Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

05 अप्रैल : वैशाली की खबरें

बैंक संचालक को गोली मारकर रुपए लूटे

वैशाली : राजापाकर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर बाकरपुर बनारसी चौक के पास अपाचे बाइक पर सवार बैखौफ अपराधियों ने एक मिनी बैंक के संचालक को गोली मार कर रुपए लूट लिए। यह घटना मिनी स्टेट बैंक के संचालक हरपुर निवासी जयनाथ सिंह के पुत्र राहुल कुमार के साथ हुई। गोली लगने की आवाज़ सुनकर जैसे ही राहगीर और आस-पास के लोग पहुँचे तब तक सभी अपराधी जंदाहा की ओर भाग गए। घटना स्थल पर तुरंत ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इस घटना की जानकारी राजापाकर तथा देसरी थाना की पुलिस को दे दिया गया। जब राहुल अपने बाइक से अकेले ही रुपए लेकर हरपुर स्थित सीएसपी केन्द्र पर जा रहा था और जैसे ही बाकरपुर के बनारसी चौक से थोड़ा आगे बढ़ा तभी एक अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे रोक दिया। अपराधियों ने राहुल को गन प्वाइंट पर ले लिया और उसे बाइक से उतार कर गड्ढे में धकेल दिया। अपराधियों ने लगातार तीन गोलियां राहुल पर दाग दीं। एक गोली बांह में और दो गोली जांघ में मारा गया है। सारे अपराधी गोली मारने के बाद रुपए से भरा बैग लेकर जंदाहा की ओर भाग निकले। बैग में ढ़ाई लाख रुपए होने की बात बताई जा रही है। घटनास्थल पर राजापाकर थाना प्रभारी राजीव कुमार और देसरी थाना प्रभारी आलोक कुमार ने घायल राहुल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। इस घटना के बाद से पुलिस लगातार हरकत में है और छापेमारी शुरु कर दी है।

साली को भगाया जीजा, प्रेमी के साथ भागी चार बच्चों की मां

वैशाली : भगवानपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गाँव में एक जीजा अपनी साली को ले भागा। इस संबंध में लड़की के पिता ने थाना में मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में भगवानपुर थाना क्षेत्र के एकबरपुर गाँव निवासी अमरेश राय, कंचन राय सहित तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है ।
उधर, एक अन्य घटना में भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही रसुलपुर तुर्की गाँव से चार बच्चे की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। इस मामले में फरार महिला के पति मो. नूरआलम ने थाना में मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में कहा गया है कि मेरी पत्नी घर से केनरा बैंक पैसा निकालने के लिए गई थी, पर वापस घर नहीं लौटी। बैंक में पता चला कि वह बैंक से 4700 सौ रुपये निकाल ले गयी है। आवेदन में बताया गया है कि उसकी पत्नी मोबाइल पर किसी अंजान व्यक्ति से बात करती थी और शक है कि उसकी पत्नी को गायब करने में उसी अंजान व्यक्ति का हाथ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

चुनाव को ले बॉण्ड पेपर भराए गए

वैशाली : चेहराकलां प्रखंड के प्रशासनिक पदाधिकारियों ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है तथा चुनाव की प्राथमिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में हो इसलिए गुरुवार को कटहरा ओपी परिसर में दंड प्रक्रिया के तहत आचार संहिता के धार 107 के नामित लोगों का बंध पत्र भरा गया। धारा 107 के नामित लोगों ने दो गवाहों के साथ 50 हजार के निजी मुचलका का बंध पत्र भरा। बंध पत्र भरने के लिए कटहरा ओपी परिसर में 242 में से 40 लोगों ने अब तक बॉन्ड भरा। इस दौरान सीओ लवकेश कुमार, कटहरा ओपी के थाना प्रभारी विनोद कुमार तथा अवर निरीक्षक अशोक कुमार भी मौजूद रहे।

लालगंज तथा करताहां थाना पर अदालत लगाकर दंड प्रक्रिया संहिता 107 के नामित लोगो का बंध पत्र भरा गया।
लालगंज थाना पर कार्यपालक दण्डाधिकारी किंजालिका सिन्हा, सीओ संतोष कुमार सिंह, थाना प्रभाई सुनील कुमार तथा पेशकार शिव कुमार के समक्ष 107 के 40 नामित लोगों ने दो गवाहों के साथ 50 हजार के निजी मुचलका का बंध पत्र भरा।
करताहां थाना पर थाना प्रभारी संतोष कुमार पंकज, स्थापना लिपिक वीरेंद्र कुमार, अमित कुमार तथा राकेश कुमार के समक्ष 107 के 21 नामित लोगों ने बंध पत्र भरा। कार्यपालक दण्डाधिकारी ने बताया कि 107 के नामित लोगों की सुविधा के लिये जिला के हर थाना पर बंध पत्र भरवाया जा रहा है। जो लोग गुरुवार को उपस्थित नहीं हो सके उन्हें यथा शीघ्र बंध पत्र भरने का निर्देश दिया गया। एक दो दिनों में जो बंध पत्र नहीं भरेंगे, उनलोगों के विरुद्ध वारंट जारी करने की करवाई शुरू की जाएगी। सीओ ने बताया कि बंध पत्र भरने के लिये पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड और सिक्युरिटी बांड के लिये बैंक खाता या गाड़ी का ऑनर बुक या ज़मीन के कागज का फोटोकॉपी आवश्यक है।

रुपए लेकर भाग रहा था युवक, लोगों ने पकड़कर धुनाई की

वैशाली : बिदुपुर थाना क्षेत्र के केनरा बैंक के पास एक महिला को चकमा देकर एक युवक रुपये लेकर भागने की कोशिश कर रहा था तभी लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी युवक को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलावरपुर गोवर्धन गाँव की रीना देवी बैंक से अपने खाते से 22 हजार रूपये निकाल रही थी। तभी उक्त महिला से बैंक में ही एक युवक ने नोट एक्सचेंज कर बैंक द्वारा दिये गए छोटे नोट मांगे। दस हजार की एक सौ रूपये की गड्डी के बदले उसने 5 सौ रूपये की एक गड्डी दी, जिसमें सिर्फ ऊपर और नीचे के दो नोट ही पाच सौ के थे और बीच मे अन्य नोट के आकार के ही कागज के टुकड़े थे। महिला ने जब शोर मचाया तब तक वह युवक भाग निकला था। जबकि उसका एक साथी बाइक स्टार्ट कर भागने के दौरान पकड़ लिया गया। पकड़ा गया युवक दीपक राय चिरैया बखियारपुर का है और उसने बताया कि वह अपने साला राधे राय के साथ चेचर गाँव आया था। पुलिस द्वारा इस मामले की जाँच जारी है।

किसानों का सर्वे कर रहे 4 संदिग्ध पुलिस के हवाले

वैशाली : गोरौल थाना क्षेत्र के चांदपुरा खुर्द गाँव में किसानों का सर्वे कर रहे चार संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पकड़े गए व्यक्तियों में मंगोलपुरी नई दिल्ली के निवासी धर्मेंद्र झा, मुज़फ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी निवासी परितोष कुमार, कांटी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गाँव के हीरा नगर निवासी ऋतिक मिश्रा एवं ज़ीरो माइल मुजफ्फरपुर के निवासी योगेश तिवारी के सम्बन्ध में बताया गया है कि वह प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में घूम कर किसानों का सर्वे कर रहे थे। सर्वे के दौरान वह किसानों से फोटो, बैंक खाता, आधार कार्ड, ज़मीन के कागज़ातों का अपने मोबाईल से फोटो भी ले रहे थे और किसानों को अपने परिचय में बताया कि वह एक एनजीओ के कर्मी हैं तथा किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये यह सर्वे किया जा रहा है। पर इन लोगों ने किसी किसान से रुपये की मांग नहीं की। कई दिनों से चल रहे इस संदेहास्पद कार्य को लेकर किसानों में शंका उत्पन्न हुई तब किसानों ने इसकी सूचना प्रखंड कृषि कार्यालय को दे दिया। सूचना मिलते ही प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो. शौकत अली तथा किसान सलाहकार राजेश कुमार ने स्थानीय लोगों के सहयोग से इन सबको पकड़कर थाने के सुपुर्द कर दिया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पकड़े गए इन लोगों द्वारा किये जा रहे सर्वे के सम्बंध में मुझे कोई जानकारी नहीं थी। जब पकड़े गये चारों व्यक्तियों से सर्वे करने के सम्बंध में वरीय पदाधिकारियों द्वारा जारी की गई आदेश की कॉपी मांगी गयी तो इन लोगों ने अभी तक यह उपलब्ध नही कराया। थाना प्रभारी अनील कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और अभी तक पकड़े गये व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कृषि कार्यालय से कोई आवेदन नहीं दिया गया है।

बस की ठोकर लगने से टेंपू पलटा, पांच घायल

वैशाली : राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत के खुदगास टोला के मज़दूर टेंपू पर सवार होकर मजदूरी करने पटना जा रहे थे और इसी क्रम में गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे पटना के ज़ीरो माइल के पास बस की ठोकर लगने से टेंपू पलट गया। इस टेम्पू पर सवार 5 मज़दूर बुरी तरह घायल हो गए। टेम्पू में ठोकर मारने वाला बस ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग निकला। टेम्पू में ही सवार एक मज़दूर ने अपने घायल साथी मज़दूरों को इलाज के लिए एनएमसीएच पटना में भर्ती कराया। बताया जाता है कि घायल मज़दूर राघोपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत के खुदगास टोला के निवासी दशरथ भगत, महेश्वर भगत, सुकेसर भगत, सीता राम भगत तथा भकलु भगत हैं। एनएमसीएच पटना में भर्ती दशरथ भगत की स्थिति गंभीर बतायी जाती है। चोट लगने से इनके एक हाथ और रीढ़ की हड्डी टूट गई है। दशरथ भगत की गंभीर स्थिति को देखते हुए एनएमसीएच पटना के डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। इस घटना में मामूली रूप से चोटिल सीता राम भगत ने बताया कि वे लोग प्रतिदिन अपने गाँव खुदगास से अपने ही गाँव के सत्येंद्र भगत के टेम्पू से मज़दूरी करने पटना जाते हैं। गुरुवार के दिन भी सत्येंद्र भगत के टेम्पू पर 17 मज़दूर सवार होकर पटना जा रहे थे तभी पटना के ज़ीरोमाइल पहुँचने पर उत्तर दिशा से एक बस आई और पटना जाने के लिए मुड़ी, इस बस के पिछले हिस्से से टेम्पू में ज़ोरदार टक्कर लगी। इस टक्कर से टेम्पू पलट गया और टेम्पू पर सवार 17 लोगों में से चार लोग नीचे दब गए। किसी का हाथ टूटा तो किसी का सर फटा और कोई गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से सभी घायल का इलाज अभी पटना में ही चल रहा है।

(सुजीत सुमन)