जी हां! यह थाना है या फिर तबेला, वर्दी फेंक …मुरेठा बांध ड्यूटी दे रहे जवान, वीडियो वायरल
नवादा : बिहार पुलिस आये दिन किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती है। हालांकि ज्यादातर मामलों में पुलिस अपनी करतूत की वजह से ही चर्चा में रहती है। ताजा मामला जिले के हिसुआ थाना का है जहां थाने में बिना वर्दी पहने पुलिसकर्मी ड्यूटी दे रहे हैं। इस दौरान कई तो अपने सर पर मुरेठा और बदन पर खाकी के स्थान पर गंजी और हाफ पैंट में नज़र आ रहें है। मामला जिले के हिसुआ थाना का बताया जाता है। थाने में तैनात मुंशी सह एसआइ सिकंदर राय पुलिसकर्मी ड्रेस कोड मैन्युअल का पालन नहीं कर रहे है।
बता देंं वर्ष 2021 में तत्कालीन डीजीपी एस के सिंघल की तरफ से जारी हुक्म में कहा गया है कि कई मामलों में देखा गया है कि ड्यूटी के दौरान पुलिस अफसर वर्दी के बजाय दूसरे ड्रेस में होते हैं। ऐसे में उस पुलिस अफसर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आदेश के मुताबिक पुलिस लिबास में ना होने से ना सिर्फ वर्दी के प्रति बेइज्जती का इज़हार होता है बल्कि आम लोगों में पुलिस की छवि भी खराब होती है। ऐसे में बेहतर पुलिसिंग में वर्दी की अहमियत को देखते हुए सरकार ने पुलिस बल के सभी अधिकारी और कर्मी को ड्यूटी के दौरान वर्दी पहनने की सलाह दी गई थी।
आदेश में कहा गया है जिन कार्यालयों में वर्दी पहनना लाज़िम नहीं है वहां भी पुलिस को मुनासिब वर्दी में होने की सलाह दी गई थी। सीनियर अफसरों को ये हुक्म दिया गया है कि वे समय-समय पर थानों पर जाकर चेक करते रहें कि पुलिस वर्दी में हैं या नहीं। दरअसल, तत्कालीन डीजीपी एस के सिंघल ने खुद के स्तर से कराए गए एक सर्वे में पाया था कि कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी ड्रेस कोड मैन्युअल का पालन नहीं करते हैं। तस्वीरें झूठ नहीं बोलती। ऐसे में पुलिस मैनुअल का पालन एसपी कहां तक करा पाते हैं यह भविष्य के गर्भ में है।
लूट की बड़ी योजना बनाते दो कुख्यात अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई जिलों की पुलिस कर रही पूछताछ
नवादा : नगर में बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आए दो कुख्यात अपराधी को नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। नगर थाना की पुलिस ने शहर के प्रसाद बीगहा साहेब कोठी मंदिर के पास से लूट की योजना बना रहे दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस की पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने पटना, गया, औरंगाबाद और नवादा सहित अन्य थाना क्षेत्रों में हुए कई छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों अंतर्जिला गिरोह के बदमाशों की पहचान पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी निवासी सिंटू ग्वाला और गुड्डू ग्वाला के रूप में हुई है।
पूछताछ में जुटी पुलिस
गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक, 2 कट्टर चाकू, 3 जोड़ी वाहन का नंबर प्लेट, 1 फर्जी पहचान-पत्र और एक लोहे का बना मास्टर चाबी बरामद किया है। गौरतलब है कि दोनों अभियुक्त पूर्व से ही आपराधिक प्रवृति के रहे हैं। इनके विरुद्ध औरंगाबाद, गया, पटना सहित राज्य के विभिन्न थानों में लूट और छिनतई जैसे जघन्य अपराधों में प्राथमिकी दर्ज है। फिलहाल पुलिस के हत्थे चढ़े दो कुख्यात से पूछताछ के लिए गया, पटना और औरंगाबाद जिले की पुलिस नवादा पहुंची है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की रही है और इनकी आपराधिक कुंडली को खंगाला जा रहा है।
एम्बुलेंस से मरीज नहीं, ढोयी जा रही दवाई
नवादा : जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एंबुलेंस से मरीज की जगह दवा और अन्य सामान ढोयी जा रही है।
एंबुलेंस से मरीज की जगह ले जाते हैं दवाई
बताया जाता है कि रजौली पीएचसी का एंबुलेंस नवादा सदर अस्पताल से दवा लेने पहुंचा था। स्टोर रूम से दवा के करीब 50 कार्टून एंबुलेंस में लादा गया। जब एंबुलेंस चालक से पूछा गया कि किसके कहने पर दवा लेने आए हो तब उसने कहा कि रजौली पीएचसी प्रभारी के कहने पर दवा लेने पहुंचे हैं।
बता दें कि एक तरफ समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने के कारण रेफर मरीज दम तोड़ देते हैं। दूसरी तरफ सरकारी संसाधन का गलत उपयोग कर एंबुलेंस से दवा और अन्य सामान भेजा जा रहा है। यह कहीं न कहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को दर्शाता है।
अस्पताल के पदाधिकारी विभाग से मिली राशि खुद रख लेते
प्रावधान है कि सभी पीएचसी में दवा और अन्य सामान पहुंचाने के लिए दूसरे वाहनों का प्रयोग करना है। इसके लिए विभाग द्वारा अलग से राशि उपलब्ध कराई जाती है। लेकिन अधिकतर पीएचसी में दवा और सामान के लिए एम्बुलेंस का प्रयोग किया जाता है। प्रावधान के तहत मिलने वाली राशि को पदाधिकारी डकार जाते हैं।
डीपीएम ने दिया जांच का दिया आदेश
इस बावत स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम अमित कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस सेवा सिर्फ मरीजों को लाने और ले जाने के लिए दी जाती है न की दवाई और सामान पहुंचाने के लिए । एम्बुलेंस से सामान लाना और ले जाना कहीं से भी उचित नहीं है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
विधि व्यवस्था संधारण को सर्वोच्च प्राथमिकता, अधिकारियों का अवकाश रद्द
नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक हुई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम का त्योहार 06 सितम्बर 2023 को मनाये जाने की सूचना है। दोनों पर्वाें को एक साथ आयोजित होने पर संवेदनशीलता बढ़ जाती है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण में सभी अधिकारी सर्वाेच्च प्राथमिकता देंगे। चेहल्लुम का त्योहार 06 सितम्बर से 08 सितम्बर तक विभिन्न प्रखंडों में आयोजित किये जायेंगे। पर्व त्योहार को देखते हुए अधिकारियों और कर्मियों का अवकाश रद्द किया गया है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि डीजे संचालकों की सूची अपने पास अवश्य रखें। लाउडीस्पीकर का प्रयोग भी निर्धारित समय-सीमा के अन्दर होगा। 10ः00 बजे रात्रि से सुबह 06ः00 बजे तक इसके उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने एवं विधि-व्यवस्था संधारण को गंभीरता से लेना है। संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक दो दिनों के अन्दर अवश्य कर लें।
दोनों पर्वाें को देखते हुए संवेदनशील और क्रियाशील रहने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाना, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष 06 सितम्बर से 08 सितम्बर 2023 तक क्रियाशील रहेगा। अफवाह और भ्रम फैलाने वाले सोशल मीडिया पर भी जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि चुनौती को अवसर में बदलना है।
सभी थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी से क्षेत्रों में निकाली जानी वाली शोभा यात्रा, ताजिया निकाले जाने के संबंध में फिडबैक लिया गया। जिले में कुल 15 स्थलों पर ताजिया जुलूस निकालने की सूचना है। उन्होंने कहा कि बिना लाईसेंस के कोई जुलूस नहीं निकलेगा। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से लाईसेंस प्राप्त करना होगा। विधि-व्यवस्था की बैठक से बिना सूचना के सिरदला अंचलाधिकारी अनुपस्थित पाये गए। जिलाधिकारी ने तत्काल वेतन अवरूद्ध करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक दिनांक 04.09.2023 को 03ः00 बजे अप0 में डीआरडीए सभाकक्ष में आहूत की गयी है।
अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्व-त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने के लिए सभी अधिकारी संवेदनसील रहेंगे। किसी भी स्थल से अचानक घटना घट सकती है। सद्भाव बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत बाॅन-डाउन और तामिला कराना सुनिश्चित करें। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। डीजे संचालकों के साथ एक बैठक कर लें। सभी स्थलों की वीडियोग्राफी की जायेगी।
घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से जुलूस पर नियंत्रण किया जायेगा। सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक सूचना देने पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं आदित्य कुमार पियूष रजौली ने अपने-अपने क्षेत्रों के ताजिया जुलूस और विधि-व्यवस्था संधारण के लिए अंचलाधिकारी और थानाध्यक्षों से फिडबैक प्राप्त किया। बैठक में दीपक कुमार मिश्र उप विकास आयुक्त, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहत्र्ता, एसडीपीओ नवादा सदर, रजौली, डीपीआरओ, एसडीसी, थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।
टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
नवादा : जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं एकल प्लास्टिक उपयोग से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने संजीव रंजन डीएफओ से समिति के उद्देश्य, गठन एवं एजेंडा के संबंध में पृच्छा किया। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर पर्यावरण प्लान बनायें और उसका अनुपालन करें। जिलेवासियों की पेयजल और बिजली के लिए सबसे अधिक शिकायत आती है। इसके समाधान के लिए तत्काल एक्सन प्लान बनाना होगा।
कचरे के निपटारे के लिए वास मैनेजमेंट को कार्यरूप देने के लिए अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। तीनों नगर परिषद क्षेत्र एवं नगर पंचायत रजौली वास्ट मैनेजमेंट कुछ एक-एक यूनिट लगाना है। कचरा के उठाव और डैम्प कराने के लिए अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पौधारोपण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। अपने कार्यालय को हरा-भरा करें एवं आस-पास के क्षेत्रों को भी हरा-भरा करें।
उन्होंने सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अचानक पेयजल की समस्या से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में टैंकर क्रय करें। भीड़ वाले क्षेत्रों पर वाटर एटीएम लगाने एवं चलन्त शौचालय की सुविधा प्लान करने के लिए कई जरूरी निर्देश दिय। उन्होंने नगर परिषद नवादा की सभी सड़कों को गुणवत्तायुक्त और टिकाउ बनाने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिय।
जिला गंगा समिति के कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गंगाजल आपूर्ति योजना के लिए सदर प्रखंड अन्तर्गत पौरा में वाटर टैंक आदि का निर्माण तेजी से हो रहा है। नगरवासियों को 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति के लिए चार स्थलों पर बुडको के माध्यम से सम्प हाउस का निर्माण किया जा रहा है। नगर विकास के कार्याें को निगरानी करने के लिए उप विकास आयुक्त को भी आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता नवादा, उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, डीपीआरओ, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, अंचलाधिकारी नवादा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।
बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया पुतला दहन
नवादा : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हिंदू विरोधी बिहार सरकार जो हिंदुओं के पावन पर्व रक्षा बंधन की सरकारी छुट्टी रद्द कर दिया और साथ में दुर्गा पूजा , दीपावली ,छठ जैसे महान पर्व की छुट्टी में कटौती के खिलाफ जिला अध्यक्ष अनिल मेहता के नेतृत्व में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।
जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि नीतीश कुमार एक धर्म विशेष को खुश करने के लिए तुष्टि करण की नीति अपना रहा है । नीतीश कुमार को बिहार की हिंदू जनता 2024और 2025 में सबक सिखाएगी। पुतला दहन कार्यक्रम में नीतीश कुमार हाय हाय, हिंदू विरोधी नीतीश कुमार मुर्दावाद हिंदुओ के पर्व त्योहार से खिलवाड़ करना बन्द करो का नारा लगाया गया।
बिहार के शिक्षकों के साथ जुल्म करना बंद करो
पुतला दहन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, महामंत्री विजय कुमार पाण्डे, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता, विनोद कुमार भोली, जितेंद्र पासवान, मंत्री सुदामा चौहान, अनिरुद्ध सिंह, शिव यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिजीत कुमार , सोशल मीडिया जिला संयोजक तेजस सिन्हा मंडल अध्यक्ष रौशन कुमार आर्य, हर्षिकेश महतो, राधेश्याम चौधरी, अवनिकांत भोला , गौतम भारती, मुकेश कुमार, अजय कुमार, अजीत शंकर, सुरेंद्र कुमार गोलू , रौशन नायक, गुलशन कुमार इत्यादि कार्यक्रता उपस्थित रहे।
सर्वोदय आश्रम में बकरी पालन की गुर सिखाई गई
नवादा : कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मंडल, सर्वोदय आश्रम, नवादा के द्वारा कौआकोल प्रखंड के बिरहोरटाड़ में बिरहोर प्रजाति के लोगों के बीच प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के पशु वैज्ञानिक डॉक्टर धनंजय कुमार के द्वारा बकरियों के रखरखाव, खान-पान एवं उसके बीमारी प्रबंधन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा किया गया।
कार्यक्रम में कुल 35 बिरहोर प्रजाति जो विलुप्तावस्था के कगार पर है, उसके उत्थान के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा पूर्ण अनुदानित दर 75000/ रुपए प्रति लाभुक को 10 बकरी एवं एक बकरा तीन लाभुकों का चयन किया गया है।
लाभुक कारांडो बिरहोर, अर्जुन बिरहोर, छोटन बिरहोर जिसके लिए बकरी आवास स्थल चयन की प्रक्रिया का शुरूआत किया गया। इस कार्य का संपादन जिला पशुपालन कार्यालय नवादा के वित्तीय सहयोग एवं कृषि विज्ञान केंद्र , ग्राम निर्माण मंडल के तकनीकी सहयोग से इस कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है।कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मंडल के पशु वैज्ञानिक डॉक्टर धनंजय कुमार एवं जयचंद प्रसाद आदि उपस्थित थे।
जनता दरबार में पांच में दो मामले निष्पादित
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना परिसर में अंचलाधिकारी जितेंद्र पासवान ने थाना के एएसआई सुरेंद्र प्रसाद की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में अलग-अलग जगहों से पांच फरियादियों ने जमीनी समस्या को लेकर आवेदन दिया।
आवेदन लेने के बाद अंचलाधिकारी जितेंद्र पासवान ने सभी फरियादियों की समस्या से अवगत हुये। अंचल अधिकारी जितेंद्र पासवान ने बताया कि पांच फरियादियों की जमीनी विवाद की समस्या का आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें दो मामले को दोनों पक्षों की मौजूदगी में निष्पादित किया गया। ताकि भविष्य में दोनों में वाद विवाद ना हो।
उन्होंने बताया कि दर्शन गांव का एक जमीनी विवाद समस्या एक साल से चल रहा था। जिसमें पिछले जनता दरबार में द्वितीय पक्ष को जमीन व झोपड़ी हटाने के लिए कहा गया था जिसकी समस्या निवारण की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त जमीन पर अन्य लोग भी झोपड़ी लगाए हुए हैं। उसे भी हटाया जाएगा ताकि जमीनी विवाद की समस्या ना हो और उक्त जमीन की मालिक को लाभ मिल सके।
विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत
– कचरा फेंकने गई थी घर के बाहर, बचाने गए पति और पुत्र भी झुलस कर घायल
नवादा : जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र के बोझमा गांव में करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। बचाने आए पति और पुत्र जख्मी हो गए। मृतक की पहचान मनोज सिंह की 45 वर्षीय पत्नी रूमा देवी के रूप में हुई है।
सुबह महिला घर के बगल में कूड़ा फेंकने के लिए गई थी, इसी दौरान टूटे तार के संपर्क में आ गई। करंट लगता देख पति मनोज सिंह और पुत्र दुर्गेश कुमार महिला को बचाने आए लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने आनन-फानन में ट्रांसफॉर्मर से लाइन काट दिया और सभी घायलों को बौरी पीएचसी में भर्ती कराया , जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि पति और पुत्र का इलाज चल रहा है।
जर्जर तार बदलने की सूचना विभाग को दी थी
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। ग्रामीण प्रिंस कुमार ने बताया कि पूरे गांव में खंभे और बिजली का तार जर्जर हो चुका है। जिसको लेकर कई बार बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई लेकिन विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज यह घटना घटी है। अगर समय पर जर्जर तार को बदल दिया जाता तो शायद महिला की मौत नहीं होती। काशीचक थाना प्रभारी नरोत्तम ने बताया कि मौत की जानकारी मिली है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दो लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।