19 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

1

पुलिस ने नष्ट की लाखों रुपए मूल्य के अफीम की खेती

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने परतौनियां जंगल में की जा रही अफीम खेती को नष्ट कर दिया। नष्ट की गयी अफीम की बाजार मूल्य लाखों रुपए में आंकी जा रही है। बताया जाता है कि पुलिस को परतौनियां जंगल में भारी मात्रा में अफीम के तैयार होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया। छापामारी के क्रम में करीब 12 कट्ठे में लगे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया।

बता दें जिले के रजौली, सिरदला व कौआकोल के जंगलों में व्यापक पैमाने पर अफीम की खेती की जाती रही है। इसका पर्दाफाश तत्कालीन एसपी विनोद कुमार ने पत्रकार भैया जी के सहयोग से किया था। तब करीब पचास एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया था। तबसे लगातार अफीम की खेती की जा रही है। इसके पूर्व सिरदला पुलिस ने राजन पंचायत के बेलदरिया गांव से लाखों रुपए मूल्य की गांजा के पौधे को बरामद कर चुकी है। उक्त मामले में तीन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

swatva

पुलिस सोशल मीडिया पर कर रही गलतबयानी, गांजा को बता रही अफीम

नवादा : जिले की पुलिस सोशल मीडिया पर गलतबयानी कर रही है। ऐसे में पुलिस से लोगों का विश्वास समाप्त हो गया है। अपने ट्विटर अकाउंट पर सिरदला के बैजनाथपुर बेलदरिया में शनिवार की देर शाम जप्त गांजा के पौधे को अफीम बता रही है।

सोशल मीडिया के साथ अखबारों में छपी फोटो युक्त खबरों में खुद अधिकारियों यहां तक कि जप्ती के समय मौजूद सिरदला बीडीओ ने गांजा होने की पुष्टि की है। उक्त मामले में तीन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बावजूद सोशल मीडिया पर अफीम दर्शा दिग्भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। ऐसे मामले में पुलिस के वरीय अधिकारियों को संज्ञान लेकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस प्रकार की गलती न दुहराई जा सके। नवादा पुलिस की स्वापक पदार्थ के उत्पादन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई सिरदला थाना अंतर्गत अफ़ीम के फसल को किया नष्ट।

बारातियों को नहीं मिला मुर्गा-चावल तो…. एक की मौत, चार जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाना क्षेत्र के एक गांव में बारातियों ने मुर्गा- चावल तो जमकर बवाल हो गया। इतना लाठी- डंडा चला कि एक बाराती की मौत हो गयी जबकि चार गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना परनाडावर थाना क्षेत्र के कदुआरा गांव की है।

मृतक की पहचान राजगीर थाना क्षेत्र के करियानंद नगर मोहल्ला निवासी सुरेंद्र राजवंशी के 12 वर्षीय पुत्र करण कुमार के रूप में हुई है।बता दें कि राजगीर निवासी उपेंद्र राजवंशी के पुत्र अजित कुमार की शादी जिले के परनाडावर थाना क्षेत्र के कदुआरा गांव निवासी रामानंद राजवंशी की बेटी काजल से तय हुई थी। बारात पहुंची और लड़के पक्ष की ओर से बारातियों के लिए मुर्गा-चावल की व्यवस्था करने के लिए कहा गया।

रणक्षेत्र में बदला शादी समारोह

बारात पहुंचने के बाद थाली में मुर्गा-चावल न देख बारातियों का पारा हाई हो गया, जिसके बाद लोगों ने खूब हंगामा किया। इसके बाद वधू पक्ष भी उतावला हो गया और फिर लाठी-डंडे से वर पक्ष पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बारात पक्ष से कुल 5 लोग बुरी तरह जख्मी हो गये, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गयी।

घायलों में राजा कुमार, विकास कुमार, ईश्वर और सूरज कुमार शामिल है।मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है और आरोपियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।

125 लीटर महुआ शराब बरामद, दो बाइक जब्त

नवादा : जिले में शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गयी छापामारी में 125 लीटर महुआ शराब बरामद कर महिला समेत चार को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में 2000 लीटर महुआ घोल को विनष्ट कर शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे दो मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया।

उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर थानाध्यक्ष राजीव पटेल ने वाहन जांच के क्रम में झारखंड राज्य के बासोडीह से मोटरसाइकिल से लाये जा रहे 75 लीटर महुआ शराब बरामद कर मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया। कारोबारी बाइक व शराब छोड़ फरार होने में सफल रहा। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

अकबरपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर मोटरसाइकिल से ले जाये जा रहे 35 लीटर महुआ शराब बरामद कर बाइक को जप्त कर लिया। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

सीतामढ़ी थानाध्यक्ष ने 15 लीटर महुआ शराब के साथ बिक्रेता महिला समेत दो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रोह थानाध्यक्ष ने भुपेशनगर पहाड़ी पर शराब निर्माण के अड्डे पर छापामारी कर 2000 हजार लीटर महुआ घोल को विनष्ट कर दिया। इस क्रम में शराब बनाने के उपकरण को आग के हवाले कर दिया।

राजद प्रदेश महासचिव का संवेदना यात्रा जारी, बख्तावर पूजा में किया शिरकत

नवादा : राजद के प्रदेश महासचिव एवं नवादा लोकसभा चुनाव के भावि प्रत्याशी भाई विनोद यादव ने संवेदना यात्रा के तहत हसनपुरा, खैराती बिगहा, मंझवे एवं चितरघट्टी जैसे सुदूरवर्ती गाँवों का सघन दौरा किया। सदर प्रखण्ड के कादिरगंज पंचायत अंतर्गत हसनपुरा गाँव में 24 वर्षीय नरेश प्रसाद एवं 26 वर्षीय संजय प्रसाद की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और आर्थिक सहयोग के साथ हमेशा साथ निभाने का भरोसा दिया। उन्होंने मृतक के छोटे-छोटे बच्चों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और बीडीओ से बात कर इंदिरा आवास समेत अन्य सरकारी सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया।

इसी कड़ी में उनका काफिला हिसुआ प्रखण्ड के खैराती बिगहा और मंझवे गाँव पहुंचा जहाँ उन्होंने आगलगी की घटना के शिकार हुए गोपाल यादव और शिवम राजवंशी से मुलाकात की और आर्थिक सहयोग के साथ हर संभव मदद का भरोसा दिया । इन पीड़ित परिवारों से मिलकर विनोद यादव काफी भावुक हो गए और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों को सामाजिक स्तर पर भी मदद पहुँचाने की कोशिश करें।

अंत में वे इसी प्रखण्ड के चितरघट्टी में आयोजित बाबा बख्तावर की पूजा में शामिल हुए और मुख्य अतिथि के रूप में बाबा बख्तावर के आदर्शों को चिन्हित करते हुए उपस्थित श्रद्धालुओं को बधाई दी। उन्होंने बाबा बख्तावर को लोक आस्था का यशस्वी देवता बताया जिनकी पूजा अर्चना से व्यक्ति दृढ निश्चयी हो सकता है। काफिले में जिला परिषद सदस्य उमेश यादव, राजद के वरिष्ठ नेता रामदेव यादव, कुणाल राजवंशी, भोली यादव, कमलेश मालाकार, अरविन्द चंद्रवंशी आदि शामिल थे।

21 से दायर करायें दावा आपत्ति

नवादा : जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि अनुबंध के आधार पर सीधी भर्ती से महिला पर्यवेक्षिका की नियुक्ति हेतु वर्ष- 2019 में आवेदन विभागीय वेबसाईट पर लिया गया था।

जिला के एनआईसी के वेबसाईटपर दिनांक-19.02.2024 को प्राप्त आवेदनों की सूची अपलोड कर दिया गया है। यदि आवेदनकर्ता को किसी प्रकार की आपत्ति है तो दिनांक- 21.02.2024 से 26.02.2024 तक आपत्ति जिला प्रोग्राम कार्यालय, आई0 सी0 डी0 एस0, विकास भवन, समाहरणालय परिसर में जमा कर सकते हैं। सभी प्रकार की अद्यतन सूचना प्राप्त करने के लिए एनआईसी के वेबसाईट पर देखा जा सकता है।

रोजगार मेला का आयोजन 23 को

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशनुसार जिला नियोजनालय द्वारा दिनांक-23.02.2024 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में पुखराज हेल्थ केयर, प्रा0लि0 कम्पनी भाग ले रही है। जिसमें वेलनेस एडवाईजर पद के लिए योग्यता वारहवीं, होना चाहिए। वेतन 10500 से 15000 तक के साथ होस्टल की सुविधा। उम्र 18 से 25 वर्ष। जॉब लोकेशन पटना है।

इच्छुक आवेदक/आवेदिकाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण मेंआकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नही हैं वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के षर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन मुन्ना भाई गिरफ्तार

नवादा : शांतिपूर्ण आयोजित हो रही है मैट्रिक परीक्षा वार्षिक माध्यमिक चौथे दिन सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुआ। जिला नियंत्रण कक्ष को किसी भी परीक्षा केंद्र से कोई अप्रिय सूचना प्राप्त नहीं हुई। परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों को पर्याप्त संख्या में तैनात किया गया है।

सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती दंडाधिकारी, उड़नदस्ता-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण किये। किसी भी तरह की हरकतों से निपटने के लिए प्रशासन सजग है।

प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 20682 में से 20237 उपस्थित रहे एवं 445 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। द्वितीय पाली में 20714 परीक्षार्थी में से 20292 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 422 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

प्रथम पाली में महिला कॉलेज से एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में हो रही है। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि केन्द्रों पर मुन्ना भाईयों पर पैनी नजर बनाये रखें। जिला नियंत्रण कक्ष से जिलाधिकारी लगातार सम्पर्क में रहे और आवश्यक निर्देश देते रहे।

तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, बाल बाल बचा चालक

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के दरगाही बिगहा गांव के समीप एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। सड़क हादसे में वाहन चालक व खलासी बाल बाल बचा। मिली जानकारी के अनुसार वाहन अनियंत्रित होकर एक ताड़ के पेड़ में टकराते हुए सड़क किनारे पईन में जा गिरा। वाहन जैसे ही दुर्घटनाग्रस्त हुई ग्रामीण दौड़े और चालक तथा खलासी को बाहर निकाल लिया, जिससे दोनों की जान बच गई।

ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर ड्राइवर ने बताया कि वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे पिकअप एकाएक तार के पेड़ में जाकर टकरा गया। किसी तरह से ड्राइवर ने अपना जान बचाया। बताया जाता है कि पिकअप लगभग 40 फीट गड्ढे में जाकर गिर गया। वहां मौजूद रहे ग्रामीणों ने किसी तरह से गाड़ी से ड्राइवर को बाहर निकाला। बताया जाता है कि ड्राइवर अपने वाहन से डेकोरेशन का सामान पहुंचा कर अपने घर वापस लौट रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here