20 फ़रवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

खुरी नदी बन गई कचरा डंपिंग जोन, जिला प्रशासन पस्त और अतिक्रमणकारी मस्त

नवादा : जिला मुख्यालय में एक तरफ जहां डोर टू डोर कचरा उठाकर स्वच्छ बनाने की कवायद चल रही है, हर दरवाजे ,गली और सङक से उठाया गया कचरा आखिर कहां रखा जाए, इसकी व्यवस्था अब तक जिला प्रशासन से नहीं हो पाई है।

नगर परिषद ने जिला प्रशासन से कचरा डंपिंग बनाने के लिए 2 एकङ 24 डिसमिल जमीन की मांग की थी। जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद को जमीन दी थी। उक्त जमीन पर कचरा यार्ड और अलग सफाई विभाग का कार्यालय बनाने की तैयारी की गई थी,लेकिन फिलहाल हालात जस की तस बनी हुई है। इतना ही नहीं, मुहल्लों से निकाला गया कचरा नदी-नाले में फेंका जा रहा है।

swatva

जिला एवं नगर प्रशासन की निष्क्रिय व लापरवाह रवैए के चलते प्रायोजित खुरी नदी के जमीन का अतिक्रमण और कचरा डंपिंग जोन बन गया है। इसके कारण खुरी नदी का अस्तित्व पूर्णतः खतरे में है और पर्यावरण प्रदूषण मेें जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ जानलेवा रोग फैलाव की आशंका बेहद बढ़कर मौत को निमंत्रण दे रहा है। देखना यह है कि नगर वासियों को उक्त संगीन व जटिल समस्याओं से कब निजात मिलेगी ?

नप वार्ड 28 के पीडीएस बिक्रेता की मौत

नवादा : नगर परिषद नवादा वार्ड संख्या 28 डोभरा पर मुहल्ले की जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुशीला देवी का पटना के उदयन हॉस्पिटल में 20 फरवरी 2024 को इलाज के क्रम में निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही मुहल्ले में मातम छा गया।

मृतका सुशीला देवी की पुत्र वधू जॉनी जी की धर्म पत्नि प्रतिमा कुमारी नगर परिषद वार्ड संख्या 38 सदस्य हैं। तीसरे पुत्र संजय कुमार डोभरा चौधरी नगर के समाजसेवी है।

निधन की खबर सुन कर मोहल्ले, पास पड़ोस, सगे संबंधियों, के साथ मित्रगण काफी मर्माहत है। दुःख की घड़ी में परिवार वालों को हिम्मत दे रहे हैं। मोहल्ले वासियों ने बताया कि सुशीला देवी की बहुत ही कुशल व्यवहारिक, जुजारू, नेक दिल इंसान के रुप में पहचान थी। उनके निधन से लोग मर्माहत हैं।

हम का कार्यकर्ता सम्मेलन तैयारी को ले नवादा पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र मांझी

नवादा : बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में 23 फरवरी को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन होने वाला है। इसमें लोकसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की जाएगी। इसको लेकर नवादा पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ई. देवेंद्र मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी पार्टी अपने तरह से कर रही है।

हमलोग एनडीए के साथ हैं और बिना शर्त हमलोग एनडीए में आए थे और जो सीट हमलोग को मिलेगा, वहां से चुनाव लड़ेंगे और अन्य सीट पर एनडीए गठबंधन के जो उम्मीदवार होंगे उनकी सहायता करेंगे। इसी को लेकर कार्यकर्ताओं को हमलोग सम्मेलन कर एकजुट करेंगे। कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव की रणनीति के बारे के भी बताने का काम करेंगे। हम लोग एनडीए गठबंधन के साथ हैं। विपक्ष में बैठे लोग जो कुछ भी कह रहे हैं, उसमें कोई दम नहीं है।

‘हम एनडीए के साथ हैं’

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र मांझी ने कहा कि हम पार्टी के चार विधायक हैं और हमारे पार्टी के सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हैं। उनके विचारधारा का साथ देना हमारा कर्तव्य है। इसलिए विपक्ष के लोग कुछ भी कहें, उसे कोई असर पड़ने वाला नहीं है।

हम मजबूती से एनडीए के साथ’ 

राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि हमारे नेता क्या कहें और क्या नहीं, यह उनकी बात है, लेकिन हम इतना जरूर कहेंगे कि हमें कहीं से कोई लालसा नहीं है कि हमें मंत्री पद मिले या नहीं। कोई फर्क नहीं पड़ता है। हम लोग एनडीए में मजबूती के साथ जुड़े हुए हैं और मजबूती के साथ हम लोग एनडीए का साथ देते रहे।

सम्मेलन की तैयारी का किया समीक्षा

आगामी 23 फरवरी क़ो पटना के बापू सभागार में आयोजित पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों का उन्होंने परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर समीक्षा किया ।उन्होंने जिले एवं पंचायत स्तर के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात की और कहा हम पार्टी गरीबों की पार्टी है और हमारा एक -एक कार्यकर्ता एक मजबूत स्तंभ है ।कार्यकर्ता अपने खर्च और तैयारी के साथियों सभी पटना में शामिल होंगे, जहां से एक मैसेज जाएगा और हमारी मजबूती क़ो देखेगा।

मौके पर प्रदेश महासचिव लवकुश चंद्रवंशी, जिलाध्यक्ष अशोक मांझी, विकास सिंह, अभिषेक सिंह रामाश्रय मांझी, रामवृक्ष मांझी, धर्मेंद्र मांझी, अखिलेश चौधरी, गोरेलाल मांझी, इंदल मांझी, शत्रुघ्न चौधरी, संदीप पासवान, मीणा देवी, अरविंद मांझी, किशुन मांझी, रणविजय मांझी आदि लोग शामिस हुए।

बैठक में चार लोगों ने लिया सदस्यता

परिसदन में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय महासचिव ई. देवेंद्र मांझी के समक्ष नवादा के चार लोगों ने हम पार्टी की सदस्यता लिया। जिनमें कन्हैया राजवंशी, अजीत कुमार, ई. किसलय और रवि यादव शामिल हुए। सभी क़ो माला पहनाकर राष्ट्रीय महासचिव ने स्वागत किया और कहा इनको पार्टी में आने से नवादा में हमारी पार्टी और भी मजबूत होगा ।

तेज रफ्तार कंटेनर ने युवक को रौंदा हुई मौत,चालक ने हिट एंड रन कानून का किया पालन, जख्मी युवक को सदर अस्पताल पहुंचा हुआ फरार

नवादा : परिवहन विभाग द्वारा जागरूता अभियान चलाए जाने के बाद भी वाहन चालक जागरूक नहीं हो रहे है। आए दिन जिले के किसी न किसी सड़क मार्गों पर सड़क हादसे का शिकार होकर लोगों की जानें जा रही है, बावजूद वाहन चालक आने करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला एनएच-20 बख्तियार-रजौली निर्माणाधीन फोरलेन पर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मस्तानगंज गांव के पास की है, जहां तेज रफ्तार कंटेनर ने एक युवक की जान ले ली।

बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर बुंदेलखंड ओपी क्षेत्र के मिर्दहटोली निवासी मो ग्यासउद्दीन के 32 वर्षीय पुत्र मो मिन्हाज उक्त स्थान पर पैदल सड़क पार कर रहा था, तभी नवादा से रजौली की ओर जा रही तेज रफ्तार कंटेनर संख्या-एनएन 01एएफ/2933 ने सड़क पार कर रहे मिन्हाज को रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए, हालांकि चालक ने हिट एंड रन कानून का पालन करते हुए एक ई-रिक्षा पर लादकर सदर अस्पताल पहुंचाकर चालक फरार हो गया। परिजनों ने बताया कि जख्मी मिन्हाज की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर को जब्त कर लिया। युवक की मौत बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।

चालक ने किया हिट एंड रन कानून का पालन

अक्सर देखने को मिलता है कि किसी भी वाहन से हादसा होने के बाद चालक वाहन के साथ फरार हो जाता है या फिर वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर भाग जाता है। लेकिन, मंगलवार को वाहन की टक्कर से मिन्हाज के जख्मी होने के बाद कंटेनर चालक ने हिट एंड रन कानून का पालन करते हुए जख्मी मिन्हाज को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा दिया, लेकिन सदर अस्पताल में पहुंचाने के बाद चालक अपने जान का ख्याल रखते हुए फरार हो गया।

सरकारी सर्वर ठप-जाति, आय और अवासीय बनाने में हो रही परेशानी

नवादा : जिले के सभी प्रखंडों में आरटीपीएस काउंटर का सरकारी सर्वर डाउन रहने के कारण जाति,आय एवं आवासीय बनाने में परेशानी हो रही है। आम जन सर्वर डाउन रहने के कारण प्रत्येक दिन प्रखंड मुख्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं और उन्हें निराशा के अलावा कुछ हाथ नहीं लग रहा।

बिहार में शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा एवं मुख्यमंत्री उद्यमी योजना सहित कई कार्यो में जाति, आय एवं आवासीय प्रमाणपत्र की आवश्यकता है ,लेकिन सरकारी सर्वर डाउन रहने के कारण लोगों को कागजात बनवाने में काफी असुविधा हो रही है। इस संबंध में हसुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार से पूछे जाने पर उनका कहना है कि ऊपर से ही तकनीकी खराबी है और सर्वर में मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है जिसके कारण सर्वर डाउन है जिसके कारण जरूरी कागजात नहीं बन पा रहा है। इसके लिए हम लोगों ने संपर्क साधा है और अविलंब इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा।

बिचौलिए उठा रहे फायदा

– सरकारी सर्वर ठप होने से प्राइवेट एजेंटों की तो लॉटरी सी लग गई है। वो लोग अपने स्टाफ को आरटीपीएस काउंटर के पास खङा कर देते हैं और जिनका कागजात नहीं बन पा रहा है वैसे लोगों से मोटी रकम लेकर कागजात बनवाने की बात कर रहे हैं।

आमजन को हो रही परेशानी

युवा रौशन कुमार बताते हैं मुझे मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का फॉर्म भरना था लेकिन सरकारी सर्वर चालू नहीं रहने के कारण कार्य बाधित हो रहा है। हमलोगों को भी ऑनलाइन सेंटर वालों से संपर्क करना पङ रहा है। जिनके द्वारा मोटी रकम की मांग की जा रही है। अंचलाधिकारी ने इस विषय मे कहा कि मामला संज्ञान में आया है एवं इसकी जांच करवायी जाएगी। इस प्रकार के लोग पाए जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नावालिग से छेड़खानी करना पङा मंहगा, छात्रा ने मनचले की चप्पल से जमकर की पिटाई

नवादा : शहर में एक हैरतअंगेज सनसनीखेज घटना घटी,जो जिलेभर मेें काफी चर्चा का विषय बना है। नवादा नगर के हरिश्चन्द्र रोड में एक स्कूली छात्रा के साथ जबरन छेड़खानी करना मनचले लम्पट युवक को बेहद महंगा पङ गया। छेड़खानी करने वाले युवक को सरेआम सङक पर चप्पल से जबरदस्त पिटाई कर दी। लम्पट की पिटाई के दौरान उक्त मुहल्ले और सड़क पर आने-जाने वाले लोगों का हुजूम उमङ पड़ा।

बता दें कि हरिश्चंद्र स्टेडियम के उतरी छोर के नवनिर्मित गेट के पास एक स्कूली छात्रा के साथ मनचले युवक के द्वारा बेशर्मी से छेङछाङ की गई थी। जिसके बाद छात्रा ने साहस और दृढ़तापूर्वक लम्पट युवक को चप्पल से अंधाधुंध पिटाई करने लगी।एकाएक छात्रा का उग्र व रौद्र रूप देखकर सभी उपस्थित लोग भौंचक रह गए। जिसके बाद राहगीरों और मोहल्ले वासियों ने मनचले लम्पट युवक को पकङ कर स्टेडियम टीओपी पुलिस के हाथों सौंप दी।

मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन चार नकली परीक्षार्थी गिरफ्तार

नवादा : 15 फरवरी से 23 फरीवरी 2024 तक चलने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 के पॉचवे दिन विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में आयोजित हुआ। जिला नियंत्रण कक्ष को किसी भी परीक्षा केंद्र से कोई अप्रिय सूचना प्राप्त नहीं हुई। प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 20689 में से 20234 उपस्थित रहे एवं 455 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।

द्वितीय पाली में 20725 परीक्षार्थी में से 20296 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 429 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में नगर के आरपीएस कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल, आईआईटी, गोनावां से 03 एवं जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, नवीन नगर से 01 फर्जी परीक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त पकड़ा गया, जो दूसरे के बदले में बैठकर परीक्षा दे रहे थे। उन्हें परीक्षा से निष्कासित करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई की गई।

वारिसलीगंज क्रिकेट क्लब ने एक तरफा मुकाबले में आठ विकेट से जीत दर्ज की, रौशन मैन ऑफ द मैच

नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में सिरदला के लौंद उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग 2023-24 का मंगलवार का 8वां मुकाबला युवा हौंडा क्रिकेट क्लब एवं वारिसलीगंज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। युवा होंडा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ और उनकी पूरी टीम 22.5 ओवर में 76 रनों पर ऑल आउट हो गई। कप्तान प्रमोद यादव के 22 मोहित के 18 और गौतम राज के 11 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया, जबकि युवा होंडा क्रिकेट क्लब के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए।

वारिसलीगंज क्रिकेट क्लब की ओर से रोशन ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किया, जबकि राजीव ने 3 विकेट झटके। जवाब में खेलने उत्तरी वारिसलीगंज क्रिकेट क्लब की टीम ने 15.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाकर मैच को 8 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया, जिसमें कुशाग्र के 34, विक्रम और भावेश के 11-11 रन महत्वपूर्ण रहा। युवा होंडा क्रिकेट क्लब की ओर से सुप्रिया ने दो विकेट हासिल किया। मंगलवार के मैच में मैन ऑफ द मैच वारिसलीगंज क्रिकेट क्लब के रोशन कुशवाहा को दिया गया।

मैच के अंपायर अजय कुमार एवं राकेश रंजन थे। मैच के सफल आयोजन में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार मुरारी, उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, संयुक्त सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक पांडेय, क्लब प्रतिनिधि अरुण यादव, टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मनीष गोविंद, आशीष पटेल तथा अजीत पांडेय आदि ने अपने दायित्व का निर्वहन किया। बुधवार का मैच कादिरगंज क्रिकेट क्लब एवं लौंद क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

साइबर अपराधियों पर चलाया जा रहा सर्जिकल स्ट्राइक,दो अलग-अलग गांवों से छह साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नवादा : जामताड़ा बनने के कगार पर नवादा को साइबर अपराधियों से मुक्ति दिलाने के लिए अब एसपी ने कमान सम्भालते हुए सर्जिकल स्ट्राइक शुरू किया है। इसको लेकर डीएसपी मुख्यालय सह साइबर थानाध्यक्ष कल्याण आनन्द के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में साइबर अपराधियों का हब बन चुका जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसुदा और शाहपुर ओपी क्षेत्र के पार्वती गांव में सघन छापेमारी कर 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार के पास से ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले मोबाइल, कस्टमर डाटा तथा अन्य आपत्तिजनक कागजात के साथ कई अन्य उपकरणों को बरामद किया गया।साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी मुख्यालय कल्याण आनन्द ने बताया कि एसपी अम्बरीष राहुल के दिशा-निर्देश पर साइबर अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है, जिसके बाद वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसुदा गांव में छापेमारी कर 4 तथा शाहपुर ओपी क्षेत्र के पार्वती गांव से 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 11 मोबाइल, 18 पेज का कस्टमर डेटा, एक आधार कार्ड, एक कैमरा, 6 छोटी-छोटी कॉपी, जिसमें मोबाइल नंबर अंकित तथा एक गेट पास साथ कई अन्य उपकरणों को बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार जिस उद्देश्य से साइबर थाना का स्थापना किया है, उसको लेकर जिले में साइबर अपराधियों को जड़-मूल समाप्त करने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। थानाध्यक्ष आनंद ने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

बैंकों से लोन दिलाने के नाम पर किया जा रहा था ठगी

साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधियों के द्वारा धनी फाइनेंस, बजाज फाइनेंस तथा एसबीआई के नाम पर लोन दिलाने के नाम राज्य ही नहीं बल्कि, देश के अन्य राज्यों के लोगों को अपना शिकार बनाता था।

साइबर डीएसपी ने बताया कि इसको लेकर साइबर थाना में कांड संख्या-14/24 एवं 15/24 दर्ज कर गिरफ्तार कुल 6 साइबर अपराधियों को अभियुक्त बनाया गया है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर गठित एसआईटी में साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी कल्याण आनंद, इंस्पेक्टर संजीत सिंह, एसआई रविरंजन, स्वाट टीम के अलावा सिपाही दिनेश कुमार यादव, नीतीश कुमार, अजय कुमार, रोहित कुमार तथा शुशील कुमार शामिल थे।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों की सूची

छापेमारी के दौरान गिरफ्तार अपराधियों में जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मसुदा गांव निवासी मुस्लिम शाह के 22 वर्षीय पुत्र इम्तियाज शाह, अर्जुन चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र मिथिलेश कुमार, रामचन्द्र महतो के 22 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार तथा मिथिलेश प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र रामाशष कुमार के अलावा शाहपुर ओपी क्षेत्र के विजय उर्फ विजय प्रसाद के 23 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के रंजीत रजक के 19 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार शामिल है। लगातार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान जारी रहने से साइबर अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है।

तेजस्वी यादव के आगमन व स्वागत की तैयारी में जुटे राजद प्रदेश महासचिव

नवादा : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजद के कद्दावर नेता तेजस्वी यादव की जनसंवाद यात्रा की तैयारी नवादा में जोर-सोर से चल रही है। राजद के प्रदेश महासचिव एवं लोकसभा चुनाव के भावि उम्मीदवार भाई विनोद यादव ने इसी संदर्भ में क्षेत्र का गहन दौरा किया और आम लोगों को तेजस्वी यादव की जनसभा में आने का न्योता दिया।

उन्होंने नवादा की जनता से अपील की कि जनसभा में भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर अपने प्रिय नेता का भाषण सुने और बिहार के भविष्य निर्माण का भागीदार बने। खासकर मोगलाखार, अफजलनगर, डोभरापर गाँव में विधिवत और विशेष मीटिंग आयोजित कर आम लोगों से 2024 की लड़ाई जीतने का संकल्प लिया और तेजस्वी जी के अरमानों को मंजिल तक पहुँचाने का आह्वान किया।

उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि 24 फ़रवरी को 12 बजे दिन में आईटीआई का विशाल मैदान न्यायपसंद नागरिकों से खचाखच भरा होगा जहाँ तेजस्वी यादव हुंकार भरेंगे। राजद के वरिष्ठ नेता प्रिन्स तमन्ना ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री की जनसंवाद यात्रा नवादा की धरती पर ऐतिहासिक होगी। मौके पर वार्ड कॉन्सलर मो अलाउद्दीन अंसारी, चाँद खान, राजद के वरिष्ठ नेता शशिभूषण शर्मा, कमलेश मालाकार, अजय महतो, भोली यादव आदि मौजूद थे।

एम्बुलेंस व कार की टक्कर में तीन एम्बुलेंस चालक व मरीज की मौत

नवादा : एम्बुलेंस और कार की आमने सामने कि टक्कर में चालक सहित तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये। घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के गया-बिहार फोरलेन पर हुई। घटना में एम्बुलेंस पलट गई जवकि फोर्ड कार का एयरबैग खुल गया। जिससे कार सबार सुरक्षित है। एम्बुलेंस चालक पकरीबरावां थाना क्षेत्र के असाढी गांव निवासी पिंटू कुमार व मरीज की मौत इलाज के क्रम में हो गयी।

बताया जाता है कि पकरीबरावां से उक्त एम्बुलेंस से एक जॉन्डिस के मरीज को चिंताजनक स्थिति में दिल्ली ले जाया जा रहा था, तभी शहर से गुजरे बाइपास फोरलेन पर हुई। घटना में एम्बुलेंस पलट गया और पीछे के गेट से बाहर निकल गया। वहीं फोर्ड कार का एयरबैग खुल गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों कि मदद से सभी जख्मियों को पुलिस वैन में रख कर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी जख्मियों को लाया जहां यथा स्थिति में चिकित्सकों ने एम्बुलेंस को नवादा सदर रेफर कर दिया।

घटना कि खबर सुनकर जिला पार्षद उमेश यादव, पुर्व मुखिया रामप्रवेश यादव, दिलीप कुमार अधिवक्ता सहित सैकड़ों लोग पहुंच कर सभी को अस्पताल लेकर आये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here