ठित संस्थान आइडियल पाथ के छात्रों ने। नीट का रिजल्ट आने के बाद संस्थान में खुशी का माहौल है। आइडियल पाथ एवं आइडियल फिजिक्स के निर्देशक इंजीनियर केके ने बताया कि संस्थान के 18 छात्र नीट परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें सभी छात्रों को सफ़लता मिली है। सौरभ कृष्णानी को 505 अंक प्राप्त हुए है, अमन, शिवानी, निक्की, उज्जवल, निधि, अनीश दीक्षा, निधि आदि इस परीक्षा में सफल हुए है। केके ने बताया कि यह छात्रों के मेहनत एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का संयुक्त परिणाम है, हम लोगों का प्रयास है कि मिथिला के छात्रों का पलायन न हो। दरभंगा में छात्रों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधा मिले उन्होंने सफल छात्रों को शुभकामना दी और अगले वर्ष अच्छे रिजल्ट की कामना की।

मुरारी ठाकुर

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here