02 अप्रैल : वैशाली की खबरें

0
vaishali news

ट्रक ने बच्ची को कुचला, मुआवजे की मांग
वैशाली : राजापाकर-बेलकुंडा मुख्य मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में सूरतपुर विद्या गाँव के पास एक ढाई साल की बच्ची की मृत्यु हो गई तथा एक और बच्चा घायल हो गया। घायल बच्चे का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में किया जा रहा है। ट्रक चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। हादसे की सूचना महुआ थाना प्रभारी को दे दिए जाने के दो घंटे बाद भी वह घटनास्थल पर नहीं पहुँचे। इस बात से आहत लोगों ने जमकर नारेबाजी की।

सूरतपुर विद्या निवासी गायत्री नीर के संचालक भरत शाह ने बताया कि उनकी ढाई साल की बच्ची दीपाली कुमारी, 9 वर्ष का लड़का प्रियांशु तथा उनकी छोटी बहन 12 वर्षीय चांदनी कुमारी घर के साथ वाली दुकान से कॉपी कलम खरीदने गई थी। जब तीनों लौट रहे थे तभी राजापाकर से बेलकुंडा की ओर जा रहे एक ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया। दीपाली कुमारी की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि प्रियांशु उर्फ गौरव घायल हो गया। प्रियांशु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में भर्ती है तथा खतरे से बाहर है।

swatva
बच्ची की मौत के बाद बिलखते परिजन

ट्रक चालक घटनास्थल पर ट्रक को खड़ा कर भाग गया। घटना की सूचना पाकर महुआ थाने की गश्ती टीम मौके पर पहुँची तथा घटना की जानकारी प्राप्त की। मृतक के परिजनों ने महुआ थाना प्रभारी के घटनास्थल पर आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराने की बात कही। लेकिन घटना के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी महुआ थाना प्रभारी मौके पर नहीं पहुँचे, जिससे लोगों में काफी रोष तथा आक्रोश देखा गया। वहीं अंचल अधिकारी, राजापाकर को मृतक के परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क किया, तो उन्होंने परिजनों को हरसंभव सरकारी सहायता देने की बात कही। उनके प्रतिनिधि कर्मचारी घटनास्थल पर देखे गए। परिजन ने 4 लाख रुपये मुआवजा की मांग की है। घटनास्थल पर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घर में घुसा हाइवा, एक गंभीर
वैशाली : बिदुपुर थाने के चकसिकन्दर बाजार में तीव्र गति से आ रही एक हाइवा अनियंत्रित होकर दो दुकानों को तोड़ती हुई एक घर में जा घुसा। बताया जाता है कि यह घटना रविवार की आधी रात को हुई। इस घटना में एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया, जो दुकान के साथ में ही सोया हुआ था। हाजीपुर-बछवारा रेलखंड में मिट्टी भराई के कार्य मे लगे हुए चार हाईवा गाड़ियों में से एक हाइवा ने इस घटना को अंजाम दिया। दहशत में काफिले के चारों हाइवा के ड्राइवर गाड़ी छोडकर भाग गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात्रि पाँच हाइवा गाड़ियाँ रेलवे ट्रैक बिदुपुर के निकट मिट्टी गिराकर लौट रही थीं और इसी क्रम में आगे चल रही हाइवा गाड़ी ने तीव्र गति के कारण बाजार के मोड़ पर अपना नियंत्रण खो दिया और दुकान तोड़ते हुए घर में जा घुसी। दुकान के बाहर सोये हुए पारस पासवान बुरी तरह ज़ख्मी हो गए। दुर्घटना के उपरान्त पीछे चल रही अन्य हाइवा के चालक अपनी अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। स्थानीय चौकीदार ने थाने को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी हाइवा को सड़क से साइड करवाया और घायल को अस्पताल भिजवाया। देर रात्रि हुई घटना के बाद सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को घटना स्थल पर ही कुछ देर के लिये जाम कर दिया। हाइवा मालिक के द्वारा पंचायत मुखिया को आगे कर मामले को रफा-दफा किया गया। घटना में बाबूलाल पासवान का घर और लालबाबू पासवान, मो. नसीम का दुकान क्षतिग्रस्त हो गया।
थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि किसी के द्वारा इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नही कराई गई है।

बिजली पोल से भिड़ा ट्रक, विद्युत आपूर्ति बाधित
वैशाली : महनार मदन चौक से महज़ बीस गज की दूरी पर स्टेशन रोड में एक ट्रक ने एक बिजली के खम्भे को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
बताया जाता है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक़्त बिजली चालू थी, और इसी वजह से बहुत ज़ोर की आवाज़ हुई तथा कई जगह पर बिजली के तारों से आग निकलते देख व्यवसायी व राहगीरों में दहशत मच गई। घटना की गम्भीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा बिजलीं विभाग तथा पुलिस को सूचना दी गई। उसके बाद मौके पर विधुत विभाग की टीम ने पहुँच कर राहत कार्य प्रारंभ किया। कड़ी मशक्कत के बाद टूटे हुए बिजली के तारों को बांस के सहारे ऊपर कर किसी तरह यातायात और बिजली की सेवा शुरू हुई। इस मामले में महनार के कनीय विद्युत अभियंता जयवीर सिंह के द्वारा उक्त मामले में घटना को अंजाम देने वाले ट्रक पर कार्रवाई के लिए महनार थाने में आवेदन दिया है, जिसमें लिखा गया है कि सोमवार को दस बजकर पन्द्रह मिनट पर मदन चौक के पास एक ट्रक जिसका नम्बर BR01- 4515 है, के द्वारा एक बिजली के पोल को क्षतिग्रस्त किया गया है तथा इससे एक लाख पच्चीस हजार रुपये की क्षति हुई है। उन्होंने उक्त घटना को अंजाम देने वाले ट्रक नम्बर पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here