Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

गया बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट वैशाली

शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा

वैशाली/गया/नवादा : राज्य के पुलिस महकमे ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान में जबर्दस्त सफलता हासिल की है। वैशाली में हाजीपुर—मुज़फ़्फ़रपुर राष्ट्रीय राज मार्ग—22 पर सराय थानाध्यक्ष रमन कुमार ने शुक्रवार की रात्रि एक के बाद एक करके तीन ट्रक विदेशी शराब बरामद करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने ट्रक संख्या आरजे—21 जीए/4586, आरजे—19 जीएफ/4272 तथा दास चक्का ट्रक संख्या जीजे—12 एयू/7928 को जब्त करने के साथ ही दो ड्राइवरों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार शराब की यह बड़ी खेप अम्बाला से मुज़ाफ़रपुर हाजीपुर होते हुए छपरा जानी थी। पुलिस ने एनएच—22 पर मंसूरपुर गाव के निकट लालकोठी लाइन होटल के समीप राजस्थान एवम गुजरात नंबर की ट्रक लगी देखी तो शंका होने पर जांच की गई। उसमें मिट्टी की बोरी के नीचे छुपा कर हरियाणा निर्मित शराब मिली। कुछ ही देर बाद दूसरा एवं तीसरा ट्रक भी आकर लगा। जांच में उसमें भी हरियाणा निर्मित शराब छुपा कर रखी मिली। शराब की इतनी बड़ी खेप देख सभी भौंचक रह गए। गिरफ्तार दोनों ड्राइवरों की पहचान पंजाब प्रांत के संगरूर निवासी छिरेन्दर सिंह के पुत्र रूप सिंह तथा दूसरा मोगा के सुगरोह निवासी मंजीत सिंह के पुत्र अमरजीत सिंह के रूप में की गई है। पकड़े गए शराब के रख रखाव के लिए सराय थाना पुलिस को परेशानी हो रही है क्योंकि शराब रखने की कोई व्यवस्था नहीं है। खुद सराय थाना जर्जर किराए के मकान में चल रहा है। इतनी बड़ी मात्रा में शराब रखना एक बड़ी समस्या हो रही है। पकड़े गए तीनों ट्रकों में कुल 1300 कार्टून शराब बरामद हुआ है जिसका बाजार मूल्य करोड़ों रुपये आंका जा रहा है।

उधर गया में पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हटिया—पटना एक्प्रेस की साधारण बोगी में छापेमारी कर झारखंड से बिहार लायी जा रही ग्यारह बोतल विदेशी शराब बरामद की है। ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त-सुनील सिंह, 50 वर्ष, पिता-अरविंद सिंह, सा0-बराह, थाना-विक्रम, जिला-पटना को बिहार उत्पाद अधिनियम -2016 की धारा के अंतर्गत उक्त शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। शराब तस्करों के खिलाफ एक अन्य कार्रवाई में
नवादा जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के कुटरी पंचायत स्थित नारोमुरार के जयंतनगर मुशहरी के समीप से स्थानीय पुलिस ने सोमवार को अंग्रेजी शराब से भरा एक डाक पार्सल वाहन बरामद किया है। वाहन से में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।