Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

vaishali news
बिहार अपडेट वैशाली

04 अप्रैल : वैशाली जिले की खबरें

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 9 घर जले
वैशाली : महनार थाना क्षेत्र के देशराजपुर गाँव के बजरंगबली चौक के समीप दलित बस्ती में बुधवार की सुबह लगभग दो बजे बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी, जिसमें नौ घर जलकर खाक हो गए। बताया गया कि आग सबसे पहले सचिन्द्र पासवान के घर में बिजली की तार के शॉर्ट करने से लगी। जिस वक्त घर में आग लगी उस वक्त घर के सभी लोग सो रहे थे। परन्तु आग लगने का अभास होते ही घर के सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए और आग की लपटें इतनी तेज़ थी कि पल भर में ही पूरे बस्ती को आग ने अपनी आगोश में ले लिया। शोर गुल सुन कर आस पड़ोस के लोग भी जग गये और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। पर आग इतनी तेज़ी से फैल रही थी कि एक एक कर नौ घरों में फैल गयी। ग्रामीणों के प्रयास से सभी घरों के लोग तो सुरक्षित बच गये लेकिन इन नौ घरों का एक भी सामान बचाया नहीं जा सका। अगलगी की सूचना पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने आग को आगे फैलने से रोक लिया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस अगलगी की घटना में लगभग 10 लाख की सम्पत्ति का नुकसान होने की बात कही जा रही है। इस घटना के बाद दलित बस्ती के लोगों ने विद्युत विभाग के लापरवाह रवैये के विरोध में हाजीपुर-मोहिउद्दीनगर एसएच 93 को देशराजपुर के बजरंगबली चौक के पास जाम कर दिया। जाम में शामिल लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। इस अग्निकांड के पीड़ितों की शिकायत थी कि विद्युत विभाग के लोग ज़बरन घर के ऊपर से गाँव के ही चंदेश्वर राम के बिजली का तार ले गए और कई बार घर के उपर से तार हटाने की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई पर अब तक घर के ऊपर से तार नहीं हटाया गया। इसी कारण से बुधवार को अहले सुबह शॉर्ट सर्किट से नौ घर जल कर राख हो गए। इस दौरान ग्रामीण सुबह 05 बजे से 10 बजे दिन तक सड़क पर हंगामा व प्रदर्शन करते रहे। ग्रामीणों का मानना है अगर समय पर विद्युत विभाग महनार के अधिकारी फोन उठा लेते तो शायद इतने बड़े पैमाने पर घर आग से नहीं जलते। ग्रामिणों ने स्थानीय विद्युत विभाग से अविलंब तार बदलकर दूसरे रास्ते से ले जाने तथा पुराने तार को बदलने की मांग रखी है। सड़क जाम की सूचना पाने पर महनार पुलिस, अंचल के राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार पहुँचे। राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार ने जाँच के बाद बताया कि इस अग्निकांड मे नौ परिवारों का घर पूर्णतः जल गया है जिसमें सचिन्द्र पासवान, अर्जुन पासवान, राम प्रवेश पासवान, संजीव पासवान, किरण देवी, फुद्दी पासवान, बालेश्वर पासवान, मु. सकली देवी और चंदा देवी का घर शामिल है। पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता के लिये अंचलाधिकारी द्वारा रिपोर्ट भेजा जा रहा है। अविलंब राहत व सहायता राशी पीड़ित परिवारों को उपलब्ध करा दिया जायेगा।

जांच की आड़ में अभद्रता, गुहार लेकर थाने पहुंचे कर्मी
वैशाली : बिदुपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में योजनाओं की जाँच की आड़ में लगातार हो रहे महिला कर्मियों के टॉर्चर से स्वास्थ्य कर्मी बेहद तनाव में जी रहे हैं। इन्हें कुछ असामाजिक तत्व बार-बार परेशान करते रहते हैं। मंगलवार को तो हद ही हो गई जब एलबी सिंह नाम का व्यक्ति जो स्वयं को जन स्वास्थ्य कल्याण समिति नामक किसी एनजीओ का पदाधिकारी बताते हुए पाँच-छः असामाजिक तत्वों के साथ आकर जबरन सभी कक्षों की जाँच करने लग गया और अस्पताल कर्मियों से अभद्र व्यवहार किया। इस पर स्वास्थ्य कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय दास तथा सैकड़ों की संख्या में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, फेसिलेटर, ममता दीदी व अन्य स्वास्थ्य कर्मी ने थाने में पहुँच कर गुहार लगायी। थाने में एएनएम शोभा ने बताया कि जब किसी कॉम्प्लिकेशन के कारण डिलीवरी पेशेंट को रेफर किया जाता है तो उसके साथ आये लोग एएनएम को काफी टॉर्चर करते हैं।एएनएम रागिनी, फेसिलेटर रानी, रीना, विभा आदि ने भी पुलिस को बताया कि अब ड्यूटी करने में भी बेहद डर लगता है। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय दास ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि एलबी सिंह नामक व्यक्ति अपने साथ अन्य पाँच-छः व्यक्तियों के साथ मेस में ज़बरन घुसकर महिला कर्मी से धक्का-मुक्की किया तथा शराब की खाली बोतल रख कर ऊल-जुलूल बातें बोला। ये सब प्रतिबंधित लेबर रूम में भी ज़बरन प्रवेश कर गए। पिछले दिनों जनादेश नामक एक अखबार के खबर का हवाला देकर 50 हजार रुपये की मांग की गयी थी। उनके व्यवहार से महिला कर्मियों ने काम बंद कर आंदोलन का रास्ता चुना लिया है। थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने उन सब को कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया और साथ ही कहा कि ऐसे मामलों में पुलिस को तुरन्त सूचित करें ताकि असामाजिक तत्व तुरन्त गिरफ्तार किए जा सकें।
सूचना पाकर सीएस डॉ इंद्रदेव रंजन ने सहायक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी समेत तीन पदाधिकारियों की एक टीम गठित कर मामले की जाँच का आदेश दे दिया है।

डीआईजी ने चुनाव को ले की बैठक, दिए निर्देश
वैशाली : महनार अनुमंडल पुलिस कार्यालय में तिरहुत रेंज के आरक्षी उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रविन्द्र कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए गए। उप महानिरीक्षक श्री कुमार के साथ वैशाली के पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों भी उपस्थित थे। उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
महनार अनुमंडल पुलिस कार्यालय पहुंचे उप महानिरीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ कई बूथों का दौरा भी किया। उप महानिरीक्षक ने महनार अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की और इस दौरान उन्होंने महनार अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न थाना क्षेत्रों की चुनाव संबंधी तैयारियों का जायज़ा भी लिया। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता बरतने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस पदाधिकारियों के साथ चुनाव की समीक्षा बैठक के बाद उप महानिरीक्षक ने महनार थाना के फटिकवारा गाँव में भूमि विवाद में हुई गोलीबारी मामले की जाँच की।
उन्होंने कहा कि नक्सल व दियारा क्षेत्रों पर पुलिस की विशेष नज़र है तथा इन क्षेत्रों में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने पुलिस को दियारा क्षेत्र में चुनाव के दौरान लगातार पेट्रोलिंग करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान सम्पन्न कराना है। इस बैठक में उप महानिरीक्ष के साथ महनार के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजनीश कुमार भी उपस्थित रहे।

शराब भट्ठी व 15 हजार लीटर कच्चा जावा पुलिस ने किया नष्ट
वैशाली : रुस्तमपुर ओपी थाने की पुलिस ने अपने क्षेत्र में देशी शराब की भट्ठी संचालित करने वालों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाकर बुधवार को कंगन घाट के सामने शिवकुमारपुर दियारे के गंगा नदी किनारे 8 देशी शराब की भट्ठियों को नष्ट कर दिया। इस दौरान 15000 लीटर कच्चा जावा, 100 से अधिक खाली ड्रम तथा शराब बनाने वाले उपकरणों को आग लगाकर नष्ट किया गया। पुलिस ने यह अभियान सुबह 6:15 बजे से 10:30 बजे तक चलाया। रुस्तमपुर ओपी थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कंगन घाट के सामने शिवकुमारपुर गंगा नदी के किनारे के दियारा में लगभग दर्जनों अवैध शराब की भठ्ठीयाँ संचालित हो रही हैं। सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने गंगा नदी के किनारे अवैध रूप से संचालित हो रहे देशी शराब की सभी भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया और बरामद शराब बनाने वाले उपकरणों तथा अन्य सामानों को आग लगाकर नष्ट कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि जब इस तरफ हमारे पुलिस बल देशी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर रहे थे तभी नदी के उस तरफ पटना पुलिस भी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर रही थी। पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब कारोबारी वहाँ से भाग निकले। मालूम हो कि इन क्षेत्रों में शराब माफिया प्रतिदिन 50000 लीटर देशी शराब का उत्पादन करते हैं तथा अन्य क्षेत्रों में भी यहां के शराब के धंधेबाज देशी शराब की धड़ल्ले से सप्लाई करते हैं।
हालांकि पिछले दो महीने में वैशाली जिले के कई क्षेत्रों में देशी शराब के कारोबारियों पर पुलिस की दबिश रही तथा कई भट्ठियाँ नष्ट की गईं। परंतु, सारे मामलों में एक समानता यह रही कि धंधेबाजों को पुलिस के छापे की खबर पहले ही मिलती रही और कोई भी काबू में नहीं आ पाया।

बस की ठोकर से बाइक सवार गंभीर
वैशाली : भगवानपुर थाना क्षेत्र के एनएच 22 पर रघुनाथपुर इमादपुर गाँव के पास बुधवार को किसी अज्ञात बस की ठोकर से एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और एक साइकिल सवार साधारण रूप से जख्मी हो गया। ठोकर लगने की घटना के बाद कुछ देर के लिए एनएच जाम हो गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया और साइकिल सवार को इलाज के लिए स्थानीय क्लिनिक में भर्ती करा
दिया। ठोकर मारने वाला ट्रक घटनास्थल से भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि साइकिल सवार बिठौली गाँव का और बाइक सवार अंजनी गाँव का निवासी है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया तथा आगे की जाँच में जुट गई।
(सुजीत सुमन)