02 मार्च मधुबनी की खबरें

0
swatva samachar

 होली मिलन समारोह में स्थानीय विधायक ने दीप प्रजवलित कर किया विधिवत शुरुआत

होली मिलन समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय विधायक श्री समीर कुमार महासेठ जी के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिसे माननीय विधायक श्री समीर कुमार महासेठ ,कारक कलर्स के प्रोपराइटर विश्वनाथ कारक, पंकज कारक, सौरव कारक एवं सोनी एजेंसी के प्रोपराइटर अमीर चंद्र नायक, सौरव नायक, गुंजन नायक के द्वारा किया गया।अपने उद्घाटन भाषण के दौरान विधायक श्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम लोगों के बीच मेलजोल बढ़ाने वाला एवं आपसी भाईचारा बढ़ाने वाला होता है।

विधायक जी ने कहा कि होली का सतरंगी रंग समाज के सभी वर्गों के बीच फैले और लोग खुशहाली पूर्वक रहे यही हमारी शुभकामना है।इस कार्यक्रम में पूरे जिले के पेंट, हार्डवेयर, सेनेटरी, टाइल्स एवं मार्बल के करीब 400 व्यापारी सम्मलित हुए।यह कार्यक्रम विश्वनाथ कारक एंड संस एवं सोनी एजेंसी के संयुक्त तत्त्वाधान में किया गया है।इस कार्यक्रम में सकरनी प्लास्टर, नैरोलैक पेंट, एशियन पेंट, सोमानी टाइल्स इत्यादि कंपनियों के द्वारा व्यापारियों के बीच पुरस्कार वितरण भी किया गया एवं जिले के व्यवसायियों को सम्मानित भी किया गया।

swatva

भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मधुबनी: मधुबनी जिले के खिरहर थाना पुलिस ने 1350 बोतल शराब के साथ तीन बाइक समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।खिरहर पुलिस गुप्त सुचना के आधार पर एसआइ प्रहलाद शर्मा ने दलबल के साथ मंगराहठा गांव पहुंची, जहां नेपाल से शराब लेकर आ रहे चार बाइक चालक को पुलिस ने खदेड़ कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार। अन्य तस्कर शराब समेत बाइक छोड़ भागने में सफल हो गया।गिरफ्तार ब्यक्ति की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहरु गाँव के किशुन सहनी के रूप मे किया गया। भागे गए तस्कर बेनिपट्टी थाना क्षेत्र के सलहा गांव निवासी जितेन्द्र यादव सहित अन्य आज्ञात शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया।इस बात की जानकारी प्रेस वार्ता करते हुए बेनीपट्टी डीएसपी पुष्कर कूमार ने बताया भागे गए तस्कर को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी।

शांति व्यवस्था भंग करने वाले पर रखी जा रही विशेष नजर

मधुबनी : जिले के बिस्फी के पतौना ओपी थाना ने रविवार को आगामी होने बाली होली पर्व के मद्देनजर शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व संपन्न कराने को लेकर फ्लैग मार्च निकाली। पतौना ओपी पुलिस प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप फ्लैग मार्च ओपी क्षेत्र के पतौना, कठैला,परोही, गढिया,नाहस,खंगरैठा,बलभिंदा,जगवन से बरदाहा तक पैदल फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने की संदेश दिया। पतौना ओपी थाना प्रभारी बिजय पासवान ने बताया की होली पर्व एवं शराब बंदी को शत प्रतिशत लागू होने तथा सरकार के नियमानुसार शराब माफियों पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं। शांति व्यवस्था भंग करने पर वाले पर खैर नहीं रहेगी। उपद्रवियों पर विशेष नजर रखी जा रही हैं। एवं आम जनों की सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च किया गया है। फ्लैग मार्च में पतौना ओपी के एएसआई रमाशंकर उपाध्याय. एएसआई उमेश पांडेय. एएसआई आरके सिंह सहित दलबल के साथ सहित ओपी क्षेत्र के सभी चौकीदार व अन्य मौजूद थे।

एसएसबी ने 1585 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार

मधुबनी: एसएसबी कमांडर रोहित सिंह कटारिया के एक पर एक बड़ी कार्रवाई से शराबी व शराब तस्कर में मचा हड़कंप।आज लौकही प्रखण्ड क्षेत्र के नारी स्थित 8वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडर निरक्षक रोहित सिंह कटारिया को मिली बड़ी सफलता, 1585 बोतल नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को धर दबोचा।एसएसबी के कमांडर रोहित सिंह कटारिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर BP NO 233/12 के 1000 मीटर दूरी पर बनटोला गांव के समीप पुलिस ने कार्रवाई कर शराब सहित दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।दोनों तस्कर का पहचान नेपाल स्थित कमलपुर निवासी मनोज सदा व विनोद यादव के रूप हुई।

रिटायरमेंट के समय जबरन काट लिए गए पैसे नही मिलने से नाराज कर्मियों ने एफसीआई पर दिया धरना

मधुबनी:फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया में काम कवर रहे कर्मचारियों के रिटायरमेंट के समय उनको मिलने वाले पैसों में से लाखों रुपये जबरन काट लेने के कारण परेशान कर्मियों ने डीएम और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ किया आज जयनगर एफसीआई परिसर में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन।जानकारी देते हुए रामप्रीत राय ने बताया कि हमलोग एफसीआई के कर्मी जब रिटायर हुए तब हमारे अधिकारियों ने जबरन लाखों रुपये हमारे या तो रोक लिए, या फिर निकालने के बाद हमलोगों को दिए नहीं।

संबंधित अधिकारियों से कई बार मिलकर अपनी परेशानी बतायी। दिल्ली हेड ऑफिस का आर्डर भी हमारे पक्ष में है और यहां के संबंधित अधिकारि इस बात को मान ही नही रहे हैं।उनका कहना है 2009, 2013, 2018 में रिटायर हुए कर्मियों का लाखों रुपया भुगतान रोक लिया गया है। साथ ही हमारे बचे हुए फण्ड ओर हमारे मद के मीले हुए पैसे हम सभी लोगों को एक साथ जल्द से जल्द भुगतान किया जाए।उन्होंने कहा कि दरभंगा जिलाधिकारी ओर पटना के अधिकारियों ने मिलीभगत कर रखी है, ओर हमारी बातों को अनसुना किय्या जा रहा है। अगर ऐसे ही रह तो जल्द हम अपनी माँगों के आलोक में आंदोलन करेंगे।इस मौके पर भूटू राय, बहादुर पासवान, रामजतन राय, राजेन्द्र दास, लक्षमण दास, महेंद्र पासवान एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।

दिल्ली कांड के बाद केंद्र सरकार पर भारतीय मित्र ने बोला जोरदार हमला

मधुबनी:भारतीय मित्र पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पटना कार्यालय में किया भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धनेश्वर महतो ने कहा 4 दिन बाद नींद खुली गृह मंत्री अमित शाह की रवाना हो गए भुवनेश्वर और वहां पाठ पढ़ाने लगे जाकर सीएएए का दिल्ली दंगों का कालिक मोदी जी के चेहरे पर लगा तो वह पहुंच गए। प्रयागराज अपने पाप धोने बहुत ही दुख की बात है देश का प्रधानमंत्री देश का गृहमंत्री दिल्ली की चिंता नहीं है।
दिल्ली की जनता की चिंता नहीं है 48 आदमियों की जान भेंट चढ़ गई कपिल मिश्रा के बयान पर अनुराग ठाकुर के बयान पर रागिनी तिवारी के बयान पर वारिस पठान के बयान पर यह चारों खुलेआम घूम रहे हैं। इनके ऊपर कारवाई नहीं होकर उल्टे मासूम व्यक्तियों को फंसाने का काम किया जा रहा है। दिल्ली के अंदर ऐसे कई सारे वीडियो वायरल हुए हैं

जिसके अंदर पुलिस के साथ मिलकर तोड़फोड़ आगजनी पत्थरबाजी गोली चलाई जा रही है कभी भी 70 साल में देश की राजधानी में ऐसा कभी नहीं हुआ। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत कुमार, उप-राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजतन महतो, महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती बीना देवी, गोपाल कुमार तिवारी, लव कुमार सिंह, रामअवतार यादव, बृज बिहारी यादव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नॉर्थ बिहार का सबसे बड़ा होटल गोकुल राज मैरेज हॉल एंड रेस्टोरेंट का गृह प्रवेश, जल्द होगा उद्घाटन

मधुबनी : नगर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर लहेरियागंज राजनगर रोड मे नॉर्थ बिहार का सबसे बड़ा होटल गोकुल राज मैरेज हॉल एंड रेस्टोरेंट का भव्य गृह प्रवेश किया गया जिसका जल्द ही उद्घाटन होगा।पुरे विधि-विधान से होटल के प्रोपराइटर संजीत कुमार ने सपरिवार पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश किया।
होटल के प्रोपराइटर संजीत कुमार ने हमारे रिपोर्टर को बताया कि मिथिलांचल के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोग जो दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहर एवं विदेशो मे रहते है। और अपने बेटे-बेटी की शादी मधुबनी से करना चाहते है। लेकिन यहाँ के होटलों मे मनमुताबिक सुविधा नही मिल पाती है, जिसके कारण वे पटना दिल्ली के होटलों मे जाकर अपने बेटे बेटी का शादी…

शाही हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर सेंटर का आरम्भ किया गया

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के औंसी जीरोमाइल चौक इस्थित एसबीआई बैंक परिसर के कमाल मार्केट में शाही हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर सेंटर का आरंभ किया गया। जिसका उद्घाटन सुनील कुमार तिवारी सिविल जज बेनीपट्टी एवं व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश सुनील कुमार तिवारी अमित तिवारी पुष्पम किशोर सहित लोगों ने संयुक्त रूप से सीता काटकर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। जिसका मुख्य अतिथि सारिफ जिलानी अम्बर ने मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दूर देहात एवं क्षेत्र में इस तरह को हॉस्पिटल खुल जाने से लोगों को चिकित्सा सुविधा आसानी से मिल पाएगी लोगों को शहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था बीमारियों की उचित जांच क…

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, तस्कर फरार। तस्करी में उपयोग किये गये स्कार्पियो जब्त

मधुबनी: मधुबनी के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के उच्चैठ गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एक स्कॉर्पियो वाहन में लदे 826 बोतल विदेशी शराब के साथ उक्त वाहन को भी जब्त किया है। वहीं तस्कर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया था।बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रेसवार्ता करतें हुए डीएसपी पुष्कर कुमार ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चार चक्का वाहन से शराब की बड़ी खेप गुजरनेवाली है।

अहले सुबह पुनि सह एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना पुलिस ने उच्चैठ स्थित सलहा गांव की ओर जानेवाली चौराहे पर शराब लदे बीआर 56-0631 नंबर प्लेट लगा काले रंग के एक स्कार्पियों को धर दबोचा, लेकिन स्कार्पियों का चालक अपना वाहन छोड़ भाग निकला।एसडीपीओ ने कहा कि शराब लदे स्कार्पियो की तलाशी करने पर 10 कार्टन में रखे कैशीनो प्राइड का लेबल लगे कुल 826 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।

साथ ही स्कार्पियो को भी जब्त कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि तस्कर की पहचान बेनीपट्टी हाई स्कूल के पीछे में अस्थायी रुप से डेरा लेकर रह रहे मधवापुर थाना क्षेत्र के राजीव राय के रुप में कर ली गयी है, और उसके खिलाफ मद्य उत्पाद निषेध अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने और सघन छापेमारी कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश एसएचओ को दिया गया है।

sumit raut

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here